Inter Exam 2025 Ke Liye Chemistry (जैव अणु) Objective Question:– दोस्तों यहां पर BSEB 12th Exam 2025 Chemistry Question दिया गया है जो 12th Exam 2025 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 12th Exam Chemistry VVI Objective Question 2025, Bihar Board 12th Chemistry Objective 2025 | Class 12th Hindi | Inter Exam 2025 Ke Liye Chemistry Objective
Inter Exam 2025 Ke Liye Chemistry (जैव अणु) Objective Question
1. ग्लूकोज है:
(A) ट्राइओज
(B) टेट्रीज
(C) पेन्टोज
(D) हेक्सोज
2. कौन-सा विटामिन की कमी से रतौंधी होती है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
3. निम्नांकित सुगर में से सबसे मीठा कौन है ?
(A) ग्लुकोज
(B) लैक्टोज
(C) सुक्रोज
(D) फ्रक्टोज
4. इन्जाइम क्या है ?
(A) Carbohydrate
(B) Lipid
(C) Protein
(D) None of these
5. निम्न में कौन-सी दवा बुखार को कम करता है ?
(A) एनालजेसिक
(B) एन्टीबायोटिक
(C) एन्टीपाइरेटिक
(D) ट्रैक्वीलाइजर
6. ग्लिसरॉल है एक :
(A) प्राइमरी अल्कोहल
(B) सेकेण्डरी अल्कोहल
(C) टर्शियरी अल्कोहल
(D) ट्राइहाइड्रिक अल्कोहल
7. ग्लुकोज में काइरल कार्बन की संख्या है
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 1
8. फलों की शर्करा कहलाती है :
(A) ग्लुकोज
(B) फ्रक्टोज
(C) मैनोज
(D) गैलेक्टोज
9. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बोहाइड्रेट ‘पॉलीसैकेराइड’ श्रेणी का सदस्य है ?
(A) ग्लूकोज
(B) मैनोज
(C) स्टार्च
(D) स्यूक्रोज
BSEB 12th Exam 2025 Chemistry Question
10. सुक्रोज उदाहरण प्रस्तुत करता है
(A) मोनोसैकेराइड का
(B) डाइसैकेराइड का
(C) ट्राइसैकेराइड्स का
(D) पॉलीसैकेराइड का
11. विटामिन्स की खोज निम्न में से किस वैज्ञानिक ने की थी
(A) फन्क ने
(B) हॉवर ने
(C) अरस्तू ने
(D) स्टैनले ने
12. विटामिन ‘C’ का मुख्य स्रोत है :
(A) नींबू तथा सन्तरा
(B) केला तथा अनन्नास
(C) सेब तथा पपीता
(D) धान तथा गेहूँ
13. D.N.A. की खोज की थी:
(A) वाट्सन एवं क्रिक ने
(B) विलियम फ्लैमिंग
(C) डॉ. हरिगोविन्द खुराना ने
(D) विलियमसन्स ने
14. हीमोप्रोटीन (Haemoprotein) मिलती है:
(A) दूध में
(B) रक्त में
(C) वसा में
(D) फलों में
15. ऐमीनो ऐसिड्स की श्रेणी का सबसे छोटा एवं प्रथम सदस्य का उदाहरण है :
(A) सीरीन
(B) वैलीन
(C) ऐलेनीन
(D) ग्लाइसीन
16. सीढ़ीनुमा संरचना पायी जाती है :
(A) D.N.A. में
(B) R.N.A. में
(C) प्रोटीन में
(D) कार्बोहाइड्रेट में
17. फॉस्फेट बन्ध मिलता है :
(A) प्रोटीन्स में
(B) कार्बोहाइड्रेट में
(C) वसा में
(D) नाभिकीय अम्लों में
18. सन्देश वाहक होते हैं:
(A) D.N.A.
(B) t – R.N.A.
(C) m – R.N.A.
(D) r – R.N.A.
19. एन्जाइमों की क्रिया हेतु उपयुक्त तापमान होता है
(A) 20 से 45°C
(B) 30 से 60°C
(C) 35 से 70°C
(D) 50 से 100°C
BSEB 12th Exam 2025 Chemistry Question Paper PDF
20. निम्न में से एस्टर Ester हैं:
(A) तेल
(B) वसा
(C) मोम
(D) लिपिड
21. वसा के साथ आँत में अवशोषित होने वाले विटामिन हैं:
(A) A , D
(B) A. B
(C) A , C
(D) B, D
22. उदासीन ऐमीनो अम्ल का उदाहरण है।
(A) ग्लाइसीन
(B) एस्पॉर्टिक अम्ल
(C) ग्लूटामिक अम्ल
(D) हिस्टेडीन
23. क्षारीय ऐमीनो अम्ल का उदाहरण है:
(A) सीरीन
(B) सिस्टीन
(C) हिस्टेडीन
(D) वैलीन
24. प्रोटीन के विघटन का अन्तिम उत्पाद है:
(A) पेप्टाइड
(B) एमीनो अम्ल
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) वसा
25. स्टार्च अथवा सैलूलोज के जल अपघटन से प्राप्त होता
(A) ग्लूकोज
(B) फ्रक्टोज
(C) मैनोज
(D) सुक्रोज
26. अम्लीय ऐमीनो अम्ल का उदाहरण है:
(A) ग्लाइसीन
(B) बैलीन
(C) सीरीन
(D) एस्पॉर्टिक ऐसिड
27. क्षारीय ऐमीनो अम्ल का उदाहरण है:
(A) ग्लूटामिक ऐसिड
(B) हिस्टीडीन
(C) फेनिल ऐलेलीन
(D) ल्यूसिन
28. कोशिका का पॉवर हाऊस कहलाता है :
(A) गॉल्गी बॉडी
(B) लाइसोसोम
(C) माइटोक्रोम्स
(D) माइटोकॉण्ड्यिा
29. मनुष्य की अग्नाशय (Pancrease) द्वारा स्रावित हार्मोन्स का नाम है :
(A) थायरॉइड
(B) इंसुलिन
(C) एमाइलॉप्सिन
(D) स्टीएप्सिन
Bihar Board Class 12th Chemistry Bio Molecules Objective 2025
30. मनुष्य की लार (Saliva) में पाया जाने वाला एन्जाइम है :
(A) टाइलिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) एमाइलॉप्सिन
(D) स्टीएप्सिन
31. रक्त का लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है:
(A) थ्रॉम्बेसाइट्स के कारण
(B) हीमोग्लोबिन के कारण
(C) प्लाज्मा द्रव के कारण
(D) जल तथा धात्विक आयनों के कारण
32. रक्त का pH का मान होता है:
(A) 2.0 से 3.0 के मध्य
(B) 3.0 से 5.0 के मध्य
(C) 6.0 से 10.0 मध्य
(D) 7.2 से 7.5 के मध्य
33. दूध में मिलने वाली प्रोटीन का उदाहरण है:
(A) केसीन
(B) एल्यूमिन
(C) ग्लोबुलिन
(D) हीमोप्रोटीन
34. निम्न में से किस एन्जाइम द्वारा प्रोटीन का पाचन होता है।
(A) टायलिन द्वारा
(B) लाइपेज द्वारा
(C) जाइमेज द्वारा
(D) पेप्टाइडेस द्वारा
35. निम्नलिखित में से किस श्रेणी के उपापचयन में सर्वाधिक ऊर्जा मुक्त होती है ?
(a) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट्स
(C) वसा
(D) लिपिड
36. रक्त के तरल अवयव (Fluid) प्लाज्मा का कुल % होता है।
(A) 15%
(B) 35%
(C) 45%
(D) 55%
37. कार्बोहाइड्रेट्स का परीक्षण किया जाता है।
(A) मॉलिश परीक्षण द्वारा
(B) बाइयूरेट परीक्षण द्वारा
(C) जैन्दोबोटिक परीक्षण द्वारा
(D) हाइड्रिन परीक्षण द्वारा
38. तीन विभिन्न ऐमिनो अम्लों द्वारा उत्पन्न ट्राइपेप्टाइड की संख्या है
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
39. ऐमिनो अम्ली में क्रियात्मक समूह होता है ?
(A) COOH
(B) —NH2
(C) —CH3
(D) A व B दोनों
Jaiv Anu Objective Question 2025 Class 12th
40. वसा के साथ अवशोषित विटामिन है
(A) Aऔर D
(B) A, B
(C) A, C
(D) D , B
41. कौन-सा ऐमिनो अम्ल कीरेल है ?
(A) ऐलानिन
(B) वैलीन
(c) प्रोलीन
(D) इनमें से कोई नहीं
42. कौन-सा जैव अणु जल में अविलय है ?
(A) α – किरेटीन
(B) हिमोग्लोबिन
(C) राबोन्यूक्लिस
(D) एडीनिन
43. कौन-सा प्रोटीन रक्त का थक्का जमाता है:
(A) ऐल्बुमीन
(B) ग्लोबुलीन
(C) फिब्रोइन
(D) फिबरीनोजन
44. निम्नलिखित में कौन कृत्रिम मीठा अभिकर्ता है ?
(A) सैकरीन
(B) ऐस्पारटेम
(C) सोडियम साइक्लोमेट
(D) इनमें से सभी
45. निम्न में कौन-सा ग्लाइकोसाइडीक बंधन नहीं बनाता ?
(A) सुक्रोस
(B) ऐमीलोस
(C) ग्लूकोस
(D) माल्टोस
46. ऐमिनो अम्ल बनाते हैं:
(A) कार्बोहाइडेट्स
(B) विटामिन
(C) वसा
(D) प्रोटीन
47. जैव प्रक्रम में ऐन्जाइम होते हैं:
(A) ऊर्जा देने वाले
(B) रोग प्रतिरोधक
(C) ऑक्सीजन का संवहन
(D) जैव उत्प्रेरक
48. निम्न में कौन-सा शर्करा अधिक स्वादिष्ट है ?
(A) सुक्रोज
(B) ग्लूकोस
(C) फ्रक्टोस
(D) माल्टेज
49. ऐस्कॉर्बिक अम्ल है :
(A) विटामिन
(B) एन्जाइम
(C) मोदीन
(D) ऐमीनो अम्ल
Bihar Board Class 12th Chemistry Ka Question 2025
50. न्यूक्लिक ऐसिड धार में दो बंध जगह होती है :
(A) वाइमिन
(B) साइटोसीन
(C) ग्वानीन
(D) ऐडीनीन
51. हैलिकल संरचना प्रोटीन के लिए स्थाई होती है:
(A) डाइपेप्टाइड आबंध में
(B) हाइड्रोजन आबंध में
(C) ईथर आबंध में
(D) पेप्टाइड आवंध
52. कौन-सा क्षार RNA में होता है DNA में नहीं:
(A) यूरेसिल
(B) साइटोसीन
(C) ग्वानिन
(D) थाइमिन
53. सेलूलोस के पूर्ण जल अपघटन से प्राप्त होता है।
(A) L ग्लूकोस
(B) D फ्रक्टोस
(D) D राइबोस
(D) D ग्लूकोस
54. कोशिका भित्ति मुख्यतः बनी होती है :
(A) फास्फोलिपिड
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) कार्बोहाइड्रेट
55. प्रोटीन संश्लेषण में कौन-सा क्रियात्मक समूह डाइसल्फाइड आबंध में भाग लेता है ?
(A) थायो इथर
(B) थायोल
(C) थायो ऐस्टर
(D) थायोल ऐसीटोन
56. न्यूक्लिक अम्लों में क्रम रहता है:
(A) भस्म-फॉस्फेट-शुगर
(B) भस्म-शुगर फॉस्फेट
(C) शुगर-भस्म-फॉस्फेट
(D) फॉस्फेट-भस्म-शुगर
57. कार्बोहाइड्रेट जो जलांशित होकर तीन से लेकर दस मोनो सैकराइड इकाई प्रदान करते है, उसे कहा जाता है:
(A) मोनो-सैकराइड
(B) डाई-सैकराइड
(C) ओलिगो-सैकराइड
(D) पॉली-सैकराइड
58. सुक्रोज का सूत्र है :
(A) C12H22O12
(B) C12H22O11
(C) C12H25O11
(D) C12H22O10
59. अभिक्रिया OHCH2 – (CHOH)4 – CHO ……photo में उत्पाद है :
(A) फ्रक्टोस
(B) n-हेक्सेन
(C) ग्लूकोनिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Inter Exam 2025 Bihar Board Chemistry VVI Objective
60. विटामिन A कहलाता है :
(A) ऐस्कार्बिक अम्ल
(B) रेटिनॉल
(C) कैलसीफेरॉल
(D) टोकोफेरॉल
61. निम्न में कौन-सा कार्बोहाइड्रेट टॉलेन्स अभिकर्मक के साथ रजत दर्पण (silver mirror) देता है ?
(A) सुक्रोस
(B) फ्रक्टोस
(C) ग्लूकोस
(D) स्टार्च
62. निम्न में कौन-सा कार्बोहाइड्रेट वनस्पति कोशिका का आवश्यक घटक
(A) स्टार्च
(B) सेल्युलोस
(C) सुक्रोस
(D) विटामिन
63. सुक्रोस का जल अपघटन क्या कहलाता है ?
(A) साबुनीकरण
(B) जल योजन
(C) एस्टरीकरण
(D) इनवर्सन
64. माल्टोस जल-अपघटन द्वारा देता है:
(A) ग्लूकोस तथा मैनोस
(B) गैलेक्टोस तथा ग्लूकोस
(C) ग्लूकोस
(D) मैनोस
65. मानव शरीर नहीं उत्पन्न करता है:
(A) एन्जाइम
(B) DNA
(C) विटामिन
(D) हारमोन्स
66. निम्नलिखित में से कौन एकल सैकैराइड है ?
(A) सुकरोज
(B) माल्टोज
(C) लैक्टोज
(D) फ्रुक्टोज
67. निम्न में कौन स्टीरॉयड (steriod) से संबंधित है ?
(A) विटामिन E
(B) विटामिन K
(C) विटामिन B
(D) विटामिन D
68. विटामिन C की कमी से होता है ?
(A) बेरी-बेरी
(B) रतौंधी
(C) रिकेट्स
(D) स्कर्वी
69. निम्न कौन ज्वीटर आयन बनाने में समर्थ है ?
(A) H2NCH2COOH
(B) CH3COOH
(C) CH3CH2NH2
(D) CH3NO2
70. निम्न में कौन साधारणतया शरीर द्वारा नहीं बनाए जाते ?
(A) एंजाइम
(B) विटामिन
(C) प्रोटीन
(D) हार्मोन
71. न्यूक्लीक अम्ल होते हैं :
(A) न्यूक्लिओटाइड के बहुलक
(B) न्यूक्लिओसाइड के बहुलक
(C) फॉस्फेट एस्टर बंध द्वारा प्यूरिन भस्म के बहुलक
(D) फॉस्फेट एस्टर बंध के बहुलक
72. DNA तथा RNA में समान भस्म है :
(A) ऐडीनीन, साइटोसीन, यूरासिल
(B) गुएनीन, ऐडीनीन, साइटोसीन
(C) गुएनीन, यूरासिल, थाइमीन
(D) ऐडीनीन, थाइमीन, गुएनीन
73. DNA का कार्य है :
(A) RNA को संश्लेषित करना
(B) आवश्यक प्रोटीनों को संश्लेषित करना
(C) आनुवंशिक विशेषताओं को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक ले जाना
(D) A, B तथा C तीनों
74. RNA में पाया जानेवाला प्यूरीन भस्म है :
(A) गुएनीन
(B) थाइमीन
(C) साइटोसिन
(D) यूरासिल
75. ग्लूकोज एक है:
(A) मोनो सैकेराइड
(B) डाई-सैकेराइड
(C) ऑलिगो सैकेराइड
(D) इनमें से कोई नहीं
76. कार्बोहाइड्रेट जिसे और जलांशित नहीं किया जा सकता है:
(A) डाई-सैकेराइड
(C) ओलिगो सैकेराइड
(B) मोनो सैकेराइड
(D) इनमें से सभी
Inter Exam 2025 Ke Liye Chemistry Objective
BSEB Intermediate Exam 2025 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
7 | 12th All Subject Online Test | Click Here |