Bihar Board 12th Pariksha Political Science Objective Question | Inter Pariksha 2024 समकालीन विश्व में सुरक्षा Objective

Bihar Board 12th Pariksha Political Science Objective :- दोस्तों यदि आप लोग इस बार Bihar Board 12th Political Science Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Political Science Objective Question 2024 दिया गया है जो आने वाले BSEB 12th Political Science Objective के लिए काफी महत्वपूर्ण है


intermediate exam 2024 pol science vvi question

1. गठबंधन का अर्थ है

(A) सैन्य आक्रमण या अपनी सुरक्षा के लिए राष्ट्रों के बीच गठबंधन

(B) दूसरे राष्ट्रों पर आक्रमण के लिए गठबंधन

(C) आंतरिक शांति के लिए गठबंधन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

2. वैश्विक सुरक्षा की धारणा का विकास किस दशक में हुआ?

(A) 1990 के दशक में

(B) 2000 के दशक में

(C) 2010 के दशक में

(D) उपर्युक्त में से किसी दशक में नहीं

Answer ⇒ A

3. जमात-उद-दावा किस देश का आतंकवादी संगठन है ?

(A) बांग्लादेश

(B) पाकिस्तान

(C) इराक

(D) कुवैत

Answer ⇒ B

4. आंतरिक सुरक्षा से संबंधित सही विकल्प का चयन करें।

(A) आंतरिक सुरक्षा राष्ट्र के अंदर शांति एवं कानून व्यवस्था से है।

(B) आंतरिक सुरक्षा पर ही बाह्य सुरक्षा निर्भर करता है।

(C) सुरक्षा की परम्परागत अवधारणा का प्रमुख हिस्सा है आंतरिक सुरक्षा

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

5. सुरक्षा संबंधी परम्परागत अवधारणा की मुख्य विशेषता क्या है?

(A) ज्यादा से ज्यादा अस्त्र-शस्त्रों का जमा करना

(B) अस्त्र-शस्त्र के लिए गठबंधन बनाना

(C) निःशस्त्रीकरण एवं अस्त्र नियंत्रण में विश्वास

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

6. मानव अधिकार मुख्यतः व्यक्ति के किस तरह के अधिकारों का रक्षा करता है?

(A) व्यक्ति व्यक्ति के बीच संबंधों से संबंधित अधिकार

(B) व्यक्ति की गरिमा एवं उसके प्रतिभा विकास का अधिकार

(C) व्यक्ति के पारिवारिक अधिकारों का

(D) उपर्युक्त में से किसी अधिकारों को नहीं

Answer ⇒ B

7. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 दिसम्बर

(B) 8 दिसम्बर

(C) 15 अगस्त

(D) 9 जून

Answer ⇒ A

8. सुरक्षा का बुनियादी अर्थ है

(A) खतरे से मुक्ति

(B) खतरे को अनदेखी करना

(C) खतरे से निपटने के लिए गठबंधन बनाना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ A

9. किस संधि में परमाणु परीक्षण को पूर्णतया वर्जित किया गया है?

(A) परमाणु अप्रसार

(B) आंशिक परीक्षण प्रतिबंध

(C) व्यापक परीक्षण प्रतिबंध

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ C

Bihar Board 12th Pariksha Political Science


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

 

Leave a Comment