Class 12th Exam History Question Bank:- दोस्तों यदि आप Class 12th Exam 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Exam History ( 2016 ) Question Bank Ka Objective दिया गया है जो आपके आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Class 12 History previous year question paper
Class 12th Exam History Question Bank Objective
1. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) सिन्धु
(b) व्यास
(c) सतलज
(d) रावी
2. लोथल स्थित हैं
(a) गुजरात
(b) प. बंगाल में
(c) राजस्थान में
(d) पंजाब में
3. प्राचीन भारत में ‘धम्म’ की शुरुआत किस शासक ने की थी ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त-II
(c) अशोक
(d) कनिष्क
4. भारत का नेपोलियन’ किस शासक को कहा जाता है ?
(a) अशोक
(b) समुद्रगुप्त
(c) अकबर
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य
5. महाभारत किसने लिखा ?
(a) वाल्मीकि
(b) मनु
(c) कौटिल्य
(d) वेदव्यास
6. ‘अर्थशास्त्र’ के लेखक कौन हैं ?
(a) मनु
(b) वाल्मीकि
(c) वेदव्यास
(d) कौटिल्य
7. चौथी बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुआ था ?
(a) अशोक
(b) कालाशोक
(c) अजातशत्रु
(d) कनिष्क
8. प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की थी ?
(a) बाणभट्ट
(b) कालिदास
(c) हरिषेण
(d) तुलसीदास
9. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की?
(a) देवराय ।
(b) हरिहर एवं बुक्का
(c) कृष्णदेवराय
(d) सदाशिवराय
10. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धांतों में नया सिद्धांत क्या जोड़ा ?
(a) अहिंसा
(b) ब्रह्मचर्य
(c) सत्य
(d) अपरिग्रह
history previous year question paper of class 12 bihar board
11. सिन्धुघाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए ?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगा
(d) लोथल
12. पुराणों की संख्या कितनी है ?
(a) 16
(b) 18
(c) 19
(d) 20
13. इब्न बतूता किस देश का निवासी था ?
(a) पुर्तगाल
(b) मोरक्को
(c) मिस्र
(d) फ्रांस
14. कुतुब मीनार का निर्माण किसने शुरू किया ?
(a) इल्तुतमिश
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) रजिया
15. उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन का आरम्भ किस संत ने किया ?
(a) रामानन्द
(b) कबीर
(c) चैतन्य
(d) नानक
16. कैप्टन हॉकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
17. दीन-ए-इलाही संबंधित है
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
18. स्थापत्य कला का सबसे अधिक विकास किसके समय में हुआ ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
19. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था ?
(a) शाहजहाँ
(b) मुहम्मद शाह
(c) औरंगजेब
(d) बहादुर शाह जफर
20. तलवंडी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ था ?
(a) मीरा
(b) कबीर
(c) गुरु नानक
(d) जहाँगीर
bihar board history previous year question paper 12th
21. अकबर का संरक्षक कौन था ?
(a) बैरम खाँ
(b) अब्दुल रहीम
(c) मुनीम खाँ
(d) फैजी
22. आइन-ए-अकबरी किसने लिखा ?
(a) बाबर
(b) फैजी
(c) अबुल फजल
(d) बदायूनी
23. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया ?
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर
24. औरंगजेब ने अपने जीवन का अंतिम भाग बिताया
(a) पश्चिमी भारत में
(b) पूर्वी भारत में
(c) उत्तरी भारत में
(d) दक्षिणी भारत में
25. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1509 में
(b) 1526 में
(c) 1556 में
(d) 1761 में
26. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1902 में
(b) 1906 में
(c) 1907 में
(d) 1919 में
27. ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई?
(a) 1600 A.D.
(b) 1605 A.D.
(c) 1610 A.D.
(d) 1615 A.D.
28. 1920 में कौन आन्दोलन हुआ ?
(a) खिलाफत
(b) असहयोग
(c) सविनय अवज्ञा
(d) भारत छोड़ो
29. डांडी किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) पंजाब
30. पूना समझौता किस वर्ष हुआ ?
(a) 1932 में
(b) 1934 में
(c) 1939 में
(d) 1942 में
history previous year question paper of class 12
31. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया ?
(a) गाँधीजी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सुभाषचन्द्र बोस
32. ‘काला कानून’ किसे कहा गया ?
(a) रॉलेट एक्ट
(b) इल्बर्ट बिल
(c) वुड डिस्पैच
(d) बंगाल विभाजन
33. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1920 में
(b) 1930 में
(c) 1935 में
(d) 1942 में
34. स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लॉर्ड माउन्टबेटन
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) सी० राजगोपालाचारी
(d) इनमें से कोई नहीं
35. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) बी० आर० अम्बेडकर
36. बिहार में चम्पारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ ?
(a) 1905 में
(b) 1912 में
(c) 1917 में
(d) 1925 में
37. संथाल विद्रोह का नेता कौन था ?
(a) सिधो
(b) चित्तर सिंह
(c) बिरसा मुण्डा
(d) इनमें से कोई नहीं
38. स्थायी बंदोबस्त कहाँ लागू किया गया ?
(a) बंगाल
(b) पंजाब
(c) बम्बई
(d) इनमें सभी
39. बिहार में 1857 के विद्रोह का प्रमुख नेता कौन था ?
(a) पीर अली
(b) कुंवर सिंह
(c) दिलीप सिंह
(d) बाजीराव
40. भारतीय संविधान के अनुसार संप्रभुता निहित है
(a) राष्ट्रपति में
(b) प्रधानमंत्री में
(c) न्यायपालिका में
(d) संविधान में
Class 12th Exam History Question Bank Objective
BSEB Intermediate Exam 2022 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | इतिहास | Click Here |
2 | भूगोल | Click Here |
3 | राजनीतिक शास्त्र | Click Here |
4 | अर्थशास्त्र | Click Here |
5 | समाज शास्त्र | Click Here |
6 | मनोविज्ञान | Click Here |
7 | गृह विज्ञान | Click Here |