History Model Paper Question

History Model Paper Question Answer Class 12th | history class 12 important questions pdf in hindi

12th Model Paper

History Model Paper Question Answer Class 12th :- दोस्तों यदि आप Class 12 Exam Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th History Ka Model Paper VVI Question दिया गया है जो आपके 12th Exam 2023 History Model Paper Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | history question paper class 12 pdf


1. धौलावीरा किस राज्य में है ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) हरियाणा

(B) उत्तर प्रदेश

(C) गुजरात

(D) पंजाब


2. मगध साम्राज्य की स्थापना किसने की ?

(A) बिम्बिसार

(B) अजातशत्रु

(C) उदायिन

(D) नागदशक


3. आश्रम व्यवस्था में कितने प्रकार के आश्रमों का उल्लेख है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8


History Model Paper Question Answer Class 12th

4. ह्वेनसांग किस देश का यात्री था ?

(A) यूनान्

(B) इटली

(C) चीन

(D) मोरक्को


5. अकबर के दरबार का प्रख्यात गायक था ?

(A) तानसेन

(B) सलीम चिश्ती

(C) कबीर

(D) अल्ला-उदल


6. प्रसिद्ध ग्रंथ ‘इंडिका’ की रचना किसने की थी?

(A) कौटिल्य

(B) मेगास्थनीज

(C) अलबेरूनी

(D) इत्सिंग


7. प्राचीन भारत में ‘धम्म’ की शुरुआत किस शासक ने की थी ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(C) अशोक

(D) कनिष्क


8. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना उदयिन ने किस नदी के संगम पर की?

(A) गंगा

(B) सोन

(C) पुनपुन

(D) इन सभी के संगम पर


9. किसके अभिलेख में भूमिदान का उल्लेख मिलता है?

(A) अशोक

(B) समुद्रगुप्त

(C) प्रभावती गुप्त

(D) इन सभी के


10. मेगास्थनीज भारत में किसके दरबार में आया?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) बिन्दुसार

(C) अशोक

(D) पुष्यमित्र शुंग


11. एलौरा में कैलाश मन्दिर किस राजवंश ने निर्मित कराया?

(A) चोल

(B) पल्लव

(C) चालुक्य

(D) राष्ट्रकूट


12. महाभारत युद्ध कितने दिनों तक चला?”

(A) 15 दिन

(B) 16 दिन

(C) 17 दिन

(D) 18 दिन


13. किस काल में वर्ण व्यवस्था वंशानुगत जाति में परिवर्तित हो गई?

(A) उत्तर वैदिक काल में

(B) गुप्तकाल में

(C) गुप्तोत्तर काल में

(D) पूर्व मध्यकाल में


14. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है?

(A) चार

(B) छ:

(C) आठ

(D) नौ


15. भीम ने हिडिम्बा के साथ कौन-सा विवाह सम्पन्न किया था?

(A) आर्ष

(B) गन्धर्व

(C) राक्षस

(D) देव


16. प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी?

(A) सारनाथ

(B) बोध गया

(C) राजगृह

(D) बनारस


17. तलवंडी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ था?

(A) कबीर

(B) रैदास

(C) मीरा

(D) गुरुनानक

12th Class model Paper Question Answer


18. आत्मा का पुनर्जन्म मुख्य विषय है

(A) ऐतरेय उपनिषद् का

(B) कौशितकी उपनिषद् का

(C) तैतरीय उपनिषद् का

(D) केनोवनिषद् का


19. बुद्ध के उपदेशों का संकलन है

(A) बुद्ध चरित्र में

(B) सुत्तपिटक में

(C) अभिधम्मपिटक में

(D) विनय पिटक में


20. साँची मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(A) विदिशा

(B) रायसेन

(C) सागर

(D) भोपाल


21. कालिदास, भवभूति, सुबन्धु एवं वाणभट्ट आदि किस धर्म के अनुयायी थे?

(A) बौद्धधर्म

(B) जैन धर्म

(C) शैव धर्म

(D) वैष्णव धर्म


22. बौद्ध परम्परा में अशोक ने कितने स्तूप बनवाये ?

(A) 100

(B) 50,000

(C) 64,000

(D) 84,000


23. तहकीक-ए-हिन्द किसकी यात्रा वृत्तान्त है?

(A) अलबरूनी

(B) इब्नबतूता

(C) अब्दुर रज्जाक

(D) मार्को पोलो


24. गुप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था?

(A) इत्सिंग

(B) फाह्यान

(C) ह्वेनसांग

(D) इनमें से कोई नहीं


25. फ्रांस्वा बर्नियर जिस देश से भारत आया था, उसका नाम था

(A) पुर्तगाल

(B) फ्रांस

(C) इंग्लैंड

(D) स्पेन


26. भारत की डाक व्यवस्था का वर्णन अपने यात्रा वृतांत में कौन किया था?

(A) अलबरूनी

(B) इब्नबतूता

(C) बर्नियर

(D) अब्दुर्रज्जाक


27. कैप्टन हाकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया था?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) औरंगजेब

(D) शाहजहाँ


28. गुरुनानक का संबंध किस धर्म से है?

(A) सिख

(B) इस्लाम

(C) बहाई

(D) यहूदी


29. सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ अवस्थित है?

(A) आगरा

(B) अजमेर

(C) विजयनगर

(D) दिल्ली


30. अंडाल का सही परिचय है

(A) वह अलवार स्त्री थी

(B) वह नयनार स्त्री थी

(C) वह अलवार पुरुष था

(D) वह नयनार पुरुष था


31. विष्णु को अपना पति कौन मानती थीं?

(A) मीरा

(B) अंडाल

(C) कराइकल

(D) इनमें से सभी


32. काशी में किस प्रसिद्ध सन्त का जन्म हुआ?

(A) मीरा

(B) कबीर

(C) गुरुनानक

(D) बल्लभाचार्य


33. ‘सुल्तान उल हिन्द’ किसे कहा गया?

(A) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

(B) शेख सलीम चिश्ती

(C) निजामुद्दीन औलिया

(D) फरीदउद्दीन गंज-ए-शकर


34. फतेहपुर सीकरी को राजधानी किसने बनाया?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) बाबर


ncert Arts model paper 2023 class 12 in hindi

35. ‘गोपुरम’ का सम्बन्ध है

(A) गाय से

(B) नगर से

(C) व्यापार से

(D) मंदिर से


36. विजयनगर शासकों के जो उड़ीसा के समकालीन राजवंश के शासक थे, उनका नाम था

(A) राजपति

(B) गजपति

(C) अश्वपति

(D) राष्ट्रपति


37. विजयनगर साम्राज्य की अन्तिम राजधानी जो तिरुपति के समीप थी, का नाम क्या था?

(A) चन्द्रगिरि

(B) पेनुकोण्डा

(C) त्रिवेन्द्रम

(D) इनमें से कोई नहीं


38. उड़ीसा के गजपति राज्य की स्थापना हुई थी

(A) 1535 ई० में

(B) 1435 ई० में

(C) 1635 ई. में

(D) 1235 ई० में


39. किस विदेशी यात्री ने अपने यात्रा वृत्तान्त ‘तीन समुद्रों पार की यात्रा’ लिखकर भारत-रूस मैत्री का आधार तैयार किया-

(A) निकोलो कोण्टी

(B) अफनासी निकितन

(C) जी.एस. लिविदेव

(D) डेमिंगोस पेज


40. महानवमी के डिब्बे को किस विदेशी यात्री ने ‘विजय का भवन’ की संज्ञा दी ?

(A) डेमिंगौस पेइज

(B) फर्नाओ नूनीज

(C) अब्दुर्रज्जाक

(D) निकोली कोण्टी


41. आमुक्तमाल्पाद किसने लिखी?

(A) हरिहर-I

(B) बुक्का-I

(C) देवराय-I

(D) कृष्णदेवराय


42. ‘दीन-ए-इलाही’ संबंधित है—

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) औरंगजेब


43. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) बाबर

(D) अकबर


44. आइने के अनुसार सिंचाई वाले क्षेत्रों में वर्ष में कुल फसलें होती थीं

(A) पाँच

(B) तीन

(C) चार

(D) सात


45. परगना मुगल काल में था

(A) एक प्रशासनिक प्रमंडल

(B) प्रांतों की राजधानी

(C) विशालतम प्रांत

(D) इनमें से कोई भी नही


46. अकबरनामा एवं ‘आइन-ए-अकबरी’ के अनुवादक कौन थे?

(A) वेबरीज

(B) जेरेट

(C) मैन

(D) सभी


47. साम्राज्यवादी इतिहासकार है

(A) अब्दुल कादिर बदायूँनी

(B) डब्ल्यू.एच. मोरलैण्ड

(C) आर.पी. त्रिपाठी

(D) आर. एस. शर्मा


48. “जीतल क्या था?

(A) शस्त्र

(B) वाद्य यंत्र

(C) सिक्का

(D) उपाधि


49. निम्नलिखित में कौन मुगल बादशाह ‘आलमगीर’ के नाम से जाना जाता था?.

(A) जहाँगीर

(B) शाहज

(C) औरंगजेब

(D) बहादुर शाह


50. निम्नलिखित इतिहासकारों में कौन अकबर का समकालीन था?

(A) फरिस्ता

(B) बदांयूनी

(C) मतुल्ला दाउद

(D) मुहम्मद खान


51. मुगल सम्राटों में समान्यतया महानतम सम्राट माना जाता है

(A) जलालुद्दीन अकबर को

(B) नसीरुद्दीन हुमायूँ को

(C) जहाँगीर को

(D) औरंगजेब को


52. सुलह-ए-कुल का अर्थ है

(A) अच्छा कुल

(B) पूर्ण/ सार्वभौमिक शांति

(C) पूर्ण अशांति

(D) सुंदर कुल


53. मुगलकालीन चित्रकला किसके काल में चरमोत्कर्ष पर पहुंची?

(A) हुमायूँ

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) शाहजी


54. गुलबदन बेगम ने किसके आग्रह पर हुमायूँनामा लिखा-

(A) अकबर

(B) हुमायूँ

(C) बाबर

(D) अबुल फजल

bihar board 12th question paper pdf with answers


55. दारा एवं शाहजहाँ के पास आगरा में रहती थी

(A) जहाँआरा

(B) रोशनआरा

(C) गौहरभरा

(D) ये सभी


56. भारत में सुलह-ए-कुल की नीति का प्रतिपादन किसने किया?

(A) हुमायूँ

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) औरंगजेब


57. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था?

(A) शाहजहाँ

(B) मुहम्मद शाह

(C) औरंगजेब

(D) बहादुर शाह जफर


58. स्थाई बन्दोबस्त जुड़ा था

(A) वारेन हेस्टिंग्स से

(B) बेलजली से

(C) कॉर्नवालिस से

(D) रिपन से


59. कम्पनी काल में अक्सर शक्तिशाली जमींदारों के लिए जो शब्द प्रयोग किया जाता था, वह था

(A) कोतवाल

(B) राजा

(C) रैयत

(D) जोतदार


60. महाराजा मेहताब चंद का जीवनकाल था

(A) 1820-1879

(B) 1920-1939

(C) 1729-1799

(D) इनमें से कोई नहीं


61. बंगाल और बिहार में स्थायी बन्दोबस्त शुरू करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(A) लार्ड कार्नवालिस

(B) लार्ड वेलेस्ली

(C) लार्ड रिपन

(D) लार्ड कर्जन


62. किस रिपोर्ट का सम्बन्ध भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के क्रिया कलापों से है?

(A) 11वीं रिपोर्ट

(B) 21वीं रिपोर्ट

(C) 5वीं रिपोर्ट

(D) इनमें से कोई नहीं


63. दक्कन दंगा आयोग कब गठित हुआ?

(A) 1875

(B) 1880

(C) 1885

(D) 1890


64. व्यपगत का सिद्धान्त का सम्बन्ध वा

(A) लार्ड कर्जन से

(B) डलहौजी से

(C) लिटन से

(D) मिंटो से


65. 1857 ई. के विद्रोह का कानुपर में नेतृत्व किसने किया था?

(A) तत्या टोपे

(B) नाना साहब

(C) बहादुरशाह

(D) मंगल पांडे


66. मेरठ छावनी में सिपाहियों ने कब विद्रोह कर दिया था?

(A) 10 मई, 1857

(B) 14 मई, 1857

(C) 24 मई, 1857

(D) 31 मई, 1857


67. ‘फिरंगी’ किस भाषा का शब्द है?

(A) फारसी

(B) अरबी

(C) उर्दू

(D) संस्कृत


68. 1857 की क्रान्ति के दौरान सागर एवं आस-पास के क्षेत्र में किसने अंग्रेजों को परेशान किया?

(A) बख्तवली

(B) मर्दन सिंह

(C) बोधन दौआ

(D) इनमें से सभी ने


69. क्रान्ति के दमन के बाद कौन क्रांतिकारी नेता नेपाल गया है?

(A) नाना साहब

(B) बेगम हजरत महल

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं


70. 1857 की क्रान्ति के प्रमुख नेता बहादुरशाह जफर को हडसन ने कहाँ से गिरफ्तार किया था?

(A) लाल किले से

(B) हुमायूँ के मकबरे से

(C) अलाई दरवाजे से

(D) इनमें से कोई नहीं


71. किस महिला ने सतारा, उज्जैन, ग्वालियर आदि में 1838 से 1863 ई तक अंग्रेजों के विरुद्ध षड्यन्त्र किया?

(A) रानी लक्ष्मीबाई

(B) महारानी बैजाबाई सिंघिया

(C) बेगम हजरत महल

(D) अजीनन

model question paper class 12 ncert


72. 1857 के विद्रोह को किसने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा?

(A) बी०डी०सावरकर

(B) आर-सी-मजूमदार

(C) जवाहरलाल

(D) इनमें से कोई नहीं


73. भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित हुई थी—

(A) 1909 ई. में

(B) 1910 ई. में

(C) 1911 ई० में

(D) 1912 ई. में


74. भारत में जिस वर्ष के उपरान्त दशकीय (प्रत्येक 10 वर्षो में) जनगणना शुरू हुई वह था

(A) 1681 ई. में

(B) 1781 ई० में

(C) 1881 ई० में

(D) 1951 ई० में


75. ‘विक्टोरिया टर्मिनस’ किस शैली की इमारत है?

(A) नवशास्त्रीय शैली

(B) नव-गॉथिक शैली

(C) इण्डो सारासेनिक शैली

(D) इनमें से कोई नहीं


76. ‘गेटवे ऑफ इण्डिया’ किस शैली का उदाहरण है?

(A) नवशास्त्रीय शैली

(B) नव-गॉथिक शैली

(C) इण्डो-सारासेनिक शैली

(D) इनमें से कोई नही


77. “माई एक्सपेरिमेन्ट्स विथ टूथ” किसकी आत्मकथा है?

(A) टॉलस्टाय

(B) मदन मोहन मालवीय

(C) महात्मा गाँधी

(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर


78. गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ?

(A) 1928

(B) 1931

(C) 1935

(D) 1938


79. महात्मा गाँधी द्वारा शुरू किया गया पहला जन-आंदोलन कौन था?

(A) नील आंदोलन

(B) असहयोग आंदोलन

(C) भारत छोड़ो आन्दोलन

(D) नमक आंदोलन


80. गांधीजी ने असहयोग आन्दोलन किस वर्ष आरंभ किया?

(A) 1920 में

(B) 1922 ई० में

(C) 1930 ई. में

(D) 1942 ई० में


81. 1920 ई. में कौन आन्दोलन हुआ?

(A) खिलाफत

(B) असहयोग

(C) भारत छोड़ो

(D) सविनय अवज्ञा


82. पूना समझौता किस वर्ष हुआ?

(A) 1932 में

(B) 1934 ई. में

(C) 1999 ई. में

(D) 1942 ई० में


83. महात्मा गाँधी ने किसके विषय में निम्न शब्द कहे थे- ‘असफल हो रहे बैंक का उत्तरतिथीय चौक

(A) क्रिप्स प्रस्ताव

(B) सी.आर. प्रस्ताव

(C) वेवल प्रस्ताव

(D) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव


84. 1937 में कितने प्रांतों में विधायी सभाओं का चुनाव हुआ?

(A) 11

(B) 15

(C) 556

(D) 325


85. महात्मा गांधी ने पहला किसान आन्दोलन कहाँ शुरू किया?

(A) बरदौली

(B) चंपारण

(C) डांडी

(D) वर्धा


86. चौरीचौरा काण्ड कब हुआ?

(A) 5 फरवरी, 1922

(B) 16 फरवरी, 1922

(C) 20 मार्च, 1922

(D) इनमें से कोई नहीं.


87. नमक कानून किसने तोड़ा?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) महात्मा गाँधी

(C) मदन मोहन मालवीय

(D) चन्द्रशेखर आजाद


88. शहीद-ए-आजम किसे कहा जाता है?

(A) अशफाकुल्ला खाँ

(B) सरदार भगत सिंह

(C) चन्द्रशेखर

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Bihar Board 12th Model Paper with Answers


89. काँग्रेस और मुस्लिम लीग में लखनऊ समझौता कब हुआ?

(A) जनवरी, 1916 ई. में

(B) दिसम्बर, 1916 ई० में

(C) जनवरी, 1919 ई. में

(D) सितम्बर, 1919 ई.में


90. फ्रंटियर या सीमांत गाँधी किसे कहा जाता था?

(A) खान अब्दुल गफ्फार खान

(B) सिकन्दर हयात खान

(C) मोहम्मद अली जिन्ना

(D) मोलाना आजाद


91. मुहम्मद अली जिन्ना के बारे में कौन-सा कथन सही है?

(A) होमरूल लीग आन्दोलन का समर्थन किया

(B) असहयोग आन्दोलन का विरोध किया

(C) बेवेल योजना अस्वीकार की

(D) तीनों कथन सही हैं


92. सुभाष चन्द्र बोस ने कहाँ पर आजाद हिन्दी फौज का गठन किया?

(A) मलाया

(B) बर्मा

(C) थाइलैण्ड

(D) सिंगापुर


93. सुभाषचन्द्र बोस ने हिन्दुस्तान की अस्थायी सरकार की स्थापना की घोषणा सिंगापुर के कैलेहाल में कब की ?

(A) 4 अक्टूबर, 1943 ई०

(B) 3 अक्टूबर 1943 ई

(C) 2 अक्टूबर, 1943 ई०

(D) 5 अक्टूबर, 1943 ई


94. 15 अगस्त, 1947 ई० को जब भारत स्वतन्त्र हुआ, उस समय ब्रिटेन में किस पार्टी की सरकार थी?

(A) लेबर पार्टी

(B) रिपब्लिक पार्टी

(C) लिबरल पार्टी

(D) डेमोक्रेटिक पार्टी


95. काँग्रेस की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1858

(B) 1851

(C) 1885

(D) 1890


96. भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) सच्चिदानंद सिन्हा

(C) राजगोपालाचारी

(D) बी आर अम्बेडकर


97.संविधान सभा के अध्यक्ष थे—

(A) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद

(B) डॉ० अम्बेडकर

(C) महात्मा गाँधी

(D) जवाहरलाल नेहरू


98. मुस्लिम लीग ने कैबिनेट मिशन की संवैधानिक योजना पर स्वीकृति दी थी—

(A) 16 जून, 1946 को

(B) 16 जून, 1947 को

(C) 16 जून, 1945 को

(D) 16 जून, 1944 को


99. 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये?

(A) 200

(B) 225

(C) 284

(D) 300


100. कैबिनेट मिशन के सदस्य थे—

(A) पैथिक लारेन्स

(B) ए०बी० अलेक्जेण्डर

(C) सर स्टेफोडै क्रिप्स

(D) इनमें से सभी

Class 12th History Model Paper Question 


 BSEB Intermediate Exam 2023
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 812th All Subject Online Test Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *