Class 12th Exam 2024 Economics Objective Question :- दोस्तों यदि आप लोग 12th Exam Economics Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कक्षा 12वीं अर्थशास्त्र UNIT – II आय एवं रोजगार का निर्धारण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है | Class 12th Economics Objective Question 2024 | Class 12th Exam Economics ka objective 2024 |
Class 12th Exam Economics Objective Question 2024
1. यदि अर्थव्यवस्था में सभी लोग अपने बचत की प्रवृत्ति को बढ़ा देते हैं, तो अर्थव्यवस्था की कुल बचत में—
(A) वृद्धि होगी
(B) स्थिरता रहेगी
(C) कमी आयेगी
(D) केवल (B) एवं (C)
Answer ⇒ A |
2. सामान्य कीमत स्तर में वृद्धि है—
(A) स्फीति
(B) मुद्रा गुणक
(C) अपस्फीति
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
3. अर्थव्यवस्था के संतुलन की शर्त है —
(A) समस्त माँग = समस्त पूर्ति
(B) बचत = निवेश
(C) रिसाव = अन्तःक्षेपण
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ A |
4. ‘सकल उत्पाद का निर्धारण केवल समस्त माँग के स्तर पर निर्भर करता है— इसे कहते हैं—
(A) प्रभावी माँग का सिद्धान्त
(B) स्वायत्त व्यय का सिद्धान्त
(C) गुणक का सिद्धान्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
5. प्रतिष्ठित रोजगार सिद्धांत के बारे में निम्नलिखित में कौन सा कथन सही है?
(A) अर्थव्यवस्था सदैव पूर्ण रोजगार की स्थिति में रहती है।
(B) अर्थव्यवस्था में अति उत्पादन अथवा न्यून उत्पादन की संभावना नहीं होती है।
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C |
6. केन्स का रोजगार सिद्धांत निम्नलिखित किस पर निर्भर है?
(A) प्रभावपूर्ण माँग
(B) पूर्ति
(C) उत्पादन क्षमता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
7. रोजगार स्तर के निर्धारण के लिए सामूहिक माँग तथा सामूहिक पूर्ति की अवधारणा का प्रयोग किसने किया?
(A) मार्शल
(B) जे० एम० केन्स
(C) माल्थस
(D) इनमे सभी
Answer ⇒ B |
8. ” पूर्ण रोजगार वह दशा है जिसमें प्रचलित मजदूरी पर कार्य करने योग्य एवं इच्छुक व्यक्ति कार्य प्राप्त कर लेते हैं,” क्या कहलाता है?
(A) पूर्ण रोजगार
(B) अनैच्छिक बेरोजगारी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
9. “अनैच्छिक बेरोजगारी वह स्थिति है जिसमें श्रमिक मजदूरी की वर्तमान दर पर काम करने के योग्य होते हैं तथा काम करने को तैयार है परन्तु काम नहीं मिलता है।” किसने कहा है?
(A) हैन्सन
(B) स्पेन्सर
(C) वार्ड
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
10. सामूहिक माँग का प्रमुख घटक है
(A) व्यक्तिगत उपभोग
(B) सार्वजनिक उपभोग
(C) विनियोग
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
Class 12th Economics Objective Question
11. पूँजीगत पदार्थ कौन है?
(A) मशीन
(B) बिल्डिंग
(C) औजार
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
12. किसने कहा, “ औसत उपभोग प्रवृत्ति उपभोग व्यय एवं आय के किसी भी विशेष स्तर का अनुपात है।
(A) कुहारा
(B) डील्लर्ड
(B) पीटरसन
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
13. किसने कहा, “औसत उपभोग प्रवृत्ति एक विशेष आय स्तर पर उपभोग एवं आय का अनुपात है। “
(A) पीटरसन
(B) डील्लर्ड
(C) जे० एम० केन्स
(D) कुरीहारा
Answer ⇒ A |
14. किसने कहा, “सीमांत उपभोग प्रवृत्ति उपभोग में होने वाले परिवर्तन तथा आय में होने वाला परिवर्तन का अनुपात है। “
(A) डील्लर्ड
(B) पीटरसन
(C) कुरीहारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
15. आय के विभिन्न स्तरों पर बचत तथा आय का अनुपात है” क्या कहलाता है?
(A) बचत प्रवृत्ति आय
(B) सीमांत प्रवृत्ति आय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
16. निम्नलिखित में अप्रत्यक्ष कर कौन है?
(A) बिक्री कर
(B) उत्पादन कर
(C) मनोरंजन कर
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
17. न्यून माँग को ठीक करने के अन्य उपायों में निम्न में कौन है?
(A) आयात निर्यात नीति
(B) समर्थन मूल्य नीति
(C) मजदूरी नीति
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
18. अतिरेक माँग को ठीक करने के उपाय निम्न में कौन है?
(A) राजकोषीय उपाय
(B) मौद्रिक उपाय
(C) उत्पादन में वृद्धि
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
19. राजकोषीय नीति के प्रमुख संघटक है
(A) कर
(B) सार्वजनिक ऋण
(C) घाटे की वित्त व्यवस्था से प्राप्त धन
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
20. प्रसिद्ध पुस्तक “Interest and Prices” के लेखक कौन हैं?
(A) जे० एम० केन्स
(B) नटविक्सेल
(C) मार्शल
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ B |
12th Economics objective question 2024 pdf
21. केंद्रीय बैंक निम्नलिखित में किसके द्वारा मात्रात्मक साख पर नियंत्रण रखता है?
