BSEB Class 12th Political Science Objective Question 202 | 12th Rajnitik Vigyan नियोजित विकास की राजनीति Objective

BSEB Class 12th Political Science Objective Question 2024 :- दोस्तों यदि आप लोग इस बार बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा राजनीतिक विज्ञान ऑब्जेक्टिव 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Inter Exam Political Science Ka VVI Objective Question 2024 दिया गया है जो आने वाले इंटर परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है |


BSEB Class 12th Political Science Objective 

1. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था?

(A) 1951-1956

(B) 1956-1961

(C) 1961-1966

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

2. भारत में वित्तीय वर्ष होता है

(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक

(B) 1 जुलाई से 30 जून तक

(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

Answer ⇒ C

3. अमूल का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) तेल उत्पादन से

(B) दूध उत्पादन से

(C) मछली उत्पादन से

(D) उपर्युक्त सभी से

Answer ⇒ B

4. किस दशक से भारतीय अर्थव्यवस्था में राज्य की भूमिका को सीमित कर दिया गया?

(A) 1960 वाली दशक

(B) 1970 वाली दशक

(C) 1980 वाली दशक

(D) 1990 वाली दशक

Answer ⇒ C

5. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?

(A) नीति आयोग

(B) वित्त आयोग

(C) संघ लोक सेवा आयोग

(D) चुनाव आयोग

Answer ⇒ A

6. भारत में पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई?

(A) 1956

(C) 1951

(B) 1955

(D) 1950

Answer ⇒ C

7. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब से कब तक रहा?

(A) 1950-1955

(B) 1951-1956

(C) 1952-1957

(D) 1953-1958

Answer ⇒ B

8. प्रथम पंचवर्षीय योजना में कुल कितने रुपये व्यय की व्यवस्था की गई

(A) 3870 करोड़ रुपये

(B) 4890 करोड़ रुपये

(C) 3000 करोड़ रुपये

(D) 60080 करोड़ रुपये

Answer ⇒ A

9. किस पंचवर्षीय योजना को ‘औद्योगिक एवं परिवहनीय योजना’ के नाम से भी जाना जाता है?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(D) पंचम पंचवर्षीय योजना

Answer ⇒ B

10. किस पंचवर्षीय योजना को कृषि एवं सिंचाई आधारित योजना के नाम से भी जाना जाता है?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

Answer ⇒ A

11. ‘भारत में नियोजन’ व्यवस्था किस देश की नियोजन व्यवस्था से प्रभावित है?

(A) स० रा० अमेरिका

(B) सोवियत संघ

(C) फ्रांस

(D) ब्रिटेन

Answer ⇒ B

12. निम्नलिखित में से किसके सिफारिश पर भारत में योजना आयोग का गठन किया गया?

(A) आर्थिक कार्यक्रम समिति

(B) राष्ट्रीय आयोजना समिति

(C) राष्ट्रीय सलाहकार परिषद

(D) राष्ट्रीय योजना परिषद

Answer ⇒ A

13. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत किस प्रधानमंत्री ने की?

(A) मनमोहन सिंह

(B) नरसिम्हा राव

(C) राजीव गाँधी

(D) वी० पी० सिंह

Answer ⇒ B

14. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन है?

(A) राष्ट्रपति

(B) उप राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्य न्यायाधीश

Answer ⇒ C

15. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ?

(A) 1950

(B) 1952

(C) 1955

(D) 1956

Answer ⇒ B


16. राष्ट्रीय विकास परिषद् के सदस्य कौन होते हैं?

(A) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री

(B) योजना आयोग के सदस्य

(C) मंत्रीमंडल के मंत्री

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

17. 1938 में राष्ट्रीय आयोजन समिति की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी?

(A) सुभाषचन्द्र बोस

(B) पं० जवाहरलाल नेहरू

(C) सर ए० दलाल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

18. हरित क्रांति का सर्वाधिक लाभ से किस अनाज में हुआ?

(A) मक्का

(B) चावल

(C) दलहन

(D) गेहूँ

Answer ⇒ D

19. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया?

(A) सुभाष चन्द्र बोस ने

(B) लाल बहादुर शास्त्री ने

(C) जवाहर लाल नेहरू ने

(D) अटल बिहारी वाजपेयी ने

Answer ⇒ B

20. पीली क्रांति का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) तिलहन उत्पादन से

(B) दलहन उत्पादन से

(C) चावल उत्पादन से

(D) दूध उत्पादन से

Answer ⇒ A

12th Political Science Objective Question 2024


21. श्वेत क्रांति (White Revolution) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) फूलों के उत्पादन से

(B) शहद के उत्पादन से

(C) दूध उत्पादन से

(D) तिलहन उत्पादन से

Answer ⇒ C

22. श्वेत क्रांति की शुरुआत भारत के किस राज्य से की गई ?

(A) राजस्थान

(C) बिहार

(B) गुजरात

(D) केरल

Answer ⇒ B

23. श्वेत क्रांति का जनक किसे माना जाता है?

(A) वर्गीज कुरियन

(B) एम० स्वामीनाथन

(C) नॉर्मन बोरलाग

(D) पी० सी० महालनोविस

Answer ⇒ A

24. ‘अमूल’ नामक सहकारी आंदोलन किस शहर से शुरुआत की गई?

(A) पटना से

(B) बरौनी से

(C) आणंद से

(D) जयपुर से

Answer ⇒ C

25. आपरेशन फ्लड (Operation flood) किससे संबंधित है?

(A) अनाज उत्पादन से

(B) दूध उत्पादन से

(C) फूल उत्पादन से

(D) तिलहन उत्पादन से

Answer ⇒ B

26. भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

(A) 1967 में

(B) 1968 में

(C) 1969 में

(D) 1970 में

Answer ⇒ C

27. नियोजन विकास के लिए कितने लक्ष्य होने चाहिए?

(A) 03

(B) 05

(C) 08

(D) 10

Answer ⇒ A

28. ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था?

(A) तीसरी

(B) चौथी

(C) पांचवी

(D) छठी

Answer ⇒ C

29. हरित क्रांति का दुष्प्रभाव हुआ—

(A) कृषि का मशीनीकरण

(B) कीटनाशकों का प्रयोग

(C) वाणिज्यिक फसलों का अधिक उत्पादन

(D) सामाजिक तनावों की बढ़ोतरी

Answer ⇒ D

30. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत कब हुई

(A) 1989

(B) 1991

(C) 1992

(D) 1993

Answer ⇒ B

BSEB Class 12th Political Science Previous Year Question


31. भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना किसने किया?

(A) पी० सी० महालनोबिस •

(B) एम० एस० स्वामीनाथन

(C) सी० आर० राव

(D) एम० एन० बोस

Answer ⇒ A


32. भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना कब हुई?

(A) 1925 ई० में

(B) 1931 ई० में

(C) 1935 ई० में

(D) 1950 ई० में

Answer ⇒ B

33. चितरंजन रेलवे इंजन कारखाना, दुर्गापुर, भिलाई एवं राउरकेला इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीय योजना काल में स्थापित किए गए?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(D) पंचम पंचवर्षीय योजना

Answer ⇒ B

34. पतरातू थर्मल पावर स्टेशन का निर्माण किस पंचवर्षीय योजनाकाल में किया गया?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(C) तृतीय पंचवर्षीच योजना

(D) पंचम पंचवर्षीय योजना

Answer ⇒ B

35. केंद्रीकृत नियोजन के अंतर्गत देश की नियोजन की प्रक्रिया किस प्राधिकरण के अधीन होता है?

(A) राज्य स्तरीय प्राधिकरण

(B) जिला स्तरीय प्राधिकरण

(C) केंद्रीय प्राधिकरण

(D) उपर्युक्त में से किसी के अधीन नहीं

Answer ⇒ C

36. विकास का समाजवादी मॉडल में उत्पादन एवं वितरण किसके नियंत्रण में होता है?

(A) निजी क्षेत्र में

(B) राज्य के

(C) समाज के

(D) उपर्युक्त सभी के

Answer ⇒ B

37. भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को अपनाया गया है?

(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था

(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(D) उपर्युक्त सभी के तरह के अर्थव्यवस्था

Answer ⇒ C

38. भारत में कितने प्रतिशत लोगों की निर्भरता कृषि पर है?

(A) 70 प्रतिशत

(B) 50 प्रतिशत

(C) 80 प्रतिशत

(D) 90 प्रतिशत

Answer ⇒ A

39. जमींदारी प्रथा के उन्मूलन के संबंध में निम्न में से कौन सही है?

(A) किसानों का शोषण समाप्त हुआ

(B) सरकार एवं किसानों के बीच सीधा सम्पर्क स्थापित हुआ

(C) जमींदारों का राजनीतिक प्रभाव कम हुआ

(D) उपर्युक्त सभी सही

Answer ⇒ D

40. भूमि हदबंदी व्यवस्था के संबंध में निम्न में से कौन सही है?

(A) व्यक्ति को जमीन रखने की अधिकतम सीमा तय की गई

(B) लगान का निर्धारण किया गया

(C) जमींदारों के जमीन को सुरक्षा प्रदान की गई

(D) उपर्युक्त सभी सही

Answer ⇒ A

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा राजनीतिक विज्ञान ऑब्जेक्टिव


41. बिहार में किस दशक में खाद्यान्न संकट जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हुई थी?

(A) 1960 के दशक

(B) 1980 के दशक

(C) 1950 के दशक

(D) 1990 के दशक

Answer ⇒ A

42. हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है?

(A) एम० स्वामीनाथन

(B) पी० सी० महालनोविस

(C) नॉर्मन बोरलाग

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

43. खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए 1960-61 में ‘गहन कृषि जिला कार्यक्रम’ कितने जिलों में लागू किया गया?

(A) सात जिलों में

(B) आठ जिलों में

(C) बिहार के सभी जिलों में

(D) 10 जिलों में

Answer ⇒ A

44. भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई?

(A) 1955-56

(B) 1960-61

(C) 1975-76

(D) 1967-68

Answer ⇒ D

45. नियोजित विकास का लक्ष्य के केंद्र में निम्नलिखित में से कौन होता है?

(A) संपूर्ण समाज

(B) बहुसंख्यक

(C) अल्पसंख्यक

(D) उद्योगपति

Answer ⇒ A


46. निम्नलिखित में से किसे नियोजित विकास का उद्देश्य के रूप में जाना जाता है?

(A) देश की सुरक्षा को बढ़ावा देना

(B) बेहतर मानवीय जीवन व्यतीत के लिए सुविधाएँ बहाल करना

(C) केवल उद्योगों के विकास पर बल देना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

47. नियोजित विकास का अर्थ है—

(A) उपलब्ध संसाधनों को बेहतर मानव जीवन के लिए उपयोग करना

(B) मजदूरों, किसानों के लिए संसाधन जुटाना

(C) उद्योगों को बढ़ाना देना

(D) प्राकृतिक संसाधनों पर सरकार का स्वामित्व स्थापित करना

Answer ⇒ A

48. लोकतांत्रिक व्यवस्था के सफलता की शर्तों में निम्नलिखित में से कौन सही है?

(A) जनता की भागीदारी

(B) बहुसंख्यक को विशेष महत्व

(C) धर्म के आधार पर शासन

(D) अल्पसंख्यकों का शोषण

Answer ⇒ A

49. ‘पास्को प्लांट’ भारत के किस राज्य में स्थापित किए गए हैं?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) उड़ीसा

(D) पश्चिम बंगाल

Answer ⇒ C

50. विकास की अवधारणा के संबंध में सही कथन का चयन करें

(A) आर्थिक समृद्धि आती है

(B) सामाजिक संरचना एवं नागरिकों की दशा में परिवर्तन आता है।

(C) असमानता में कमी आती है

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

Bihar Board 12th Political Science Objective Question


51. यूरोपीयन देशों एवं अमेरिका में विकास का कौन-सा मॉडल को अपनाया गया है?

(A) उदारवादी-पूँजीवादी मॉडल

(B) समाजवादी मॉडल

(C) उपर्युक्त दोनों मॉडल

(D) मिश्रित विकासवादी मॉडेल

Answer ⇒ A

52. योजना आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन बाते सही है?

(A) यह एक संवैधानिक इकाई है

(B) यह एक गैर संवैधानिक इकाई है में

(C) इसकी स्थापना ब्रिटिश काल में हुआ

(D) उपर्युक्त सभी गलत है

Answer ⇒ B

53. योजना आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 15 मार्च, 1949 को

(B) 15 अगस्त, 1947 को

(C) 2 अक्टूबर, 1950 को

(D) 15 मार्च, 1950 का

Answer ⇒ D

54. नीति आयोग मुख्यत: किस प्रकार की संस्था है?

(A) यह एक सलाहकारी संस्था है

(B) यह एक तानाशाही संस्था है।

(C) यह एक प्रशासकीय बाध्यकारी संस्था है

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं.

Answer ⇒ A

55. योजना आयोग के स्थान पर किस संस्था का निर्माण किया गया?

(A) राष्ट्रीय विकास परिषद

(B) राष्ट्रीय आयोजन परिषद

(C) नीति आयोग

(D) ज्ञान आयोग

Answer ⇒ C

56. नीति आयोग की स्थापना कब की गई?

(A) 1 जनवरी, 2015

(B) 26 जनवरी, 2015

(C) 15 अगस्त, 2015

(D) 2 अक्टूबर, 2015

Answer ⇒ A

57. नीति आयोग का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मुंबई

(B) नई दिल्ली

(C) नागपुर

(D) बंगलूरु

Answer ⇒ B

58. योजना आयोग के अध्यक्ष कौन होते थे?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) वित्तमंत्री

(D) वाणिज्य मंत्री

Answer ⇒ B

59. योजना आयोग का प्रमुख कार्य क्या थे?

(A) पंचवर्षीय योजना बनाना

(B) कर का निर्धारण करना

(C) राज्यों के बीच राजस्व का वितरण करना

(D) पूंजी निवेश के लिए उद्योगपतियों के बीच बैठक करना

Answer ⇒ A

60. नीति आयोग के पदेन सदस्य कौन होते हैं?

(A) वित्त मंत्री एवं रक्षा मंत्री

(B) राज्यों के मुख्यमंत्री

(C) रिजर्व बैंक के गवर्नर

(D) प्रधानमंत्री

Answer ⇒ A

Class 12th Arts Political Science Objective Question


61. भारत में नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत किस समिति के सिफारिश से हुई है?

(A) योजना समिति

(B) नियोजन सलाहकार समिति

(C) आर्थिक कार्यक्रम समिति

(D) राष्ट्रीय विकास समिति

Answer ⇒ C

62. किस देश की भाँति भारत में भी पंचवर्षीय योजना लागू किया गया?

(A) चीन

(B) फ्रांस

(C) ब्रिटेन

(D) सोवियत संघ

Answer ⇒ D


63. विकास के पूंजीवादी मॉडल में पूंजी एवं विकास पर नियंत्रण किसका होता है?

(A) निजी क्षेत्र का

(B) राज्य का

(C) समाज का

(D) उपर्युक्त सभी का

Answer ⇒ A

64. भारत में भूमि सुधार की आवश्यकता क्यों पड़ी?

(A) भूमि संरक्षण के लिए

(B) कृषि उत्पादन बढ़ाने एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए

(C) किसानों को अपनी भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए

(D) सरकार की भूमि पहचान के लिए

Answer ⇒ B

65. लोक लेखा समिति में होते हैं |

(A) केवल लोकसभा के सदस्य

(B) केवल राज्यसभा के सदस्य

(C) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से

(D) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से

Answer ⇒ C

66. संविधान के किस अनुच्छेद में केंद्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है?

(A) अनु० 245-225

(B) अनु० 240-225

(C) अनु० 252-360

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

67. बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है?

(A) आय

(B) व्यय

(C) आय एवं व्यय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

68. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है?

(A) पाँच वर्ष

(B) चार वर्ष

(C) छ: वर्ष

(D) कोई सीमा नहीं

Answer ⇒ A

69. राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब हुई?

(A) 1950

(B) 1952

(C) 1955

(D) 1956

Answer ⇒ B

Inter Exam Arts Ka VVI Objective Question 2024

70. भारतीय अर्थव्यवस्था है

(A) पूँजीवाद

(B) साम्यवाद

(C) मिश्रित

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

71. भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई ?

(A) 2010

(B) 2012

(C) 2011

(D) 2009

Answer ⇒ B

72. विघटित भारतीय योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता था?

(A) प्रधानमंत्री

(B) योजना आयोग

(C) उप-राष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

73. 1952 में किस संगठन की स्थापना हुई थी?

(A) योजना आयोग

(B) वित्त आयोग

(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

74. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था?

(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) 1953

Answer ⇒ C

75. भारत के प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआत कब हुई?

(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

76. भारत में नई औद्योगिक नीति की शुरूआत कब हुई?

(A) 1980

(B) 1991

(C) 1992

(D) 1993

Answer ⇒ B

77. रोनाल्ड रीगन किस देश के राष्ट्रपति थे?

(A) यू०एस०ए०

(B) रूस

(C) फ्रांस

(D) जर्मनी

Answer ⇒ A

BSEB Class 12th Political Science


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

Leave a Comment