Inter Exam 2024 Sociology Objective Question :- दोस्तों यदि आप लोग इस बार 12th Sociology Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Exam 2024 Sociology Ka Objective दिया गया है जो आने वाले काक्षा 12वीं सोशियोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Class 12th English Objective
12th Sociology Objective Question 2024
1.आदिम समाज में जादू के कौन से प्रकार को सामाजिक स्वीकृति प्राप्त है ?
(A) काला जादू
(B) अनुकरणात्मक जादू
(C) सफेद जादू
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
2. निम्न में से कौन एक अनुसूचित जाति नहीं है?
(A) मुसहर
(B) दुसाध
(C) रजक
(D) धनुक
Answer ⇒ D |
3. युवा संगठन किस समाज में पाया जाता है?
(A) ग्रामीण समाज
(B) नगरीय समाज
(C) आदिम समाज
(D) औद्योगिक समाज
Answer ⇒ C |
4. ‘बिटलाहा’ परम्परा किस समाज में पायी जाती है?
(A) आदिम समाज
(B) मुस्लिम समाज
(C) सिख समाज
(D) नगरीय समाज
Answer ⇒ A |
5. किस वर्ष घरेलू हिंसा कानून पास हुआ?
(A) 2005
(B) 2007
(C) 1998
(D) 2009
Answer ⇒ A |
6. निम्न में से किनके प्रयास से सती प्रथा उन्मूलन संभव हुआ?
(A) राम मोहन राय
(B) रमा बाई
(C) विनोबा भावे
(D) राम मनोहर लोहिया
Answer ⇒ A |
7. 1856 में निम्न में से किनके प्रयास से विधवा विवाह कानून पारित हुआ?
(A) राम मोहन राय
(B) रमा बाई
(C) ज्योतिबा फूले
(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
Answer ⇒ A |
8. संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दशक कब मनाया गया?
(A) 1975-85
(B) 1980-90
(C) 1985-95
(D) 1990-2000
Answer ⇒ A |
9. प्रधानमंत्री रोजगार योजना किस क्षेत्र के युवकों को रोजगार प्रदान करता है?
(A) ग्रामीण क्षेत्र
(B) ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र
(C) नगरीय क्षेत्र
(D) आदिवासी क्षेत्र
Answer ⇒ B |
10. निम्न में से कौन बिहार में अनुसूचित जाति नहीं है?
(A) पासवान
(B) मांझी
(C) रविदास
(D) कुर्मी
Answer ⇒ D |
Class 12th Exam Sociology Objective Question
11. ‘अहिंसा परमो धर्मः’ किस धर्म की शिक्षा है?
(A) हिन्दू
(C) सिख
(B) बौद्ध
(D) जैन
Answer ⇒ B |
12. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1980
(B) 1990
(C) 1970
(D) 1952
Answer ⇒ B |
13. घरेलू हिंसा का क्या तात्पर्य है?
(A) ग्रामीण हिंसा
(B) सामुदायिक हिंसा
(C) धार्मिक हिंसा
(D) पारिवारिक हिंसा
Answer ⇒ D |
14. निम्न में से किस वर्ष काम के बदले •अनाज योजना शुरू की गई ?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1948
Answer ⇒ C |
15. जातीय पूर्वाग्रह का क्या अर्थ है?
(A) जाति वर्गीकरण
(B) किसी जाति में प्रवेश पाने के लिए किया गया प्रयास
(C) जाति संघर्ष
(D) किसी जाति से संबंधित अवैज्ञानिक एवं गलत अवधारणा
Answer ⇒ D |
16. अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु कौन सा स्वैच्छिक अभिकरण सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण ढंग से कार्यरत है?
(A) समाज कल्याण मंत्रालय
(B) भारतीय आदिम जाति सेवासंघ
(C) जनजातीय सलाहकार परिषद
(D) जनजातीय शोध संस्थाएँ
Answer ⇒ B |
17. मुस्लिम समाज में व्यापक पैमाने पर सुधार आंदोलन कार्य किसने किया? •
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) डॉ० जाकिर हुसैन
(C) सैयद अहमद खाँ
(D) ए० पी० जी० अब्दुल कलाम
Answer ⇒ C |
18. पूर्वाग्रह की सीख सर्वप्रथम व्यक्ति को कहाँ से होती है?
(A) परिवार
(B) जाति
(C) समुदाय
(D) बाजार
Answer ⇒ A |
19. पूर्वाग्रह लोगों के किस स्तर को प्रभावित करता है?
(A) मानसिक
(B) सामाजिक
(C) व्यवहारिक
(D) राजनीतिक
Answer ⇒ C |
20. निम्नलिखित में कौन-सी समस्या भारतीय नारियों की नहीं है?
(A) लिंग समानता
(B) अशिक्षा
(C) कुपोषण
(D) अज्ञानता एवं अंधविश्वास
Answer ⇒ A |
Bihar Board Class 12 Sociology mcq Questions 2024
21. जनजातियों पर अत्याचारों को रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अत्याचार निरोधक अधिनियम कब लागू किया गया?
(A) 1988 में
(B) 1989 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में
Answer ⇒ B |
22. अस्पृश्यता का संबंध किससे है?
(A) वर्ग व्यवस्था
(B) संपदा
(C) जाति प्रथा
(D) दास प्रथा
Answer ⇒ C |
23. संविधान के किस अनुच्छेद में भाषाई अल्पसंख्यकों के लिए विशेष पदाधिकारी नियुक्त करने की व्यवस्था है?
(A) अनुच्छेद – 330
(B) अनुच्छेद – 347
(C) अनुच्छेद – 350
(D) अनुच्छेद – 171
Answer ⇒ C |
24. भारत में अल्पसंख्यकों के अंतर्गत कौन नहीं आते हैं?
(A) धार्मिक अल्पसंख्यक
(B) भाषाई अल्पसंख्यक
(C) जनजातीय अल्पसंख्यक
(D) जातीय अल्पसंख्यक
Answer ⇒ D |
25. निम्नलिखित समाजशास्त्रियों में से किसने जाति को विस्तृत स्वजन समूह के रूप में लिया है?
(A) जी०एस० घुरिये
(B) मैकिम मोरिओट
(C) एस० एन० श्रीनिवास
(D) इरावती कर्वे
Answer ⇒ D |
26. वर्तमान भारत में जनजातियों की सर्वप्रमुख समस्या है –
(A) निर्धनता
(B) बाल मजदूरी
(C) आवास
(D) पर संस्कृति ग्रहण
Answer ⇒ D |
27. भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों की अधिकृत अनुसूची कब घोषित की गई ?
(A) सन् 1955
(B) सन् 1950
(C) सन् 1935
(D) सन् 1952
Answer ⇒ C |
28. अस्पृश्यता होते हैं? के मुख्य कौन-कौन से आयाम
(A) बहिष्कार
(B) अधीनता
(C) शोषण
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ C |
29. सरकारी स्कूलों में दलितों को दाखिल कराने के लिए अधिनियम कब बनाया गया ?
(A) 1847
(B) 1849
(C) 1850
(D) 1852
Answer ⇒ B |
30. ‘स्त्री-पुरुष तुलना’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) चाँद बीबी
(B) ताराबाई शिंडे
(C) जानकी बाई
(D) इन्दिरा गाँधी
Answer ⇒ B |
Sociology Objective Question 2024 in Hindi
31. किन्होंने सीमांत व्यक्ति की अवधारणा दी है?
(A) जॉनसन
(B) मर्टन
(C) पार्सन्स
(D) मार्क्स
Answer ⇒ B |
32. ‘मंडल आयोग’ संबंधित था—
(A) अनुसूचित जनजातियों से
(B) अल्पसंख्यकों से
(C) अन्य पिछड़े वर्गों से
(D) अनुसूचित जातियों से
Answer ⇒ C |
33. समानता एवं अनन्यता दो अवधारणाएँ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) नृजातीय सीमा
(B) नृजातीय अस्मिता
(C) नृजातीय समूह
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ B |
34. निम्न में से भारत के किस राज्य ईसाइयों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Answer ⇒ D |
35. कृषक समाजों एवं जनजातीय समाजों की सामाजिक संरचनाओं की तुलना प्राय: निम्न में से किस आधार पर की गई है?
(A) जनसंख्या आकार
(B) भौगोलिक पृथक्करण
(C) स्तरीकरण
(D) नातेदारी व्यवस्था
Answer ⇒ B |
36. स्तरीकरण में निम्नलिखित में से कौन-सी अवधारणा निहित है?
(A) प्राथमिक समूह
(B) संदर्भ समूह
(C) अंत समूह
(D) लघु समूह
Answer ⇒ B |
37. 2001 की जनगणना रिपोर्ट में विकलांगता के कितने प्रकार बताये गये हैं ?
(A) दो प्रकार
(B) तीन प्रकार
(C) चार प्रकार
(D) पाँच प्रकार
Answer ⇒ B |
38. भारत में अन्य पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय उच्चतम न्यायालय ने कब किया?
(A) 1987 में
(B) 1992 में
(C) 1976 में
(D) 1979 में
Answer ⇒ B |
39. सन् 2001 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जातियों की संख्या बिहार की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(A) 20 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 15.74 प्रतिशत
(D) 8.5 प्रतिशत
Answer ⇒ C |
40. भारत में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान संविधान की किस धारा के अंतर्गत है?
(A) 330
(B) 301
(C) 379
(D) 335
Answer ⇒ D |
41. निम्नांकित में से संविधान के कौन से अनुच्छेद अनुसूचित जातियों के कल्याण और विकास से संबंधित है?
(A) 330
(B) 335
(C) 15
(D) 17
Answer ⇒ C |
Inter Exam 2024 Sociology Objective ncert
42. मंडल आयोग ने अन्य पिछड़े वर्गों के चयन के लिए किन आधारों को स्वीकार किया ?
(A) सामाजिक
(B) आर्थिक
(C) राजनैतिक
(D) शैक्षणिक
Answer ⇒ A |
43. निम्न में से कौन पिछड़े वर्गों के लिए बनाए गए कमीशन के प्रथम अध्यक्ष थे?
(A) काका कालेलकर
(B) बी० पी० मंडल
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) मुंगेरीलाल
Answer ⇒ A |
44. अनुसूचित जातियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा होने वाली नियुक्तियों में दिए जाने वाले आरक्षण का प्रतिशत है
(A) 15 प्रतिशत
(B) 17 प्रतिशत
(C) 18 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
Answer ⇒ A |
45. भारत में मंडल आयोग की नियुक्ति की गई—
(A) सन् 1967 में
(B) सन् 1970 में
(C) सन् 1978 में
(D) सन 1979 में
Answer ⇒ D |
46. भारत में अन्य पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने का निर्णय उच्चतम न्यायालय ने कब किया?
(A) सन् 1990 में
(B) सन् 1992 में
(C) सन् 1993 में
(D) सन 1994 में
Answer ⇒ B |
47. निम्नलिखित में से किस लेखक ने सामाजिक विषमताओं का विस्तार से अध्ययन किया है?
(A) जे० एच० हट्टन
(B) ए० आर० देसाई
(C) एस० सी० दूबे
(D) आन्द्रे बिताई
Answer ⇒ D |
48. जब लैंगिक विषमता को सामाजिक तथा धार्मिक नियमों की स्वीकृति प्राप्त होती है, तब उसे कहा जाता है
(A) सामाजिक विषमता
(B) सांस्कृतिक विषमता
(C) धार्मिक विषमता
(D) संस्थागत विशेषता
Answer ⇒ D |
49. भारत सरकार ने सर्वप्रथम अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना किस वर्ष में की?
(A) सन् 1978
(B) सन् 1980
(C) सन् 1985
(D) सन् 1988
Answer ⇒ A |
50. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में अल्पसंख्यकों को अपने धर्म के अनुसार व्यवहार करने तथा सभी नियुक्तियों में समान अवसर पाने का अधिकार है?
(A) अनुच्छेद 13
(B) अनुच्छेद 16
(C) अनुच्छेद 25
(D) अनुच्छेद 29
Answer ⇒ A |
51. भारत में विकलांगों में सबसे अधिक संख्या किस श्रेणी की हैं ?
(A) दृष्टिहीन लोगों की
(B) बधिर लोगों की
(C) मूक लोगों की
(D) मन्द-बुद्धि लोगों की
Answer ⇒ A |
Sociology Objective Inter Exam 2024
52. भारत में विकलांग लोगों के लिए “कृत्रिम अंग निर्माण निगम” किस नगर में स्थित हैं?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कानपुर (D) राजस्थान
Answer ⇒ C |
53. भारत में विकलांग व्यक्ति अधिनियम कब पारित किया गया?
(A) 1952
(B) 1953
(C) 1954
(D) 1955
Answer ⇒ D |
54. भारत में निम्नलिखित में किसे अल्पसंख्यक माना जाता है?
(A) मुस्लिम
(B) सिक्ख
(C) ईसाई
(D) सभी तीन
Answer ⇒ D |
55. निम्नलिखित में से कौन अनुसूचित जाति है?
(A) कायस्थ
(B) दुसाध
(C) भूमिहार
(D) तेली
Answer ⇒ B |
56. स्त्रियों के निम्न स्थिति का सर्वप्रथम कारण चुनें।
(A) अशिक्षा
(B) हिन्दू धर्म
(C) संयुक्त परिवार
(D) जाति व्यवस्था
Answer ⇒ A |
57. भारत में निम्नलिखित में से किसे अल्पसंख्यक नहीं माना जाता है?
(A) मुस्लिम
(B) सिक्ख
(C) हिन्दू
(D) ईसाई
Answer ⇒ C |
58. भारत के निम्न में से किस राज्य में हिन्दू लोग अल्पसंख्यक समुदाय हैं?
(A) केरल
(B) जम्मू एवं कश्मीर
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
Answer ⇒ B |
59. निम्नलिखित में से कौन एक सामाजिक समस्या है?
(A) प्रेम विवाह
(B) नगरीकरण
(C) भिक्षावृत्ति
(D) आधुनिकीकरण
Answer ⇒ C |
60. किस वर्ष महिला समृद्धि योजना को प्रारंभ किया गया?
(A) 1991
(B) 1993
(C) 1990
(D) 2000
Answer ⇒ D |
61. भारत में निम्नांकित अल्पसंख्यक समूहों में से जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ा कौन है?
(A) ईसाई
(B) सिक्ख
(C) बौद्ध
(D) जैन
Answer ⇒ B |
62. संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष’ के रूप में घोषित किया?
(A) 2001
(B) 1975
(C) 1985
(D) 1980
Answer ⇒ C |
BSEB Inter Exam 2024 Sociology Objective
63. किसने सीमांत मानव की अवधारणा दी है?
(A) मार्क्स
(B) पार्सन्स
(C) रॉबर्ट ई० पार्क
(D) जॉनसन
Answer ⇒ C |
64. वर्ग व्यवस्था की विशेषताएँ हैं
(A) वंश पर आधारित
(B) प्रतियोगिता
(C) खुलापन
(D) निर्धारित पेशा
Answer ⇒ C |
65. महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम अछूत जातियों को किस शब्द द्वारा संबोधित करना आरंभ किया?
(A) हरिजन
(B) दलित
(C) अस्पृश्य
(D) अनुसूचित जाति
Answer ⇒ A |
66. भारत सरकार द्वारा पिछड़े वर्गों के लिए दिए जाने वाले आरक्षण का प्रतिशत कितना है?
(A) 27 प्रतिशत
(B) 26 प्रतिशत
(C) 28 प्रतिशत
(D) 29 प्रतिशत
Answer ⇒ A |
67. सीमांत व्यक्ति की अवधारणा किसने प्रस्तुत की है?
(A) रॉबर्ट ई० पार्क
(B) रॉबर्ट मर्टन
(C) मजूमदार
(D) मार्क्स
Answer ⇒ A |
68. सीमांतीकरण किस प्रकार की प्रक्रिया है ?
(A) स्वाभाविक प्रक्रिया
(B) ग्रामीण प्रक्रिया
(C) परिवर्तन की नियोजित प्रक्रिया
(D) परिवर्तन की जनजातिय प्रक्रिया
Answer ⇒ D |
69. सीमांतीकरण की प्रक्रिया किस दशा के निकट है?
(A) संस्कृतिकरण की दशा
(B) सांस्कृतिक परिवर्तन की दशा
(C) संक्रमण की दशा
(D) विकास की दशा
Answer ⇒ C |
70. निम्नलिखित में से कौन-सी एक दशा जनजातीय समुदाय के सीमांतीकरण का कारण नहीं है?
(A) शिक्षा में वृद्धि
(B) धर्म परिवर्तन
(C) मूल भाषा का परित्याग
(D) नए सामाजिक मूल्य
Answer ⇒ A |
71. जब लैंगिक विषमता का सामाजिक तथा धार्मिक नियमों की स्वीकृति प्राप्त होती है, तब इसे कहा जाता है—
(A) सामाजिक विषमता
(B) सांस्कृतिक विषमता
(C) संस्थागत विषमता
(D) धार्मिक विषमता
Answer ⇒ C |
72. निम्नलिखित में से किस एक लेखक ने सामाजिक विषमताओं का विस्तार से उपचयन किया है?
(A) आंद्रे विताई
(B) जे० एच० हट्टन
(C) एस० सी० दूबे
(D) ए० आर० देसाई
Answer ⇒ A |
73. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों को अपनी संस्कृति और भाषा बनाये रखने के लिए। संरक्षण प्रदान किया गया है?
