Hindi Question Bank Class 12th VVI Objective 2024:- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए हिंदी क्वेश्चन बैंक का 60 महत्वपूर्ण प्रश्न सभी छात्र इसे जरूर याद कर ले परीक्षा में प्रश्न पूछेगा BSEB 12th Hindi Question Bank
Question Bank Class 12 Hindi Ka Question प्रतिदिन इंटरमीडिएट परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न का क्वेश्चन का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करें class 12 hindi important questions 2024
Hindi Question Bank Class 12th VVI Objective 2024
1. ‘कपड़ा’ शब्द का पर्यायवाची होगा-
(a) वसन
(b) पदम
(c) उदक
(d) मृगांक
2. ‘समाज’ शब्द का लिंग-निर्णय करें-
(a) स्त्रीलिंग
(b) पुल्लिंग
(c) उभयलिंग
(d) कोई नहीं
3. ‘सब धन बाईस पसेरी’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) बहुत सस्ती होना
(b) बाईस पसेरी अनाज होना
(c) बहुत महंगा सोना
(d) अच्छा-बुरा सबको एक समझना
4. ‘प्रतिदिन’ शब्द कौन समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) बहुव्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) द्विगु
5. ‘शिव’ शब्द का विशेषण होगा-
(a) शिव
(b) शैव
(c) शाक्त
(d) शंकर
6. शिवाजी के पुत्र का नाम था-
(a ) शेरा जी
(b) वीरा जी
(c) शाहू जी
(d) भानु जी
7. जयशंकर प्रसाद की नाट्यकृति है—
(a) ध्रुवस्वामिनी
(b) आषाढ़ का एक दिन
(c) लहरों के राजहंस
(d) कोणार्क
8. ‘सुकून की तलाश’ किसकी रचना है?
(a) इकबाल की
(b) शमशेर बहादुर सिंह की
(c) गालिब की
(d) ज्ञानेंद्रपति की
9. ‘हार-जीत’ शीर्षक कविता में मशकवाला’ क्या कर रहा है?
(a) सड़क सींच रहा है
(b) गीत गा रहा है
(c) रोशनी कर रहा है
(d) पानी भर रहा है.
10. सुभद्रा कुमारी चौहान के पिता का नाम क्या था?
(a) ठाकुर रामनाथ सिंह
(b) ठाकुर हरिनाथ सिंह
(c) ठाकुर राजनाथ सिंह
(d) ठाकुर जगमोहन सिंह
11. ‘ धनहीन’ शब्द कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) द्वन्द्व
BSEB 12th Hindi Question Bank
12. ‘चतुराई’ में कौन-सा प्रत्यय है-
(a) राई
(b) ई
(c) इ
(d) आई
13. ‘जड़’ शब्द का विलोम होगा-
(a) जंगम
(b) जन्म
(c) चेतन
(d) नश्वर
14. ‘सूक्ति’ शब्द का संधि-विच्छेद है—
(a) स + उक्ति
(b) सु + उक्ति
(c) सू + उक्ति
(d) सू + ऊक्ति
15. ‘अग्नि’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है-
(a) वाजि
(b) हय
(c) पावक
(d) व्योम
16. बालकृष्ण भट्ट के पिता का क्या नाम था ?
(a) देनी प्रसाद भट्ट
(b) बेनी प्रसाद भट्ट
(c) टेनी प्रसाद भट्ट
(d) सैनी प्रसाद भट्ट
17. ‘दमयंती स्वयंवर’ किस लेखक की रचना है?
(a) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(b) मलयज
(c) बालकृष्ण भट्ट
(d) भगत सिंह
18. ‘उसने कहा था’ कहानी है-
(a) युद्ध की कहानी
(b) दिव्य-प्रेम की कहानी
(c) प्रेम पर बलिदान होने की कहानी
(d) इनमें से सभी
19. निम्न में से कौन-सी रचना गुलेरी जी की नहीं है?
(a) सुखमय जीवन –
(b) बुद्ध का काँटा
(c) उसने कहा था
(d) हारे को हरिनाम
20. ‘जयप्रकाश नारायण’ के बचपन का नाम क्या था?
(a) ददन
(b) बबन
(c) बाउल
(d) दीना
21. ‘चूँ न करना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) आवाज नहीं करना
(b) नहीं बोलना
(c) सह जाना
(d) व्यर्थ निंदा करना.
22. ‘आकाश’ शब्द का विलोम होगा-
(a) अम्बर
(b) पाताल
(c) व्योम
(d) गगन
23. ‘कौन आता है?’ कौन सा सर्वनाम है?
(a) प्रश्नवाचक
(b) संबंधवाचक
(c) निश्चयवाचक
(d) अनिश्चयवाचक
Question Bank Class 12 Hindi Ka Question
24. ‘सुबह’ शब्द कौन लिंग है?
(a) स्त्रीलिंग
(b) पुल्लिंग
(c) उभयलिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
25. ‘तीव्र बुद्धि वाला’ कहलाता है-
(a) समझदार
(b) कुशाग्र
(c) आज्ञाकारी
(d) बुद्धिमान
26. ‘काजाल’ शब्द कौन लिंग है?
(a) स्त्रीलिंग
(b) पुल्लिंग
(c) उभयलिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
27. ‘इतिहास’ शब्द का विशेषण होगा-
(a) इतिहासिक
(b) एतिहासिक
(c) इतिहासक
(d) ऐतिहासिक
28. ‘बाल’ शब्द कौन लिंग है?
(a) स्त्रीलिंग
(b) पुल्लिंग
(c) उभयलिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
29. ‘हिमालय’ शब्द का संधि-विच्छेद हैं-
(a) हिम + आलय
(b) हिमाल + य
(c) हि + मालय
(d) हिमालय
30. ‘लोक’ शब्द का विशेषण होगा-
(a) लौकिक
(b) लोकिक
(c) लोकपरक
(d) लोकेश
31. अशोक बाजपेयी का जन्म कब हुआ था?
(a) 1940 ई० में
(b) 1942 ई० में
(c) 1941 ई० में
(d) 1944 ई० में
32. ‘कवि ने कहा’ क्या है?
(a) कहानी-संग्रह
(b) नाट्य-संग्रह
(c) कविता संग्रह
(d) निबंध-संग्रह
33. विनोद कुमार शुक्ल का निवास स्थान कहाँ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) रायपुर, छत्तीसगढ़
(c) बिहार
(d) पंजाब
34. लोग भूल गए हैं किसकी रचना है?
(a) ज्ञानेंद्रपति
(b) भूषण
(c) सूरदास
(d) रघुवीर सहाय
35. ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता किस पुस्तक से ली गयी है?
(a) लोग भूल गए हैं
(b) आत्महत्या के विरुद्ध
(c) हँसो हँसो जल्दी हँसो
(d) मुक्तिबोध रत्नावली
class 12 hindi important questions 2024
36. अतिरिक्त’ शब्द में उपसर्ग है-
(a) अ
(b) अति
(c) अतिरि
(d) अतिरिक्
37. ‘गंगा’ शब्द का पर्यायवाची है—’
(a) सुरनदी
(b) कालिन्दी
(c) जमुना
(d) नरेश
38. ‘दाँत गिनना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) उम्र पता लगाना
(b) दाँत की गिनती करना
(c) चकित होना
(d) लज्जित होना
39. ‘विकास’ शब्द में उपसर्ग है-
(a) वि
(b) विक
(c) विका
(d) वी
40. ‘रामानुज’ शब्द कौन-सा समास है?
(a) बहुव्रीहि
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) द्वन्द्व
41. शब्द का पर्यायवाची है-
(a) नाद
(b) निनाद
(c) ध्वनि
(d) इनमें से सभी
42. ‘चाय’ शब्द कौन लिंग है?
(a) स्त्रीलिंग
(b) पुल्लिंग
(c) उभयलिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
43. ‘पुरस्कार’ शब्द का विलोम है-
(a) दण्ड
(b) पारिश्रमिक
(c) सम्मान
(d) अपमान
44. ‘वर्ण’ के आधार पर संधि के कितने भेद होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
45. ‘दक्षिण’ शब्द कौन-सी संज्ञा है?
(a) जातिवाचक
(b) व्यक्तिवाचक
(c) भाववाचक
(d) गुणवाचक
46. जयप्रकाश नारायण ने छात्र आंदोलन का नेतृत्व कब किया? (b) सन् 1967 में
(a) सन् 1974 में
(d) सन् 1977 में
(c) सन् 1976 में
47. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था?
(a) पद्म श्री
(b) पद्म भूषण
(c) पद्म विभूषण
(d) पद्म
class 12 hindi important questions 2024
48. रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) भगत सिंह
(b) महात्मा गाँधी
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) लोकमान्य तिलक
49. अर्द्धनारीश्वर कल्पित रूप है-
(a) राधा-कृष्ण का
(b) शंकर और पार्वती का
(c) राम और सीता का
(d) गणेश और लक्ष्मी का
50. अज्ञेय के पिता का नाम था-
(a) डॉ० अभयानन्द शास्त्री
(b) डॉ० दयानन्द शास्त्री
(c) डॉ० हीरानन्द शास्त्री
(d) डॉ० अच्युतानन्द शास्त्री
51. ‘जीवन भर का एक शब्द होगा-
(a) जीवनार
(b) जिन्दगी
(c) आजीवन
(d) सजीवन
52. जिससे किसी बात के न होने का बोध हो’ उसे कहते हैं-
(a) विधिवाचक वाक्य
(b) आज्ञावाचक वाक्य
(c) निषेधवाचक वाक्य
(d) संदेहवाचक वाक्य
53. ‘आगामी’ शब्द का विलोम है-
(a) आगत
(b) विगत
(c) पूर्वगत
(d) निर्गत
54. ‘संवत्’ का संधि-विच्छेद है-
(a) सम् + वत्
(b) संवत
(c) स् + मवत
(d) सन् + वत
55. ‘आदर’ शब्द का विशेषण है-
(a) सादर
(b) आदरपूर्वक
(c) आदरणीय
(d) आदरीय
56. ‘एक लेख और एक पत्र’ शीर्षक पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) उदय प्रकाश
(b) जे०कृष्णमूर्ति
(c) भगत सिंह
(d) चन्द्रशेखर आजाद
57. ‘बहुजन – सम्प्रेषण के माध्यम’ पुस्तक किसने लिखी है?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) जगदीशचंद्र माथुर
(c) मलयज
(d) मोहन राकेश
58. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है-
(a) उत्तर प्रियदर्शी
(b) पहला राजा
(c) सत्य हरिश्चन्द्र
(d) आषाढ़ का एक दिन
59. तुलसीदास की पत्नी का क्या नाम था ?
(a) विभावरी
(b) रत्नावली
(c) प्रभावली
(d) गीतावली
60. हार-जीत किस प्रकार की रचना है?
(a) पद्य – गीत
(b) गद्य-कविता
(c) शोक-गीत
(d) हर्ष-गीत
Class 12th Ka Question Paper 2024: Hindi Question Bank Class 12th VVI Objective
BSEB Intermediate Exam 2024 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |