Bihar Board 12th Chemistry Electro ( विद्युत रसायन ) Objective 2025 | Chapter 3 VVI Chemistry Objective Class 12th

Bihar Board 12th Chemistry Electro ( विद्युत रसायन ) Objective 2025 :- दोस्तों यहां पर BSEB 12th Chemistry Ka Chapter 3 Ka VV Objective दिया गया है जो 12th Exam 2025 Chemistry Objective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Bihar Board 12th Electro Chemistry Objective Question | Class 12th Hindi  


Bihar Board 12th Chemistry Objective Question 2025

1. गैल्वेनिक सेल में ऐनोड होता है :

(A) ऋणात्मक इलेक्ट्रोड

(B) धनात्मक इलेक्ट्रोड

(C) उदासीन इलेक्ट्रोड

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) ऋणात्मक इलेक्ट्रोड

2. विद्युत धारा जब किसी चालक से इलेक्ट्रॉनों के द्वारा प्रवाहित होती है, तो चालक को कहते हैं : 

(A) धात्विक चालक

(B) विद्युत अपघट्य चालक

(C) कुचालक

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) धात्विक चालक

3. सेल, जिसमें रासायनिक ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा में बदलती है उसे कहते :

(A) विद्युत अपघटनी सेल

(B) गैल्वेनिक सेल

(C) चालकता सेल

(D) इनमें से सभी

View Answer
(B) गैल्वेनिक सेल

4. जलीय घोल में हाइड्रोजन (H2) इनमें किसे अवकृत नहीं करेगा ? 

(A) Fe3+

(B) Cu2+

(C) Au2+

(D) Ag+

View Answer
(A) Fe3+

5. किसका ऑक्सीकरण विभव सबसे अधिक है ?

(A) Zn

(B) Cu

(C) Ag

(D) Mg

View Answer
(B) Cu

6. सोडियम फ्लोराइड के जलीय घोल का विद्युत विच्छेदन कराने पर धनोद एवं ऋणोद प्राप्त प्रतिफल है 

(A) F2 ,Na

(B) F2 , H2

(C) O2 , Na

(D) O2 , H2

View Answer
(B) F2 , H2

7. बेरियम सल्फेट के संतृप्त घोल का समतुल्य सुचालकता 400 ohm–1 cm2 eqvt–1 विशिष्ट सुचालकता 8 x 10–5 ohm–1 cm–1 है। BaSO4 का Ksp है :

(A) 4 x 10–8 M2

(B) 10–8 M2

(C) 2 x 10–4 M2

(D) 10–4 M2

View Answer
(B) 10–8 M2

 8   + 2H+ + 2e E° = 1.30 V , pH = 2 इलेक्ट्रोड विभव है : 

(A) 1.36V

(B) 1.30V

(C) 1.42v

(D) 1.20V

View Answer
(A) 1.36V

9. एक विद्युत् अपघट्य :

(A) विलयन मेंजटिल आयन बनाता है

(B) केवल विद्युत प्रवाहित करने पर आयन देता है।

(C) ठोस अवस्था में भी आयन रखता है।

(D) केवल जल में घोले जाने पर आयन देता है।

View Answer
(A) विलयन मेंजटिल आयन बनाता है

12th Chemistry Objective Questions And Answers 2025

10. प्रबल विद्युत् अपघट्य वे हैं जो :

(A) जल में शीघ्र घुल जाते हैं।

(B) विद्युत प्रवाहित करते हैं

(C) उच्च तनुता पर आयनों में विभक्त हो जाते हैं

(D) सभी तनुताओं पर आयनों में विभक्त हो जाते हैं

View Answer
(D) सभी तनुताओं पर आयनों में विभक्त हो जाते हैं

11. निम्नलिखित में से कौन सबसे शक्तिशाली अवकारक पदार्थ है ?

(A) F2

(B) Cl2

(C) I2

(D) Br2

View Answer
(C) I2

12. निम्नलिखित में से कौन सबसे शक्तिशाली ऑक्सीकारक पदार्थ है ?

(A) F2

(B) Cl2

(C) I2

(D) Br2

View Answer
(A) F2

13. फैराडे का विद्युत विच्छेदन का द्वितीय नियम सम्बन्धित है :

(A) धनायन के परमाणु संख्या के

(B) विद्युत अपघट्य के समतुल्य भार के

(C) ऋणायन के परमाणु संख्या के

(D) धनायन के वेग से

View Answer
(B) विद्युत अपघट्य के समतुल्य भार के

14. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक सेल है ?

(A) लेकलांशे सेल

(B) लेड स्टोरेज बैटरी

(C) सान्द्रण सेल

(D) इनमें से सभी

View Answer
(B) लेड स्टोरेज बैटरी

15. 96500 कूलम्ब विद्युत् धारा CuSO4 के घोल से मुक्त करती है :

(A) 63.5g Cu

(B) 31.75g Cu

(C) 96500 g Cu

(D) 100 g Cu

View Answer
(B) 31.75g Cu

16. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है

(A) 4.8 x 10-10 कूलॉम

(B) 1.6 x 10-19 कूलॉम

(C) 4.8 x 10-10 a.m.u.

(D) 1.5 × 10-11 a.m.u

View Answer
(B) 1.6 x 10-19 कूलॉम

17. विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई है:

(A) ओम–1

(B) ओम–1 सेमी–1

(C) ओम  सेमी

(D) ओम सेमी–1

View Answer
(C) ओम  सेमी

18. विद्युत्-अपघटन के नियम दिये थे ::

(A) लेमार्क ने

(B). ओस्टवॉल्ड ने

(C) फराडे ने

(D) आरहीनियस ने.

View Answer
(C) फराडे ने

19. फैराडे का प्रथम नियम है :

(A) E = mc3

(B) m = ECt

(C) E = hv

(D) PV = nRt

View Answer
(A) E = mc3

20. विद्युत् रासायनिक तुल्यांक का मात्रक है।

(A) ग्राम

(B) ग्राम / ऐम्पियर

(C) ग्राम/कूलॉम

(D) कूलॉम/ग्राम

View Answer
(C) ग्राम/कूलॉम

12th Chemistry Ka Objective Question 2025


21. एक फैराडे होता है :

(A) 69500 कूलॉम

(B) 96500 कूलॉम

(C) 96500 कूलॉम लगभग

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) 96500 कूलॉम लगभग

22. फैराडे की इकाई है

(A) ऐम्पियर

(B) C

(C) Cmol–1

(D) C sec–1

View Answer
(C) Cmol–1

23. सेल स्थिरांक है :

(A)  ℓ / a

(B) a /  

(C) a ×  

(D) a +  

View Answer
(A)  ℓ / a

24. विलयन की चालकता समानुपाती होती है :

(A) तनुता के

(B) आयनों की संख्या के

(C) विलयन का आयतन के

(D) विद्युत घनत्व के

View Answer
(B) आयनों की संख्या के

25. कोलराऊश का नियम है :

(A) λm = λ + xλ

(B) λm = λ+ + xλ

(C) λm = λ+ – xλ

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) λm = λ+ + xλ

26. विद्युत् अपघटन में निक्षेपित आयनों की मात्रा निर्भर नहीं करती :

(A) प्रतिरोध पर

(B) समय पर

(C) विद्युत् रासायनिक तुल्यांक

(D) विद्युत्-धारा

View Answer
(A) प्रतिरोध पर

27. चालकता की इकाई है :

(A) ohm–1 cm2

(B) ohm cm–2

(C) ohm–1 cm–1

(D) ohm–1 cm–2

View Answer
(C) ohm–1 cm–1

28. एक फराडे विद्युत धारा प्रवाहित करने पर प्राप्त मात्रा बराबर होगी :

(A) एक ग्राम समतुल्य

(B) एक ग्राम मोल

(C) विद्युत रासायनिक तुल्यांक

(D) आधा ग्राम समतुल्यांक

View Answer
(C) विद्युत रासायनिक तुल्यांक

29. वैद्युत अपघट्य सेल में इलेक्ट्रॉन जिस इलेक्ट्रोड से घोल में प्रविष्ट करता है, उसे कहते हैं : 

(A) कैथोड

(B) एनोड

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) एनोड या कैथोड में कोई

View Answer
(A) कैथोड


Bihar Board 12th Exam 2025 Ka Chemistry Objective 

30. द्रवित NaCl के वैद्युत अपघटन से कैथोड पर मुक्त होता है :

(A) क्लोरीन

(B) सोडियम

(C) सोडियम अमलगम

(D) हाइड्रोजन

View Answer
(B) सोडियम

31. 1 मोल Al3+ को Al में अपचयन के लिए कितने आवेश की आवश्यकता होगी ?

(A) 3.0 x 105 C

(B) 28.95 x 105

(C) 289.5×105 C

(D) 2895 x 105 C

View Answer
(A) 3.0 x 105 C

32. NaCl के तनु जलीय विलयन में विद्युत प्रवाहित करने पर कैथोड पर मुक्त होता है :

(A) Na

(B) Cl2

(C) H2

(D) O2

View Answer
(C) H2

33.  A, B और C तत्त्वों का मानक अपचयन विभव मान क्रमशः +0.68 V, –2.50 V और –0.50 V है। उनकी अपचयन शक्ति का क्रम है :

(A) A > B > C

(C) C > B > A

(B) A > C > B

(D) B > C > A

View Answer
(D) B > C > A

34. विलयन में विद्युत का संचालन करते हैं:

(A) वैद्युत अपघट्य

(B) वैद्युत अनपघट्य

(C) HO अणु

(D) ताँबे के तार

View Answer
(A) वैद्युत अपघट्य

35. किसी सेल अभिक्रिया की साम्यावस्था पर सेल का विद्युत वाहक बल (EMF) होता है :

(A) धनात्मक

(B) शून्य

(C) ऋणात्मक

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) शून्य

36. Zn(s) | Zn2+ (aq) ll Cu2+ (aq)| Cu (s) है :

(A) वेस्टन सेल

(B) डेनियल सेल

(C) केलोमेल सेल

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) डेनियल सेल

37. सेल में रिडॉक्स अभिक्रिया के होने के लिए सेल का वि.वा. बल होना चाहिए :

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) स्थिर

(D) शून्य

View Answer
(A) धनात्मक

Bihar Board 12th Chemistry Question Paper 2025


 BSEB Intermediate Exam 2025
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
712th All Subject Online Test Click Here

Leave a Comment