(A) धारा 16
(B) धारा 29
(C) धारा 42
(D) धारा 46
Answer ⇒ B |
Inter Exam 2024 Sociology VVI Objective
74. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) विदेश्वरी प्र० मंडल
(B) धानिक लाल मंडल
(C) मंगनीलाल मंडल
(D) चन्देश्वरी लाल मंडल
Answer ⇒ A |
75. ‘सबला’ स्कीम केंद्रित है-
(A) असहाय महिलाएँ
(B) किशोरियाँ
(C) मातृत्व लाभ
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
76. किसने लैंगिक असमानता के सात प्रकार का उल्लेख किया है?
(A) पाणिकर
(B) मजूमदार
(C) दुबे
(D) अमर्त्यसेन
Answer ⇒ D |
77. अल्पसंख्यक एक —
(A) समाजशास्त्रीय संकल्पना है
(B) गणितीय संकल्पना है
(C) राजनैतिक संकल्पना है
(D) मनोवैज्ञानिक संकल्पना है.
Answer ⇒ D |
78. लैंगिक विषमता का संबंध है —
(A) सामाजिक मूल्यों से
(B) आर्थिकी से
(C) राजनैतिक मूल्यों से
(D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ A |
79. निम्नलिखित में से कौन मुस्लिम समुदाय की समस्या है?
(A) असुरक्षा की भावना
(B) शैक्षणिक पिछड़ापन
(C) साम्प्रदायिक तनाव
(D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ D |
80. किस कमीशन में पिछड़े वर्ग को मध्यम स्तर की जातियाँ के रूप में स्पष्ट किया गया था?
(A) मण्डल कमीशन
(B) कोठारी कमीशन
(C) सरकारीया कमीशन
(D) साइमन कमीशन
Answer ⇒ A |
81. जननी सुरक्षा योजना निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) बच्चों के जन्म से
(B) घरेलू हिंसा से
(C) लिंग विभेद से
(D) रोजगार से
Answer ⇒ A |
82. समाजशास्त्रियों के अनुसार लैंगिक विषमता का सम्बन्ध किससे है?
(A) राजनीतिक मूल्यों से
(B) सामाजिक मूल्यों से
(C) आर्थिकी
(D) जनसंख्या
Answer ⇒ B |
83. भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धारण का आधार क्या है?
(A) राष्ट्रीयता
(B) धर्म
(C) प्रजाति
(D) भाषा
Answer ⇒ |
Inter Exam 2024 Sociology Objective Question
84. निम्न में से कौन जाति व्यवस्था का दोष है?
(A) अस्पृश्यता की समस्या
(B) जातिगत संघर्ष
(C) सामाजिक शोषण
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
85. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) पी०एल० पुनिया
(B) बूटा सिंह
(C) राम शंकर कोठारिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
86. ‘मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना’ की शुरुआत बिहार में किस वर्ष की गई?
(A) 2017
(B) 2018
(C) 2019
(D) 2016
Answer ⇒ D |
87. भारत में निम्न में से कौन-सी परिस्थिति तलाक का कारण है?
(A) क्रूरता
(B) यौनिक दोष
(C) संतान न होना
(D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ D |
88. एक मुसलमान पुरुष एक साथ कितनी स्त्रियों से विवाह कर सकता है?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) पाँच
Answer ⇒ A |
89. निम्न में से किसने भारतीय जनजातियों के लिये अलगाव की नीति की वकालत की?
(A) धूर्ये
(B) बेली
(C) एल्विन
(D) श्रीनिवास
Answer ⇒ C |
90. निम्न में से किस जनजाति में युवा संगठन को ‘गितियोरा’ कहा जाता है?
(A) उराँव
(B) मुंडा
(C) संथाल
(D) पहाड़िया
Answer ⇒ B |
91. निम्न में से कौन जाति व्यवस्था का लक्षण नहीं है?
(A) खण्डात्मक विभाजन
(B) सामाजिक गतिशीलता
(C) आनुवंशिक व्यवसाय
(D) अन्तर्विवाह
Answer ⇒ D |
92. जनजातियों के पिछड़ापन के निम्न में कौन एक कारक है?
(A) अशिक्षा
(B) धर्म
(C) जंगल
(D) नशाखोरी
Answer ⇒ A |
93. संविधान के किस अनुच्छेद में जनजातियों के लिए नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है?
(A) 335
(B) 244
(C) 341
(D) 15
Answer ⇒ A |
Inter Exam 2024 Sociology Objective Question in Hindi
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | History | Click Here |
2 | Geography | Click Here |
3 | Political Science | Click Here |
4 | Economics | Click Here |
5 | Sociology | Click Here |
6 | Psychology | Click Here |
8 | Bihar Board Exam News | Click Here |
BSEB Intermediate Exam 2024 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |