BSEB 12 Ka Chemistry Objective 2025 | Bihar Board 12th Chemistry  (रासायनिक बल गतिकी) Objective 2025

BSEB 12 Ka Chemistry Objective 2025 :- दोस्तों यहां पर Class 12th Chemistry ( रासायनिक बलगतिकी ) Objective Question 2025 दिया गया है जो 12th Pariksha 2025 Chemistry Objective Question 2025 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 12th Board Exam Chemistry Objective 2025, 12th chemistry objective questions and answers in hindi 2025


BSEB 12 Ka Chemistry Objective 2025

1. किसी भी पदार्थ के क्रिया करने की दर निर्भर करता है:

(A) सक्रिया द्रव्यमान पर

(B) अणुभार पर

(C) परमाणु भार पर

(D) तुल्यांक भार पर

View Answer
(A) सक्रिया द्रव्यमान पर

2. किसी भी अभिक्रिया में उत्प्ररेक :

(A) अभिक्रिया वेग कम करता है।

(B) अभिक्रिया वेग को बढ़ाता है

(C) अभिक्रिया वेग को बढ़ाता एवं घटाता है

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) अभिक्रिया वेग को बढ़ाता एवं घटाता है

3. यदि प्रतिक्रिया A → B, –d [A] / dt = 2d [B] / dt ,  प्रतिक्रिया का वेग नियम है ?

(A) –d [A] / dt = k [A]2

(B) d [B] / dt = k [A]

(C) d [A] / dt = k [A]2

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) –d [A] / dt = k [A]2

4. किसी प्रतिक्रिया के अग्रिम और पीछे की प्रतिक्रियाओं का उत्तेजन ऊर्जा समान है, तो :

(A) ΔH = 0

(B) ΔS = 0

(C) शून्य कोटि प्रतिक्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) ΔH = 0

5. निम्नलिखित ग्राफ I, II और III में कौन-सा ग्राफ प्रतिक्रिया के प्रथम कोटि को दिखलाता है ?

(A) I, II और III

(B) I और II

(C) II और III

(D) I और III

View Answer
(A) I, II और III

6. H2 (g) + Cl2 (g) → 2HCl (g) इस प्रतिक्रिया की कोटि है :

(A) शून्य कोटि

(B) प्रथम कोटि

(C) द्वितीय कोटि

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) शून्य कोटि

7. CH3COOC2H5 + H2O → CH3COOH +C2H5OH की कोटि है :

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

View Answer
(B) 1

8. एथिल ऐसीटेट का जल-अपघटन उदाहरण है :

(A) शून्य कोटि की अभिक्रिया

(B) प्रथम कोटि की अभिक्रिया

(C) द्वितीय कोटि की अभिक्रिया

(D) तृतीय कोटि की अभिक्रिया

View Answer
(B) प्रथम कोटि की अभिक्रिया

9. कौन शून्य कोटि प्रतिक्रिया को दिखलाता है?

View Answer
Answer ⇒ C

Bihar Board 12th Chemistry  (रासायनिक बल गतिकी) Objective 2025

10. इस प्रतिक्रिया का अर्द्ध आयुकाल प्रतिकारक की सान्द्रता से स्वतंत्र है। N, गैस का आयतन 10 मिनट के बाद 10 लीटर एवं प्रतिक्रिया की सम्पूर्णता पर 100 लीटर हो जाता है। तो प्रतिक्रिया का दर प्रति मिनट इकाई में है :

(A) 2.303 / 10

(B) 2.303 / 10 log 5.0

(C) 2.303 / 10 log 2.0

(D) 2.303 / 10 log 4.0

View Answer
(C) 2.303 / 10 log 2.0

11. अभिक्रिया CH3COOC2H5 + H2O → CH3COOH + C2H5OH की अभिक्रिया कोटि है:

(A) 3

(B) 2

(C) 1

(D) 0

View Answer
(C) 1

12. प्रथम कोटि के अभिक्रिया का अर्द्ध आयु निर्भर नहीं करता है।

(A) प्रतिकारक के प्रारंभिक सान्द्रण पर

(B) तापक्रम पर

(C) दाब पर

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(D) इनमें से कोई नहीं

13. यदि dx / dt = k [H+ ]n और जब pH 2 से 1 करने पर प्रतिक्रिया का दर 100 गुणा हो जाती है तो प्रतिक्रिया की कोटि है

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 0

View Answer
(B) 2

14. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक (K) की इकाई होती है

(A) समय–1

(B) मोल लीटर–1 सेकेण्ड–1

(C) लीटर मोल–1 सेकेण्ड–1

(D) लीटर मोल–1 सेकेण्ड

View Answer
(A) समय–1

15. जल में H2 (g) + Cl2 (g) → 2HCI अभिक्रिया की कोटि है :

(A) 3

(B) 2

(C) 1

(D) 0

View Answer
(D) 0

16. किसी अभिक्रिया का वेग निम्नांकित प्रकार से व्यक्त होता है :  वेग = k [A]2 [B] तो इस अभिक्रिया की कोटि होगी :

(A) 2

(B) 3

(C) 1

(D) 0

View Answer
(B) 3

17. रासायनिक अभिक्रिया H2 (g) + I2 (g) ⇌ 2HI (g) का साम्य स्थिरांक Kp निर्भर करता है :

(A) पूर्ण दाब पर

(B) उत्प्रेरक पर

(C) H2 तथा I2 की मात्रा पर

(D) तापक्रम पर

View Answer
(D) तापक्रम पर

18. किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया का वेग स्थिरांक निर्भर नहीं करता है :

(A) ताप पर

(B) दाब पर

(C) अभिकारकों की सान्द्रता पर

(D) सक्रियण ऊर्जा पर

View Answer
(C) अभिकारकों की सान्द्रता पर

19. किसी रासायनिक अभिक्रिया में ढाल (Slope) का मान खींचा जाता है :

(A) ताप व दाब के मध्य

(B) दाब एवं सान्द्रता

(C) log K तथा 1 / T के मध्य

(D) ताप एवं √P के मध्य

View Answer
(C) log K तथा 1 / T के मध्य

Bihar Board Class 12th  Chemistry Objective 2025

20. किसी शून्य कोटि की अभिक्रिया की दर :

(A) निश्चित होती है

(B) समय के साथ घटती है

(C) समय के साथ बढ़ती है

(D) कभी घटती है कभी बढ़ती है

View Answer
(A) निश्चित होती है

21. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए t½ का मान होता है :

(A) 0.6 / k

(B) 0.693 / k

(C) 0.10 / k

(D) 0.93 / k

View Answer
(B) 0.693 / k

 22. शून्य कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई है

(A) लिटर से–1

(B) लिटर मोल–1

(C) मोल से–1

(D) मोल लिटर–1 से–1

View Answer
(D) मोल लिटर–1 से–1

23. अभिक्रिया A→ B के लिए वेग का निरूपण निम्नलिखित में किसके द्वारा होगा ?

(A) d[A] / dt

(B) – d[B] / dt

(C) – d[A] / dt

(D) d[AB] / dt

View Answer
(C) – d[A] / dt

24. t½α 1 / a2 संकेत देता है कि यह रासायनिक क्रिया : 

(A) एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया है

(B) एक द्वितीय कोटि की अभिक्रिया है

(C) एक तृतीय कोटि की अभिक्रिया है

(D) एक जटिल अभिक्रिया है

View Answer
(C) एक तृतीय कोटि की अभिक्रिया है

25. दूसरे क्रम की अभिक्रिया में k की इकाई होती है।

(A) mol L–1 S–1

(B) mol–1 litre

(C) sec–1

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) mol L–1 S–1

26. किसी वस्तु के प्रतिक्रिया करने का दर निर्भर करता है:

(A) परमाणु भार

(B) समतुल्य भार

(C) अणु भार

(D) सक्रिय भार

View Answer
(D) सक्रिय भार

27. शून्य कोटि अभिक्रिया के लिए :

(A) t1/2α a

(B) t1/2α 1 / a

(C) t1/2α a2

(D) t1/2α 1/ a2

View Answer
(A) t1/2α a

28. एक शून्य कोटि की अभिक्रिया A+ B → C के लिए दर है :

(A) दर = K[A]0 [B]0

(B) दर = K[A]1 [B]0

(C) दर = K[A]0 [B]1

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) दर = K[A]0 [B]0

29. किस कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग तथा वेग स्थिरांक की इकाई समान होती है ?

(A) शून्य

(B) प्रथम

(C) द्वितीय

(D) तृतीय

View Answer
(A) शून्य


BSEB 12th Ka Chemistry Question Paper 2025

30. अभिकारक अणुओं को उत्पाद में परिवर्तित होने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊर्जा होती है :

(A) गतिज ऊर्जा

(B) स्थितिज ऊर्जा

(C) सक्रियण ऊर्जा

(D) गतिज ऊर्जा + स्थितिज ऊर्जा

View Answer
(C) सक्रियण ऊर्जा

31. एक अभिक्रिया का वेग समीमरण है, वेग = k [A]2 x [B]1 इस अभिक्रिया की कोटि है :

(A) 2

(B) 1

(C) 3

(D) 0

View Answer
(C) 3

32. आर्हेनियस समीकरण है :

(A) k = Ae–EA / RT

(B) k = Ae–ΔH / RT

(C) k = – Ae–EA / RT

(D) k = – AeEA / RT

View Answer
(A) k = Ae–EA / RT

BSEB 12 Ka Chemistry Objective 2025 Exam Ke Liye 


 BSEB Intermediate Exam 2025
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
712th All Subject Online Test Click Here

Leave a Comment