Class 12th Bhugol Question Bank Solution :- दोस्तों यदि आप BSEB 12th Exam Geography Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 2017 परीक्षा में पूछे गए भूगोल का प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | bihar board 12th model paper 2022 pdf download arts
Class 12th Bhugol Question Bank Solution
1. बोकारो इस्पात केन्द्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखण्ड
(d) ओडिशा
2. भारत में विश्व की कुल जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोग बसते हैं ?
(a) 15%
(b) 16%
(c) 25%
(d) 26%
3. झरिया कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) बिहार
(d) झारखण्ड
4. तेलंगाना राज्य की राजधानी है
(a) विजयवाड़ा
(b) हैदराबाद
(c) विशाखापत्तनम
(d) इनमें से कोई नहीं
5. 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य का जनघनत्व सबसे अधिक है ?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) केरल
6. जमशेदपुर किस प्रकार का नगर है ?
(a) औद्योगिक
(b) खनन
(c) पर्यटन
(d) इनमें से कोई नहीं
7. सुन्दरवन किस राज्य में स्थित है ?
(a) गोवा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) पंजाब
(d) केरल
8. हरित क्रांति संबंधित है
(a) खाद्यान्न उत्पादन से
(b) दूध के उत्पादन से
(c) दाल के उत्पादन से
(d) इनमें से कोई नहीं ?
9. कौन राज्य चीन की सीमा पर स्थित है
(a) असम
(b) गुजरात
(c) नगालैण्ड
(d) अरुणाचल प्रदेश
10. केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई ‘हरियाली प्रोजेक्ट’ संबंधित है
(a) वायु संरक्षण से
(b) जल संरक्षण से
(c) दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं
bihar board 12th geography previous question paper
11. एन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है ?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
12. अम्लीय वर्षा का कारण कौन है ?
(a) भूमि प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(C) जल प्रदूषण
(d) ध्वनि प्रदूषण
13. निम्नलिखित में से कौन पेय फसल है ?
(a) चाय
(b) कॉफी
(C) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
14. भारत में पूर्ण जनगणना पहली बार कब हुई थी ?
(a) 1881
(b) 1981
(c) 1781
(d) इनमें से कोई नहीं
15. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का जनघनत्व है
(a) 282 व्यक्ति/वर्ग किमी
(b) 382 व्यक्ति/वर्ग किमी०
(c) 482 व्यक्ति/वर्ग किमी०
(d) 400 व्यक्ति/वर्ग किमी०
16. किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक हैं ?
(a) केरल
(b) बिहार
(c) गोवा
(d) इनमें से कोई नहीं
17. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है
(a) उत्तर अमेरिका को यूरोप से
(b) उत्तर अमेरिका को अफ्रीका से
(c) यूरोप को एशिया से
(d) इनमें से कोई नहीं
18. भारत में नगरीय आबादी है ?
(a) 31%
(b) 41%
(c) 51%
(d) 61%
19. ‘सम्भववाद’ अवधारणा में किस घटक को महत्त्वपूर्ण माना गया है ?
(a) प्राकृतिक घटक
(b) मानवीय घटक
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
20. राँची किस राज्य की राजधानी है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) गोवा
(c) बिहार
(d) झारखण्ड
12th class geography objective question 2022
21. वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व कहाँ स्थित है ?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश दक्षिण भारत
(c) पंजाब
(d) केरल
22. किस नगर को का मैनचेस्टर कहा जाता है ?
(a) चेन्नई
(b) शोलापुर
(c) कोयम्बटूर
(d) अहमदाबाद
23. बोकारो इस्पात केन्द्र है
(a) निजी क्षेत्र में
(b) सार्वजनिक क्षेत्र में
(c) मिश्रित क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं
24. हॉर्टिकल्चर संबंधित है
(a) फूल से
(b) दाल से
(c) अन्न से
(d) फल एवं सब्जी से
25. उत्तर भारत में सिंचाई की मुख्य स्रोत क्या है ?
(a) तालाब
(b) नहर
(c) नलकूप
(d) इनमें से कोई नहीं
26. निम्नलिखित में से कौन बागानी फसल नहीं है ?
(a) बड़
(b) चाय
(c) कॉफी
(d) मक्का
27. निम्न में से कौन परम्परागत ऊर्जा का स्रोत है ?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) उपरोक्त सभी
28. धारावी मलिन बस्ती किस नगर में स्थित है ?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) दिल्ली
(d) हैदराबाद
Class 12th Bhugol Question Bank Objective
BSEB Intermediate Exam 2022 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | इतिहास | Click Here |
2 | भूगोल | Click Here |
3 | राजनीतिक शास्त्र | Click Here |
4 | अर्थशास्त्र | Click Here |
5 | समाज शास्त्र | Click Here |
6 | मनोविज्ञान | Click Here |
7 | गृह विज्ञान | Click Here |
S.N | Class 12th Arts Question Bank | Solution |
1 | History ( इतिहास ) | Click Here |
2 | Geography ( भूगोल ) | Click Here |
3 | Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान ) | Click Here |
4 | Economics ( अर्थ शास्त्र ) | Click Here |
5 | Sociology ( समाज शास्त्र ) | Click Here |
6 | Philosophy ( दर्शन शास्त्र ) | Click Here |
7 | Psychology ( मनोविज्ञान ) | Click Here |
8 | Home Science ( गृह विज्ञान ) | Click Here |