History Question Bank Objective Class 12th :- दोस्तों यदि आप BSEB Class 12th Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 2019 परीक्षा में पूछे गए इतिहास का प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | history important question inter exam 2023 | history class 12 important questions pdf in hindi
12th history objective question 2023 in hindi
1. अकबर ने टोडरमल को दीवाने-ए-अशरफ कब नियुक्त किया ?
(a) 1582 ई० में
(b) 1583 ई० में
(c) 1584 ई० में
(d) 1585 ई० में
2. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) लोकमान्य तिलक
(c) लाला लाजपत राय
(d) सुभाष चन्द्र बोस
3. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है ?
(a) लौह युग
(b) काँस्य युग
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
4. महालवाड़ी बन्दोबस्त किसके द्वारा लागू किया गया ?
(a) मार्टिन वर्ड
(b) रोड
(c) मुनरो
(d) बुकानन
5. सिन्धु घाटी के निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं थी
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) लोहा
(d) ताँबा
6. फतेहपुर सीकरी को किसने राजधानी बनाया ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
7. अकबर ने दीन-ए-इलाही कब प्रारम्भ किया ?
(a) 1562 ई० में
(b) 1564 ई० में
(c) 1579 ई० में
(d) 1581 ई० में
8. पाकिस्तान शब्द किसने दिया ?
(a) जिन्ना
(b) लियाकत अली
(c) चौधरी रहमत अली
(d) इकबाल
9. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया ?
(a) 1515 ई० में
(b) 1512 ई० में
(c) 1510 ई० में
(d) 1509 ई० में
10. ‘फोर्ट विलियम किस शहर में स्थित है ?
(a) बम्बई
(b) मद्रास
(c) दिल्ली
(d) कोलकाता
इंटर परीक्षा इतिहास ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
11. अलबरूनी किसके साथ भारत आया ?
(a) महमूद गजनी
(b) मुहम्मद गोरी
(c) तैमूर
(d) मुहम्मद बिन कासिम
12. ‘इंडिका’ के लेखक कौन हैं ?
(a) कौटिल्य
(b) मेगास्थनीज
(c) अलबरूनी
(d) इनमें से कोई नहीं
13. औरंगजेब ने अपने जीवन का अन्तिम भाग बिताया
(a) पश्चिमी भारत में
(b) उत्तरी भारत में
(c) पूर्वी भारत में
(d) दक्षिणी भारत में
14. गोपुरम का सम्बन्ध है
(a) व्यापार से
(b) गाय से
(c) मंदिर से
(d) नगर से
15. सात द्वीपों का नगर किसे कहा जाता है ?
(a) कोलकाता
(b) शिमला
(c) गोवा
(d) बम्बई
16. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था ?
(a) 2 अक्टूबर, 1869
(b) 2 अक्टूबर, 1866
(c) 2 अक्टूबर, 1879
(d) 2 अक्टूबर, 1870
17. दांडी’ किस राज्य में स्थित है ?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
18. ‘धम्म’ की शुरूआत किसने की थी ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(c) अशोक
(d) कनिष्क
19. बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई ?
(a) 1904 ई०
(b) 1911 ई०
(c) 1906 ई०
(d) 1905 ई.
20. चम्पारण सत्याग्रह का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) बिहार
History Question Bank Objective Class 12th
21. पुराणों की संख्या कितनी है ?
(a) 16
(b) 18
(c) 19
(d) 20
22. गुप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था ?
(a) इत्सिंग
(b) फाह्यान
(c) ह्वेन सांग
(d) इनमें से कोई नहीं
23. श्रीमद् भागवत गीता के महत्व पर किसने विचार व्यक्त किए हैं ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) विवेकानन्द
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) इन सभी ने
24. भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) भीमराव अम्बेडकर
25. आइन-ए-अकबरी के लेखक कौन हैं ?
(a) बदायूँ
(b) अकबर
(c) अबुल फजल
(d) फैजी
26. तलवंडी किसका जन्म स्थान है ?
(a) कबीर
(b) रैदास
(c) मीरा
(d) गुरूनानक
27. गेटवे ऑफ इण्डिया’ किस शैली का उदाहरण है ?
(a) नवशास्त्रीय शैली
(b) नव-गाँथि शैली
(c) इण्डो-सारासेनिक शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
28. हम्पी नगर किस साम्राज्य से सम्बन्धित है
(a) मौर्य साम्राज्य
(b) गुप्त साम्राज्य
(c) बहमनी साम्राज्य
(d) विजयनगर साम्राज्य
29. भारत में आने वाला प्रथम पुर्तगाली कौन था ?
(a) कोलम्बस
(b) रियो डी
(c) वास्को डी गामा
(d) इनमें से कोई नहीं
30. द्वितीय विश्वयुद्ध किस वर्ष प्रारम्भ हुआ ?
(a) 1937 ई०
(b) 1939 ई
(c) 1942 ई०
(d) 1945 ई०
History Question Bank Objective 2023
31. हड़प्पा सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए ?
(a) रोपड़
(b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगा
(d) लोथल
32. असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरू हुआ था
(a) 1916 ई.
(b) 1930 ई.
(c) 1942 ई०
(d) 1920 ई०
33. पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) लियाकत अली
(c) इकबाल अहमद
(d) मौलाना
34. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई ?
(a) संस्कृत
(b) पाली
(c) प्राकृत
(d) हिन्दी
35. संथाल विद्रोह किस वर्ष हुआ ?
(a) 1832 ई. में
(b) 1841 ई० में
(c) 1851 ई० में
(d) 1853 ई० में
36. निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सिलसिले से सम्बन्धित है ?
(a) चिश्ती
(b) सुहरावर्दी
(c) कादिरी
(d) इनमें से कोई नहीं
37. रूस में भारत विद्या का जनक किसे कहा जाता है ?
(a) निकोलो कोटी
(b) जी. एस. लिबिदेव
(c) कार्ल मार्क्स
(d) इनमें से कोई नहीं
38. निम्न में से महिला सन्त थीं
(a) मीरा
(b) अंडाल
(c) कराइकल
(d) इनमें से सभी
39. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था ?
(a) सती प्रथा का अंत
(b) व्यपगत का सिद्धान्त
(c) चर्बी वाले कारतूस
(d) इनमें से कोई नहीं
40. ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह कहाँ है ?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) जयपुर
(d) अजमेर
BSEB Class 12th Exam Question Bank Solutions
41. श्वेताम्बर एवं दिगम्बर का सम्बन्ध किस धर्म से है ?
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) ईसाई
(d) इस्लाम
42. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया ?
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
43. ‘द ग्रेट रिवोल्ट’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) पट्टाभिसीतारमैया
(b) अशोक मेहता
(c) जेम्स आउट्रम
(d) राबर्ट्स
44. लोथल किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) सिन्धु
(b) ब्यास
(c) भोगवा
(d) रावी
45. कॉर्नवॉलिस कोड बना
(a) 1775 ई०
(b) 1793 ई०
(c) 1797 ई०
(d) 1805 ई०
46. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1885 ई०
(b) 1906 ई०
(c) 1915 ई०
(d) 1919 ई०
47. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धान्तों में नया सिद्धान्त क्या जोड़ा ?
(a) अहिंसा
(b) ब्रह्मचर्य
(c) सत्य
(d) अपरिग्रह
48. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था ?
(a) अरबी में
(b) फारसी में
(c) उर्दू में
(d) अंग्रेजी में
49. भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) शेरशाह सूरी
(d) बलबन
50. पटना में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(a) पीर अली
(b) वाजिद अली
(c) कुँवर सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
History Question Bank Objective Solution 2023
BSEB Intermediate Exam 2023 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | इतिहास | Click Here |
2 | भूगोल | Click Here |
3 | राजनीतिक शास्त्र | Click Here |
4 | अर्थशास्त्र | Click Here |
5 | समाज शास्त्र | Click Here |
6 | मनोविज्ञान | Click Here |
7 | गृह विज्ञान | Click Here |