Sociology Class 12th Objective Question Answer 2024 | BSEB 12th Sociology Objective Question 2024

Sociology Class 12th Objective Question 2024 :-  दोस्तों यदि आप लोग इस बार Inter Exam 2024 Sociology Objective Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Ka Sociology Objective Question 2024  दिया गया है जो आने वाले काक्षा 12वीं सोशियोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Class 12th Online Test 2024


Inter Exam 2024 Sociology Objective Question

1. भारत के किस राज्य में एड्स के पहले रोगी की सूचना मिली?

(A) बिहार

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) हरियाणा

Answer ⇒ B

2. सर्वप्रथम किस वर्ष भ्रष्टाचार निरोधक कानून पास हुआ था?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1955

(D) 1960

Answer ⇒ A

3. भारत में निम्न में से कौन कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है?

(A) जातियता

(B) क्षेत्रवाद

(C) धर्मान्धता

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

4. बिहार में बेरोजगारी भत्ता के रूप में बेरोजगारों को कितने राशि दी जाती है?

(A) एक हजार

(B) पाँच हजार

(C) तीन हजार

(D) चार हजार

Answer ⇒ A

5. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार निम्न में से किस दशा से संबंधित है?

(A) नैतिक पतन से

(B) गरीबी से

(C) मद्यपान से

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

6. भारत में निम्न में से कौन-सा कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है?

(A) जातिवाद

(B) क्षेत्रवाद

(C) धर्मान्धता

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

7. निम्न में से कौन मानव तस्करी का कारण है?

(A) अंगों का निष्कर्षण

(B) वेश्यावृत्ति

(C) बलात् विवाह

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

8. भारत की राष्ट्रीय भाषा कौन है?

(A) तेलगू

(B) अंग्रेजी

(C) मराठी

(D) हिन्दी

Answer ⇒ D

9. भारत के लिए खतरनाक है

(A) सांप्रदायिकता

(B) क्षेत्रीयता

(C) जातीयता

(D) सभी

Answer ⇒ D

10. बिहार में जातीय तनाव का कारण है-

(A) जमीन

(B) फैशन

(C) शिक्षा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

काक्षा 12वीं सोशियोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 


11. निम्नलिखित में से कौन सी एक दशा क्षेत्रवाद का कारण हैं?

(A) नेताओं द्वारा भ्रामक प्रचार

(B) भाषाओं की भिन्नता

(C) राजनीतिक अस्थिरता

(D) क्षेत्रीय पृथक्करण

Answer ⇒ A

12. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय एकीकरण में बाधक है?

(A) साम्प्रदायिकता

(B) धर्मनिरपेक्षता

(C) संस्कृतिकरण

(D) शिक्षा

Answer ⇒ A

13. प्रजातंत्र की विशेषता है

(A) कानून की दृष्टि में समानता

(B) सार्वभौमिक मताधिकार

(C) प्रेस की स्वतंत्रता

(D) इसमें से सभी

Answer ⇒ D

14. भारत की सांस्कृतिक विरासत निम्नलिखित में से किस दिशा से संबंधित रही है?

(A) वैदिक कालीन चिंतन

(B) राष्ट्रवाद

(C) समन्वित संस्कृति

(D) भौतिक संस्कृति

Answer ⇒ C

15. स्वतंत्र व्यापार की नीति किस दशा से संबंधित है?

(A) उदारीकरण

(B) बहुराष्ट्रवाद

(C) पश्चिमीकरण

(D) विवेकीकरण

Answer ⇒ A


16. सांस्कृतिक विलम्बना की अवधारणा किसने दी है?

(A) ऑगबर्न

(C) दुर्खिम

(B) सोरोकीन

(D) जॉनसन

Answer ⇒ A

17. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा जाति के आधार पर सभी तरह के भेदभावों को समाप्त कर दिया गया है?

(A) अनुच्छेद 15

(B) अनुच्छेद 16

(C) अनुच्छेद 18

(D) अनुच्छेद 25

Answer ⇒ A

18. भारत में भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया?

(A) सन् 1965

(B) सन् 1960

(C) सन् 1958

(D) सन् 1955

Answer ⇒ D

19. भारत में केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर कुल प्रदेशों की कितनी संख्या है?

(A) 26

(B) 28

(C) 30

(D) 32

Answer ⇒ C

20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्त्व राज्य के निर्माण का आवश्यक तत्त्व नहीं है?

(A) ग्रामीण जनसंख्या

(B) निश्चित भू-भाग

(C) सरकार

(D) प्रभुसत्ता

Answer ⇒ A

21. क्षेत्रवाद किस रूप में देशभक्ति का एक विघटित स्वरूप है?

(A) स्थानीय

(B) विदेशी

(C) सराहनीय

(D) सहयोगी

Answer ⇒ A

22. क्षेत्रवाद किस प्रकार का व्यवहार है?

(A) सामाजिक

(B) सीखा हुआ

(C) नैतिक

(D) अराजक

Answer ⇒ B

23. क्षेत्रवाद के प्रभाव में वृद्धि किस विरासत में भिन्नता से अधिक होती है?

(A) नैतिक

(B) राजनीतिक

(C) सांस्कृतिक

(D) शैक्षणिक

Answer ⇒ C

Sociology Class 12th VVI Objective Question 2024 

24. निम्नलिखित में किसने राज्य और सरकार के बीच विभाजन किया?

(A) सूरे

(B) मार्क्स

(C) लेनिन

(D) लॉक

Answer ⇒ D

25. ‘द मिथ ऑफ द वेलफेयर स्टेट’ नामक पुस्तक के लेखक हैं

(A) एच० डी० लास्की

(B) कार्ल मार्क्स

(C) ए० आर० देसाई

(D) डी० पी० मुखर्जी

Answer ⇒ A

26. यह तथ्य किसने स्पष्ट किया कि मानव समाज में सामाजिक स्तरीकरण, शक्ति और प्रतिष्ठा के रूप में आवश्यक है?

(A) मैक्स वेबर

(B) डेविस एवं मूर

(C) इवा रोजेन केल्ड

(D) के० डेविस

Answer ⇒ C

27. पितृसत्ता में परंपरा और व्यवहार के नियमों द्वारा

(A) स्त्रियों की शक्ति अधिक होती है

(B) पुरुषों की शक्ति अधिक होती है

(C) स्त्री और पुरुष की शक्ति समान होती है।

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

28. किसने कहा है? ” पितृसत्ता पुरुषों की सत्ता का संस्थाकरण है। “

(A) जी० लर्नर

(B) वेस्टर मार्क

(C) पणिककर

(D) लुण्डवर्ग

Answer ⇒ A

29. राज्य के निर्माण में इनमें से कौन सा सर्वप्रथम तत्व है?

(A) जनसंख्या

(B) निश्चित भू-भाग

(C) सरकार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

30. निम्न में से कौन जातिवाद के निवारण का उपाय है?

(A) जातीय संगठनों पर प्रतिबंध

(B) अंतर्जातीय विवाह

(C) सामाजिक शिक्षा

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D


31. राष्ट्रीय एकता समिति का हुआ? निर्माणु कब

(A) 1955

(B) 1960

(C) 1957

(D) 1961

Answer ⇒ D

32. साम्प्रदायिकता क्या है?

(A) एक विभेदीकरण की प्रक्रिया

(B) दूसरे धर्म के प्रति घृणा प्रभाव

(C) एक स्वार्थ समूह से संबंधित

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

33. साम्प्रदायिकता जन्म देती है ?

(A) हिंसा

(B) आतंकवाद

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Sociology Class 12th Objective 2024


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1History  Click Here
 2Geography Click Here
 3Political Science Click Here
 4Economics Click Here
 5Sociology Click Here
 6Psychology Click Here
8Bihar Board Exam NewsClick Here

Leave a Comment