BSEB Political Science Previous Year Question Papers Class 12

BSEB Political Science Previous Year Question Papers Class 12 | इंटर परीक्षा राजनीतिक शास्त्र ऑब्जेक्टिव

Class 12th Question Bank

BSEB Political Science Previous Year Paper 2022 :-  दोस्तों यदि आप Class 12th Exam 2022 Political Science की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Political Science Question Bank Objective दिया गया है जो आपके आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 12th Political Science Previous year Question


Class 12th Arts Question Bank Objective Question 

1. किस समिति की अनुशंसा पर भारत में प्रथम बार पंचायती राज संस्थाओं का गठन किया गया था?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(a) अशोक मेहता समिति

(b) गिरधारी लाल व्यास समिति

(c) सादिक अली समिति

(d) बलवंत राय मेहता समिति


2. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संघीय व्यवस्था की विशेषता नहीं है?

(a) दोहरी नागरिकता

(b) शक्तियों का विभाजन

(c) स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था

(d) संविधान की सर्वोच्चता


3. भारतीय संविधान के द्वारा कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये गये है?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8


4. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद निर्वाचन के लिए प्रावधान करता है?

(a) अनु० 320

(b) अनु. 321

(c) अनु० 322

(d) अनु० 324


5. राज्य सभा में प्रतिनिधित्व होता है—

(a) केन्द्र का

(b) राज्यों का

(c) (a) और (b) दोनों का

(d) इनमें से कोई नहीं


6. भारतीय संघीय व्यवस्था में किसे अधिक शक्तियाँ प्राप्त है?

(a) केन्द्र को

(b) राज्यों को

(c) जिलों को

(d) इनमें से कोई नहीं


7. राज्य सभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या है—

(a) 12

(b) 13

(c) 21

(d) 11


8. भारत में पहला नगर निगम स्थापित किया गया था?

(a) पटना

(b) मुंबई

(c) मद्रास

(d) कोलकाता


9. किस राज्य को हाल में विभक्त कर भारत के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) तमिलनाडु

(c) केरल

(d) कर्नाटक


10. केन्द्र राज्य संबंधों में प्रमुख अड़चन क्या रही है?

(a) राज्यपाल की भूमिका

(b) अनुच्छेद 356

(c) राज्यों की केन्द्र पर निर्भरता

(d) इनमें से सभी

इंटर परीक्षा राजनीतिक शास्त्र ऑब्जेक्टिव 


11. भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन सम्बन्धित है—

(a) ग्राम पंचायत से

(b) पंचायती राज से

(c) नगरपालिका से

(d) नगर निगम से


12. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) मंत्रिमंडल

(c) राष्ट्रपति

(d) उप राष्ट्रपति


13. भारत में गैर कांग्रेस सरकार के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?

(a) चन्द्रशेखर

(b) मोरारजी देसाई

(c) वी पी सिंह

(d) आई के गुजराल


14. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद के संयुक्त अधिवेशन की अनुमति देता है?

(a) अनु. 105

(b) अनु. 108

(c) अनुः 111

(d) अनु 113


15. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?

(a) नीति आयोग

(b) वित्त आयोग

(c) संघ लोक सेवा आयोग

(d) चुनाव आयोग


16. भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कहा जाता है?

(a) प्रस्तावना

(b) मौलिक अधिकार

(c) निर्देशक सिद्धान्त

(d) इनमें से कोई नहीं


17. संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?

(a) डॉ. अम्बेडकर

(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(c) डॉ० राधा कृष्णन

(d) इनमें से कोई नहीं


18. संविधान द्वारा किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है?

(a) अंग्रेजी

(b) उर्दू

(c) हिन्दी

(d) हिन्दुस्तानी


19. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य कब बना?

(a) 1945 में

(b) 1947 में

(c) 1950 में

(d) 1952 में


20. किस देश ने नाटी में अमेरिकी नेतृत्व का विरोध किया?

(a) ब्रिटेन

(b) फ्रांस

(c) पश्चिम जर्मनी

(d) इटली

BSEB Political Science Previous Year Question 


21. सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है?

(a) महाराष्ट्र

(b) राजस्थान

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात


22. किस देश के प्रभुत्व से एक ध्रुवीयता कायम हुई?

(a) रूसी संघ

(b) चीन

(c) फ्रांस

(d) अमेरिका


23. दक्षेस (सार्क) में कितने देश हैं?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8


24. सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 14


25. पूना पैक्ट संबंधित था—

(a) दलित वर्ग से

(b) हिन्दू-मुस्लिम एकता से

(c) संवैधानिक विकास से

(d) शैक्षिक सुधार से


26. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में कितनी धाराएँ है?

(a) 111

(b) 112

(c) 115

(d) 120


27. संविधान के किस अनुच्छेद में केन्द्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है?

(a) अनु. 245-255

(b) अनु. 240-250

(c) अनु. 352-360

(d) इनमें से कोई नहीं


28. मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) राज्यपाल

(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश


29. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?

(a) 8

(b) 9

(c) 10

(d) 11


30. राज्यों के संवैधानिक प्रमुख कौन है ?

(a) राज्यपाल

(b) मुख्यमंत्री

(c) उप मुख्यमंत्री

(d) विधान सभा के अध्यक्ष

कक्षा 12वीं राजनीति शास्त्र क्वेश्चन बैंक ऑब्जेक्टिव


31. कौन संविधान संशोधन शहरी स्थानीय शासन से जुड़ा है?

(a) 75वाँ

(b) 74वाँ

(c) 73वाँ

(d) 72वाँ


32. किस देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है?

(a) यू. एस. ए.

(b) रूस

(c) दक्षिणी अफ्रीका

(d) भारत


33. किस वर्ष श्रीमती इंदिरा गाँधी ने आपात काल की घोषणा की?

(a) 1975

(b) 1976

(c) 1977

(d) 1974


34. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति निर्देशक तत्व निहित हैं?

(a) भाग  II

(b) भाग III

(c) भाग IV

(d) भाग V


35. बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है?

(a) आय

(b) व्यय

(c) आय एवं व्यय

(d) इनमें से कोई नहीं


36. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है?

(a) पाँच वर्ष

(b) चार वर्ष

(c) छः वर्ष

(d) कोई सीमा नहीं


37. बिहार विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल क्या है?

(a) 6 वर्ष

(b) 5 वर्ष

(c) 4 वर्ष

(d) 7 वर्ष


38. किस भारतीय राज्य का अपना संविधान है?

(a) मणिपुर

(b) नागालैण्ड

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) जम्मू और कश्मीर


39. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1905

(b) 1906

(c) 1907

(d) 1908


40. 1885 में किस राजनीतिक दल की स्थापना हुई थी ?

(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

(b) मुस्लिम लीग

(C) बी० जे० पी०

(d) जनता पार्टी

political science questions with answers in hind


41. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन हैं?

(a) एम० एस० स्वामीनाथन

(b) कुरियन

(c) यू० आर० राव

(d) बी० जी० देशमुख


42. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?

(a) राबड़ी देवी

(b) सोनिया गाँधी

(c) प्रतिभा पाटिल

(d) इंदिरा गाँधी


43. केन्द्र में जनता पार्टी किस वर्ष सत्ता में आई?

(a) 1975

(b) 1977

(c) 1979

(d) 1980


44. 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया?

(a) जनता दल (यू)

(b) काँग्रेस

(c) बी० जे० पी०

(d) राजद


45. 18वाँ सार्क सम्मेलन कहाँ हुआ था?

(a) भारत

(b) काठमांडू

(c) पाकिस्तान

(d) श्रीलंका


46. सी० टी० बी० टी० प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कब स्वीकारा गया?

(a) 1995

(b) 1996

(c) 1997

(d) 1998


47. भारत द्वारा दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया?

(a) 1971

(b) 1974

(c) 1980

(d) 1998


48. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?

(a) अम्बेडकर

(b) सरदार पटेल

(c) पं० नेहरू

(d) इनमें से कोई नहीं


49. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम एशियाई महासचिव कौन थे?

(a) बान की मून

(b) यू थांट

(c) कोफी अन्नान

(d) बुतरस घाली


50 ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है?

(a) सरपंच

(b) मुखिया

(c) वार्ड सदस्य

(d) इनमें से कोई नहीं

BSEB Political Science Previous Year Objective 


 BSEB Intermediate Exam 2022
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *