Class 12th Sociology Ka Objective Question 2024 | Inter Exam 2024 Sociology Objective Question

Class 12th Sociology Ka Objective Question 2024 :- दोस्तों यदि आप लोग बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024  की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Sociology Ka Important Objective Question 2024  दिया गया है जो आपके आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए आप इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें | BSEB Class 12th Sociology Objective Question 2024


BSEB Class 12th Sociology Objective Question 2024 

1. संविधान के कौन से संशोधन के द्वारा स्थानीय स्वशासन में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की कोशिश की गई थी ?

(A) 51 वाँ एवं 52 वाँ

(B) 73 वाँ एवं 74 वाँ

(C) 81 वाँ एवं 82 वाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

2. बिहार में पंचायती राज के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है? 

(A) पाँच वर्ष

(B) तीन वर्ष

(C) सात वर्ष

(D) चार वर्ष

Answer ⇒ A

3. बलवंत राय मेहता समिति किससे संबंधित है? 

(A) भूमि सुधार से

(B) हरित क्रांति से

(C) पंचायती राज से

(D) नक्सल आंदोलन से

Answer ⇒ C

4. ग्राम पंचायत को निम्नलिखित में कौन से अधिकार प्रदान किये गये हैं ?

(A) कृषि

(B) पशुपालन

(C) प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

5. जिला स्तर पर पंचायती राज व्यवस्था को कहा जाता है—

(A) जिला परिषद

(B) पंचायत समिति

(C) ग्राम पंचायत

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

6. पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू की गयी ?

(A) बिहार 

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) राजस्थान

Answer ⇒ D

7. पंचायतीराज व्यवस्था में मध्यस्तर की पंचायत का नाम क्या है?

(A) क्षेत्र पंचायत या पंचायत समिति

(B) जिला पंचायत

(C) न्याय पंचायत

(D) माध्यमिक पंचायत

Answer ⇒ A

8. पंचायतीराज के कितने स्तर है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

9. पंचायत समिति का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) बी०डी०ओ०

(B) मुखिया

(C) प्रमुख

(D) सी० ओ०

Answer ⇒ C

10. निम्न में ग्राम पंचायत की कौन सी एक शाखा है ?

(A) ग्राम सभा

(B) ग्राम कचहरी

(C) यह दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

11. पंचायती राज में सबसे प्रमुख इकाई क्या है?

(A) मुखिया

(B) सरपंच

(C) ग्राम सभा

(D) ग्राम सेवक

Answer ⇒ C

12. संविधान के कौन से अनुच्छेद महिलाओं के कल्याण से संबंधित है?

(A) अनुच्छेद 14

(B) अनुच्छेद 24

(C) अनुच्छेद 39

(D) अनुच्छेद 42

Answer ⇒ A

13. भारत में पंचायती राज अधिनियम कब पारित हुआ? 

(A) 1959 में

(B) 1951 में

(C) 1952 में

(D) 1948 में

Answer ⇒ A

14. भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता कौन देता है?

(A) चुनाव आयोग

(B) राष्ट्रपति

(C) सर्वोच्च न्यायालय

(D) संसद

Answer ⇒ A

15. निम्नलिखित में से किसको प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है?

(A) कार्यपालिका

(B) विधायिका  

(C) प्रेस

(D) न्यायपालिका

Answer ⇒ C


16. स्वतंत्र भारत के नए संविधान को किस सन् से लागू किया गया?

(A) 1948

(B) 1950

(C) 1951

(D) 1952

Answer ⇒ B

17. पंचायती राज संस्थाओं में निम्नलिखित में से कौन निम्नतम इकाई है?

(A) ग्राम पंचायत

(B) पंचायत समिति

(C) जिला परिषद

(D) पंचायत सेवक

Answer ⇒ A

18. बिहार के ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित किये गये हैं?

(A) 25%

(B) 33%

(C) 45%

(D) 50%

Answer ⇒ D

19. ‘सीटू’ किस राजनैतिक दल से जुड़ा है?

(A) कांग्रेस 

(B) बी० जे० पी०

(C) सी० पी० एम०

(D) सी० पी० आई०

Answer ⇒ C

20. भारतीय राजनैतिक ढाँचा इंगित करती है—

(A) केन्द्रीकरण का

(B) अधिनायकवाद

(C) संघवाद का

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

Class 12th Sociology Ka VVI Objective 2024 


21. ‘Power Elite’ पुस्तक की रचना निम्न में से किसने की?

(A) एलबियन स्मॉल

(B) जे० एस० मिल

(C) सी० डब्लू मिल

(D) टी० कुहान

Answer ⇒ C

22. भारतीय संविधान किस वर्ष स्वीकृत किया गया?

(A) 1948

(B) 1949

(C) 1950

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

23. किस वर्ष से बलवंत राय मेहता कमेटि की सिफारिशों के आधार पर विभिन्न राज्यों में नया पंचायती राज कानून लागू होना शुरू हुआ?

(A) 1947

(B) 1950

(C) 1959 

(D) 1965

Answer ⇒ D

24. निम्नलिखित में से कौन आधुनिक राज्य के कार्य हैं?

(A) बाहरी आक्रमण से रक्षा करना

(B) आंतरिक शांति स्थापित करना

(C) लोगों के लिए न्याय की व्यवस्था करना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

25. परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर परिवार कितने प्रकार का होता है?

(A) 2 

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Answer ⇒ B

26. भारतीय संविधान के द्वारा राज्य के निम्नलिखित में कौन से अधिकार को स्पष्ट किया गया है?

(A) प्रभुसत्ता

(B) संसदीय लोकतंत्र

(C) धर्मनिरपेक्षता

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

27. पंचायत को किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निदेशक तत्त्व के रूप में सम्मिलित किया गया?

(A) 35वें

(B) 38वें

(C) 40वें

(D) 42वें

Answer ⇒ C

28. पंचायतों को संवैधानिक मान्यता कब प्राप्त हुई?

(A) 1992

(B) 1993

(C) 1994

(D) 1995

Answer ⇒ B

29. ग्राम पंचायत की अवधि कितने वर्षों की होती है?

(A) तीन वर्ष

(B) चार वर्ष

(C) पाँच वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

30. संविधान के किस संशोधन द्वारा नगर निकाय की रूपरेखा तैयार की गई?

(A) 72वीं

(B) 73वीं

(C) 74वीं 

(D) 75वीं

Answer ⇒ C

Bihar Board Class 12th Sociology Objective 2024 


31. दबाव समूहों का उद्देश्य क्या होता है?

(A) हितों की रक्षा करना

(B) सत्ता प्राप्त करना

(C) संघर्ष करना

(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Answer ⇒ A 

32. भारत के संसदीय लोकतंत्र में किसे शासन के सर्वोच्च अधिकार प्राप्त है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) मुख्य न्यायाधीश

Answer ⇒ B

33. लोकतंत्र में राजनीतिक समाजीकरण के प्रकार्यों को निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना अधिकतर पूरा करती है?

(A) प्रभावक गुट

(B) नौकरशाही

(C) राजनीतिक दल

(D) सरकार

Answer ⇒ C

34. कल्याणकारी राज्य की विशेषता है

(A) नागरिकों का अधिकतम कल्याण

(B) व्यक्ति और समाज को समान महत्त्व

(C) नागरिकों को समान रूप से सुविधा

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ B

35. किसने राजनीति को शक्ति का विज्ञान कहा है?

(A) केटलीन

(B) मैक्स वेबर

(C) सोरोकिन

(D) लिपसेट

Answer ⇒ B

36. भारत के संविधान में कौन से अनुच्छेद में राज्य द्वारा काम की न्याय संगत और मानवोचित दशा को सुनिश्चित करने और प्रसूति सहायता का उपबंध है

(A) अनुच्छेद – 39

(B) अनुच्छेद 42

(C) अनुच्छेद – 23

(D) अनुच्छेद -15

Answer ⇒ B

37. किसके विचार से राजनीतिक वर्ग सत्ता में बने रहने के लिए राजनीतिक फार्मूला का प्रयोग करते हैं?

(A) वेबर

(B) मिल्स

(C) मोस्का

(D) पेरेटो

Answer ⇒ A

38. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 17 किससे संबंधित है?

(A) नौकरियों में आरक्षण

(B) अस्पृश्यता निवारण

(C) शैक्षणिक उत्थान

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

39. प्रजातंत्र की विशेषता है —

(A) कानून की दृष्टि में समानता

(B) सार्वभौमिक मताधिकार

(C) प्रेस की स्वतंत्रता

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

40. भारत में व्यवसायी अभिजात वर्ग का उदय कब हुआ?

(A) 17वीं शताब्दी

(B) 18वीं शताब्दी

(C) 19वीं शताब्दी

(D) 20वीं शताब्दी

Answer ⇒ C

Sociology Class 12 Objective Question 2024 


41. निम्नलिखित में से किसने राज्य विहीन समाज शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया?

(A) पॉल बोहमन

(B) ई० ई० एवान्स प्रिचंड

(C) ए० पावेल

(D) ए० गीडन्स

Answer ⇒ B

42. राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्यों में कौन शामिल नहीं है?

(A) सरकार का विकल्प बनना

(B) सरकार का निर्माण एवं शासन संचालन

(C) जनता के बीच साम्प्रदायिक भेदभाव का दुष्प्रचार करना

(D) जनता को राजनीतिक शिक्षण प्रदान करना

Answer ⇒ C

43. किसने कहा है? “राजनीति की भाषा में उपजाति के प्रति निष्ठा का भाव ही जातिवाद है?”

(A) पणिककर

(B) लुण्डबर्ग

(C) सोरोकिंन

(D) स्मिथ

Answer ⇒ A

44. भारतीय संविधान के द्वारा राज्य के निम्नलिखित में कौन से अधिकार को स्पष्ट किया गया है?

(A) प्रभुसत्ता

(B) संसदीय लोकतंत्र

(C) धर्मनिरपेक्षता

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

45. निम्नलिखित में सर्वप्रथम राज्य और सरकार के बीच विभाजन किया?

(A) मूरे

(C) लेनिन

(B) मार्क्स

(D) लॉक

Answer ⇒ D


46. किस विद्वान ने सर्वप्रथम ‘दबाव समूह’ शब्द का प्रयोग किया ?

(A) मैक्स वेबर

(B) पीटर ऑडीगार्ड

(C) समनर

(D) टी० के० उम्मन

Answer ⇒ C

47. किस समाजशास्त्री ने प्रजातंत्र का विरोध किया एवं फासीवाद का समर्थन किया ?

(A) पैरेटो

(B) कॉम्टे

(C) मार्क्स

(D) वेबर

Answer ⇒ A

48. भारत में संविधान द्वारा उत्पन्न परिवर्तन कौन-से है?

(A) सामाजिक रूपांतरण

(B) पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना

(C) आर्थिक असमानताओं का उन्मूलन

(D) उदारीकरण तथा भूमंडलीकरण

Answer ⇒ A

49. भारत में कौन-सी दलीय पद्धति अपनायी गयी?

(A) एक दलीय पद्धति

(B) द्वि-दलीय पद्धति

(C) बहुदलीय पद्धति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

50. भारत में नया संविधान लागू होने के बाद पहला आम चुनाव किस वर्ष में हुआ?

(A) 1950

(B) 1952

(C) 1953

(D) 1954

Answer ⇒ B

 Sociology Objective Question Class 12th


51. राजनीति को “शक्ति का विज्ञान ” किसने कहा है?

(A) कैटलीन

(B) मैक्स वेबर

(C) सोरोफीन

(D) लिपसेट

Answer ⇒ B

52. भारत में किस समिति ने त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को लागू करने की सिफारिश की?

(A) रामकृष्ण मेहता समिति

(B) बलवंतराय मेहता समिति

(C) वी० के० कृष्णमेनन समिति

(D) जाकिर हुसैन समिति

Answer ⇒ B

53. निम्नलिखित में से किसने सामाजिक परिवर्तन में विचारों की भूमिका पर बल दिया?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) मैक्स वेबर

(C) पैरेटो

(D) टॉयनबी

Answer ⇒ A

54. ‘सोशल चेंज’ शब्दावली का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

(A) हर्बर्ट स्पेंसर

(B) एल० एच० मॉर्गन

(C) डब्ल्यू० एफ० आगबर्न

(D) ई० दुर्खीम

Answer ⇒ A

55. एक ग्राम पंचायत में कौन न्यायाधीश की भूमिका अदा करता है? 

(A) मुखिया 

(B) सरपंच

(C) पंच

(D) ग्राम सेवक

Answer ⇒ B

56. संविधान के किस अनुच्छेद में जनजातियों के लिये नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है?

(A) 335

(B) 244

(C) 341

(D) 15

Answer ⇒ A

57. निम्नलिखित में से किसे शारदा एक्ट कहा जाता है?

(A) विशेष विवाह एक्ट

(B) सहमति आयु बिल

(C) बाल विवाह एक्ट

(D) हिन्दू विवाह एक्ट

Answer ⇒ D

58. निम्न में से ग्राम पंचायत की कौन सी शाखा है?

(A) ग्राम सभा

(B) ग्राम कचहरी

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

59. तीन स्तरीय पंचायती व्यवस्था के मध्यम स्तर का नाम क्या है?

(A) ग्राम पंचायत

(B) पंचायत समिति

(C) न्याय पंचायत

(D) जिला परिषद्

Answer ⇒ B

60. बिहार में पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल क्या है?

(A) दो वर्ष

(B) चार वर्ष

(C) तीन वर्ष

(D) पाँच वर्ष

Answer ⇒ D

61. जवाहर रोजगार योजना की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 1975

(B) 1978

(C) 1982

(D) 1989

Answer ⇒ D

62. सर्वप्रथम सामाजिक नियंत्रण शब्द किसने प्रयोग किया था ?

(A) मॉर्गन

(B) मार्कस

(C) रॉस

(D) कूले

Answer ⇒ C

63. निम्न में से कौन ग्रामीण समाज की विशेषता है?

(A) श्रम विभाजन

(B) सामाजिक गतिशीलता

(C) घनी आबादी

(D) कृषि व्यवसाय

Answer ⇒ D

Class 12th Sociology Ka Objective Question 2024  


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1History  Click Here
 2Geography Click Here
 3Political Science Click Here
 4Economics Click Here
 5Sociology Click Here
 6Psychology Click Here
8Bihar Board Exam NewsClick Here

 

Leave a Comment