(A) बैंक दर द्वारा
(B) खुले बाजार की क्रियाएं
(C) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
22. न्यून माँग को ठीक करने के लिए। निम्नलिखित में कौन से मौद्रिक उपाय किये जा सकते हैं?
(A) बैंक दर में कमी
(B) खुले बाजार में प्रतिभूतियाँ खरीदना
(C) नकद कोष अनुपात को कम करना
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
23. APC + APS = ?
(A) 0
(B) 1
(C) अनंत (∞)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
24. निम्नलिखित में से वास्तविक निवेश है–—
(A) शेयर खरीदना
(B) पुरानी फैक्ट्री खरीदना
(C) भवनों का निर्माण
(D) बैंक में जमा खाता खोलना
Answer ⇒ C |
25. निवेश के निर्धारक घटक कौन से है?
(A) ब्याज की दर
(B) पूँजी की सीमांत क्षमता
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C |
26. केन्स के अनुसार विनियोग
(A) वित्तीय विनियोग
(B) वास्तविक विनियोग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
27. MPC + MPS = ?
(A) अनंत (∞)
(B) 2
(C) 1
(D) 0
Answer ⇒ C |
28. ‘प्रतिष्ठित सम्प्रदाय को स्थापित किसने किया?
(A) मार्शल
(B) रॉबिन्स
(C) एडम स्मिथ
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ C |
29. महामंदी का काल कौन-सा था?
(A) 1930
(B) 1928
(C) 1931
(D) 1948
Answer ⇒ A |
30. MPS = ?
(A) ΔS / ΔY
(B) ΔY / ΔS
(C) AC / ΔΥ
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
31. APC = ?
(A) C / Y
(B) ΔY / Δs
(C) ΔC /ΔY
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
Inter Exam 2024 Economics Objective Question
32. केन्स के गुणक सिद्धांत निम्नलिखित में किसके बीच संबंध स्थापित करता है?
(A) निवेश तथा आय के बीच
(B) आय तथा उपभोग के बीच
(C) बचत तथा निवेश के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
33. गुणक को निम्नलिखित में किस सूत्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता है?
(A) K = Δs / Δɪ
(B) K = ΔΥ / Δɪ
(C) K= ɪ – S
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ B |
34. केन्स के विनियोग गुणक का मूल्य निम्नलिखित में किस पर निर्भर है?
(A) आय का स्तर
(B) पूँजी की सीमांत उत्पादकता
(C) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति से अभिप्राय है
(D) विनिमय की मात्रा
Answer ⇒ C |
35. केन्स के गुणक को निम्नलिखित में कौन-सा तत्त्व प्रभावित कर सकते हैं?
(A) सीमांत बचत प्रवृत्ति
(B) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
36. MPC का मान होता है।
(A) 1
(B) 0
(C) 0 से अधिक किंतु 1 से कम
(D) अनन्त (∞)
Answer ⇒ C |
37. यदि MPC = 0.5 तो गुणक (K) होगा
(A) 1 / 2
(B) 1
(C) 2
(D) 0
Answer ⇒ C |
38. सामूहिक माँग = ?
(A) उपभोग व्यय + निवेश व्यय
(B) उपभोग + बचत
(C) निवेश व्यय – बचत व्यय
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
39. सामूहिक माँग क्या व्यक्त करता है?
(A) प्रत्याशित बिक्री
(B) प्रत्याशित खरीद
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
40. सामूहिक माँग की विशेषताएँ हैं—
(A) उपभोग माँग
(B) निवेश या विनियोग माँग
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
41. सामूहिक माँग = ?
(A) उपभोग + निवेश + निर्यात –आयात
(B) निवेश + आयात + निर्यात
(C) आयात + निर्यात – निवेश
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
42. सामूहिक माँग के निर्धारक तत्त्व कौन
(A) घरेलू क्षेत्र का उपभोग व्यय
(B) सरकारी उपभोग व्यय
(C) निवेश
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
43. पूंजी के स्टॉक की वृद्धि कहलाती है?
(A) पूंजी ह्रास
(B) पूंजी लाभ
(C) पूंजी निर्माण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
44. यदि किसी फर्म का सकल मूल्यवर्धित GVA हो, तो ΣGVA (सभी फर्मों के सकल मूल्यवर्धित का योग) क्या कहलायेगा?
(A) निवल मूल्यवर्धित
(B) सकल घरेलू उत्पाद
(C) मूल्य ह्रास
(D) निवल घरेलू उत्पाद
Answer ⇒ A |
45. निम्न में कौन सार्वजनिक वस्तु की श्रेणी में आता है?
(A) सड़कें
(B) सरकारी प्रशासन
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
46. रोजगार, सूद और मुद्रा का सामान्य सिद्धांत के लेखक कौन हैं?
(A) ऐ० सी० पीगू
(B) जे० बी० से
(C) जे० एम० केन्स
(D) रिकार्डो
Answer ⇒ C |
Class 12th Exam Economics Question Paper
BSEB Intermediate Exam 2024 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | History | Click Here |
2 | Geography | Click Here |
3 | Political Science | Click Here |
4 | Economics | Click Here |
5 | Sociology | Click Here |
6 | Psychology | Click Here |
8 | Bihar Board Exam News | Click Here |