12th History Model Paper

12th History Model Paper Question Answer | Class 12th Arts Model Paper Pdf Download In Hindi

12th Model Paper

12th History Model Paper Question Answer :-  दोस्तों यदि आप Class 12 Exam Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th History Ka Model Paper Solution In Hindi  दिया गया है जो आपके 12th Exam 2023 Model Paper Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | history model paper 2023 class 12 pdf download


1. जीतल किस धातु का होता था ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) सोना

(B) चाँदी

(C) ताँबा

(D) पीतल


2. मौर्य काल का प्रसिद्ध यूनानी यात्री कौन था ?

(A) राबर्ट सीवेल

(B) मेगास्थनीज

(C) अलबरूनी

(D) बर्नियर


3. अंगुत्तर निकाय के अनुसार महाजनपदों की संख्या कितनी थी ?

(A) 8

(B) 16

(C) 32

(D) 64


4. हड़प्पा सभ्यता भारत के किस भाग में विकसित हुई थी?

(A) दक्षिण

(B) पूर्वोत्तर

(C) पश्चिमोत्तर

(D) मध्य भारत


5. लोथल किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) सिंध

(B) व्यास

(C) भोगवा

(D) रावी


6. मौर्य साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था?

(A) बिन्दुसार

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) अशोक

(D) महेन्द्र


7. कनिष्क की राज्यारोहण तिथि है?

(A) 48 ई०

(B) 78 ई०

(C) 88 ई०

(D) 98 ईο


8. धम्म महामात्रों को किसने नियुक्त किया?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) बिंदुसार

(C) अशोक

(D) कनिष्क


9. मौर्यकालीन ‘टकसाल’ का प्रधान कौन था?

(A) कोषाध्यक्ष

(B) मुद्राध्यक्ष

(C) पण्याध्यक्ष

(D) लक्षणाध्यक्ष


10. अर्थशास्त्र और इंडिका से किस राजवंश के विषय में जानकारी मिलती है?

(A) मौर्य वंश

(B) कुषाण वंश

(C) सातवाहन वंश

(D) गुप्त वंश


11. बिम्बिसार का संबंध किस वंश से है?

(A) हर्यक से

(B) गुप्त से

(C) मौर्य से

(D) इनमें से कोई नहीं


12. महाभारत किसने लिखा?

(A) वाल्मीकि

(B) मनु

(C) कौटिल्य

(D) महर्षि वेदव्यास


13. महाभारत के आदिपर्व के किस अध्याय में भीष्म द्वारा 8 प्रकार के विवाहों का वर्णन किया गया है?

(A) प्रथम

(B) 52वें

(C) 102वें

(D) 100वें


14. श्रीमद्भागवद्गीता के महत्व पर किसने विचार व्यक्त किये हैं?

(A) महात्मा गाँधी

(B) विवेकानन्द

(C) बालगंगाधर तिलक

(D) इन सभी ने


15. दुर्योधन की माँ कौन थी?

(A) गान्धारी

(B) कुन्ती

(C) माद्री

(D) सत्यवती


16. स्तूप का संबंध किस धर्म से है?

(A) बौद्ध धर्म

(B) जैन धर्म

(C) ब्राह्मण

(D) ईसाई धर्म


17. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई?

(A) लुम्बिनी

(B) बोधगया

(C) सारनाथ

(D) कुशीनगर

12th History Model Paper Question Answer


18. बुद्ध का सारनाथ में दिया गया प्रथम प्रवचन क्या कहलाता है?

(A) धर्म प्रवर्तन

(B) धर्मचक्र प्रवर्तन

(C) धर्म समागम

(D) मध्य समागम


19. वाणभट्ट ने ‘कादम्बरी’ ग्रंथ में किस संप्रदाय का उल्लेख किया है?

(A) काश्मीर शैव

(B) लिंगायत

(C) कपालिक

(D) पाशुपत


20. बौद्ध परम्परा में अशोक ने कितने स्तूप बनवाये?

(A) 100

(B) 50,000

(C) 64,000

(D) 84,000


21. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ?

(A) राजगृह

(B) पाटलिपुत्र

(C) कुण्डलवन

(D) वैशाली


22. महात्मा बुद्ध का जन्म स्थान कहाँ है?

(A) नालन्दा

(B) पावापुरी

(C) बोधगया

(D) कपिलवस्तु


23. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने राजधानी परिवर्तित की?

(A) बलबन

(B) मुहम्मद बिन तुगलक

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) अकबर


24. अलबरूनी भारत में जिस शताब्दी में आया था, वह थी

(A) ग्यारहवीं

(B) दसवीं

(C) चौदहवीं

(D) सत्रहवाँ


25. ‘तहकीक-ए-हिन्द’ में किसका यात्रा वृतान्त लिखा है?

(A) अलबरूनी

(B) अब्दुर्रज्जाक

(C) फाह्यान

(D) मार्कोपोलो

 


26. मध्ययुगीन यात्रियों का सरताज किस यात्री को कहा जाता है?

(A) अलबरूनी

(B) मार्को पोलो

(C) बर्नियर

(D) इब्नबतूता


27. हुमायूँ के दरबार में कौन अफ्रीकी यात्री भारत आया ?

(A) अब्दुर्रज्जाक

(B) अलबरूनी

(C) बर्नियर

(D) इनमें से कोई नहीं


28. तलवण्डी किसका जन्म स्थान है?

(A) कबीर

(B) नानक

(C) रैदास

(D) मीरा


29. ‘आइन-ए-अकबरी’ किसने लिखा?

(A) बदायूँ

(B) अबुल फजल

(C) फैजी

(D) बावर


30. प्रथम सहस्वाब्दी में जो व्यापारी समुद्र के रास्ते पश्चिमी भारत में आये, वे थे

(A) पुर्तगाली

(B) अरब

(C) अंग्रेज

(D) फ्रांसीसी


31. महाराष्ट्र के सन्त कौन थे?

(A) तुकाराम

(B) रामदास

(C) ज्ञानेश्वर

(D) इनमें से सभी


32. बलवन की पुत्री का विवाह किस सूफी सन्त के साथ हुआ था?

(A) निजामुद्दीन औलिया

(B) फरीदउद्दीन गंज ए शंकर

(C) कुतुबुद्दीन बख्तयार काकी

(D) मुइनुद्दीन चिश्मी


33. किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?

(A) दादू

(B) कबीर

(C) रामानन्द

(D) तुलसीदास


34. तलवंडी (ननकाना साहिब) किसका जन्म स्थान है?

(A) कबीर

(B) नानक

(C) रैदास

(D) मीरा

class 12 history question paper 2023 answer key


35. ‘हम्पी’ किस साम्राज्य से संबंधित है?

(A) मौर्य

(B) गुप्त

(C) बहमनी

(D) विजयनगर


36. हरिहर और बुक्का ने विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी

(A) 1336 ई. में

(B) 1236 ई. में

(C) 1136 ई. में

(D) 1436 ई० में


37. आयंगर व्यवस्था संबंधित थी

(A) मुगल साम्राज्य से

(B) विजयनगर साम्राज्य से

(C) बहमनी सम्राज्य से

(D) दिल्ली सल्तनत से


38. ‘राजा मझोले कद का है। मोटा होने की अपेक्षा पतला है। उसके चेहरे पर चेचक का दाग है। वह अत्यन्त न्यायप्रिय है’ कृष्णदेव राय के सम्बन्ध में यह कथन किसका है?

(A) निकोली कोण्टी

(B) फर्नाओ नूनीज

(C) अब्दुर्रज्जाक

(D) डेमिंगोस पेइज


39. कौन-सा विदेशी यात्री घोड़ों का व्यापारी था?

(A) अफनासी निकितन

(B) फर्नाओ नूनीज

(C) निकोलो कोण्टी

(D) (A) एवं (B)


40. सर्वप्रथम विजयनगर आने वाला विदेशी यात्री कौन था?

(A) निकोलो काण्टी

(B) अब्दुर रज्जाक

(C) डेमिंगोस

(D) फर्नाओ नूनीज


41. हरिहर एवं बुकका किस वंश के शासक थे?

