Class 12th Political Science VVI Objective Question 2024 | 12th Ka Political Science Objective Question

Class 12th Political Science VVI Objective 2024 :-  दोस्तों यदि आप लोग इस बार 12th board exam political science की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Political Science Objective Question 2024 दिया गया है जो आने वाले Political Science Objective Question 12th  के लिए काफी महत्वपूर्ण है |


Class 12th Political Science VVI Objective

1. क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम है—

(A) अपने क्षेत्र से लगाव

(B) अलगाववाद

(C) राष्ट्रीय एकता

(D) राष्ट्रीय हित

 Answer ⇒ A

2. आजाद कश्मीर क्या है?

(A) कश्मीर का वह भूमि जिस पर पाकिस्तान का कब्जा है।

(B) कश्मीर का वह भूमि जिस पर सालों भर बर्फ जमी रहती है।

(C) कश्मीर का वह भूमि जहाँ के लोग अलग देश की मांग कर रहे हैं।

(D) उपर्युक्त सभी

 Answer ⇒ A

3. सात बहनों का राज्य का अर्थ है—

(A) पूर्वोत्तर के सात राज्य

(B) भारत के हिन्दी भाषा के सात राज्य

(C) मध्य भारत के सात राज्य

(D) भारत के बिमारू राज्य

 Answer ⇒ A

4. सूचना का अधिकार किस वर्ष अधिनियमित हुआ?

(A) 2002

(B) 2005

(C) 2004

(D) 2006

 Answer ⇒ B

5. भारत के संविधान में पहला संविधान संसोधन किस वर्ष हुआ?

(A) 1951

(B) 1952

(C) 1953

(D) 1954

 Answer ⇒ A

6. भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कहा जाता है?

(A) प्रस्तावना

(B) मौलिक अधिकार

(C) निर्देशक सिद्धांत

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

7. संविधान द्वारा किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है?

(A) अंग्रेजी

(B) उर्दू

(C) हिन्दी

(D) हिन्दुस्तानी

 Answer ⇒ C

8. किस भारतीय राज्य का अपना संविधान था?

(A) मणिपुर

(B) नागालैण्ड

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) जम्मू और काश्मीर

 Answer ⇒ D

9. डी० एम० के० किस राज्य की प्रमुख क्षेत्रीय दल है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) गुजरात

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

 Answer ⇒ D

10. अकाली दल किस राज्य की प्रमुख क्षेत्रीय दल है?

(A) पंजाब

(B) दिल्ली

(C) उत्तर प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश

 Answer ⇒ A

Political Science Class 12th Objective Question


11. नेशनल कांफ्रेस नामक दल किस राज्य के प्रमुख दल है?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) जम्मू कश्मीर

(D) दिल्ली

 Answer ⇒ C

12. सिक्किम भारत का कौन सा नम्बर का राज्य बना?

(A) 20 वाँ

(B) 22 वाँ

(C) 24 वाँ

(D) 25 वाँ

 Answer ⇒ B

13. गोवा को राज्य का दर्जा कब प्रदान किया गया?

(A) 1966

(B) 1975

(C) 1984

(D) 1987

 Answer ⇒ D

14. क्षेत्रीय असंतुलन के फलस्वरूप किस राज्य का गठन हुआ?

(A) नागालैंड

(B) मिजोरम

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 Answer ⇒ C

15. तेलंगाना का आंदोलन किस राज्य से संबंधित है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) झारखण्ड

(C) उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

 Answer ⇒ A


16. निम्नलिखित में से किस दल ने हिन्दी विरोधी आंदोलन का संचालन किया था?

(A) त्रिभुज कांग्रेस

(B) अकालीदल

(C) स्वतंत्र पार्टी

(D) डी० एम० के०

 Answer ⇒ D

17. बोडो सुरक्षा बल किस राज्य का उग्रवादी संगठन है?

(A) असम

(B) नागालैंड

(C) मेघालय

(D) पश्चिम बंगाल

 Answer ⇒ A

18. सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है?

(A) महाराष्ट्र

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) कर्नाटक

 Answer ⇒ C

19. द्रविड़ आंदोलन किस प्रकार का आंदोलन था?

(A) राष्ट्रीय आंदोलन

(B) क्षेत्रीय आंदोलन

(C) जातिय आंदोलन

(D) किसानों का आंदोलन

 Answer ⇒ B

20. द्रविड़ आंदोलन निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में शुरू किया गया?

(A) रामास्वामी नायकर पेरियार

(B) सी० अनतादुरै

(C) कन्दुकुरी वीरेसलिंगम

(D) केशवचंद्र सेन

 Answer ⇒ A

Class 12th Objective Question Answer 2024


21. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के संस्थापक कौन थे?

(A) रामास्वामी नायकर पेरियार

(B) सी० अन्नादुरै

(C) जय ललीता

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

22. ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ कब किया गया?

(A) 1980

(B) 1984

(C) 1985

(D) 1986

 Answer ⇒ B

23, ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ किस राज्य में किया गया?

(A) हरियाणा में

(B) दिल्ली में

(C) उत्तर प्रदेश में

(D) पंजाब में

 Answer ⇒ D

24. श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या किसके द्वारा की गई थी?

(A) राजनीतिक नेताओं द्वारा

(B) छात्र के द्वारा

(C) सिक्ख अंगरक्षकों द्वारा

(D) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

 Answer ⇒ C

25. सिक्ख विरोधी दंगे कब हुए?

(A) 1980

(B) 1984

(C) 1986

(D) 1990

 Answer ⇒ B

26. राजीव गांधी- लोंगोवाल समझौता कब हुआ?

(A) 1985

(B) 1986

(C) 1987

(D) 1990

 Answer ⇒ A

27. नागालैंड कब राज्य बना?

(A) 1960

(B) 1966

(C) 1970

(D) 1986

 Answer ⇒ A

28. मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा कब राज्य बना?

(A) 1960

(B) 1972

(C) 1977

(D) 1986

 Answer ⇒ B

29. प्रारंभ में भारत में क्षेत्रीय आकांक्षाओं का उभार किस रूप में हुआ?

(A) भाषाई राज्य बनाने के माँग के रूप में

(B) भाषाओं को संवैधानिक दर्जा देने की मांग के रूप में

(C) भाषा के आधार पर आरक्षण की मांग के रूप में

(D) उपर्युक्त सभी रूपों में

 Answer ⇒ A

30. भारतीय संविधान के अनुसार क्षेत्रीयता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सी बात सही है?

(A) क्षेत्रीयता के आधार पर अलग देश की मांग की जा सकती है।

(B) देश के विभिन्न क्षेत्रों तथा भाषाई समूहों को अपनी संस्कृति बनाये रखने का अधिकार होगा।

(C) क्षेत्र एवं भाषा के आधार पर आरक्षण दिया जा सकता है।

(D) नीति बनाते समय क्षेत्रीय विकास का महत्त्व दिया जाएगा।

 Answer ⇒ B

12th Ka Political Science Objective Question


31. अनुच्छेद 370 क्या था?

(A) भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध निर्धारित करता था।

(B) जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करता था।

(C) राज्यों को विशेष स्वायतता प्रदान

(D) उपर्युक्त सभी

 Answer ⇒ B


32. 1947 में भारत के स्वाधीनता के समय जम्मू-कश्मीर के शासक कौन थे?

(A) राजा चरण सिंह

(B) राजा हरि सिंह

(C) राजा गुलाव सिंह

(D) राजा मान सिंह

 Answer ⇒ B

33. भारत में जम्मू-कश्मीर का विलय किस नीति के तहत हुआ?

(A) इंस्ट्रूमेंट ऑफ एग्रीमेंट

(B) इंस्ट्रूमेंट ऑफ अटैचमेट

(C) इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन

(D) कन्सटीट्यूशनल एक्सेशन

 Answer ⇒ C

34. जम्मू कश्मीर को भारत में विलय के उपरान्त भारतीय संविधान के किस अनुसूची में सम्मिलित किया गया?

(A) प्रथम अनुसूची

(B) द्वितीय अनुसूची

(C) तृतीय अनुसूची

(D) चतुर्थ अनुसूची

 Answer ⇒ A

35. जम्मू कश्मीर का राज्य भाषा कौन-सी है?

(A) हिन्दी

(B) अंग्रेजी

(C) उर्दू

(D) डोजरी

 Answer ⇒ C

36. आसू का आंदोलन भारत के किस राज्य में चलाया गया?

(A) झारखण्ड

(B) असम

(C) नागालैंड

(D) मिजोरम

 Answer ⇒ B

37. आसू का आंदोलन कब चलाया गया?

(A) 1979

(B) 1984

(C) 1990

(D) 2000

 Answer ⇒ A

38. सिक्किम का भारत में विलय कब हुआ?

(A) 1947

(C) 1975

(B) 1967

(D) 1986

 Answer ⇒ C

39. अनुच्छेद 371 (A) किस राज्य से संबंधित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) नागालैंड

(D) जम्मू और कश्मीर

 Answer ⇒ C

40. पंचायती राज शामिल हैं:

(A) केंद्र सूची में

(B) राज्य सूची में

(C) समवर्ती सूची में

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

Class 12th Political Science VVI Question 2024


41. राज्य सभा धन विधेयक को कितने दिनों तक रोक सकती है?

(A) 30 दिनों तक

(B) 14 दिनों तक

(C) 18 दिनों तक

(D) 45 दिनों तक

 Answer ⇒ B

42. किस राज्य को हाल में विभक्त कर भारत के 29 वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) कर्नाटक

 Answer ⇒ A

43. किस भारतीय राज्य का अपना संविधान है?

(A) मणिपुर

(B)  नागालैण्ड

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) जम्मू और काश्मीर

 Answer ⇒ D

44. अकाली आंदोलनकारियों की क्या माँग थी?

(A) अलग पंजाब

(B) खालिस्तान राज्य

(C) पृथक राष्ट्र

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

45. मेधा पाटेकर का नाम किस आंदोलन से जुड़ा है ?]

(A) प्रदूषण रोको

(B) टेहरी बाँध विरोध

(C) नर्मदा बचाओं

(D) चिपको

 Answer ⇒ C

46. भारत में उत्तर पूर्वी क्षेत्र में असम का भाग काट कर पहला राज्य कौन बना?

(A) नागालैण्ड

(B) मेघालय

(C) मिजोरम

(D) त्रिपुरा

 Answer ⇒ B

47. बोडोलैण्ड स्वयत्तशासी परिषद् किस राज्य में स्थित है?

(A) असम

(B) नागालैंड

(C) मेघालय

(D) मिजोरम

 Answer ⇒ A

48. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य नहीं है?

(A) असम

(B) मणिपुर

(C) दिल्ली

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ C

49. सिक्किम भारत सहवर्ती राज्य कब बना?

(A) 1974

(B) 1975

(C) 1980

(D) 1986

 Answer ⇒ B

50. ए०आई०ए०डी०एम०के० किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है?

(A) असम

(B) मिजोरम

(C) तमिलनाडु

(D) केरल

 Answer ⇒ C

51. किस आंदोलन ने आंध्र क्षेत्र के लिए स्वायत्त प्रदेश की मांग की थी?

(A) विशाल आंध्र आंदोलन

(B) तेलंगाना आंदोलन

(C) रेडि रिबन आंदोलन

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

Class 12th Political Science VVI Question Answer 


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

Leave a Comment