Class 12th Ka Political Science Objective Question | Bihar Board Inter Exam 2024 Class Political Science VVI Objective

Class 12th Ka Political Science Question Paper :-  दोस्तों यदि आप लोग इस बार Bihar Board Intermediate Political Science Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Political Science Objective Question 2024 दिया गया है जो आने वाले BSEB 12th Political Science Objective 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 12th political science Objective 


Class 12th Ka Political Science Question Paper 2024

1. राष्ट्रसंघ की स्थापना का मूल उद्देश्य क्या था?

(A) युद्धों का निवारण

(B) शांति की स्थापना

(C) मानवीय अधिकारों की रक्षा

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

2. सोवियत संघ को राष्ट्रसंघ से कब निकाला  गया ?

(A) 1935

(B) 1939

(C) 1940

(D) 1941

Answer ⇒ B

3. संयुक्त राष्ट्र के चार्टर को सर्वसम्मति कब स्वीकार किया गया?

(A) 25 जून, 1945 को

(B) 24 अक्टूबर, 1945 को

(C) 26 अक्टूबर, 1945 को

(D) 10 दिसम्बर, 1945 को

Answer ⇒ A

4. संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना कब हुई?

(A) 25 जून, 1945

(B) 24 अक्टूबर, 1945

(C) 10 फरवरी, 1946

(D) 24 अक्टूबर, 1946

Answer ⇒ B

5. संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 अक्टूबर को

(B) 25 जून को

(C) 10 फरवरी को

(D) 15 अगस्त को

Answer ⇒ A

6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(A) 5 वर्ष

(C) 9 वर्ष

(B) 6 वर्ष

(D) 10 वर्ष

Answer ⇒ C

7. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई?

(A) 1980

(B) 1990

(C) 1995

(D) 1999

Answer ⇒ C

8. एमनेस्टी इंटरनेशनल का संबंध किससे है?

(A) मानवाधिकारों की रक्षा से

(B) आतंकवाद स

(C) सुरक्षा से

(D) व्यापार से

Answer ⇒ A

9. संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय कहाँ है?

(A) लंदन में

(B) वाशिंगटन में

(C) पेरिस में

(D) न्यूयार्क में

Answer ⇒ D

10. सुरक्षा परिषद में सदस्यों की संख्या कितनी है?

(A) 5

(B) 10

(C) 12

(D) 15

Answer ⇒ D

BSEB 12th Political Science Objective


11. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी होती है?

(A) 15

(B) 10

(C) 8

(D) 5

Answer ⇒ A

12. राष्ट्रसंघ की स्थापना के लिए बनाई गई समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया?

(A) अमेरिकी राष्ट्रपति टाफ्ट

(B) अमेरिकी राष्ट्रपति विल्सन

(C) ब्रिटेन के लार्ड फिलिमोर

(D) ब्रिटेन के लार्ड सेसिल

Answer ⇒ B

13. सुरक्षा परिषद् में मतदान प्रक्रिया पर विचार विमर्श किस सम्मेलन का मुख्य विषय रहा?

(A) मारको सम्मेलन

(B) तेहरान सम्मेलन

(C) डंबार्टन ओक्स सम्मेलन

(D) याल्टा सम्मेलन

Answer ⇒ D

14. भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कव बना?

(A) 1945 में

(B) 1947 में

(C) 1950 में

(D) 1952 में

Answer ⇒ A

15. सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 14

Answer ⇒ A

16. संयुक्त राष्ट्रसंघ के चार्टर में कितनी धाराएँ है?

(A) 111

(B) 112

(C). 115

(D) 120

Answer ⇒ A

17. सी०टी०बी०टी० प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा कब स्वीकारा गया?

(A) 1995

(B) 1996

(C) 1997

(D) 1998

Answer ⇒ B

18. संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम एशियाई महासचिव कौन थे?

(A) बान की मून

(B) यू थांट

(C) कोफी अन्नान

(D) बुतरस घाली

Answer ⇒ B

19. अंतर्राष्ट्रीय संगठन की आवश्यकता क्यों पड़ी?

(A) विश्व में शांति और सुरक्षा की स्थापना

(B) कमजोर या छोटे राष्ट्रों की सम्प्रभुता की रक्षा के लिए

(C) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एकता स्थापित करने के लिए

(D) उपर्युक्त सभी .

Answer ⇒ D

Class 12th Political Science Objective Question

20. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग नहीं है?

(A) महासभा

(B) सुरक्षा परिषद्

(C) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय

(D) यूनिसेफ

Answer ⇒ D

21. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 दिसम्बर को

(B) 8 मार्च को

(C) 1 दिसम्बर को

(D) 2 अक्टूबर को

Answer ⇒ B

22. यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई?

(A) 1957

(B) 1992

(C) 2005

(D) 2006

Answer ⇒ B

23. किसकी सिफारिश पर महासभा महासचिव की नियुक्ति करती है?

(A) सुरक्षा परिषद्

(B) आर्थिक व सामाजिक परिषद्

(C) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय

(D) न्यासी परिषद्

Answer ⇒ A

24. संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?

(A) राजकुमारी अमृत कौर

(B) महारानी एलिजाबेथ

(C) विजयलक्ष्मी पंडित

(D) एनी बसेंट

Answer ⇒ C

25. G-77 में शामिल हैं

(A) विकसित देश

(B) अविकसित देश

(C) विकासशील देश

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

26. संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे बड़ा अंग है:

(A) महासभा

(B) सुरक्षा परिषद्

(C) सचिवालय

(D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

Answer ⇒ A

27. किस देश ने सबसे ज्यादा बार सुरक्षा परिषद् में निषेधाधिकार का प्रयोग किया ?

(A) अमेरिका

(B) रूस

(C) चीन

(D) फ्रांस

Answer ⇒ A

28. सुरक्षापरिषद् के अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल क्या होता है?

(A) 1 वर्ष

(B) 2 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) 4 वर्ष

Answer ⇒ B

29. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेंसी नहीं है?

(A) डब्ल्यू टी ओ

(B) डब्ल्यू एच ओ

(C) यूनीसेफ

(D) यूनेस्को

Answer ⇒ A

Inter Exam 2024 political science question

30. किसने सबसे पहले संयुक्त राष्ट्रसंघ शब्द का प्रयोग किया?

(A) रूजवेल्ट

(B) चर्चिल

(C) नेहरू

(D) स्टालिन

Answer ⇒ A


31. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के कितने देश सदस्य हैं?

(A) 193

(B) 200

(C) 199

(D) 192

Answer ⇒ A

32. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक वर्ष में कितनी बार होती है?

(A) एक वर्ष में एक बार

(B) एक वर्ष में दो बार

(C) दो वर्ष में एक बार

(D) एक वर्ष में चार बार

Answer ⇒ A

33. विश्व में शांति बनाए रखने का दायित्व किस पर है?

(A) महासभा

(B) सुरक्षा परिषद्

(C) आर्थिक व सामाजिक परिषद्

(D) महासचिव

Answer ⇒ B

34. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मनीला

(B) जकार्ता

(C) पेरिस

(D) वाशिंगटन

Answer ⇒ D

35. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में निषेधाधिकार का सर्वाधिक बार प्रयोग किया?

(A) यू० एस० ए०

(B) फ्रांस

(C) रूस

(D) चीन

Answer ⇒ A

36. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई

(A) 1945 में

(B) 1947 में

(C) 1948 में

(D) 1944 में

Answer ⇒ D

37. विश्व के देशों के बीच व्यापार संबंधों के लिए कौन-सा अंतरर्राष्ट्रीय संगठन है?

(A) विश्व व्यापार संगठन

(B) अन्तरर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(C) विश्व बैंक

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

Class 12th Ka Political Sscience Objective 

38. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा कब की गई?

(A) 1945

(B) 1946

(C) 1947

(D) 1948

Answer ⇒ D

39. बच्चों के अधिकारों के लिए कौन-सा अंतरर्राष्ट्रीय संगठन है?

(A) रेड क्रॉस सोसाइटी

(B) एमनेस्टी इन्टरनेशनल

(C) यूनिसेफ

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

40. दो ध्रुवीयता का क्या अर्थ है?

(A) अमेरिका का प्रभुत्व

(B) सोवियत संघ का प्रभुत्व

(C) अमेरिका और सोवियत संघ का प्रतिद्वन्द्वी प्रभुत्व

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

41. निम्नलिखित में से कौन सा देश आसियान का सदस्य नहीं है?

(A) मलेशिया

(B) इन्डोनेशिया

(C) भारत

(D) थाईलैण्ड

Answer ⇒ C

42. दक्षेस का पहला सम्मेलन कहाँ हुआ?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) श्रीलंका

(D) बांग्लादेश

Answer ⇒ D

43. विश्व श्रम संगठन का मुख्यालय कहाँ है?

(A) दिल्ली

(B) पेरिस

(C) लंदन

(D) जिनेवा

Answer ⇒ D

44. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून किस देश के हैं?

(A) अमेरिका

(B) ब्रिटेन

(C) चीन

(D) दक्षिण कोरिया

Answer ⇒ D

45. एमनेस्टी इंटरनेशनल किससे संबंधित है?

(A) बाल श्रम

(B) मानवाधिकार

(C) पर्यावरण

(D) शिक्षा

Answer ⇒ B


46. निम्नलिखित में कौन-सा एक मानवाधिकार संगठन है ?

(A) इन्टरपोल

(B) एमनेस्टी इंटरनेशनल

(C) डब्ल्यू० एच० ओ०

(D) यूपीसेफ

Answer ⇒ B

47. विश्व श्रम संगठन का मुख्यालय अवस्थित है

(A) जिनेवा में

(B) पेरिस में

(C) दिल्ली में

(D) लंदन में

Answer ⇒ A

48. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रयोग किया?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) चीन

(C) रूस

(D) फ्रांस

Answer ⇒ A

Class 12th Ka Political Science Top VVI Objective


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

 

Leave a Comment