Class 12th Economics Objective Question In Hindi | Inter Exam 2024 Economics Objective

Class 12th Economics Objective Question 2024 :- दोस्तों यदि आप लोग Inter Exam Economics Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कक्षा 12वीं अर्थशास्त्र UNIT – V भुगतान शेष का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है | Class 12th Exam 2024 Economics Objective , 12th Economics Objective question 2024 , Economics class 12 important questions pdf


BSEB 12th Economics Question Answer

1. निवल अप्रत्यक्ष कर को परिभाषित किया जाता है.

(A) अप्रत्यक्ष कर प्रत्यक्ष कर

(B) अप्रत्यक्ष कर – मूल्यह्रास

(C) अप्रत्यक्ष कर अनुदान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

2. निवल निवेश की परिभाषा है—

(A) कुल निवेश – मूल्यह्रास

(B) पूँजीगत वस्तुओं के स्टॉक में वृद्धि

(C) कुल निवेश प्रतिस्थापन निवेश

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ B

3. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है

(A) विदेशी करेंसी की माँग द्वारा

(B) विदेशी करेंसी की पूर्ति द्वारा

(C) विदेशी विनिमय बाजार में माँग तथा पूर्ति द्वारा

(D) इनमें से कोई

Answer ⇒ C

4. विदेशी विनिमय बाजार के रूप है

(A) हाजिर या चालू बाजार

(B) वायदा बाजार

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

5. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है

(A) मोल-तोल द्वारा

(B) सरकार द्वारा

(C) माँग एवं पूर्ति द्वारा

(D) विश्व बैंक द्वारा

Answer ⇒ C

6. किसके अनुसार, “ विनिमय दर एक देश की इकाई मुद्रा के बदले दूसरे देश की मुद्रा की मिलने वाली इकाइयों की माप है?”

(A) क्राउथर

(B) सेयर्स

(C) डाल्टन

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

7. अमेरीकी डालर का अवमूल्यन कब हुआ था?

(A) 12 फरवरी, 1973

(B) 12 फरवरी, 1974

(C) 10 फरवरी, 1975

(D)12 फरवरी, 1972

Answer ⇒ A

8. तैरती विनिमय दर की व्यवस्था किसके अधीन आरंभ हुआ ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(B) विश्व बैंक

(C) अंतर्राष्ट्रीय वित्त संस्थान

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

9. दोहरी विनिमय प्रणाली का आरंभ कब हुआ?

(A)1 मार्च, 1992

(B) 1 मार्च, 1993

(C) 30 अप्रैल, 1992

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

10. एस० एस० तारापोर कौन थे?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर

(B) पूर्व वित्त सचिव

(C) पूर्व विदेश सचिव

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

Class 12th Exam 2024 Economics Objective


11. भुगतान संतुलन में असमानता का कारण है

(A) प्राकृतिक कारण

(B) आर्थिक कारण

(C) राजनीतिक कारण

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

12. व्यापार संतुलन का अर्थ होता है

(A) पूंजी के लेन-देन में

(B) वस्तुओं के आयात निर्यात में

(C) कुल क्रेडिट तथा डेबिट में

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ B

13. व्यापार क्षेत्र में कौन सी मदें शामिल होती है ?

(A) अदृश्य मदें

(B) पूंजी अंतरण

(C) दृश्य मर्दे

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ C

14. ऐसे व्यय जो सरकार के लिए किसी परिसम्पत्ति का सृजन नहीं करते है, क्या है?

(A) राजस्व व्यय

(B) पूंजीगत व्यय

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

15. निम्न में से कौन राजकोषीय घाटे से होने वाला खतरा हैं?

(A) अवस्फीतिकारी दबाव

(B) स्फीतिकारी दबाव

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B


16. निम्न में से कौन सरकार द्वारा उधार लेने के कारणों की ओर ध्यान आकर्षित करता है?

(A) राजकोषीय घाटा

(B) प्राथमिक घाटा

(C) राजस्व घाटा

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ C

17. निम्न में से कौन प्राथमिक घाटे की सही माप है?

(A) राजकोषीय घाटा – राजस्व घाटा

(B) राजस्व घाटा – ब्याज का भुगतान

(C) राजकोषीय घाटा – ब्याज का भुगतान

(D) पूंजीगत व्यय – राजस्व व्यय

Answer ⇒ C

18. ‘बजट’ निम्न में से कौन-सा शब्द है?

(A) लैटिन

(B) जर्मन

(C) फ्रेंच

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

19. निम्न में से भुगतान शेष की परिभाषा किसने दी?

(A) मार्शल

(B) बेन्हम

(C) कीन्स

(D) कैनन

Answer ⇒ B

20. पूँजी खाते के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(A) एकपक्षीय अंतरण

(B) निजी सौदे

(C) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग

(D) दोनों (B) और (C)

Answer ⇒ D

कक्षा 12वीं अर्थशास्त्र ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन


21. व्यापार संतुलन का क्या अर्थ है?

(A) पूंजी का लेन-देन

(B) वस्तुओं का आयत एवं निर्यात्

(C) कुल क्रेडिट तथा डेविट

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ B

22. भुगतान शेष का घटक है

(A) चालू खाता

(B) पूँजी खाता

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

23. पूँजी खाते के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(A) सरकारी सौदे

(B) निजी सौदे

(C) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

24.चालू खाते की निम्नलिखित में कौन-सी मदें है?

(A) दृश्य मदों का आयात

(B) पर्यटकों का खर्च

(C) दृश्य मदों का निर्यात

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

25. भुगतान संतुलन की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ है?

