Class 10th Objective History Social Science :- दोस्तों यदि आप Matric Exam Social Science Question In Hindi की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको मैट्रिक परीक्षा कक्षा 10वीं इतिहास ( व्यापार और भूमंडलीकरण ) Objective दिया गया है जो आपके Class 10th Objective Social Science Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
Bihar Board Class 10th History Objective
[ 1 ] विश्व बाजार के रूप में कौन सा शहर सबसे पहले उभर कर आया?
(A) अलेक्जेंड्रिया
(B) दिलमून
(C) मेनचेस्टर
(D) बहरीन
[ 2 ] विश्व बाजार का विस्तार आधुनिक काल में किस समय से आरंभ हुआ?
(A) 15 वी शताब्दी
(B) 18 वीं शताब्दी
(C) 19 वीं शताब्दी
(D) 20 वीं शताब्दी
[ 3 ] विश्व बाजार के स्वरूप का आधार क्या था?
(A) रेशम उद्योग
(B) लोहा उद्योग
(C) कोयला उद्योग
(D) वस्त्र उद्योग
[ 4 ] विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई?
(A) 1995 ईस्वी में
(B) 1996 ईस्वी में
(C) 1998 ईस्वी में
(D) 1999 ईस्वी में
[ 5 ] विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था?
(A) 1914 ईस्वी में
(B) 1922 ईस्वी में
(C) 1929 ईस्वी में
(D) 1927 ईस्वी में
[ 6 ] भारत में अकाल कब पड़ा था?
(A) 1850 से 1920
(B) 1860 से 1920
(C) 1870 से 1920
(D)1870 से 1930
[ 7 ] भारत में नई आर्थिक नीति की घोषणा कब की गई?
(A) 1990 ईस्वी में
(B) 1991 ईस्वी में
(C) 1992 ईस्वी में
(D) 1993 ईस्वी में
[ 8 ] भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई?
(A) 1990 के दशक में
(B) 1970 के दशक में
(C) 1960 के दशक में
(D) 1980 के दशक में
[ 9 ] यूरोप में कौन सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभाव को समाप्त करने के लिए हुआ?
(A) सार्क
(B) यूरोपियन इकोनॉमिक कम्युनिटी
(C) आसियान
(D) NOT
History Ka Objective Question Class 10th
[ 10 ] यूरोपीय इकनोमिक कम्युनिटी की स्थापना कब हुई?
(A) 1955 ईस्वी में
(B) 1956 ईस्वी में
(C) 1957 ईस्वी में
(D) 1958 ईस्वी में
[ 11 ] पेरिस शांति समझौता कब हुआ था?
(A) 1918 ईस्वी में
(B) 1919 ईस्वी में
(C) 1920 ईस्वी में
(D) 1981 ईस्वी में
[ 12 ] प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद किसके द्वारा यूरोप की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
[ 13 ] द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में कौन सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभाव को समाप्त करने के लिए हुआ?
(A) सार्क
(B) नाटो
(C) ओपेक
(D) यूरोपीय संघ
[ 14 ] 1923 में विश्व को पूंजी देने वाला दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदार देश कौन था?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) इंग्लैंड
[ 15 ] ओटावा सम्मेलन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1923 ईस्वी में
(B) 1930 ईस्वी में
(C) 1932 ईस्वी में
(D) 1935 ईस्वी में
[ 16 ] अलेक्जेंड्रिया किस सागर के मुहाने पर बसा हुआ था?
(A) काला सागर
(B) लाल सागर
(C) अरब सागर
(D) भूमध्य सागर
[ 17 ] आलू अकाल किस देश में पड़ा था?
(A) आयरलैंड में
(B) अमेरिका में
(C) इंग्लैंड में
(D) अफगानिस्तान में
[ 18 ] आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन सी थी?
(A) वाणिज्य क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) साम्यवादी क्रांति
(D) भौगोलिक खोज
Samajik Vigyan Matric Pariksha objective
[ 19 ] गुलामी प्रथा का प्रचलन किस देश में था?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस
[ 20 ] रेशम मार्ग कहां से आरंभ होता था?
(A) भारत से
(B) चीन से
(C) रूस से
(D) अमेरिका से
[ 21 ] ईस्ट इंडिया कंपनी भारत से अफीम का निर्यात किस देश को करती थी?
(A) जापान
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) अफगानिस्तान
[ 22 ] सार्क का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) ढाका में
(B) काठमांडू में
(C) नई दिल्ली में
(D) इस्लामाबाद में
[ 23 ] एशियाई विकास बैंक की स्थापना कब हुई?
(A) दिसंबर 1966
(B) नवंबर 1966
(C) सितंबर 1969
(D) अक्टूबर 1969
[ 24 ] ओपेक की स्थापना कब की गई?
(A) 1955 ईस्वी में
(B) 1960 ईस्वी में
(C) 1965 ईस्वी में
(D) 1970 ईस्वी में
[ 25 ] प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था?
(A) श्रुति मार्ग
(B) रेशम मार्ग
(C) उत्तर पथ
(D) दक्षिण पथ
[ 26 ] ब्रिटेन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ?
(A) 1945 ईस्वी में
(B) 1947 ईस्वी में
(C) 1952 ईस्वी में
(D) 1944 ईस्वी में
[ 27 ] वह देश जिस पर आर्थिक मंदी का प्रभाव बिल्कुल नहीं पड़ा था?
(A) इंग्लैंड
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) रूस
[ 28 ] चटनी म्यूजिक किस देश में मशहूर था?
(A) मॉरिशस में
(B) चीन में
(C) मियाद और गुयाना में
(D) श्रीलंका में
[ 29 ] अमेरिका के विश्व व्यापार केंद्र पर आतंकवादी हमला कब हुआ था?
(A) 11 सितंबर ,2001
(B) 11 मई ,2002
(C) 11 सितंबर ,2003
(D) 11 अगस्त ,2004
[ 30 ] आयरलैंड में आलू अकाल कब हुआ था?
(A) 1820 से 1835 के बीच
(B) 1825 से 1840 के बीच
(C) 1845 से 1849 के बीच
(D) 1850 से 1854 के बीच
Class 10th Objective History Ka Question Answer
इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE | ||
1 | यूरोप में राष्ट्रवाद | Click Here |
2 | समाजवाद एवं साम्यवाद | Click Here |
3 | हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन | Click Here |
4 | भारत में राष्ट्रवाद | Click Here |