(A) संगम वंश

(B) सालुव वंश

(C) तुलुव वंश

(D) अरावीडू वंश


42. मुगलकालीन ऐतिहासिक स्रोतों में शामिल थे

(A) ऐतिहासिक ग्रंथ

(B) सरकारी तथा गैर-सरकारी दस्तावेज

(C) उस कालांश में बनी इमारतें एवं स्मारक

(D) उपर्युक्त सभी


43. भूखमरी और महामारी के बावजूद 1600 से 1700 के बीच भारत की आबादी करीब हो गई थी

(A) 1 करोड़

(B) 5 करोड़

(C) 3 करोड़

(D) 7 करोड़


44. मुगल काल में एक सामूहिक ग्रामीण समुदाय का हिस्सा हुआ करते थे?

(A) पत्रकार, पटवारी और पंचायत

(B) खेतिहर किसान, पंचायत और गाँव का मुखिया (या मुकद्दम)

(C) विधायम, डॉक्टर तथा साहूकार

(D) किसान, अध्यापक तथा पण्डित


45. राजस्थान और महाराष्ट्र दोनों प्रांत भारत के जिस भाग में आते है, वे है

(A) पश्चिमी

(B) दक्षिणी

(C) पूर्वी

(D) उत्तरी


46. अकबर ने अबुल फजल से अपने स्वयं के काल का इतिहास लिखवाया। प्राचीन काल में ऐसी परम्परा कहाँ थी?

(A) चीन

(B) यूनान

(C) रोम

(D) इंग्लैण्ड


47. औरंगजेब का संबंध किस सूफी सिलसिले से था

(A) चिश्ती

(B) सोहरवर्दी

(C) कादिरी

(D) नक्शबन्द


48. ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) सोन

(B) यमुना

(C) गोमती

(D) गंगा


49. स्थापत्यकला का सबसे अधिक विकास किसके समय में हुआ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगाबाद


50. बाबर की आत्मकथा का क्या नाम है?

(A) अकबरनामा

(B) तुजुक ए बाबरी

(C) किताब-उल-हिन्द

(D) रेहला


51. दामिन-इ-कोह क्या था?

(A) भूभाग

(B) तलवार

(C) उपाधि

(D) घोड़ा

history model paper 2023 class 12 pdf download


52. अकबर ने सोच-समझकर जिसको दरबार की मुख्य भाषा बनाया वह भी –

(A) हिंदवी

(B) अरबी

(C) फारसी

(D) तुर्की


53. अकबर ने जजिया को समाप्त कर दिया था

(A) 1564 ई. में

(B) 1556 ई. में

(C) 1570 ई. में

(D) 1605 ई. में


54. वासा (राजकीय नियम ) किसने लागू किये थे?

(A) तैमूर

(B) चंगेज खाँ

(C) बावर

(D) अकबर


55.फतेहपुर सिकरी को राजधानी किसने बनाया?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) बाबर


56. बावर चंगेज खाँ का कौन-सा वंशज था?

(A) पाँचवाँ

(B) सातवाँ

(C) बारहवाँ

(D) चौदहवाँ


57. अकबर का वजीर था

(A) बैरम खाँ

(B) मुनीम खाँ

(C) टोडरमल

(D) अब्दुल रहीम


58. संथाल विद्रोह का नेता कौन था?

(A) बिरसा मुण्डा

(B) सिद्ध

(C) कालीराम

(D) इनमें से कोई नहीं


59. कॉर्नवालिस कोड बना

(A) 1797 ई. में

(B) 1775 ई. में

(C) 1805 ई. में

(D) 1793 ई. में


60. इस्तमरारी बंदोबस्त लागू किए जाने के बाद कितने प्रतिशत से अधिक जमींदारियाँ हस्तांतरित कर दी गई थीं?

(A) 75 प्रतिशत

(B) 95 प्रतिशत

(C) 15 प्रतिशत

(D) 45 प्रतिशत


61. अंग्रेजों ने सर्वप्रथम अपनी फैक्ट्री कहाँ स्थापित किया था?

(A) हल्दियाँ

(B) सूरत

(C) कोचीन

(D) इनमें से सभी


62. महालवाड़ी बन्दोवस्त किसके द्वारा लागू किया गया?

(A) मार्टिन बर्ड

(B) रोड

(C) मुनरो

(D) बुकानन


63. उलगुलान विद्रोह का नेता कौन था?

(A) सिद्ध

(B) गोचर कुंवर

(C) चित्तर सिंह

(D) विरसामुण्डा


64. अवध में 1857 में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

(A) मंगल पांडेय ने

(B) तांत्या टोपे ने

(C) बेगम हजरत महल ने

(D) लक्ष्मीबाई ने


65. बिहार में 1857 के विद्रोह का प्रमुख नेता कौन था / थी?

(A) बाजीराव

(B) लक्ष्मीबाई

(C) दिलीप सिंह

(D) कुँवर सिंह


66. अवध में स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व किसने किया?

(A) बेगम हजरत महल ने

(B) खान बहादुर खाँ

(C) बहादुरशाह द्वितीय ने

(D) तत्या टोपे ने


67. बंगाल आर्मी की पौधशाला’ किसे कहा जाता था?

(A) हैदराबाद को

(B) अवध को

(C) झाँसीको

(D) कानपुर को


68. सागर में 1 जुलाई 1857 को विद्रोह का आरंभ किसने किया?

(A) शेख रमजान

(B) बख्तवली

(C) मर्दन सिंह

(D) बोधन दौआ

history question paper class 12 bseb board


69. तात्या टोपे ने अंग्रेजों को अत्यधिक सताया। उसे किस स्थान पर18 अप्रैल, 1859 को फैंसी दी गई?

(A) झाँसी

(B) शिवपुरी

(C) कानपुर

(D) दिल्ली


70. 1857 की क्रान्ति से पूर्व अफवाह फैल रही थी, कौन-सी अफवाह सही है?

(A) कारतूसों में गाय एवं सुअर की चर्बी भरी हुई है।

(B) पी, आटा व शक्कर में गाय व सुअर की हड्डियों का चूरा मिला है।

(C) गाँवों में चपातियाँ एवं छावनी में कमल के फूल भेजे जा रहे हैं।

(D) उक्त सभी अफवाहें फैल रही थीं


71. पटना में 1857 के क्रान्ति का नेतृत्व किसने किया?

(A) पीरअली

(B) अमर सिंह

(C) वाजिद अली

(D) कुंवर सिंह


72. सैनिकों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली राइफल का नाम क्या था, जो 1857 के विद्रोह का कारण बनी?

(A) इनफील्ड

(B) ब्राउन बेस

(C) रेमिंगटन आर 5

(D) इनमें से कोई नहीं


73. औपनिवेशिक शहरों में प्रायः निम्नलिखित तीन शहर शामिल किये जाते हैं

(A) मद्रास, कलकत्ता तथा बम्बई

(B) विशाखापट्टनम, कोच्चि तथा मैसूर

(C) दिल्ली, सूरत तथा आगरा

(D) इनमें से कोई नहीं


74. अखिल भारतीय जनगणना का पहला प्रयास जिस वर्ष किया गया था, वह था….

(A) 1872 ई. में

(B) 1772 ई० में

(C) 1716 ई में

(D) 1657 ई. में


75. कलकत्ता में अंग्रेजों की किलेबन्दी बस्ती का नाम था

(A) फोर्ट सेंट जॉर्ज

(B) फोर्ट सेंट डेविड

(C) फोर्ट विलियम

(D) इनमें से कोई नहीं


76. नगर का प्रधान अधिकारी कहलाता था

(A) पुरपाल

(B) नागरक

(C) कोतवाल

(D) प्रधान


77. 14 नवम्बर किनका जन्म दिवस है?

(A) महात्मा गाँधी

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) लाल बहादुर शास्त्री


78. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने 1939 में किस पार्टी का गठन किया था?

(A) भारतीय स्वतंत्रता पार्टी

(B) आजाद हिन्द फौज

(C) क्रांतिकारी मोर्चा

(D) फॉरवर्ड ब्लॉक


79. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1881

(B) 1885

(C) 1888

(D) 1890


80. 1942 ई में कौन आंदोलन हुआ?

(A) खिलाफत

(B) असहयोग

(C) सविनय अवज्ञा

(D) भारत छोड़ो


81. बिहार में चम्पारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ?

(A) 1925 ई. में

(B) 1917 ई. में

(C) 1912 ई. में

(D) 1905 ई. में


82. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1902 ई. में

(B) 1906 ई. में

(C) 1907 ई. में

(D) 1919 ई. में


83. इनमें से कौन दलित राजनीति का प्रतीक बन गए थे?

(A) महात्मा गाँधी

(B) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) सरदार पटेल


84. मुहम्मद अली और शौकत अली परस्पर

(A) भाई-भाई

(B) पिता-पुत्र

(C) मित्र

(D) चाचा-भतीजा

history sample paper class 12 in hindi medium


85. महात्मा गाँधी की आत्मकथा किस भाषा में भी?

(A) अंग्रेजी

(B) गुजराती

(C) हिन्दी

(D) बंगला


86. 1920 में किस महान नेता की मृत्यु?

(A) महात्मा गाँधी

(B) फिरोजशाह

(C) बालगंगाधर तिलक

(D) इनमें से कोई नहीं


87. टॉलस्टॉय आश्रम की स्थापना किसने की थी?

(A) महात्मा गाँधी

(B) एनी बेसेन्ट

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) सुभाष चन्द्र बोस


88. महात्मा गाँधी के माता का नाम क्या था?

(A) रमाबाई

(B) राम्माबाई

(C) पुतलीबाई

(D) इनमें से कोई नहीं


89. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?

(A) 1885

(B) 1906

(C) 1915

(D) 1919


90. पंजाबी मुसलमान युवक चौधरी रहमत ने अली पाक-स्तान ( या पाकिस्तान ) नाम को प्रस्तुत किया

(A) 1933, 35

(B) 1931, 32

(C) 1945, 46

(D) 1906, 07


91. ‘पाकिस्तान’ शब्द किसने दिया?

(A) जिन्ना

(B) लियाकत अली

(C) चौधरी रहमत अली

(D) इकबाल


92. मुस्लिम लीग द्वारा मुक्ति दिवस कब मनाया गया

(A) 22 दिसम्बर, 1935 ई-

(B) 22 दिसम्बर, 1936 ई

(C) 22 दिसम्बर, 1938 ई.

(D) 22 दिसम्बर, 1939 ई


93. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय गाँधीजी के बारे में यह घोषणा किसने की कि ‘जब दुनिया में हम हर कहीं जीत रहे हैं, ऐसे वक्त में एक कमबख्त बुड्ढे के सामने कैसे झुक सकते हैं जो हमेशा हमारा दुश्मन रहा है”

(A) विंस्टन चर्चिल

(B) रेजे मेक्टोलन

(C) क्लीमेंट एटली

(D) पार्मस्टन


94. कैबिनेट मिशन योजना के अध्यक्ष कौन थे?

(A) पैथिक लॉरेन्स

(B) लुई फिशर

(C) लॉर्ड बेवेल

(D) स्टेफोर्ड क्रिप्स


95. स्वतन्त्र भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे

(A) लार्ड कर्जन

(B) लार्ड माउण्टबेटन

(C) सी. राजगोपालाचारी

(D) इनमें से कोई नहीं


96. भारत किस वर्ष गणतंत्र बना?

(A) 1947 ई० में

(B) 1950 ई. में

(C) 1952 ई. में

(D) 1957 ई. में


97. संविधान सभा के कितने प्रतिशत सदस्य काँग्रेस के भी सदस्य थे?

(A) 82 प्रतिशत

(B) 62 प्रतिशत

(C) 22 प्रतिशत

(D) 72 प्रतिशत


98. भारत के संविधान को किस काल से किस काल के बीच सूत्रबद्ध किया गया था?

(A) दिसम्बर, 1936 से दिसम्बर, 1939 के बीच

(B) दिसम्बर, 1946 से दिसम्बर, 1949 के बीच

(C) जनवरी, 1936 से नवम्बर, 1939 के बीच

(D) दिसम्बर, 1938 से नवम्बर, 1940 के बीच


99. यूनेस्को द्वारा किस वर्ष हम्पी विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया ?

(A) 1856 ई. पू.

(B) 1876 ई- फू

(C) 1902 ई. पू.

(D) 1986 ई. पू.


100. पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने किसको पराजित किया ?

(A) हेमू

(B) इब्राहिम लोदी

(C) राणा सांगा

(D) उमर शेख मिजां

12th History Model Paper Objective 


 S.Nभाग – B मध्यकालीन भारत 
 UNIT – VClass 12th History Objective Chapter 5
 UNIT – VIClass 12th History Objective Chapter 6
 UNIT – VIIClass 12th History Objective Chapter 7
 UNIT – VIIIClass 12th History Objective Chapter 8
 UNIT – IXClass 12th History Objective Chapter 9
UNIT – XClass 12th History Objective Question
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *