Class 12th Subjective Psychology | Inter Exam 2024 Psychology Subjective Question

Class 12th Subjective Psychology 2024:-  दोस्तों यदि आप लोग 12th Exam Psychology Questions and Answers 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Psychology Ka Subjective Questions and Answer 2024 का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है | Class 12th Arts All Chapters Important Question 2024


Class 12th Subjective Question Psychology

1. मनोवृत्ति तथा मूल्य में अंतर बताएँ। 

उत्तर (i) मनोवृत्ति की अपेक्षा मूल्य में भावात्मक पक्ष अधिक प्रधान तथा प्रभावशाली होता है।

(ii) मनोवृत्ति की तुलना में मूल्य अधिक स्थिर (stable) होता है फलतः मूल्य में परिवर्तन अपेक्षाकृत अधिक कठिन है।

(iii) मनोवृत्ति के निर्माण पर मूल्य का निश्चित प्रभाव पड़ता है, परंतु मूल्य के विकास पर मनोवृत्ति का कोई निश्चित प्रभाव नहीं पड़ता है।

(iv) मनोवृत्ति के केवल दो प्रकार हैं— सकारात्मक तथा नकारात्मक। दूसरी ओर मूल्य के कई प्रकार हैं— सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, नैतिक, आर्थिक आदि।


2. मनोवृत्ति तथा मत में अंतर बताएँ।

उत्तर ⇒  (i) मनोवृत्ति प्रत्याशी प्रतिक्रिया (anticipatory response) है, जबकि मत या विचार ( idea) वाचित अभिव्यक्ति (verbalized expression) है (K. Young, 1951 )।

(ii) व्यक्ति के व्यवहार पर मत की अपेक्षा मनोवृत्ति का प्रभाव अधिक पड़ता है। आरक्षण (reservation) के विपक्ष में हमारा विचार होते हुए भी हम हरिजनों के साथ सामाजिक संबंध कायम रख सकते हैं, परंतु नकारात्मक मनोवृत्ति होने पर यह संभव नहीं है ।

(iii) मनोवृत्ति का निर्माण प्रधानतः अचेतन होता है। हमें इस बात की चेतना बहुत कम होती है कि हम किस प्रकार भिन्न-भिन्न मनोवृत्तियों को सीख लेते हैं। दूसरी ओर मत या विचार का निर्माण प्रधानतः चेतन होता है (K. Young, ·1951)।


3. मनोवृत्ति तथा शीलगुण में अंतर बताएँ। 

उत्तर ⇒  (i) मनोवृत्ति में दिशात्मकता ( directionality) होती है, लेकिन शीलगुण में दिशात्मकता नहीं होती है, मनोवृत्ति अनुकूल या प्रतिकूल, सकारात्मक या नकारात्मक होती है। यह या तो पक्ष में होती है या विपक्ष में। लेकिन, शीलगुण में यह विशेषता नहीं पाई जाती है।

(ii) मनोवृत्ति की अपेक्षा शीलगुण में अधिक स्थिरता (stability) तथा संगति (consistency) पाई जाती है।

(iii) मनोवृत्ति अर्जित होती है जबकि शीलगुण अर्जित भी होता है और मौलिक (original) भी।,

(iv) मनोवृत्ति में भावात्मक संघटक (affective component) प्रधान होता है जबकि शीलगुण में यह गौण होता है।


4. मनोवृत्ति की परिभाषा दें तथा इसके संघटकों का वर्णन करें ।

उत्तर ⇒  “मनोवृत्ति का तात्पर्य लोगों, वस्तुओं या विचारों से संबंधित विश्वासों, भावों तथा व्यवहार प्रवृत्तियों के अपेक्षाकृत स्थायी तंत्र से हैं। ” मनोवृत्ति के तीन संघटक हैं

(i) संज्ञानात्मक संघटक (Cognitive component)– इसका संबंध संज्ञान से होता है, जैसे— एक हिंदू मंदिर देखता है तो उसे सकारात्मक या अनुकूल ज्ञान होता है कि यह भगवान का पवित्र स्थान है। यही संज्ञानात्मक घटक कहलाता है।

(ii) भावात्मक संघटक (Affective component)– किसी मनोवृत्ति से उत्पन्न भाव (feeling) को भावात्मक संघटक कहा जाता है।

(iii) क्रियात्मक संघटक (Conative component)– किसी उद्दीपन के प्रति किये गये • व्यवहार को क्रियात्मक संघटक कहते हैं। जैसे—एक हिंदू मंदिर के प्रति श्रद्धा से दोनों हाथों को उठाकर भगवान को प्रणाम करता है। दोनों के व्यवहार को मनोवृत्ति का क्रियात्मक संघटक कहेंगे। तो इस व्यवहार को मनोवृति का क्रियात्मक संघटक कहेंगे।


5. मनोवृत्ति के निर्माण या विकास के कारक या निर्धारक का वर्णन करें।

उत्तर ⇒  मनोवृत्ति के विकास एवं निर्माण पर निम्नलिखित निर्धारकों या कारकों का प्रभाव पड़ता है.

(i) समूह-संबद्धता ( Group affiliation)– व्यक्ति की बहुत सी मनोवृत्तियों के विकास पर समूह संबद्धता का प्रभाव पड़ता है, इसके कारण समूह के मूल्यों, विश्वासों, मानदंडों (norms) आदि को स्वीकार करना तथा उनके अनुकूल व्यवहार करना व्यक्ति का कर्तव्य हो जाता है।

(ii) समाज ( Society)— व्यक्ति जिस समाज में रहता है, उसके नियमों, मान्यताओं आदि का प्रभाव मनोवृत्ति से विश्वास पर पड़ता है।

(iii) व्यक्तित्व कारक (Personal factors)– कारकों का भी गहरा प्रभाव पड़ता है । मनोवृत्ति के विकास पर कई तरह के व्यक्तित्व

(iv) सांस्कृतिक कारक (Cultural factors)- प्रत्येक संस्कृति का अपना-अपना सांस्कृतिक प्रतिरूप (cultural pattern) होता है। जिसका प्रभाव मनोवृत्ति निर्माण पर पड़ता है।


6. मनोवृत्ति निर्माण के मनोवैज्ञानिक कारकों का वर्णन करें।

उत्तर ⇒  मनोवृत्ति निर्माण के मनोवैज्ञानिक कारक निम्नलिखित हैं

(i) परिवार एवं विद्यालय का परिवेश — विशेष रूप से जीवन के आरंभिक वर्षों में अभिवृत्ति निर्माण करने में माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बाद में विद्यालय का परिवेश मनोवृत्ति निर्माण के लिए एक महत्त्वपूर्ण पृष्ठभूमि बन जाता है।

(ii) संदर्भ समूह — संदर्भ समूह एक व्यक्ति को सोचने एवं व्यवहार करने के स्वीकृत नियमों या मानकों को बताते हैं। अतः ये समूह या संस्कृति के मानकों के माध्यम से अभिवृत्तियों के अधिगम को दर्शाते हैं।

(iii) व्यक्तिगत अनुभव — अनेक अभिवृत्तियों का निर्माण प्रत्यय व्यक्तिगत अनुभव के द्वारा होता है जो लोगों के तथा स्वयं के जीवन के प्रति हमारी मनोवृत्ति में प्रबल परिवर्तन उत्पन्न करता है।


7. मनोवृत्ति के स्वरूप अथवा विशेषताओं का वर्णन करें।

उत्तर ⇒  मनोवृत्ति के स्वरूप के संबंध में इसकी निम्नलिखित विशेषताएँ महत्त्वपूर्ण हैं

(i) मनोवृत्ति एक मानसिक एवं तंत्रिकीय अवस्था है, (ii) मनवृत्ति प्रतिक्रिया करने की एक तत्परता है, (iii) मनोवृत्ति एक मध्यवर्ती संप्रत्यय है, (iv) मनोवृत्ति एक जटिल संप्रत्यय है, (v) मनोवृत्ति संगठित होती है, (vi) मनोवृत्ति अर्जित होती है, (vii) मनोवृत्ति अपेक्षाकृत स्थाई होती है, (viii) मनोवृत्ति की एक दिशा होती है, (ix) मनोवृत्ति की अपनी तीव्रता होती है, (x) मनोवृत्ति में प्रेरणात्मक गुण होता है।


8. मनोवृत्ति निर्माण के सांस्कृतिक कारक का वर्णन करें। 

उत्तर ⇒  प्रत्येक संस्कृति का अपना-अपना सांस्कृतिक प्रतिरूप होता है। उसके अपने-अपने मूल्य, मानदंड, परंपरायें, धर्म, भाषा आदि होते हैं। अतः किसी संस्कृति के सदस्यों की मनोवृत्ति के निर्माण पर उसके सांस्कृतिक प्रतिरूपों का निश्चित प्रभाव पड़ता है। इसी कारण जहाँ एक संस्कृति के लोगों की मनोवृत्ति में अधिक समानता पाई जाती है। वहाँ भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के लोगों के मनोवृत्तियों में अधिक भिन्नता ।

Class 12th Arts All Chapters Important Question 2024


9. प्राकृतिक संकट क्या है? स्पष्ट करें।

उत्तर ⇒  प्राकृतिक संकट का तात्पर्य ऐसे संकटों से है जो प्राकृतिक रूप से घटित होते हैं। ऐसे संकटों में भूकंप, महामारी, अत्यधिक वर्षा; सुखाड़ आदि की गणना की जाती है।

    बाढ़ या सैलाब वास्तव में एक प्राकृतिक संकट है। बाढ़ के कारण हजारों लोगों को प्रति वर्ष संकटों का सामना करना पड़ता है।

    इसी प्रकार भूकंप भी इसका एक उदाहरण है। कुछ वर्षों के अंतराल पर भारत के किसी न किसी क्षेत्र में यह प्राकृतिक आपदा घटित होता है। इससे हजारों लोगों के जान-माल का नुकसान होता है।


10. मानव व्यवहार पर जल प्रदूषण के प्रभाव का वर्णन करें।

उत्तरजल जीवन के लिए आवश्यक है। विभिन्न अध्ययनों से यह प्रमाणित हुआ है कि जब प्रदूषित जल व्यक्ति ग्रहण करता है तो उससे उसका मस्तिष्कीय विकास प्रभावित हो जाता है जिससे मानसिक मंदन का खतरा बढ़ जाता है। दूषित पानी पीने के कारण व्यक्ति कई तरह के रोगों जैसे—पीलिया आदि से ग्रसित हो जाता है जिसके कारण व्यक्ति में शारीरिक कमजोरी, चिड़ – चिड़ापन, अन्यमनस्कता आदि आ जाती है जो उसके सामाजिक संबंधों में बाधक सिद्ध होती है।


11. आत्महत्या के रोकथाम के उपाय सुझावें ।

उत्तर ⇒  आज आत्महत्या के रोकथाम मनोवैज्ञानिकों, समाजशास्त्रियों तथा सरकारों के लिए एक चुनौती है। आत्महत्या के रोकथाम के लिए मनोवैज्ञानिकों तथा मनोचिकित्सकों द्वारा सुझाएँ गये उपाय निम्नलिखित हैं

(i) जीवन के प्रति नजरिया सकारात्मक होना चाहिए।

(ii) जीवन शैली व्यक्ति के हिसाब से उपयुक्त हो ।

(iii) व्यक्ति अपने मन की बात को अन्य व्यक्तियों से शेयर करें।

(iv) व्यक्ति को खुद में विनोदी भाव विकसित करना चाहिए।


12. हरित गृह के प्रभावों का वर्णन संक्षेप में करें। 

उत्तरहरित गृह (Green House) के कई प्रभाव हैं

(i) हरित गृह में एक लाभ यह है कि इससे सौर्य विकिरण के कारण बढ़ते तापक्रम पर नियंत्रण रखा जा सकता है जिस कारण उत्पादन तथा उत्पादकता को बढ़ाने में मदद मिलती है।

(ii) हरित गृह का एक प्रभाव या लाभ खाद्य सामग्री के गुणवत्ता से संबंधित है। इस व्यवस्था से खाद्य सामग्री के गुणवत्ता में वृद्धि की संभावनाएँ बढ़ जाती है।

(iii) हरित गृह का एक प्रभाव या लाभ यह है कि इससे उपज के तरीके में बदलाव आया है।

(iv) हरित गृह का एक सकारात्मक प्रभाव यह भी देखा गया है कि इससे किसानों के मनोवृत्ति में परिवर्तन आया है।


13. भू-भागीयता या प्रादेशिकता से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर ⇒  भू-भागीयता को अर्थ है अपने रहने के स्थान की चेतना रखना तथा इस पर अधिकार जमाने वाले अन्य व्यक्तियों से उसकी रक्षा करने की प्रवृत्ति । जैसे—भारत का प्रत्येक नागरिक में अपने देश को अपने अधिकार में रखने तथा दूसरे देशवासियों के घुसपैठ से बचाने की प्रवृत्ति पायी जाती है। यही प्रवृत्ति यहाँ भू-भागीयता है और यही व्यवहार भू-भागीय व्यहार है। रेबर तथा रेबर के अनुसार की प्रवृत्ति । ” ” भू-भागीयता का अर्थ है घुसपैठ या आक्रमण से अपने स्थान की रक्षा करने


14. मनोवृत्ति परिवर्तन में दूरदर्शन की भूमिका क्या है?  अथवा व्यवहार पर टेलिविजन का प्रभाव का वर्णन करें। 

उत्तर ⇒  दूरदर्शन आधुनिक समय का सबसे महत्वपूर्ण जनसंचार माध्यम है जो घर के प्रत्येक लोग देखते हैं। दूरदर्शन के माध्यम से कई तरह की सूचनाएँ व्यक्ति को मिलती है। इस सूचनाओं के आधार पर व्यक्ति संबंधित घटना, वस्तु या व्यक्ति के प्रति एक मनोवृत्ति विकसित कर लेता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति को दूरदर्शन के प्रचार माध्यम से किसी वस्तु की विश्वसनीयता निर्भर योग्य है तो व्यक्ति उस वस्तु के प्रति एक अनुकूल व्यवहार का मनोवृत्ति विकसित कर लेता है।


15. आज्ञा पालन का अर्थ बताएँ।

उत्तर ⇒  अधिकारी के प्रति आज्ञा पालन (obedience to authority) के रूप में भी सामाजिक प्रभाव देखा जाता है। आज्ञा पालन का अर्थ है किसी वैध अधिकारी (legitimate authority) के आदेश का पालन करना । जैसे— युद्ध के मैदान में सैनिक अपने पदाधिकारी की आज्ञा का पालन करते हैं।


16. जन संप्रेषण क्या है?

उत्तर ⇒  जन संप्रेषण, संप्रेषण का एक प्रकार है, जो संचार का वैसा स्तर होता है जिसमें एक व्यक्ति श्रोतागण को कुछ संदेश देता है। जैसे— एक नेता द्वारा बड़े श्रोतागण के समूह को कुछ संदेश या दिशा-निर्देश का दिया जाना या फिर रेडियो या दूरदर्शन के माध्यम से आम लोगों को कुछ संदेश देना जन संप्रेषण का उदाहरण है। पहले प्रकार का जनसंचार प्रत्यक्ष संप्रेषण का तथा दूसरे तरह का संप्रेषण अप्रत्यक्ष संप्रेषण का उदाहरण है।

Psychology Ka Subjective Questions and Answer 2024


17. परामर्श में परानुभूति का अर्थ बतलावें।

उत्तर ⇒  परानुभूति से तात्पर्य एक ऐसा गुण से होता है, जिसमें परामर्शदाता अपने आप को परामर्शग्राही के जगह पर रखकर उसकी समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता तथा क्रियाकलाप के तरीकों को समझने की कोशिश करता है। ऐसा करने से परामर्शग्राही को यह अनुभव होता है कि उनकी बातों एवं अनुभूतियों को ठीक ढंग से समझा गया है और तब परामर्श से उन्हें अधि क-से-अधिक लाभ होने की उम्मीद बढ़ जाती है।


18. साक्षात्कार की अवस्थाएँ क्या हैं?

उत्तर साक्षात्कार की निम्नलिखित अवस्थाएँ हैं

(i) प्रारंभिक अवस्था ( Beginning Stage) — इस अवस्था में साक्षात्कारकर्ता साक्षात्कार की तैयारी करता है। इसके लिए वह रोगी के साथ रागात्मक संबंध स्थापित करने का प्रयास करता है।

(ii) मंध्य अवस्था (Middle Stage)– इस अवस्था में साक्षात्कारकर्ता रोगी का वास्तविक रूप से निरूपण करता है। यहाँ रोगी से आवश्यक प्रश्न पूछा जाता है। जो नैदानिक दृष्टिकोण से उपयुक्त होता है।

(iii) समापन अवस्था (Closing Stage)- साक्षात्कार की यह अवस्था अंतिम अवस्था है जिसमें साक्षात्कारकर्ता निम्नलिखित बातों पर ध्यान देता है।

(a) साक्षात्कार से प्राप्त निष्कर्ष को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया जाता है।

(b) साक्षात्कारकर्ता रोगी को विदा करते समय उसे धन्यवाद देता है और उसे उस स्नेह के साथ विदा करते हैं।


19. असामान्य व्यवहार क्या है?  अथवा, असामान्यता का क्या अर्थ है?

उत्तरअसामान्यता का तात्पर्य वैसे व्यवहार से है जिसमें निम्नलिखित विशेषताएँ देखी जाती हैं—

(i) परिस्थिति के अनुकूल नहीं होना ।

(ii) सामाजिक कल्याण के लिए हितकर नहीं होना ।

(iii) स्वयं के लिए भी हितकर न होना।

(iv) पड़ोसियों के लिए भी अहितकर होना।

(v) लोगों से मिलजुल कर नहीं रहना ।

(vi) सही या गलत का ज्ञान न होना।

(vii) गलत कार्यों के लिए पश्चाताप न होना।

(viii) सांवेगिक रूप से अस्थिर होना।


20. आज्ञापालन को प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन करें।

उत्तर(i) व्यक्ति द्वारा किये गये कार्य के ज्ञान का प्रभाव उसके आज्ञापालन पर पड़ता है।

(ii) जब व्यक्ति को अपने द्वारा किये गये अवैध एवं ध्वंसात्मक कार्यों के लिए उत्तरदायी ठहराया जाता है तो अधिकारी के प्रति आज्ञापालन घट जाता है।

(iii) जब किसी वैध अधिकारी के आदेश का पालन दूसरे लोग नहीं करते हैं तो यह देख कर व्यक्ति में आज्ञापालन घट जाता है और आज्ञापालन करते देखकर यह प्रवृत्ति बढ़ जाती है।

(iv) अस्पष्ट परिस्थिति ( ambiguous situation) में आज्ञापालन बढ़ता है जबकि स्पष्ट परिस्थितियों में यह घटना है।

Class 12th Subjective Psychology Question Answer


 Class 12th Arts Objective Question  
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 8संगीत Click Here
9Hindi 100 MarksClick Here
10English 100 MarksClick Here
1112th Arts All Chapter Mock TestClick Here
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here

Leave a Comment