Inter Exam History Previous Year Question :- दोस्तों यदि आप BSEB Class 12th Exam 2022 History Question Bank की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 2017 परीक्षा में पूछे गए इतिहास का प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | bihar board 12th history question paper 2022
Inter Exam History Previous Year Question
1. सिन्धु घाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए थे ?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगन
(d) लोथल
2. हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन है ?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) रंगपुर
3. प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की ?
(a) कालीदास
(b) बाणभट्ट
(c) हरिसेन
(d) पतंजलि
4. भारतीय इतिहास का कौन-सा काल स्वर्ण काल के नाम से जाना जाता है ?
(a) मौर्य काल
(b) गुप्त काल
(c) मुगल काल
(d) अंग्रेजों का काल
5. कनिष्क का राज्यारोहण कब हुआ था ?
(a) 48 ई० में
(b) 78 ई० में
(c) 88 ई० में
(d) 97 ई० में
6. महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक चला ?
(a) 15 दिन
(b) 16
(c) 17 दिन
(d) 18 दिन
7. दिन त्रिपिटक साहित्य संबंधित है
(a) जैन धर्म से
(b) बौद्ध धर्म से
(c) शैव धर्म से
(d) वैष्णव धर्म से
8. स्तूप का संबंध किस धर्म से है ?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) ब्राह्मण धर्म
(d) ईसाई धर्म
9. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धांतों में नया सिद्धांत क्या जोड़ा ?
(a) अहिंसा
(b) ब्रह्मचर्य
(c) सत्य
(d) अपरिग्रह
10. अलबरूनी किसके साथ भारत आया ?
(a) मुहम्मद बिन काजिम
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद गौरी
(d) तैमूर
Bihar Board Intermediate History Question Paper
11. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने अपनी राजधानी परिवर्तित की ?
(a) बलबन
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
12. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण लिखा था
(a) फारसी में
(b) उर्दू में
(c) अंग्रेजी में
(d) अरबी में
13. हम्मी नगर किस साम्राज्य से संबंधित है ?
(a) मौर्य साम्राज्य
(b) गुप्त साम्राज्य
(c) बहमनी साम्राज्य
(d) विजयनगर साम्राज्य
14. विजय नगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?
(a) 1347 ई- में
(b) 1325 ई. में
(c) 1336 ई. में
(d) 1348 ई. में
15. विजयनगर के शासकों ने अपने आपको कहा
(a) राव
(b) राज
(c) सामंत
(d) राय
16. आइन-ए-अकबरी कितने भागों में विभक्त है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
17. किस प्रशासकीय सुधार के लिये शेरशाह खास तौर पर जाना जाता है ?
(a) बाजार नियंत्रण
(b) भूमि सुधार व्यवस्था
(c) मनसबदारी व्यवस्था
(d) विधि नियंत्रण व्यवस्था
18. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
19. दीवान-ए-अशरफ का अर्थ है
(a) भूमि विभाग का अध्यक्ष
(b) वन विभाग का अध्यक्ष
(c) राजस्व विभाग का अध्यक्ष
(d) सेना विभाग का अध्यक्ष
20. दीन-ए-इलाही संबंधित है
(a) बाबर से
(b) हुमायूँ से
(c) अकबर से
(d) जहाँगीर से
BSEB 12th History Sample Paper 2022
21. निम्नलिखित इतिहासकारों में से कौन अकबर का समकालीन था ?
(a) फरिश्ता
(b) बदायूँनी
(c) मुल्ला दाउद
(d) मुहम्मद खाँ
22. अकबरनामा की रचना किसने की ?
(a) अमीर खुसरों
(b) अलबरूनी
(c) इब्नबतूता
(d) अबुल फजल
23. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1509
(b) 1526
(c) 1556
(d) 1561
24. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
25. कैप्टन हॉकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
26. स्थायी बंदोबस्त संबंधित हैं
(a) वारेन हेस्टिंग्स से
(b) लिटन से
(c) स्पिन से
(d) कार्नवालिस से
27. संथाल विद्रोह कब हुआ ?
(a) 1832
(b) 1841
(c) 1851
(d) 1855
28. महालवाड़ी व्यवस्था किसके द्वारा लागू की गई ?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड वेलेस्ली
(c) लॉर्ड बेंटिक
(d) ऑकलैण्ड
29. कार्नवालिस कोड बना
(a) 1775 में
(b) 1793 में
(c) 1797 में
(d) 1805 में
30. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया ?
(a) 1509
(b) 1510
(c) 1512
(d) 1515
31. बंगाल विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई ?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1911
(d) 1914
12th history objective question 2022
32. 1857 के गदर को किसने एक ‘क्रांति’ कहा ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) आर. सी० मजूमदार
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) टी० आर० होम्स
33. वास्कोडिगामा- कब भारत पहुँचा ?
(a) 17 मई, 1498
(b) 17 मार्च, 1498
(c) 17 मई, 1598
(d) 17 मार्च, 1598
34. भारत में रेलवे की शुरूआत कब हुई ?
(a) 1753
(b) 1793
(c) 1853
(d) इनमें से कोई नहीं
35. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(a) 1857
(b) 1957
(c) 1885
(d) 1905
36. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक कौन थे ?
(a) वोमेश चन्द्र बनर्जी
(b) ए० ओ० ह्यूम
(c) बिपिन चन्द्र पाल
(d) बाल गंगाधर तिलक
37. सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ किसने किया ?
(a) गाँधीजी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) सुभाष चन्द्र बोस
38. कैबिनेट मिशन योजना के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) पैशिक लॉरेन्स
(b) लुई फिशर
(c) लॉर्ड वेवेल
(d) स्टेफोर्ड क्रिप्स
39. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब बना ?
(a) 4 जुलाई, 1947
(b) 18 जुलाई, 1947
(c) 20 जुलाई, 1947
(d) 15 अगस्त, 1947
40. भारतीय संविधान कब लागू किया गया ?
(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 24 जनवरी, 1950
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 26 नवम्बर, 1950
Inter Exam History Previous Year Question
BSEB Intermediate Exam 2022 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | इतिहास | Click Here |
2 | भूगोल | Click Here |
3 | राजनीतिक शास्त्र | Click Here |
4 | अर्थशास्त्र | Click Here |
5 | समाज शास्त्र | Click Here |
6 | मनोविज्ञान | Click Here |
7 | गृह विज्ञान | Click Here |