Biology Ka Objective Question Bihar Inter Exam 2024 | BSEB 12th Question Bank Biology Ka Prashn

Biology Ka Objective Question Bihar Inter Exam 2024:- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए जो विद्यार्थी 12th बायोलॉजी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न खोज रहे हैं उन सभी के लिए यहां पर परीक्षा में पूछा हुआ महत्वपूर्ण बायोलॉजी का प्रश्न Class 12th दिया गया है इसे जरूर पढ़कर याद कर ले परीक्षा में पूछेगा BSEB 12th Question Bank Biology Ka Prashn | Class 12th Join Group 


Biology Ka Objective Question Bihar Inter Exam 2024

1. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है?

(A) लैंगिक जनन

(B) अलैंगिक जनन

(C) (A) और (B) दोनों

(D) आंतरिक निषेचन

View Answer
(B) अलैंगिक जनन


2. ‘मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है?

(A) यीस्ट

(B) परामिशियम

(C) पेनिसिलियम

(D) इनमें से सभी

View Answer
(A) यीस्ट


3. मानव युग्मकों में गुणसूत्रों की कितनी संख्या होती है?

(A) 21

(B) 23

(C) 44

(D) 46

View Answer
(D) 46


4. अंड प्रजक हैं :

(A) मुर्गी

(B) सांप 

(C) मगरमच्छ

(D) इनमें से सभी

View Answer
(D) इनमें से सभी


5. द्विगुणित है :

(A) अंड

(B) पराग

(C) (A) और (B) दोनों

(D) युग्मनज

View Answer
(D) युग्मनज


6. किस फल में बीजचोल खाया जाता है?

(A) जायफल

(B) लीची

(C) शरीफा

(D) इनमें से सभी

View Answer
(D) इनमें से सभी


7. Eco RI एंजाइम का स्रोत है :

(A) Bam HI

(B) E. coli

(C) (A) और (B) दोनों

(D) Hind III

View Answer
(B) E. coli


8. SO2 प्रदूषण का सूचक है :

(A) शैवाल 

(B) लाईकेन

(C) कवक

(D) इनमें से सभी

View Answer
(B) लाईकेन


9. T लिम्फोसाईट उत्पन्न होता है :

(A) अस्थिमज्जा से

(B) पेट से

(C) थाईमस से

(D) यकृत से

View Answer
(D) यकृत से


BSEB 12th Question Bank Biology Ka Prashn

10. शहद का निर्माण कौन करती है?”

(A) नर मधुमक्खी

(B) रानी मधुमक्खी

(C) कार्यकर्ता मधुमक्खी

(D) (A) और (B) दोनों

View Answer
(C) कार्यकर्ता मधुमक्खी


11. वीर्य को किसमें हिमीकृत किया जाता है?’

(A) तरल नाइट्रोजन में

(B) रेफ्रिजरेटर में

(C) बर्फ में

(D) इनमें से सभी

View Answer
(A) तरल नाइट्रोजन में


12 . निम्नांकित में कौन-सी बीमारी मुर्गियों में होती है?

(A) स्मट

(B) हैजा

(C) (A) और (B) दोनों

(D) रानीखेत क्या है?

View Answer
(B) हैजा 


13. प्रोटोप्लास्ट कल्चर का फ्यूजोजेन

(A) तरल नाइट्रोजन …

(B) PEG

(C) लैक्टिक अम्ल

(D) इनमें से सभी

View Answer
(B) PEG


14. ऑन्कोलॉजी किसका अध्ययन है?

(A) कैंसर

(B) ऑन्कोजीन्स

(C) (A) और (B) दोनों

(D) विषाणु

View Answer
(A) कैंसर


15. इडली एवं डोसा का आटा किस सूक्ष्मजीव के प्रयोग से बनाया जाता है ?

(A) जीवाणु

(B) लैक्टोबैसीलस

(C) विषाणु

(D) यीस्ट

View Answer
(D) यीस्ट


16. Ti – प्लाज्मिड किसमें पाया जाता है?

(A) एग्रोबैक्टिरियम ट्यूमिफेसियन्स में

(B) ई० कोलाई में

(C) बी० कोलाई में

(D) इनमें सभी

View Answer
(A) एग्रोबैक्टिरियम ट्यूमिफेसियन्स में


17. एगारोज़ किससे प्राप्त किया जाता है?

(A) समुद्री घास

(B) मक्का

(C) साईकस

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) समुद्री घास


18. यौन संचारित रोग है

(A) खसरा

(B) टी०बी०

(C) गोनोरिया 

(D) टायफाएड

View Answer
(C) गोनोरिया 


19. आनुवंशिक कूट में कितने कूट होते

(A) 4

(B) 16

(C) 32

(D) 64

View Answer
(D) 64


बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 जीव विज्ञान ऑब्जेक्टिव

20. वर्णाधता में रोगी नहीं पहचान पाता है।

(A) लाल तथा पीला रंग

(B) लाल तथा हरा रंग

(C) नीला तथा हरा रंग

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) लाल तथा हरा रंग


21. ओपेरॉन मॉडल प्रस्तावित किया था :

(A) वाटसन तथा क्रीक ने

(B) निरेनबर्ग ने

(C) जैकॉब तथा मोनाड ने

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) जैकॉब तथा मोनाड ने


22. एकिडना है :

(A) योजक कड़ी

(B) अवशेषी अंग

(C) विलुप्त कड़ी

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) योजक कड़ी


23. निम्न में से कौन कीटभक्षी पौधा है?

(A) ड्रॉसेरा

(B) नेपेन्थीस

(C) (A) और (B) दोनों

(D) हाइड्रिला

View Answer
(C) (A) और (B) दोनों


24. शुक्राणुजनन का नियंत्रण किसके द्वारा होता है?

(A) एस्ट्रोजेन

(B) L.H.

(C) एंड्रोजेन

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) L.H.


25. मानव रूधिर AB वर्ग में

(A) एंटीबडी उपस्थित होते हैं

(B) एंटीबडी अनुपस्थित होते हैं

(C) एंटीबडी A उपस्थित होते हैं

(D) एंटीबडी B उपस्थित होते हैं

View Answer
(B) एंटीबडी अनुपस्थित होते हैं


26. गोल्डेन राइस में पाया जाता है :

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D

View Answer
(A) विटामिन A


27. मेण्डल ने प्रस्तावित किया था

(A) सहलग्नता के नियम

(B) 10% ऊर्जा के नियम

(C) आनुवंशिकता के नियम

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) आनुवंशिकता के नियम


28. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक है :

(A) कीटनाशक

(B) जैविक खाद

(C) यीस्ट

(D) इनमें से सभी

View Answer
(B) जैविक खाद


Biology ka VVI Objective question 12th exam 2024 Bihar board

Class 12th Biology – Objective 
1जीवधारियों में जननClick Here
2पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजननClick Here
3मानव प्रजननClick Here
4जनन स्वास्थ्यClick Here
5वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांतClick Here
6वंशागति का आणविक आधारClick Here
7विकासClick Here
8मानव स्वास्थ्य एवं रोगClick Here
9खाद उत्पादन बढ़ाने के लिए उपायClick Here
10मानव कल्याण में सूक्ष्मजीवClick Here
11जैव प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रिया हैClick Here
12जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोगClick Here
13जीव एवं समष्टियाClick Here
14परिस्थितिक तंत्रClick Here
15जैव विविधता एवं संरक्षणClick Here
16पर्यावरण मुद्देClick Here

Leave a Comment