Class 12 Psychology Objective Question 2024 |12th Psychology Objective Question 2024

Class 12 Psychology Objective 2024 :-  दोस्तों यदि आप इस बार कक्षा 12वीं की तैयारी कर रहे हैं यहां पर आपको BSEB Class 12th Psychology Ka Objective 2024 दिया गया है जो आने वाले Intermediate Psychology Objective Question 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | psychology objective questions and answers pdf class 12 |


Class 12 Psychology Objective 2024

1. समूह ध्रुवीकरण के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है?

(A) फेशनर तथा म्यूलर

(B) क्रेश्मर एवम् शेल्डन

(C) मोसकोविसी एवम् फ्रेजर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

2. उच्चतम संगठित समूह है-

(A) देश

(B) परिवार

(C) सेना

(D) औद्योगिक संगठन

Answer ⇒ C

3. विश्वविद्यालय एक उदाहरण है

(A) अनौपचारिक समूह

(B) औपचारिक समूह

(C) आकस्मिक समूह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

4. निम्न में से कौन अनुरूपता का निर्धारक है?

(A) समूह का आकार

(B) समूह का संघंटन

(C) समूह की शक्ति

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

5. दूसरों की उपस्थिति में लोग कभी-कभी अधिक गलतियाँ करते हैं। निष्पादन पर दूसरों की उपस्थिति का यह खराब प्रभाव कहलाता है

(A) सामाजिक सरलीकरण

(B) सामाजिक श्रमावनयन

(C) सामाजिक अवरोध

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

6. विद्यार्थी को महाविद्यालय में निर्धारित ड्रेस में जाना, खेल के मैदान में खेल के नियमों को अपनाना आदि उदाहरण हैं

(A) अनुपालन

(B) अनुरूपता

(C) आज्ञापालन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

7. निम्न में से कौन छवि निर्माण की प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं है?

(A) चयन

(B) संगठन

(C) भूमिका निर्वाह

(D) अनुमान

Answer ⇒ C

8. निम्न में से कौन समूह संरचना का तत्व नहीं है?

(A) समीपता

(B) समानता

(C) असुरक्षा तथा चिंता का भाव

(D) अनुमान

Answer ⇒ D

9. चाटुकारिता, पारस्परिकता तथा बहु अनुरोध प्रविधियाँ हैं

(A) अनुरूपता के

(B) अनुपालन के

(C) आज्ञापालन के

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

10. किसने समूह का वर्गीकरण प्राथमिक समूह तथा द्वितीयक समूह में किया है?

(A) मैकाइवर

(B) आलपोर्ट

(C) डब्ल्यू जी समनर

(D) चार्ल्स कूले

Answer ⇒ D

BSEB Class 12th Psychology Ka Objective 2024


11. लोग किस कारण समूह से जुड़ते हैं?

(A) सुरक्षा

(B) स्टेटस

(C) आत्म सम्मान

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

12. समूह संरचना का तात्पर्य हैं-

(A) समूह का आकार

(B) समूह का प्रभावशीलता

(C) समूह का लक्ष्य

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

13. किसी व्यक्ति की उपस्थिति में कोई विशिष्ट कार्य की बेहतर निष्पादन कहलाता है:

(A) सामाजिक सुकरीकरण

(B) सामाजिक श्रमावनयन

(C) परोपकारिता

(D) आज्ञापालन

Answer ⇒ A

14. समूह का वर्गीकरण अंतः समूह एवं बाह्य समूह के रूप में किसने किया?

(A) चार्ल्स कूले

(B) मैकाइवर

(C) समनर

(D) कर्टलेविन

Answer ⇒ C

15. आज्ञापालन के संदर्भ में किसका अध्ययन प्रमुख है?

(A) शेरिफ

(B) सोलोमन एश

(C) मिलग्राम

(D) जेनिस

Answer ⇒ C


16. नॉर्मन ट्रिपलेट का अध्ययन संबंधित है

(A) परोपकारिता से

(B) सामाजिक सुकरीकरण से

(C) सामाजिक श्रमावनयन से

(D) सामाजिक संघर्ष से

Answer ⇒ B

17. सामाजिक व्यवहार किसे कहते हैं?

(A) जो सामाजिक नियम के अनुकूल होते हैं

(B) जो सामाजिक नियम के प्रतिकूल होते हैं

(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों

(D) जो व्यक्ति की अपनी इच्छा के अनुकूल होते हैं

Answer ⇒ A

18. एक सामाजिक समूह की संरचना के लिए कम से कम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है?

(A) चार

(B) दो

(C) पाँच

(D) तीन

Answer ⇒ B

19. एक संदर्भ समूह के लिये सर्वाधिक वांछित अवस्था क्या है?

(A) समूह का प्रभाव

(B) समूह का आकार

(C) समूह के साथ सम्बद्धता

(D) समूह की सदस्यता

Answer ⇒ D

20. निम्नलिखित में से कौन द्वितीयक समूह नहीं है?

(A) राजनैतिक दल

(B) विद्यालय

(C) औद्योगिक संगठन

(D) परिवार

Answer ⇒ D

Intermediate Psychology Objective Question 2024


21. दो व्यक्तियों के समूह को किस समूह अंतर्गत रखा जा सकता है? के

(A) संगठित समूह

(B) द्वितीयक समूह

(C) अस्थायी समूह

(D) प्राथमिक समूह

Answer ⇒ D

22. समूह संरचना, संबंधित नहीं है:

(A) नेतृत्व

(B) समूह का आकार

(C) समूह लक्ष्य

(D) संचरण का माध्यम

Answer ⇒ A

23. समूह में व्यक्ति का कार्य निष्पादन घट जाए तो उसे कहते हैं:

(A) सामाजिक विभेदन

(B) सामाजिक स्वैराचार

(C) सामाजिक विनिमय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

24. निम्नलिखित में से किस समूह में निष्ठा का भाव अधिक होता है?

(A) संदर्भ समूह

(B) चल समूह

(C) वाह्य समूह

(D) अन्त: समूह

Answer ⇒ D

25. समूह संरचना से किसका संबंध नहीं है?

(A) समूह की बनावट

(B) समूह का आकार

(C) संचार प्रारूप

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

26. इनमें से कौन संघर्ष की विशेषता नहीं है?

(A) चेतन प्रक्रिया

(B) निरंतर एवं अस्थिर प्रक्रियाएँ

(C) सार्वभौमिक प्रक्रिया

(D) भेदभाव एवं सामाजिक दूरियाँ

Answer ⇒ D

27. अनुरूपता का प्रयोगात्मक प्रदर्शन किया

(A) मुजफ्फर शेरिफ ने

(B) सोलोमन ऐश ने

(C) इविग जेनिस ने

(D) मिलग्राम ने

Answer ⇒ B

28. अपने संबंधियों से बातचीत करने में किस दूरी का उपयोग किया जाता है?

(A) व्यक्तिगत दूरी

(B) सामाजिक दूरी

(C) सार्वजनिक दूरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

29. बैंडवैगन प्रभाव किसका एक कारण है?

(A) समूह समग्रता

(B) समूह मानक

(C) समूह ध्रुवीकरण

(D) समूह सोच

Answer ⇒ C

30. निम्नांकित में से कौन सामाजिक प्रभाव का सबसे अप्रत्यक्ष प्रारूप होता है?

(A) अनुरूपता

(B) आज्ञापालन

(C) अनुपालन

(D) इनमें से कोई नहीं।

Answer ⇒ A

Class 12th Psychology Objective Question 2024


31. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक समूह नहीं है?

(A) विद्यालय

(B) पुस्तकालय

(C) महाविद्यालय

(D) अभिजात समूह

Answer ⇒ D


32. परिवार एक उदाहरण है

(A) प्राथमिक समूह का

(B) द्वितीयक समूह का

(C) आकस्मिक समूह का

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

33. समूह के लिए कम से कम कितने सदस्यों का होना आवश्यक है?

(A) 10

(B) 7

(C) 5

(D) 2

Answer ⇒ D

34. निम्नलिखित में कौन प्राथमिक समूह नहीं है?

(A) विद्यालय

(B) एकाकी परिवार

(C) संयुक्त परिवार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

35. समूह संघर्ष को उत्पन्न करने में किस कारक का हाथ होता है?

(A) समूह का मानक

(B) समूह का आकार

(C) समूह का मूल्य

(D) ये सभी

Answer ⇒ D

36. एक सिक्ख समुदाय के सदस्य के लिए मुस्लिम समुदाय किसका उदाहरण होगा?

(A) प्राथमिक समूह का

(B) गौण समूह का

(C) अंत: समूह का

(D) बाह्य समूह का

Answer ⇒ D

37. यदि एक मुसलमान अपने हिंदू मित्र का अभिवादन दोनों हाथों को जोड़कर करता है, तो वह ऐसा किस समूह के प्रभाव के अंतर्गत करता है?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) संदर्भ

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

38. समूह जिसमें सर्वाधिक एकता होती है

(A) बाहा समूह

(B) अन्त: समूह

(C) गतिशील समूह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

39. समूह संरचना संबंधित नहीं है:

(A) नेतृत्व

(B) समूह का आकार

(C) समूह लक्ष्य

(D) संचरण का माध्यम

Answer ⇒ A

Class 12 Psychology VVI Objective Question pdf download

40. एक हिन्दू होना मुस्लिम के लिए :

(A) बाह्य समूह (outgroup) का

(B) अंत: समूह (ingroup) का

(C) प्राथमिक समूह का

(D) गौण समूह का

Answer ⇒ A

41. सहयोग एवं प्रतिस्पर्धा (conformity) का निर्धारक (form) नहीं है:

(A) व्यक्तित्व

(B) अंतरवैयक्तिक संचार

(C) पुरस्कार संरचना

(D) पारस्परिकता

Answer ⇒ A

42, पति-पत्नी से बने समूह को किस समूह के अंतर्गत रखा जा सकता है?

(A) प्राथमिक समूह

(B) गौण समूह

(C) अस्थायी समूह

(D) संदर्भ समूह

Answer ⇒ A

43. दफ्तर एवं फैक्ट्री के कर्मचारी समूह का उदाहरण हैं:

(A) प्राथमिक समूह

(B) गौण समूह

(C) अन्त: समूह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

44. किसी व्यक्ति के उपस्थिति में कोई विशिष्ट कार्य की बेहतर निष्पादन कहलाता है :

(A) सामाजिक सुकरीकरण

(B) सामाजिक श्रमावनयन

(C) परोपकारिता

(D) आज्ञापालन

Answer ⇒ A

45. निम्नांकित में से किसे सामाजिक प्रभाव की एक प्रक्रिया नहीं माना जा सकता है?

(A) अनुपालन

(B) आज्ञापालन

(C) अनुरूपता

(D) सहयोग

Answer ⇒ D

46. किस समूह में सदस्यों के लिए ‘हमलोग’ शब्द का प्रयोग होता है?

(A) प्राथमिक समूह

(B) चाहा समूह

(C) अंत: समूह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

47. निम्नलिखित में से किसमें सदस्यों में पूरक कौशल होता है?

(A) दल में

(B) समूह में

(C) श्रोतागण में

(D) इसमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

48. कौन अनुरूपता का निर्धारक है?

(A) कार्य का स्वरूप

(B) समूह का आकार

(C) व्यक्तित्व

(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ B

Class 12 Psychology Objective Question 2024


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

Leave a Comment