Class 12th Geography Question Bank Objective

Class 12th Geography Question Bank Objective 2023 | Bihar Board 12th Geography Objective Question

Class 12th Question Bank

Class 12th Geography Question Bank Objective :-  दोस्तों यदि आप Bihar Board 12th Geography Objective Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 2021 परीक्षा में पूछे गए भूगोल का प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Class 12th Geography Most Important Question Bank Objective 


Class 12th Geography Question Bank Objective

1. निम्नलिखित में कौन दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है ?

(a) आधारभूत उद्योग

(b) कुटीर उद्योग

(c) स्वच्छंद उद्योग

(d) छोटे पैमाने का उद्योग


2. निम्नांकित में कौन तृतीयक क्रियाकलाप है ?

(a) खेती

(b) व्यापार

(c) बुनाई

(d) आखेट


3. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक क्रियाकलाप नहीं है ?

(a) मछली पकड़ना

(b) लौह प्रगलन

(c) वस्त्र निर्माण

(d) टोकरी बनाना


4. ट्रान्स-महाद्वीपीय स्टुअर्ट महामार्ग जोड़ता है ?

(a) वैंकूवर को सेंट जॉन्स से

(b) चेगडू को ल्हासा से

(c) एडमोन्टन को एनकोरेज से

(d) डार्विन को मेलबोर्न से


5. पनामा नहर जोड़ती है

(a) प्रशान्त महासागर को हिन्द महासागर से

(b) कैरीबियन सागर को मैक्सिको की खाड़ी से

(c) प्रशान्त महासागर को अटलांटिक महासागर से

(d) अटलांटिक महासागर को हिन्द महासागर से


6. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन हैं

(a) नौसेना पत्तन

(b) तेल पत्तन

(c) विस्तृत पत्तन

(d) औद्योगिक पत्तन


7. निम्नलिखित महाद्वीपों में किससे विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रवाह होता है ?

(a) एशिया

(b) उत्तरी अमेरिका

(c) यूरोप

(d) अफ्रीका


8. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार का जनसंख्या घनत्व था

(a) 1126 व्यक्ति / वर्ग किमी.

(b) 1006 व्यक्ति / वर्ग किमी

(c) 906 व्यक्ति / वर्ग किमी

(d) 1106 व्यक्त / वर्ग किमी


9. भारत पूर्ण जनगणना पहली बार कब हुई थी

(a) 1881

(b) 1901

(c) 1781

(d) इनमें से कोई नहीं


10. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में नगरीय आबादी है

(a) 31.16%

(b) 35.16%

(c) 36.16%

(d) 37.16%

Class 12th Geography Objective Question


11. निम्नलिखित में से कौन भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है ?

(a) विवाह

(b) व्यवसाय

(c) काम और रोजगार

(d) शिक्षा


12. निम्नलिखित राज्यों में किसका 0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात निम्नतम है ?

(a) हरियाणा

(b) गुजरात

(c) पंजाब

(d) हिमाचल प्रदेश


13. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसमें नगरीय जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक है ?

(a) तमिलनाडु

(b) महाराष्ट्र

(c) गोआ

(d) केरल


14. सिंचित क्षेत्रों में मृदा निम्नीकरण का प्रमुख कारण है ?

(a) अवनालिका अपरदन

(b) मृदा लवणता

(c) वायु अपरदन

(d) सिल्ट का जमाव


15. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है

(a) कोलकाता -हावड़ा

(b) कोलकाता मेदिनीपुर

(c) कोलकाता-रिषरा

(d) कोलकाता कोन्नगर


16. भारत में पहला रेडियो कार्यक्रम प्रसारित हुआ था

(a) 1936 में

(b) 1911 में

(c) 1923 में

(d) 1927 में


17. भारतीय रेल की शुरुआत हुई

(a) 1853 में

(b) 1753 में

(c) 1863 में

(d) 1760 में


18. कोच्चि पत्तन अवस्थित है

(a) कर्नाटक में

(b) ओडिशा में

(c) केरल में

(d) तमिलनाडु में


19. जल-जन्य रोग है

(a) श्वसन संक्रमण

(b) नेत्रश्लेष्मल शोथ

(c) अतिसार

(d) श्वासनली शोथ


20. सर्वाधिक जनसंख्या वाला मेगालोपोलिस है

(a) मुम्बई

(b) दिल्ली

(c) कोलकाता

(d) चेन्नई

Geography 12th Objective Question


21. धारावी मलिन बस्ती स्थित है

(a) कोलकाता में

(b) मुम्बई में

(c) दिल्ली में

(d) इनमें से कोई नहीं


22. ‘संभववाद’ की अवधारणा में किस घटक को महत्त्वपूर्ण माना गया है ?

(a) प्राकृतिक घटक

(b) मानवीय घटक

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


23. विश्व के सघन जनसंख्या क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन क्षेत्र सम्मिलित नहीं है ?

(a) पश्चिमी यूरोप

(b) दक्षिण-पूर्व एशिया

(c) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका

(d) उत्तर-पूर्व उत्तरी अमेरिका


24. निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानान्तरण का अपकर्ष कारक नहीं है ?

(a) रहन-सहन की अच्छी दशाएँ

(b) अनुकूल जलवायु

(c) रहन-सहन की निम्न दशाएँ

(d) शांति एवं स्थायित्व


25. विश्व के किस देश की जनसंख्या सर्वाधिक है ?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) भारत

(c) चीन

(d) इण्डोनेशिया


26. निम्नलिखित में कौन एकल कृषि नहीं है ?

(a) मिश्रित कृषि

(b) डेरी कृषि

(c) रोपण कृषि

(d) व्यापारिक अनाज कृषि


27. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल नहीं है ?

(a) कॉफी

(b) गेहूँ

(c) गन्ना

(d) रबड़


28. विस्तृत व्यापारिक अनाज उत्पादक कृषि नहीं की जाती है

(a) प्रेयरी क्षेत्र में

(b) स्टैपीज क्षेत्र में

(c) पम्पास क्षेत्र में

(d) अमेजन बेसिन में


29. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य की जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है ?

(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) मेघालय

(c) केरल

(d) असम


30. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या थी

(a) 10.41 करोड़

(b) 11.41 करोड़

(c) 9.61 करोड़

(d) 8.51 करोड़

Class 12th Geography Most Important Question Bank Objective 


31. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी जनसंख्या सर्वाधिक है ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) पश्चिम बंगाल

(d) महाराष्ट्र


32. हॉर्टिकल्चर सम्बन्धित है

(a) फूल से

(b) अन्न से

(c) दाल से

(d) फल एवं सब्जी से


33. शुष्क क्षेत्रों में मृदा अपरदन का मुख्य कारण है

(a) अवनालिका अपरदन

(b) सिल्ट जमान

(c) वायु अपरदन

(d) इनमें से कोई नहीं


34. दक्षिण भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत कौन है

(a) नहर

(b) नलकूप

(c) तालाब

(d) इनमें से कोई नहीं


35. तारापुर नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र अवस्थित है।

(a) उत्तर प्रदेश में

(b) महाराष्ट्र में

(c) कर्नाटक में

(d) गुजरात में


36. निम्नलिखित में कौन मानव और पर्यावरण के बीच अन्योन्य क्रिया का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है ?

(a) मानव बुद्धिमत्ता

(b) प्रौद्योगिकी

(c) लोगों के अनुभव

(d) मानवीय भाईचारा


37. नियतिवाद संकल्पना में किस घटक को महत्त्वपूर्ण माना गया है ?

(a) प्राकृतिक घटक

(b) मानवीय घटक

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


38. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल नहीं है ?

(a) कॉफी

(b) गेहूँ

(c) गन्ना

(d) रबड़


39. निम्नलिखित में कौन प्राथमिक क्रियाकलाप है ?

(a) खेती

(b) व्यापार

(c) बुनाई

(d) जूट उद्योग


40. स्वेज नहर जोड़ती है

(a) हिन्द महासागर को प्रशांत महासागर से

(b) प्रशांत महासागर को अटलांटिक महासागर से

(c) अटलांटिक महासागर को आर्कटिक महासागर से

(d) लाल सागर को भूमध्य सागर से

12th class geography question answer in hindi


41. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई – अड्डा है

(a) ओडिशा में

(b) पश्चिम बंगाल में

(c) महाराष्ट्र में

(d) गुजरात में


42. नदी के सहारे बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा ?

(a) आयताकार

(b) अरीय

(c) वृत्ताकार

(d) रेखीय


43. निम्नलिखित में कौन पश्चिमी भारत की नदी बेसिन है ?

(a) माही बेसिन

(b) कोसी बेसिन

(c) गंगा बेसिन

(d) सो बेसिन


44. सबसे महत्त्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है

(a) गंगा डेल्टा

(b) कृष्णा डेल्टा

(c) गोदावरी डेल्टा

(d) इनमें से कोई नहीं


45. बाबाबूदन पहाड़ी है

(a) कर्नाटक में

(b) गोआ में

(c) झारखण्ड में

(d) ओडिशा में


46. निम्नलिखित राज्यों में कौन गोंडवाना कोयला  के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) नागालैण्ड

(b) त्रिपुरा

(c) तमिलनाडु

(d) झारखण्ड


47. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाला सबसे महत्त्वपूर्ण कारक है

(a) स्थलाकृति

(b) मिट्टी

(c) प्राकृतिक वनस्पति

(d) जलवायु


48. औद्योगीकरण से कौन-सा प्रदूषण होता है ?.

(a) जल प्रदूषण

(b) वायु प्रदूषण

(c) ध्वनि प्रदूषण

(d) इनमें से सभी


49. हथकरघा उद्योग है

(a) आधारभूत उद्योग

(b) कुटीर उद्योग

(c) स्वच्छंद उद्योग

(d) इनमें से कोई नहीं


50. नोआमुंडी लौह अयस्क क्षेत्र स्थित है

(a) महाराष्ट्र में

(b) झारखंड में

(c) मध्य प्रदेश में

(d) छत्तीसगढ़ में

Bihar Board 12th Arts Objective Question Answer


51. भारत में हरित क्रांति शुरू हुई थी।

(a) 1950 के दशक में

(b) 1960 के दशक में

(c) 1970 के दशक में

(d) 1980 के दशक में


52. कोलकाता पत्तन स्थित है.

(a) कर्नाटक में

(b) ओडिशा में

(c) केरल में

(d) पश्चिम बंगाल में


53. निम्नलिखित रोगों में से कौन वायु जन्य नहीं है ?

(a) श्वसन संक्रमण

(b) नेत्रश्लेष्मल शोथ

(c) अतिसार

(d) श्वासनली शोथ


54. ब्राजील के कॉफी क्षेत्र को कहा जाता है

(a) फेजेण्डा

(b) एजेण्डा

(c) मिल्पा

(d) लदांग


55. मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क अवस्थित है।

(a) सिक्किम में

(b) कर्नाटक में

(c) आंध्र प्रदेश में

(d) तमिलनाडु में


56. निम्नलिखित में सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन है ?

(a) रावी

(b) गोदावरी

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) यमुना


57. ओपेक (आर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) का मुख्यालय कहाँ है?

(a) वियना

(b) जकार्ता

(c) हनोई

(d) जेनेवा


58. झील के चारों ओर बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा ?

(a) आयताकार

(b) अरीय

(c) बृत्ताकार

(d) तारा


59. निम्नलिखित में कौन व्यावसायिक नगर है ?

(a) जैरुसलम

(b) पिट्सबर्ग

(c) बीजिंग

(d) एम्सटर्डम


60. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है।

(a) उत्तरी अमेरिका को यूरोप से

(b) उत्तरी अमेरिका को अफ्रीका से

(c) यूरोप को एशिया से

(d) इनमें से कोई नहीं

B.S.E.B 12th Geography Objective Questions


61. यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कृषि का विकास किया गया था ?

(a) मिल्पा

(b) रोपण कृषि

(c) मिश्रित कृषि

(d) अंगूर की खेती


62. खट्टे फलों की कृषि सम्बन्धित है

(a) मिश्रित कृषि से

(b) रोपण कृषि से

(c) भूमध्यसागरीय कृषि से

(d) सहकारी कृषि से


63. निम्नलिखित में से कौन ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है ?

(a) कैनबेरा

(b) अदीस अबाबा

(c) बीजिंग

(d) पर्थ


64. उच्च परिमाण और स्तर वाले अन्वेषण से सम्बन्धित क्रियाकलापों को कहा जाता है

(a) द्वितीयक क्रियाकलाप

(b) पंचम क्रियाकलाप

(c) चतुर्थ क्रियाकलाप

(d) इनमें से कोई नहीं


65. उत्तर भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत कौन है ?

(a) नहर

(b) नलकूप

(c) तालाब

(d) इनमें से कोई नहीं


66. निम्नलिखित खनिजों में किसको ‘भूरा हीरा’ कहा जाता है ?

(a) लौह अयस्क

(b) अभ्रक

(c) मैंगनीज

(d) लिग्नाइट


67. निम्नलिखित राज्यों में किसमें कैगा नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र अवस्थित है ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात


68. बैलाडिला लौह अयस्क क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) झारखंड

(c) मध्य प्रदेश

(d) छत्तीसगढ़


69. केन्दुझर मैंगनीज क्षेत्र स्थित है।

(a) मध्य प्रदेश में

(b) झारखंड में

(c) ओडिशा में

(d) छत्तीसगढ़ में


70. निम्नलिखित में कौन ऊर्जा का गैर-परम्परागत स्रोत है ?

(a) कोयला

(b) जल विद्युत

(c) सौर ऊर्जा

(d) खनिज तेल

Class 12th Geography Question Bank Solution 2023


 Class 12th Arts Objective Question  
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 8संगीत Click Here
9Hindi 100 MarksClick Here
10English 100 MarksClick Here
1112th Arts All Chapter Mock TestClick Here
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *