Class 12th Exam Previous Year Geography Question Paper

Class 12th Exam Previous Year Geography Question Paper

Class 12th Question Bank

Class 12th Exam Previous Year Question :-  दोस्तों यदि आप BSEB 12th Exam Geography Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 2016 परीक्षा में पूछे गए भूगोल का प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Previous Year Question Paper Bihar Board Class 12 Geography


Class 12th Exam Geography Previous Year Question

1. विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(a) स्वेज़ जलमार्ग

(b) डेन्यूब जलमार्ग

(c) वोल्गा जलमार्ग

(d) ग्रेट लेक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग


2. चॉकलेट में कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है ?

(a) कहवा

(b) कोको

(c) गन्ना

(d) चुकन्दर


3. किस वर्ष भारत को इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हुई थी ?

(a) 2000

(b) 1998

(c) 1988

(d) 1978


4. मोहाली साफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ स्थित है ?

(a) चंडीगढ़

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) झारखंड

(d) असम


5. विजयनगर इस्पात केंद्र किस राज्य में अवस्थित है ?

(a) कर्नाटक

(b) तमिलनाडु

(c) केरल

(d) आंध्र प्रदेश


6. दुर्ग लौह-अयस्क उत्पादक क्षेत्र है

(a) झारखंड में

(b) ओडिसा में

(c) मध्य प्रदेश में

(d) छत्तीसगढ़ में


7. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत उत्तरी मैदान में बसता है ?

(a) 2/3

(b) 1/4

(c) 1/3

(d) 1/2


8. विश्व का सबसे बड़ा तृतीयक क्रियाकलाप कौन-सा है ?

(a) खनन

(b) पर्यटन

(c) गायन

(d) शिक्षण


9. मसाई क्या है ?

(a) एक कृषि उपज

(b) एक जनजाति

(c) एक चिकित्सक

(d) एक मरुभूमि


10. भारत में राज्यों की कुल संख्या कितनी है ?

(a) 28

(b) 30

(c) 29

(d) 38

Question Bank for Class 12 Arts Bihar Board


11. निम्नलिखित में से किस प्रकार की बस्तियाँ सड़क, नदी या नहर के किनारे होती है ?

(a) रेखीय

(b) वृत्ताकार

(c) वर्गाकार

(d) चौक पट्टी


12. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है ?

(a) पटना

(b) जमशेदपुर

(c) मथुरा

(d) मैसूर


13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल से संबंधित नहीं है ?

(a) क्षेत्रीय विभिन्नता

(b) मात्रात्मक क्रांति

(c) स्थानिक संगठन

(d) अन्वेषण एवं वर्णन


14. निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्तन के कारक नहीं है ?

(a) प्रवास

(b) आवास

(c) जन्म

(d) मृत्यु


15. निम्नलिखित में से कौन सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है ?

(a) ध्रुवीय प्रदेश

(b) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(c) दक्षिण-पूर्वी एशिया

(d) अटाकामा


16. कालाहारी मरुस्थल में कौन-सी जनजाति निवास करती है ?

(a) पिग्मी

(b) माओरी

(c) बुशमैन

(d) इनमें से कोई नहीं


17. नव-निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन हैं ?

(a) रैटजेल

(b) टेलर

(c) हम्बोल्ट

(d) ब्लाश


18. निम्न में से कौन प्राचीन नगर है ?

(a) भोपाल

(b) गंगानगर

(c) पटना

(d) जमशेदपुर


19. भारत में गेहूँ उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) पंजाब

(c) हरियाणा

(d) उत्तर प्रदेश


20 अंकलेश्वर क्षेत्र है

(a) असम में

(b) गुजरात में

(c) राजस्थान में

(d) बिहार में

12th class geography objective question in hindi


21. निम्नलिखित में कौन-सा एक चतुर्थ क्रियाकलाप है ?

(a) विनिर्माण

(b) पुस्तकों का मुद्रण

(c) कागज निर्माण उद्योग

(d) विश्वविद्यालयो अध्यापन


22. रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है ?

(a) राजस्थान

(b) कर्नाटक

(c) उत्तर प्रदेश

(d) आन्ध्र प्रदेश


23. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है ?

(a) प्रवास के लिए

(b) भू-निम्नीकरण के लिए

(c) वायु प्रदूषण के लिए

(d) गंदी बस्तियों के लिए


24. वर्ष 2010-11 में निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था ?

(a) यूनाइटेड अरब अमीरात

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) चीन

(d) जर्मनी


25. निम्नलिखित में से किस वर्ष में पहला रेडियो कार्यक्रम प्रसारित हुआ था ?

(a) 1911

(b) 1923

(c) 1927

(d) 1936


26. निम्नलिखित में से कौन चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) पंजाब

(C) उत्तर प्रदेश

(d) तमिलनाडु


27. निम्नलिखित में किस स्थान पर प्रथम परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था ?

(a) कलपक्कम

(b) नरोरा

(c) तारापुर

(d) राणा प्रताप सागर


28. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन सी फसल नहीं बोई जाती ?

(a) रागी

(b) ज्वार

(c) मूंगफली

(d) गन्ना

Class 12th Exam Previous Year Question Paper 


 BSEB Intermediate Exam 2022
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *