Political Science Question Bank Objective 12th :- दोस्तों यदि आप Bihar Board Inter Exam Political Science 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 2015 परीक्षा में पूछे गए राजनीति विज्ञान का प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Bihar board class 12th exam political science
Political Science Question Bank Objective 12th
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई
(a) 1889
(b) 1885
(c) 1905
(d) 1916
2. भारत-चीन युद्ध कब हुआ?
(a) 1962
(b) 1964
(c) 1966
(d) 1968
3. बांग्लादेश को भारत ने कच मान्यता दी?
(a) 1965
(b) 1970
(c) 1971
(d) 1972
4. 26 जनवरी हम मनाते हैं?
(a) गणतंत्र दिवस के रूप में
(b) स्वतंत्रता दिवस के रूप में
(c) शिक्षक दिवस के रूप में
(d) झण्डा दिवस के रूप में
5. स्वतंत्र भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुए ?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1955
(d) 1957
6. भारतीय योजना आयोग कब समाप्त कर दिया गया ?
(a) 1977
(b) 1980
(c) 2007
(d) 2014
7. भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई ?
(a) 2010
(b) 2012
(c) 2011
(d) 2009
8. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति कौन है?
(a) जार्ज बुश
(b) जार्ज वाशिंगटन
(c) बिल क्लिंटन
(d) बराक ओबामा ( 2015 )
9. विघटित भारतीय योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता था ?
(a) प्रधान मंत्री
(b) योजना मंत्री
(c) उप-राष्ट्रपति
(d) इनमें से कोई नहीं
10. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ ?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1955
(d) 1956
12th exam arts objective question 2022
11. भारत में विविधता में एकता की विशेषता किसने बताई ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(d) जवाहरलाल नेहरू
12. मैकमोहन रेखा कहाँ है?
(a) जम्मू-कश्मीर में
(b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) असम में
13. भारत ने दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया ?
(a) 1971 में
(b) 1974 में
(c) 1980 में
(d) 1998 में
14. भारत में प्रतिबद्ध नौकरशाही के विचार का समर्थन किसने किया?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लालबहादुर शास्त्री
(d) इन्दिरा गाँधी
15. भारतीय संविधान में 42 वाँ संशोधन कब हुआ?
(a) 1971 में
(b) 1976 में
(c) 1977 में
(d) 1978 में
16. देश में आन्तरिक गड़बड़ी के कारण संकटकालीन स्थिति की घोषणा कब हुई ?
(a) 1971 में
(b) 1974 में
(c) 1975 में
(d) 1977 में
17. भारत में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में असम का भाग काट कर पहला राज्य कौन बना?
(a) नागालैण्ड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
18. बोडोलैण्ड स्वायत्तशासी परिषद् किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) नागालैण्ड
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
19. सुन्दर लाल बहुगुणा का नाम किस आन्दोलन से जुड़ा है?
(a) कृषक आन्दोलन
(b) मानवाधिकार
(c) श्रमिक आन्दोलन
(d) चिपको आन्दोलन
20. भारतीय जनता पार्टी को किस पार्टी का पुनर्जन्म कहा जाता है?
(a) भारतीय जनसंघ
(b) भारतीय क्रांति दल
(c) भारतीय लोकदल
(d) भारतीय जनता दल
inter Pariksha rajniti Shastra objective question
21. पहला गुटनिरपेक्ष सम्मेलन कहाँ हुआ ?
(a) नई दिल्ली में
(b) बेलग्रेड में
(c) काहिरा में
(d) हवाना में
22. दो ध्रुवीयता का क्या अर्थ है ?
(a) अमेरिका का प्रभुत्व
(b) सोवियत संघ का प्रभुत्व
(c) अमेरिका और सोवियत संघ का प्रतिद्वन्द्वी प्रभुत्व
(d) इनमें से कोई नहीं
23. भारतीय राजनीतिक दलीय व्यवस्था को किस श्रेणी में रखा गया है ?
(a) एक-दलीय व्यवस्था
(b) द्वि-दलीय व्यवस्था
(c) बहु दलीय व्यवस्था
(d) एकल-दल प्रभुत्व व्यवस्था
24. प्रेस्त्रोयका एवं ग्लासनोस्त के मंत्र किसने दिये ?
(a) लेनिन
(b) स्टालिन
(c) क्रुश्चेव
(d) गोर्वाचेव
25. दूसरी दुनिया के देशों में किस प्रकार के देश आते हैं ?
(a) पूँजीवादी देश
(b) साम्यवादी देश
(c) विकासशील
(d) गुट निरपेक्ष देश
26. एक ध्रुवीय विश्व किस देश के प्रभुत्व का परिचायक है ?
(a) सोवियत रूस
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
27. निम्नलिखित में से कौन सा देश आसियान का सदस्य नहीं है ?
(a) मलेशिया
(b) इन्डोनेशिया
(c) भारत
(d) थाइलैण्ड
28. दक्षेस का पहला सम्मेलन कहाँ हुआ ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बांगलादेश
29. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छः
30. संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में निःशस्त्रीकरण आयोग कब बना?
(a) 1945 में
(b) 1952 में
(c) 1959 में
(d) 1966 में
Bihar Board 12th Political Science Question Bank Objective
31. भूमण्डलीकरण किस विचारधारा पर टिका है?
(a) समाजवाद
(b) साम्यवाद
(c) उदारवाद
(d) अराजकतावाद
32. निम्नलिखित में से कौन भूमण्डलीकरण का आलोचक नहीं है ?
(a) फ्रैंक
(b) वालरस्टीन
(c) चोवस्की
(d) मनमोहन सिंह
33. ‘पूर्व बनाम पश्चिम’ का सम्बंध किससे है
(a) विश्व युद्ध
(b) शीत युद्ध
(c) तनाव शैथिल्य
(d) उत्तर- शीत युद्ध
34. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ ?
(a) 1945 के बाद
(b) 1960 के बाद
(c) 1970 के बाद
(d) 1980 के बाद
35. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ ?
(a) 1970
(b) 1980
(c) 1991
(d) 2000
36. परमाणु अप्रसार संधि पर किस देश ने हस्ताक्षर नहीं किया ?
(a) उत्तरी कोरिया
(b) भारत
(c) चीन
(d) ईरान
37. निम्नलिखित में से कौन जम्मू-कश्मीर का आतंकवादी संगठन नहीं है ?
(a) लश्कर-ए-तोयबा
(b) आल-जिहाद
(c) तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन
(d) तालिबान
38. बोडो सुरक्षा बल किस राज्य का उग्रवादी संगठन है ?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) पश्चिम बंगाल
39. अखिल भारतीय किसान काँग्रेस की स्थापना किसने की ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) सरदार पटेल
(d) चौधरी चरण सिंह
40. 2004 में बने संयुक्त प्रगतिवादी गठबंधन में निम्नलिखित में कौन दल शामिल नहीं है?
(a) काँग्रेस
(b) राष्ट्रवादी काँग्रेस
(c) रा०ज०द०
(d) भा०ज०पा०
class 12th ka question bank objective
BSEB Intermediate Exam 2022 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | इतिहास | Click Here |
2 | भूगोल | Click Here |
3 | राजनीतिक शास्त्र | Click Here |
4 | अर्थशास्त्र | Click Here |
5 | समाज शास्त्र | Click Here |
6 | मनोविज्ञान | Click Here |
7 | गृह विज्ञान | Click Here |