Most VVI Chemistry Question Class 12th Bihar Board:– दोस्तों यहां पर Bihar Board 12th Exam 2025 के लिए Chemistry का प्रश्नावली बहुलक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए काफी महत्वपूर्ण है, Bihar Board 12th Exam 2025 Chemistry Objective , Bihar Board Class 12 Chemistry Objective Answer 2025 | Class 12th Hindi
Bihar Board Class 12th Chemistry Polymer Objective Question 2025
1. कार के टायर में प्रयुक्त होता है :
(A) ब्यूना रबर
(B) पॉलिथीन
(C) टेफलॉन
(D) पीवीए
2. पॉलिथीन एक है :
(A) ताप-सुषट्य प्लास्टिक
(B) तापदृढ़ प्लास्टिक
(C) फाइबर
(D) इनमें से सभी
3. C3H9N से बनने वाले बहुलक की संख्या है :
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
4. प्राकृतिक बहुलक है :
(A) रबड़ / क्षीर
(B) मौइलर
(C) डेक्रॉन
(D) ग्लिप्टल
5. वे बहुलक जो गरम करने पर नम हो जाते हैं, कहलाते हैं :
(A) ताप-दृढ़ बहुलक
(B) तापरोधी बहुलक
(C) ताप-सुनम्य बहुलक
(D) तापस्थायी बहुलक
6. कैप्रोलैक्टस के प्रयोग से निर्मित बहुलक है :
(A) टेरीलीन
(B) टेफ्लॉन
(C) नायलॉन
(D) नीओप्रीन
7. टेरीलोन है :
(A) पॉलीऐमाइड
(B) पॉलिएस्टर
(C) पॉलीएथिलीन
(D) पॉलीप्रोपलीन
8. निम्नलिखित में से कौन-सा संघनक बहुलक नहीं है ?
(A) ग्लिप्टल
(B) नायलॉन-6, 6
(C) PTEE
(D) डेकान
9. निम्नलिखित में कौन बायोडिग्रेडेबल बहुलक है ?
(A) सेल्यूलोज
(B) पॉलीथिन
(C) PVC
(D) नायलॉन-6,
बहुलक Objective Class 12th Chemistry 2025
10. रबड़ श्रेणी के सामान्य बहुलकों का उदाहरण है :
(A) थायोकॉल
(B) ब्यूना – N
(C) G.R.N.
(D) ये सभी
11. निम्न में कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है ?
(A) प्रोटीन
(B) नायलॉन 6
(C) ब्यूना – S
(D) टेरीलीन
12. पॉलीऐक्रिलेट बहुलकों का एक उदाहरण है :
(A) P.V.C.
(B) P.V.C.N.
(C) PMMA
(D) Teflon
13. संघनन बहुलीकरण द्वारा बनाये गये बहुलक हैं :
(A) नॉबोलैक
(B) नायलॉन-6
(C) बैकेलाइट
(D) ये सभी
14. पॉलीमर बनाने की सबसे छोटी इकाई कहलाती है :
(A) मोनोमर
(B) डाईमर
(C) ट्राईमर
(D) ऐनोमर
15. बलेट प्रूफ काँच बनाने में प्रयुक्त बहुलक है :
(A) PMMA
(B) लेक्सन
(C) नोमेक्स
(D) कैल्लोर
16. प्राकृतिक रूप में पाये जाने वाला जैव बहुलक है।
(A) टेफ्लॉन
(B) रबर
(C) नायलॉन-66
(D) DNA
17. निम्न में से कौन-सा बहुलक प्राकृतिक बहुलक नहीं है ?
(A) स्टार्च
(B) प्रोटीन
(C) मैलेमीन
(D) न्यूक्लिक अम्ल
18. निम्नलिखित में से संघनन बहुलक का उदाहरण है
(A) पॉलीथीन
(B) टैफ्लॉन
(C) पॉलिविनाइड क्लोराइड
(D) नायलॉन-66
19. हैलोजन परमाणु नहीं रखने वाला बहुलक है
(A) नायलॉन
(B) टैफ्लॉन
(C) नियोप्रिन
(D) पॉलीविनाइल क्लोराइड
Polymer Objective Question 2025 Class 12th Chemistry
20. नायलॉन के निर्माण में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ है :
(A) ऐडिपिक अम्ल
(B) ब्यूटाडाइईन
(C) एथिलीन
(D) मेथिल मेथाक्राइलेट
21. फीनॉल का प्रयोग किसके उत्पादन में किया जाता है :
(A) बैकलाइट
(B) पॉलीस्टाइरीन
(C) नायलॉन
(D) PVC
22. टैफ्लॉन बनाने हेतु बहुलीकरण किया जाता है :
(A) ऐथीन का
(B) टैट्राफ्लुओरो ऐथीन का
(C) स्टायरीन का
(D) विनाइड सायनाइड का
23. ऐरोमैटिक बहुलक का उदाहरण है:
(A) पॉलि स्टाइरीन
(B) टैफ्लॉन
(C) नायलॉन-66
(D) पॉलीमेथिल मेथैक्रिलेट
24. रबड़ के वुल्केनीकरण में प्रयुक्त होता है :
(A) नमक का तेजाब
(B) गंधक का तेजाब
(C) गंधक तथा गंधक का तेजाब
(D) यूरिया तथा ऐसीटिक अम्ल
25. बहुलक जो न टूटने वाली क्रॉकरी बनाने के काम आता है, वह है :
(A) मैलेमीन
(B) पॉली-मैलेमीन
(C) टैफ्लॉन
(D) डैकॉन
26. एक उन्नत किस्म की रबड़ का उदाहरण है।
(A) डैक्रॉन
(B) नियोप्रिन
(C) P.V.C.
(D) बैकेलाइट
27. निम्नलिखित में से कौन शृंखला वृद्धि बहुलक है
(A) स्टार्च
(B) न्यूक्लीक अम्ल
(C) पॉलस्टायरीन
(D) प्रोटीन
28. बैकेलाइट है
(A) योगज बहुलक
(B) प्रत्यास्थ बहुलक
(C) तापसुघट्य बहुलक
(D) तापदृढ़ बहुलक
29. ब्यूना-S तथा ब्यूना-N है :
(A) प्राकृतिक बहुलक
(B) संश्लेषित बहुलक
(C) सल्फर बहुलक
(D) कोई नहीं
Bahulak Objective Question Class 12th Chemistry
30. ब्यूना-S में S का अर्थ है
(A) सोडियम
(B) सल्फर
(C) स्टाइरिन
(D) व्यापारीय नाम
31. नाइलान-6, 6 में अन्तर आण्विक बल होता है :
(A) H-आबंध
(B) सहसंयोजक आबंध
(C) आयनिक आबंध
(D) कोई नहीं
32. निम्न में कौन-सा संघनन बहुलक नहीं है ?
(A) ग्लिप्टल
(B) नाइलॉन-6,6
(C) डेक्रॉन
(D) PTFE
33. कौन-सा संघनन बहुलक है ?
(A) पॉलिस्टाइरीन
(B) नियोप्रीन
(C) PAN
(D) पोली ऐथिल ग्लाइकाल थैलेट
34. PVC का एकलक है:
(A) ऐथीन
(B) टेट्रा फ्लोरो ऐथीन
(C) क्लोरोएथीन
(D) कोई नहीं
35. कौन-सा बहुलक, सहबहुलक है ?
(A) पालिप्रीन
(B) नाइलॉन-6, 6
(C) PVC
(D) टेफ्लॉन
36. निम्न में कौन-सा बहुलक, समबहुलक का उदाहरण है ?
(A) बैंकेलाइट
(B) नाइलॉन 6.6
(C) टैरीलीन
(D) निओप्रीन
37. कौन-से बहुलक में प्रबल अंतर आण्विक बल होता है ?
(A) प्रत्यास्थ बहुलक
(B) तापसुघट्य बहुलक
(C) रेशे
(D) तापदृढ़ बहुलक
38. कैप्रोलैक्टम का उपयोग होता है :
(A) नाइलॉन-6
(B) टैरीलीन
(C) नाइलोन-6, 10
(D) नाइलॉन-6, 6
39. प्राकृतिक रबर एक बहुलक है :
(A) ब्यूटाडाइईन
(B) ऐथाइन
(C) स्टायरीन
(D) आइसोप्रीन
Bihar Board 12th Ka Chemistry Objective 2025
40. निम्न में कौन-सा सहबहुलक है ?
(A) ब्यूना-S
(B) PVC
(C) आरलोन
(D) नियोप्रिन
41. निम्न में कौन-सा प्राकृतिक रेशा है ?
(A) स्टार्च
(B) ऐन्जाइम
(C) रबर
(D) नाइलॉन-6
42. कौन-सा बहुलक नहीं है ?
(A) सुक्रोस
(B) ऐन्जाइम
(C) स्टार्च
(D) टैफ्लोन
43. कौन-सा पूर्ण फ्लोरीन बहुलक है ?
(A) टैफ्लोन
(B) नियोप्रीन
(C) थीओकोल
(D) PVC
44. आरलोन में होता है ?
(A) विनाइल क्लोराइड
(B) अक्रोलिन
(C) ग्लाइकोल
(D) आइसोप्रीन
45. कौन-सा पॉलिऐमाइड है ?
(A) टैफ्लॉन
(B) नाइलॉन-6,6
(C) टैरीलिन
(D) बैकेलाइट
46. निम्नलिखित में कौन-सा को-बहुलक का एक उदाहरण है
(A) टेफ्लॉन
(B) PVC
(C) बूना-S
(D) पॉली प्रोपीलीन
47. पॉलिथीन एक बहुलक है :
(A) इथेन का
(B) इथीन का
(C) प्रोपीन का
(D) इथाइन का
Most VVI Chemistry Question Class 12th
BSEB Intermediate Exam 2025 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
7 | 12th All Subject Online Test | Click Here |