BSEB 12th History Question Bank Solution

BSEB 12th History Question Bank Solution 2023 | Bihar board 12th question paper 2023 pdf History

Class 12th Question Bank

BSEB 12th History Question Bank Solution :- दोस्तों यदि आप BSEB Class 12th Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 2018 परीक्षा में पूछे गए इतिहास का प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | कक्षा 12 इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न 2023 | NCERT Class 12th History question bank solution 


BSEB 12th History Question Bank Solution

1. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(a) लौह युग

(b) कांस्य युग

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


2. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) सिंधु

(b) व्यास

(c) सतलज

(d) रावी


3. लोथल कहाँ स्थित है?

(a) गुजरात

(b) पश्चिम बंगाल

(c) राजस्थान

(d) पंजाब


4. मोहनजोदड़ो का उत्खनन किया था.

(a) दयाराम साहनी

(b) जॉन मार्शल

(c) आर. डी. बनर्जी

(d) आर. एस. बिष्ट


5. इंडिका के लेखक कौन हैं?

(a) कौटिल्य

(b) मेगास्थनीज

(c) अलबरूनी

(d) इनमें से कोई नहीं


6. गुप्त वंश के किस शासक को ” भारत का नेपोलियन” कहा जाता है?

(a) चंद्रगुप्त

(b) समुद्रगुप्त 

(c) स्कन्दगुप्त

(d) कुमारगुप्त


7. प्राचीन भारत में धम्म की शुरूआत किस शासक ने की?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य

(b) चन्द्रगुप्त Ɪ

(c) अशोक

(d) कनिष्क


8. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है?

(a) चार

(b) छः

(c) आठ

(d) नौ


9. महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक चला?

(a) 15 दिन

(b) 16 दिन

(c) 17 दिन

(d) 18 दिन


10. महाभारत में “गंगापुत्र” के नाम से किसे जाना जाता है?

(a) शांतनु

(b) भीष्म

(c) दुर्योधन

(d) शकुनी

bihar board 12th question paper 2023 pdf History


11. श्वेताम्बर एवं दिगम्बर का संबंध किस धर्म से है?

(a) हिन्दू

(b) बौद्ध

(c) शैव 

(d) जैन


12. चौथी बौद्ध परिषद किस शासक के काल में हुई थी?

(a) अशोक

(b) कालाशोक

(c) अजातशत्रु

(d) कनिष्क


13. दीन-ए इलाही संबंधित है—

(a) बाबर

(b) हुमायूँ

(c) अकबर

(d) औरंगजेब


14. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था?

(a) शाहजहाँ

(b) मुहम्मद शाह 

(c) औरंगजेब

(d) बहादुरशाह जफर


15. जाजिया किससे लिया जाता था?

(a) व्यापारियों से

(b) बुद्धिजीवियों से

(c) सैनिकों से

(d) जिम्मियों से


16. किताब-उर-रेहला में किसका यात्रा वृतान्त मिलता है?

(a) अलबरूनी

(b) अब्दुर्ररज्जाक

(c) इब्नबतूता

(d) बर्नियर


17 तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया?

(a) जहाँगीर

(b) शाहजहाँ

(c) बाबर

(d) अकबर


18. अलबरूनी किसके साथ भारत आया ?

(a) तैमूर

(b) मुहम्मद गोरी

(c) गजनी

(d) मुहम्मद बिन कासिम


19. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ स्थित है?

(a) हम्पी

(b) बेलूर

(c) चिदाम्बरम

(d) श्रीरंगम


20. आयंगर व्यवस्था संबंधित थी—

(a) मुगल साम्राज्य से

(b) विजयनगर साम्राज्य से 

(c) बहमनी साम्राज्य से

(d) दिल्ली सल्तनत से

Previous Pear Question Paper of Class 12 Bihar Board History


21. विजयनगर का महानतम शासक कौन था?

(a) देवराय – Ɪ

(b) कृष्णदेव राय

(c) अच्युत राय

(d) सदाशिव राय


22. कबीर शिष्य थे—

(a) रामानुज के

(b) नानक के

(c) रामानन्द के

(d) शंकराचार्य के


23. उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन का आरंभ किस संत ने किया? 

(a) रामानन्द

(b) कबीर

(c) चैतन्य

(d) नानक


24. सर्वप्रथम विजयनगर की यात्रा पर आने वाला विदेशी यात्री कौन था?

(a) निकोलो कोण्टी

(b) अब्दुर्रज्जाक

(c) अफनासी निकितन

(d) डेमिंगौस पेइस


25. “बीजक” में किसके उपदेश संग्रहित है?

(a) कबीर

(b) गुरुनानक

(c) चैतन्य

(d) रामानन्द


26. निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सिलसिले से संबंधित है?

(a) चिश्ती

(b) सुहरावदी

(c) कादिरी

(d) इनमें से कोई नहीं


27. “तहकीकी-ए-हिन्द” में किसका यात्रा वृतान्त लिखा है? 

 (a) अलबरूनी

(b) अब्दुजाक

(c) फाह्यान

(d) मार्कोपोलो


28. मेगास्थनीज कौन था?

(a) यात्री

(b) व्यापारी

(c) राजदूत

(d) गुलाम


29. बंगाल और बिहार में स्थायी बंदोबस्त शुरू करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) लार्ड कार्नवालिस

(b) लाई वेलेस्ली

(c) लार्ड रिपन

(d) लार्ड कर्जन


bihar board question bank 2023 12th Arts pdf

30. भारत आने वाले प्रथम यूरोपियन कौन थे?

(a) पुर्तगाली

(b) ब्रिटिश

(c) डच 

(d) फ्रांसीसी


31. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई?

(a) 1785

(b) 1773

(c) 1771

(d) 1757


32. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया?

(a) 1515

(b) 1512

(c) 1510

(d) 1509


33. संथाल विद्रोह कब हुआ?

(a) 1832

(b) 1841

(c) 1851

(d) 1855


34. “दामिन-ई-कोह” क्या था?

(a) भू-भाग

(b) उपाधि

(c) तलवार

(d) इनमें से कोई नहीं


35. लखनऊ से 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?

(a) रानी लक्ष्मीबाई

(b) वेगम हजरत महल

(c) वीर कुँवर सिंह

(d) नाना साहेब


36. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गर्वनर जनरल कौन था?

(a) लाई क्लाइव

(b) लाई वैटिक

(C) लार्ड कैनिंग

(d) लार्ड डलहौजी


37. व्यपगत के सिद्धान्त का संबंध था

(a) कर्जन से

(b) डलहौजी से

(c) लिटन से

(d) मिंटो से


38. “विक्टोरिया टर्मिनस ” किस शैली की इमारत है?

(a) नवशास्त्रीय शैली

(b) नव-गॉथिल शैली

(c) इण्डो सारासेनिक शैली

(d) इनमें से कोई नहीं


39. “गेटवे ऑफ इंडिया” का निर्माण कब हुआ?

(a) 1910 

(b) 1911

(c) 1912

(d) 1914


40. निम्नलिखित में से कौन सा एक आंदोलन डांडी मार्च से शुरू हुआ?

(a) स्वदेशी आंदोलन 

(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(c) असहयोग आंदोलन

(d) भारत छोड़ो आंदोलन

bihar board history question paper 2023


41. महात्मा गांधी ने पहला किसान आंदोलन कहाँ शुरू किया? 

(a) बरदोली

(b) चंपारण

(c) डांडी

(d) वर्धा


42. असहयोग आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?

(a) 1916

(b) 1920 

(c) 1922

(d) 1930


43. साइमन कमीशन भारत कब आया?

(a) 1925

(b) 1928 

(c) 1932

(d) 1935


44. 1919 के अधिनियम को कहा जाता है

(a) रॉलेट ऐक्ट 

(b) मार्ले-मिंटो सुधार ऐक्ट

(c) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार ऐक्ट

(d) इनमें से कोई नहीं


45. जालियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?

(a) 13 अप्रैल, 1919

(b) 6 मार्च, 1919

(c) 30 अप्रैल, 1919

(d) 10 अप्रैल, 1919


46. बंगाल के विभाजन की घोषणा कब हुई?

(a) 1905

(b) 1906

(c) 1911

(d) 1914


47. “पाकिस्तान” शब्द किसने दिया?

(a) जिन्ना

(b) लियाकत अली

(c) चौधरी रहमत अली

(d) इकबाल 


48 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?

(a) एनी बेसेन्ट

(b) विजयलक्ष्मी पण्डित

(c) सरोजिनी नायडू

(d) अरुणा आसफ अली


49. भारतीय संविधान कब लागू किया गया था?

(a) 26 जनवरी 1949

(b) 24 जनवरी, 1950

(c) 26 नवम्बर 1950

(d) 26 जनवरी, 1950


50. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) लालबहादुर शास्त्री

(c) राजेन्द्र प्रसाद

(d) बी० आर० अम्बेडकर

BSEB 12th History Question Bank Objective


 BSEB Intermediate Exam 2023
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *