Class 12th Exam Sociology Objective Question 2024 In Hindi | Class 12th Samajshastra Objective 2024

Class 12th Exam Sociology Objective Question 2024 :- दोस्तों यदि आप लोग Bihar Board Inter Exam 2024 Sociology Objective की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Samajshastra Objective 2024  का महत्वपूर्ण  प्रश्न दिया गया है जो आने वाले Class 12th Exam सोशियोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024  के लिए काफी महत्वपूर्ण है| 12th English Objective 


Class 12th Exam Sociology Objective Question 2024

1. निम्न में से कौन पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थे?

(A) काका कलेलकर

(B) कर्पूरी ठाकुर

(C) धनिकलाल मंडल

(D) राम मनोहर लोहिया

Answer ⇒ A

2. ‘बचपन बचाओ’ आंदोलन के संस्थापक कौन हैं?

(A) कैलाश सत्यार्थी

(B) मेधा पाटेकर

(C) नीरा देसाई

(D) मदर टेरेसा

Answer ⇒ A

3. निम्न में से कौन समाजशास्त्र में भारतीय विद्याशास्त्र उपागम के समर्थक हैं?

(A) जी० एस० घुरिये

(B) आन्द्रे बेतेई

(C) आर० के० मुखर्जी

(D) मजुमदार

Answer ⇒ A

4. वर्ग-विहीन समाज की स्थापना की कल्पना किसने की?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) अगस्त कॉस्ट

(C) मैक्स वेबर

(D) वेस्टरमार्क

Answer ⇒ A

5. निम्न में से किस आन्दोलन का संबंध पर्यावरण समस्याओं से जुड़ा हुआ है?

(A) दलित आन्दोलन

(B) आदिवासी आन्दोलन

(C) चिपको आन्दोलन

(D) पिछड़ी जाति आन्दोलन

Answer ⇒ C

6. भारत में नारीवादी आन्दोलन के पुरोधा के रूप में किनकी पहचान है?

(A) सुचेता कृपलानी

(B) सरोजिनी नायडू

(C) इंदिरा गाँधी

(D) कमला नेहरू

Answer ⇒ B

7. किस वर्ष भारतीय श्रम संघ अधिनियम पारित हुआ था?

(A) 1926

(B) 1915

(C) 1951

(D) 1956

Answer ⇒ A

8. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) बी० पी० मंडल

(B) एम० एल० मंडल

(C) भी० पी० मंडल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

9. ‘नायर’ नामक जाति किस राज्य में पाई जाती है?

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) केरल

(D) आंध्रप्रदेश

Answer ⇒ C

10. इसमें कौन श्रमिक संगठन है?

(A) सीटू

(B) ए० आई० टी० यू० सी०

(C) बी० एम० एस०

(D) ये सभी

Answer ⇒ D

Bihar Board Inter Exam 2024 Sociology Objective


11. आज किसान खेती को किस प्रकार का व्यवसाय मानते है?

(A) लाभप्रद

(B) हानिप्रद

(D) संतोषप्रद

(C) कष्टप्रद

Answer ⇒ B

12. खेड़ा किसान आंदोलन कब हुआ?

(A) 1916

(B) 1917

(C) 1918

(D) 1919

Answer ⇒ C

13. आत्मसम्मान आंदोलन के प्रणेता कौन थे?

(A) राम मनोहर लोहिया

(B) रामास्वामी नायकर

(C) कर्पूरी ठाकुर

(D) कांशीराम

Answer ⇒ B

14. सामाजिक आंदोलन एक ‘सामूहिक प्रयास’ है जिसका उद्देश्य होता है

(A) समाज में आशिक या पूर्ण परिवर्तन लाना

(B) संस्कृति में आशिक या पूर्ण परिवर्तन लाना

(C) समाज में परिवर्तन का विरोध करना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

15. पिछड़ा वर्ग समाज का वह भाग है जो

(A) सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा है

(B) मुख्यतः कृषि द्वारा जीवनयापन करता है

(C) अछूतों से उच्च एवं ब्राह्मणों से निम्न जातियाँ आती हैं

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D


16. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक आंदोलन का अनिवार्य लक्षण नहीं है?

(A) सामूहिक सामबंदी

(B) क्रांति

(C) विचारधारा

(D) परिवर्तन की और दिशा

Answer ⇒ B

17. महिला आंदोलन का इतिहास जुड़ा है

(A) 19वीं सदी के समाज सुधार आंदोलन से

(B) 20वीं सदी के उदारवादी महिलावादी आंदोलन से

(C) 21वीं सदी के उग्रसुधार महिलावादी आंदोलन से

(D) उपनिवेशी काल के लोकतांत्रिक राजनीतिक आंदोलन से

Answer ⇒ A

18. ‘संथाल विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था?

(A) जतरा भगत

(B) बिरसा मुंडा

(C) सिंधु कान्हु

(D) करिया मुंडा

Answer ⇒ C

19. ‘यूनाइटेड प्रॉविन्सेज बैकवर्ड क्लासेज लीग’ की स्थापना कब की गई?

(A) सन् 1928

(B) सन् 1930

(C) सन् 1935

(D) सन् 1936

Answer ⇒ A

20. कौन से प्रधानमंत्री की सेवावधि में अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था घोषित की गई ?

(A) श्रीमती इंदिरा गाँधी

(B) श्री चन्द्रशेखर

(C) श्री वी० पी० सिंह

(D) श्री राजीव गाँधी

Answer ⇒ C

Class 12th Samajshastra Objective Question 2024 

21. केन्द्र सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन किस वर्ष किया गया ?

(A) 1993

(B) 1992

(C) 1991

(D) 1940

Answer ⇒ A

22. कब केन्द्र सरकार द्वारा पिछड़े वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की घोषणा की गई?

(A) 1988

(B) 1990

(C) 1992

(D) 1994

Answer ⇒ B

23. वास्तव में भारत में कृषक आंदोलन होने का क्या कारण था?

(A) सामन्ती व्यवस्था

(B) किसानों का शोषण

(C) दमन एवं विरोध स्वरूप

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

24. जनजातीय आंदोलन संबंधित है

(A) जाति से

(B) जनजाति से

(C) संप्रदाय से

(D) धर्म से।

Answer ⇒ B

25. मेधा पाटकर किस आंदोलन से जुड़ी हैं?

(A) पर्यावरण आंदोलन से

(B) दलित आंदोलन से

(C) किसान आंदोलन से

(D) छात्र आंदोलन से

Answer ⇒ A

26. भारतीय इतिहास के किस काल को भारतीय स्त्री जाति का ‘काला युग’ कहा जाता है?

(A) ऋग्वैदिक काल

(B) उत्तरवैदिक काल

(C) ब्रिटिश काल

(D) मध्य काल।

Answer ⇒ D

27. किस वर्ष अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना हुई ?

(A) 1918

(B) 1919

(C) 1941

(D) 1949

Answer ⇒ B

28. ‘इण्डियन ऐसोसियेशन’ का उद्देश्य था—

(A) जनमत के लिए शक्तिशाली संस्था का गठन करना

(B) जातियों एवं वर्गों को एक सूत्र में बाँधना

(C) हिन्दू और मुसलमानों के बीच सद्भावना बढ़ाना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

29. निम्नांकित में से किसे आप सामाजिक आंदोलन का उदाहरण कहेंगे?

(A) हरेकृष्ण आंदोलन

(B) भारत में स्वतंत्रता आंदोलन

(C) तेलंगाना आंदोलन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

30. निम्नांकित में से कौन सामाजिक आंदोलन का विशेष प्रकार है?

(A) विरोधपूर्ण आंदोलन

(B) सुधार आंदोलन

(C) रूपांतकारी आंदोलन

(D) ये सभी

Answer ⇒ D


31. निम्नांकित में से कौन भारत में श्रमिक आंदोलन के आरंभिक नेता रहे हैं?

(A) एम० एम० जोशी

(B) वी० वी० गिरि

(C) जे० सी० कामथ

(D) जयप्रकाश नारायण

Answer ⇒ A

12th Exam Sociology Most VVI Objective 2024 


32. कृषक आंदोलन का जनक हैं

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सहजानंद सरस्वती

(D) दयानंद सरस्वती

Answer ⇒ C

33. स्वामी नाइकर का संबंध किस प्रकार के आंदोलन से है?

(A) किसान आंदोलन

(B) पर्यावरण संबंधी आंदोलन

(C) पिछड़ा वर्ग आंदोलन

(D) नारी स्वतंत्रता आंदोलन

Answer ⇒ C

34. डॉ० अम्बेदकर का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Answer ⇒ B

35. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के रूप में घोषित किया?

(A) 1970

(B) 1975

(C) 1980

(D) 1985

Answer ⇒ B

36. नारी मुक्ति आंदोलन की प्रेरणा का स्रोत किसे माना जाता है?

(A) सिमेन द बोयर

(B) केट मिलेट

(C) जॉन माइका

(D) मारग्रेट थ्रेचर

Answer ⇒ A

37. निम्न में से कौन किसान आंदोलन से जुड़े थे?

(A) चारू मजूमदार

(B) एस० के० दांगे

(C) ज्योति बसु

(D) स्वामी सहजानन्द

Answer ⇒ D

38. नक्सलबाड़ी आंदोलन का आरंभ भारत के किस राज्य से हुआ?

(A) बिहार

(B) केरल

(C) पश्चिम बंगाल

(D) गुजरात

Answer ⇒ C

39. खेड़ा आंदोलन का संबंध किस राज्य से है?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) गुजरात

(D) पश्चिम बंगाल

Answer ⇒ C

40. भारत में श्रमिक संघ (संशोधन) अधि नियम कब पारित हुआ?

(A) 2001

(B) 2003

(C) 2006

(D) 2008

Answer ⇒ A

41. भारत के किस राज्य में पिछड़ी जाति आंदोलन सर्वप्रथम प्रारंभ हुआ?

(A) तमिलनाडु

(B) आंध्र प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) बिहार

Answer ⇒ A

Class 12th Sociology Important Objective Question 2024 


42. भारत में प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग की नियुक्ति किस वर्ष की गयी?

(A) 1951

(B) 1952

(C) 1953

(D) 1956

Answer ⇒ C

43. भारत में द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग की नियुक्ति किस वर्ष की गई?

(A) 1972

(B) 1975

(C) 1977

(D) 1979

Answer ⇒ D

44. भारत में नारी आंदोलन के पुरोधा के रूप में किसकी पहचान है?

(A) सुचेता कृपालानी

(B) सरोजिनी नायडू

(C) इंदिरा गाँधी

(D) कमला नेहरू

Answer ⇒ B

45. किस हिन्दू धर्मग्रंथ में यह व्यवस्था दी गई कि स्त्रियों का अपना कोई अस्तित्व नहीं होता है?

(A) यजुर्वेद

(B) गीता

(C) मनुस्मृति

(D) नारद पुराण

Answer ⇒ D

46. बोडो जनजाति द्वारा आरंभ किया गया बोडो आंदोलन का दूसरा नाम है

(A) गोलपाड़ा आंदोलन

(B) उदयाचल आंदोलन

(C) कामरूप आंदोलन

(D) असम आंदोलन

Answer ⇒ B

47. भारत में स्वतंत्रता से पूर्व जोधपुर रियासत में वृक्षों की रक्षा के लिए किस महिला ने चिपको आंदोलन की शुरुआत की?

(A) पूजा दबे

(B) अमृता बाई

(C) मधुवनी राणा

(D) राजेश्वरी देवी

Answer ⇒ B

48. डॉ० भीमराव अम्बेडकर का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?

(A) गुजरात

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) मध्य प्रदेश

Answer ⇒ C

49. निम्नलिखित में से कौन किसान आंदोलन से जुड़े थे?

(A) ज्योति बसु

(B) एस० के० दांगे

(C) चारू मजुमदार

(D) स्वामी सहजानन्द

Answer ⇒ D

50. कौन प्राकृतिक पर्यावरण के निकट है?

(A) औद्योगिक समाज

(B) शहरी समाज

(C) आर्य समाज

(D) ग्रामीण समाज

Answer ⇒ D

51. इनमें से कौन एक कृषक समाज है?

(A) गाँव

(B) मोहल्ला

(C) शहर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

52. स्वामी दयानन्द सरस्वती किस समाज के संस्थापक रहे?

(A) ब्रह्म समाज

(B) प्रार्थना समाज

(C) आर्य समाज

(D) भारत सेवक समाज

Answer ⇒ C

53. स्त्रियों को स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किसने किया?

(A) महात्मा गाँधी

(B) लोकमान्य तिलक

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) कस्तूरबा गाँधी

Answer ⇒ D

Class 12th Exam 2024 Sociology Ka Objective Question


54. ‘मुण्डा विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

(A) जतरा भगत

(B) बिरसा मुण्डा

(C) सिधो-कान्हो

(D) करिया मुण्डा

Answer ⇒ B

55. मानसरोवर बांध के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किसने प्रदान किया?

(A) सुन्दरलाल बहुगुणा

(B) अरूंधती राय

(C) मेघा पाटकर

(D) सुनिता नारायण

Answer ⇒ C

56. इनमें से कौन संकीर्णता का द्योतक नहीं है?

(A) जातिवाद

(B) सम्प्रदायवाद

(C) नारीवाद

(D) क्षेत्रवाद

Answer ⇒ C

57. चिपको आंदोलन संबंधित है

(A) वृक्षों की रक्षा से

(B) जल की रक्षा से

(C) पशुओं की रक्षा से

(D) खनिजों की रक्षा से

Answer ⇒ A

58. स्वामी सहजानन्द सरस्वती का संबंध है

(A) साम्यवादी आन्दोलन से

(B) किसान आन्दोलन से

(C) मजदूर आन्दोलन से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

59. किस हिन्दू धर्मग्रंथ में यह वर्णित है कि स्त्रियों का अपना स्वतंत्र अस्तित्व नहीं है?

(A) गीता

(B) मनुस्मृति

(C) उपनिषद्

(D) ऋग्वेद

Answer ⇒ B

60. बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन अधि नियम 1986) के अंतर्गत बाल श्रमिक की अधिकतम आयु क्या है?

(A) 18 वर्ष

(B) 12 वर्ष

(C) 14 वर्ष

(D) 10 वर्ष

Answer ⇒ C


61. निम्न में से कौन पिछड़े वर्गों के लिए बनाये गये कमीशन के प्रथम अध्यक्ष थे?

(A) मुंगेरीलाल

(B) काका कलेलकर

(C) कर्पूरी ठाकुर

(D) बी० पी० मंडल

Answer ⇒ D

62. भारत के किस राज्य में पिछड़ी जाति का आंदोलन सर्वप्रथम शुरू हुआ?

(A) बिहार

(B) पश्चिम बंगाल

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र प्रदेश

Answer ⇒ D

63. लैंगिक उत्पीड़न से बच्चें के संरक्षण का अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?

(A) 1998

(B) 2012

(C) 2014

(D) 2019

Answer ⇒ D

Class 12th Exam Sociology Question Paper 2024


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1History  Click Here
 2Geography Click Here
 3Political Science Click Here
 4Economics Click Here
 5Sociology Click Here
 6Psychology Click Here
8Bihar Board Exam NewsClick Here

Leave a Comment