(A) निश्चित समय अवधि

(B) व्यापकता

(C) क्रमबद्ध लेखा रिकार्ड

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

26. दृश्य मदों के अंतर्गत निम्न में किसे शामिल किया जाता है?

(A) मशीन

(B) कपड़ा

(C) सीमेंट

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

27. भुगतान शेष की संरचना में निम्नलिखित में कौन से खाते शामिल होते हैं?

(A) चालू खाता

(B) पूँजी खाता

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

28. विनिमय दरों को प्रभावित करने वाले तत्त्व निम्न में कौन है?

(A) व्यापार परिवर्तन

(B) पूंजी प्रवाह

(C) बैंक दर

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

29. ब्रेटन वुड्स प्रणाली के समय अधिकांश देशों में क्या था?

(A) स्थिर विनिमय दर

(B) अधिकौलित (पेण्ड) विनिमय दर

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

30. पूँजो खाते का लेन-देन किस रूप में होता है?

(A) प्रवाह

(B) स्टॉक

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Inter Exam 2024 Economics Objective Question


31. भुगतान संतुलन में असंतुलन का निम्न में से कौन आर्थिक कारण है?

(A) अंतरराष्ट्रीय संबंध

(B) राजनीतिक अस्थिरता

(C) व्यापार चक्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

32. भुगतान संतुलन के दृश्य मदों के अंतर्गत किसे सम्मिलित किया जाता है?

(A) मशीन

(B) कपड़ा

(C) सीमेंट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

33. निम्न में से कौन पूँजी खाते में नहीं आता है?

(A) सरकारी सौदे

(B) प्रत्यक्ष निवेश

(C) एकपक्षीय अंतराण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

34. भुगतान शेष में कौन-सी मदें सम्मिलित हैं?

(A) दृश्य दें

(B) अदृश्य मदें

(C) पूँजी अंतरण

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

35. लोचपूर्ण विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन-से गुण हैं?

(A) सतत समायोजन

(B) सरल प्रणाली

(C) पूंजी निर्माण में वृद्धि

(D) (A) और (B) दोनों

Answer ⇒ D

36. भुगतान संतुलन की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषता है?

(A) क्रमबद्ध लेखा रिकार्ड

(B) निश्चित समय अवधि

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

37. बजट के संघटक निम्नलिखित में कौन है?

(A) बजट प्राप्तियाँ

(B) बजट व्यय

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

38. निम्नलिखित में से कौन सा सरकार का पूँजीगत व्यय है?

(A) व्याज का भुगतान

(B) मकान का क्रय

(C) मशीनरी व्यय

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

39. प्राथमिक घाटे का सही माप क्या है?

(A) राजकोषीय घाटा राजस्व घाटा

(B) राजस्व घाटय ब्याज का भुगतान

(C) राजकोषीय घाटा ब्याज का भुगतान

(D) पूँजीगत व्यय – राजस्व व्यय

Answer ⇒ C

12th Economics Objective Questions in hindi 

40. निम्न में से कौन चालू खाते का संघटक है?

(A) एक पक्षीय अंतरण

(B) सरकारी सौदे

(C) प्रत्यक्ष निवेश

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

41. निम्न में से कौन राजकोषीय उपाय नहीं है?

(A) कर

(B) सार्वजनिक व्यय

(C) सार्वजनिक ऋण

(D) बैंक दर

Answer ⇒ D

42. राजकोषीय अनुशासन का सूचक है—

(A) शून्य प्राथमिक घाटा

(B) राजकोषीय घाटा

(C) राजस्व घाटा

(D) सकल प्राथमिक घाटा

Answer ⇒ A

43. विदेशी विनिमय की पूर्ति के प्रमुख स्रोत हैं

(A) वस्तुओं एवं सेवाओं का निर्यात

(B) विदेशियों द्वारा प्रत्यक्ष निवेश

(C) विदेशी पर्यटकों द्वारा किया गया खर्च

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

44. निम्नलिखित में से कौन गैर विकासशील सार्वजनिक व्यय नहीं है?

(A) सुरक्षा

(B) कर संकलन

(C) शिक्षा

(D) सहायता

Answer ⇒ A

45. पूँजी खाते से निम्न में से कौन मद है?

(A) सरकारी विदेशी ऋण

(B) निजी विदेशी ऋण

(C) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

46. विदेशी विनिमय की माँग के प्रमुख स्रोत हैं।

(A) विदेशी वस्तुओं का आयात

(B) विदेश में निवेश

(C) पर्यटन

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

47. अनुकूल भुगतान संतुलन विनिमय दर में कमी लाता है।

(A) गलत

(B) सही

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

48 विदेशी विनिमय बाजार के रूप हैं

(A) हाजिर या चालू बाजार

(B) वायदा बाजार

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

49. दृश्य मदों में भौतिक वस्तुओं में निम्न कौन है?

(A) मशीन

(B) कपड़ा

(C) सीमेंट

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

50. वास्तविक व्यवहार किस खाते में लिखे जाते हैं?

(A) चालू खाता

(B) पूँजी खाता

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

51. चालू खाता का लेन-देन किसमें होता है?

(A) प्रवाह

(B) स्टॉक

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

52. स्मिथ सोनियन समझौता कब किया गया?

(A)18 दिसंबर, 1971

(B) 18 दिसंबर, 1972

(C) 17 अक्टूबर, 1985

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Class 12th Economics Objective Question PDF


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
8Bihar Board Exam NewsClick Here

Leave a Comment