SSC GD Practice Set 2021 in Hindi | Science Question Paper GD Constable Exam

SSC GD Practice Set 2021 :- दोस्तों यहां पर आप सभी को SSC GD Exam 2021 के लिए Science का Practice Set दिया गया है जो SSC GD के लिए काफी महत्वपूर्ण है दोस्तों यदि आप सभी लोग इस बार SSC GD का फॉर्म अप्लाई किए हैं तो दिए गए सभी प्रश्न को पढ़ें सारा प्रश्न Exam के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है | Science Question Paper GD Constable Exam | SSC GD Science Practice Set 2021

SSC GD Practice Set 2021 in Hindi | Science Question Paper GD Constable Exam


1. अंतरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नहीं रह सकते क्योंकि

(A) गुरुत्व नहीं होता है
(B) वायुमंडल में श्यानता बहुत तीव्र होता है
(C) सौर वायु ऊपर की ओर बल लगाती है
(D) वायुमंडलीय दाब बहुत कम होता है

[bg_collapse view=”button-red” color=”#ff0000″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) गुरुत्व नहीं होता है” ][/bg_collapse]


2. अंतरिक्ष यान जो चक्कर लगा रहा है से एक सेब छोड़ा जाता है तो वह

(A) पृथ्वी की ओर गिरेगा
(B) कम गति से गतिवान होगा
(C) अंतरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति में गतिवान होगा
(D) अधिक गति से नीचे गिरेगा

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) अंतरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति में गतिवान होगा” ][/bg_collapse]


3. पीसा की झुकी हुई मीनार गिर नहीं जाती क्योंकि

(A) वह सिर्फ भाग में पतली हो गई है
(B) वह बड़े ताल क्षेत्रफल को आच्छादित करती है
(C) इसका गुरुत्वाकर्षण केंद्र निम्नतम स्थिति में रहता है
(D) गुरुत्व केंद्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन तल के अंदर रहती है

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) गुरुत्व केंद्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन तल के अंदर रहती है” ][/bg_collapse]


4. यदि पृथ्वी और सूर्य की दूरी जो है उसके स्थान पर दुगने होती तो सूर्य द्वारा पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल जो पड़ता वह होता

(A) अब जितना है उसका दुगना
(B) अब जितना है उसका 4 गुना
(C) अब जितना है उसका चौथा भाग
(D) अब जितना है उसका आधा भाग

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) अब जितना है उसका चौथा भाग” ][/bg_collapse]


5. जब कोई वस्तु ऊपर से गिराई जाती है तो उसका भार होता है

(A) शुन्य
(B) अपरिवर्तित
(C) परिवर्तनशील
(D) सभी गलत है

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) अपरिवर्तित” ][/bg_collapse]


6. लकड़ी लोहे एवं मोम के समान आकार के टुकड़ों को समान ऊंचाई से पृथ्वी पर गिराया जाता है कौन सा टुकड़ा सर्वप्रथम पृथ्वी की सतह पर पहुंचेगा

(A) लकड़ी
(B) मोम
(C) लोहा
(D) सभी साथ साथ पहुंचेंगे

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) सभी साथ साथ पहुंचेंगे” ][/bg_collapse]


7. हवा में लोहे और लकड़ी की समान भार की गेंद को समान ऊंचाई से गिराने पर

(A) पृथ्वी पर दोनों एक समय गिरेगा
(B) एक पहले गिरेगा एक बाद में गिरेगा
(C) लकड़ी की गेंद बाद में गिरेगा
(D) कुछ अंतराल में गिरेगा

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) लकड़ी की गेंद बाद में गिरेगा” ][/bg_collapse]

SSC GD Science Practice Set 2021


8. किसी पिंड का भार

(A) पृथ्वी तल पर सब जगह सम्मान होता है
(B) ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
(C) विषुवत रेखा पर अधिक होता है
(D) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर अधिक होता है

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है” ][/bg_collapse]


9. मानव शरीर का भार होता है

(A) ध्रुवों पर अधिकतम
(B) पृथ्वी की सतह पर सब जगह एक समान
(C) विषुवत रेखा पर अधिकतम
(D) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) ध्रुवों पर अधिकतम” ][/bg_collapse]


10. एक पिंड का अधिकतम भार निम्नलिखित में से किसमें होता है

(A) वायु
(B) जल
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) हाइड्रोजन” ][/bg_collapse]


11. यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो निम्न में से कौन सा परिणाम सही होगा

(A) वस्तु का भार शुन्य हो जाएगा परंतु द्रव्यमान वही रहेगा
(B) वस्तु का द्रव्यमान शुन्य हो जाएगा परंतु भार वही रहेगा
(C) वस्तु का भार तथा द्रव्यमान दोनों शुन्य हो जाएगा
(D) वस्तु का द्रव्यमान बढ़ जाएगा

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) वस्तु का भार शुन्य हो जाएगा परंतु द्रव्यमान वही रहेगा” ][/bg_collapse]


12. एक भू उपग्रह अपने कक्ष में निरंतर गति करता है यह अभिकेंद्र बल के प्रभाव से होता है जो प्राप्त होता है

(A) उपग्रह को प्रेरित करने वाले रॉकेट इंजन से
(B) पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से
(C) सूर्य द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से
(D) उपग्रह द्वारा पृथ्वी पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से” ][/bg_collapse]


13. कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से ट्रैक किया जा सकता है

(A) डॉप्लर प्रभाव द्वारा
(B) रडार द्वारा
(C) सोनार द्वारा
(D) पल्सर द्वारा

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) डॉप्लर प्रभाव द्वारा” ][/bg_collapse]


14. अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है वह ऐसा निम्न में से किस कारण से करता है

(A) अपकेंद्रीय बल
(B) केंद्राभीमुखी वाला
(C) गुरुत्वाकर्षण बल या इसकी कमी
(D) कोई अन्य बल

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) केंद्राभीमुखी वाला” ][/bg_collapse]


15. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ेगा

(A) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
(B) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
(C) समान वेग से ऊपर जा रही हो
(D) समान वेग से नीचे आ रहे हो

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो” ][/bg_collapse]


16. लोलक के कालावधी

(A) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करती है
(B) लंबाई के ऊपर निर्भर करती है
(C) समय के ऊपर निर्भर करती है
(D) तापक्रम के ऊपर निर्भर करती है

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) लंबाई के ऊपर निर्भर करती है” ][/bg_collapse]

SSC GD Exam 2021 Question Paper


17. लोलक घड़ियां गर्मियों में सुस्त हो जाती है क्योंकि

(A) गर्मियों में दीन लंबे होते हैं
(B) कुंडली में घर्षण होता है
(C) लोलक की लंबाई बढ़ जाती है
(D) लोलक के भार में परिवर्तन हो जाता है

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) लोलक की लंबाई बढ़ जाती है” ][/bg_collapse]


18. एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है उस लड़की के खड़े हो जाने पर प्रदोल आवर्तकाल

(A) कम हो जाएगा
(B) अधिक हो जाएगा
(C) लड़की की ऊंचाई पर निर्भर करेगा
(D) अपरिवर्तित रहेगा

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) कम हो जाएगा” ][/bg_collapse]


19. पेंडुलम घड़ी तीव्र गति से चल सकती है

(A) ग्रीष्म ऋतु में
(B) शीतल काल में
(C) बसंत ऋतु में
(D) वर्षा ऋतु में

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) शीतल काल में” ][/bg_collapse]


20. पृथ्वी का पलायन वेग है

(A) 15.0 m/s
(B) 21.1 m/s
(C) 7.0 m/s
(D) 11.2 m/s

[bg_collapse view=”button-red” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) 11.2 m/s” ][/bg_collapse]

SSC GD Practice Set 2021


 

Leave a Comment