BSEB 10th Science Objective Question

BSEB 10th Science Objective Question 2022 | Class 10th ( प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन ) Objective Question

BSEB Class 10th

BSEB 10th Science Objective Question :- दोस्तों यदि आप Matric Exam 2024 Science Objective Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको भौतिक विज्ञान में प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है | Bihar Board 10th Science Objective Question , Class 10th Matric Exam Science VVI Objective 


BSEB 10th Science Objective Question

1. निम्न में से कौन – सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?

( a ) जल

( b ) काँच

( c ) प्लास्टिक

( d ) मिट्टी


2. एक उत्तल लेंस की क्षमता । डाइऑप्टर है , तो उस लेंस की फोकस दूरी है :

( a ) + 10 cm

( b ) – 10 cm

( c ) + 100 cm

( d ) 100 cm


3. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए ? [ 12 ( A )

( a ) लेंस के मुख्य फोकस पर

( b ) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर

( c ) अनंत पर

( d ) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच


4. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ – 15 cm है । दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं

( a ) दोनों अवतल

( b ) दोनों उत्तल

( c ) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल

( d ) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल


5. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं :

( a ) 1

( b ) 2

( c ) 3

( d ) 4


6. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?

( a ) 1

( b ) 2

( c ) 3

( d ) 4


7. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

( a ) अवतल दर्पण

( b ) उत्तल दर्पण

( c ) अवतल लेंस

( d ) उत्तल लेंस


8. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है :

( a ) sini / sinr

( b ) sini

( c ) sin i x sin

( d ) sin i + sin r


9. एक उत्तल लेंस होता है ।

( a ) सभी जगह समान मोटाई का

( b ) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा

( c ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा

( d ) इनमें से कोई नहीं


10. अवतल लेंस का आवर्धन ( n ) बराबर होता है :

( a ) u/v

( b ) uv

( c ) u + v

( d ) v/u

 Light Objective Question Matric Exam 2024


11. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :

( a ) r = 2f

( b ) f = 2/r

( c ) f = r

( d ) r = r/2


12. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं :

( a ) आपतन कोण

( b ) परावर्तन कोण

( c ) निर्गत कोण

( d ) इनमें से कोई नहीं


13. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी :

( a ) -1D

( b ) 1 D

( c ) 2D

( d ) 1.5 D


14. किसी अवतल दर्पण द्वारा काल्पनिक , सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बनता है , जब वस्तु स्थित होती है

( a ) दर्पण तथा उसके फोकस के बीच

( b ) फोकस तथा वक्रता – केन्द्र के बीच

( c ) वक्रता – केन्द्र पर ही

( d ) वक्रता – केन्द्र से परे


15. किस दर्पण द्वारा प्रतिबिंब सीधा एवं छोटा होता है ?

( a ) उत्तल दर्पण

( b ) अवतल दर्पण

( c ) समतल दर्पण

( d ) इनमें से कोई नहीं


16. अवतल दर्पण है :

( a ) अभिसारी

( b ) अपसारी

( c ) अभिसारी तथा अपसारी दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं


17. उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिंब होता है :

( a ) काल्पनिक एवं छोटा

( b ) काल्पनिक एवं आवर्धित

( c ) वास्तविक एवं छोटा

( d ) वास्तविक एवं आवर्धित


18. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है ?

( a ) समतल दर्पण द्वारा

( b ) अवतल दर्पण द्वारा

( c ) उत्तल दर्पण द्वारा

( d ) इन सभी दर्पणों द्वारा


19. निम्नलिखित में किसमें बड़ा और वास्तविक प्रतिबिंब बनता है :

( a ) समतल दर्पण

( b ) उत्तल दर्पण

( c ) अवतल दर्पण

( d ) अवतल लेंस


20. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा : 

( a ) वास्तविक होता है

( b ) काल्पनिक होता है ।

( c ) कभी वास्तविक तो कभी काल्पनिक होता है ।

( d ) इनमें से कोई नहीं

Class 10th Prakash pravartan tatha apvartan ka question


21. किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब बनता है : 

( a ) अवतल दर्पण से

( b ) समतल दर्पण से

( c ) उत्तल दर्पण से

( d ) सब प्रकार के दर्पण से


22. काल्पनिक प्रतिबिंब हमेशा :

( a ) सीधा होता है ।

( b ) उलटा होता है ।

( c ) तिरछा होता है ।

( d ) औंधा होता है ।


23. किस दर्पण में हमेशा आभासी और छोटा प्रतिबिंब बनता है ?

( a ) अवतल दर्पण

( b ) उत्तल दर्पण

( c ) समतल दर्पण

( d ) इनमें से कोई नहीं


24. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है ? 

( a ) समतल दर्पण

( b ) उत्तल दर्पण

( c ) अवतल दर्पण

( d ) इनमें से सभी


25. गोलीय दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच की दूरी को कहते हैं

( a ) अक्ष

( b ) फोकसान्तर

( c ) वक्रता – त्रिज्या

( d ) वक्रता – व्यास


26. वक्रता – त्रिज्या ( R ) एवं फोकस दूरी ) में संबंध है :

( a ) f = R / 2

( b ) f = R

( c ) R = f12

( d ) f = 2 / R


27. हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है 

( a ) उत्तल दर्पण

( b ) अवतल दर्पण

( c ) समतल दर्पण

( d ) उपर्युक्त तीनों


28. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है : 

( a ) अवतल दर्पण का

( b ) उत्तल दर्पण का

( c ) समतल दर्पण का

( d ) उत्तल तथा अवतल दर्पण


29 , सर्चलाइट की परावर्तक सतह होती है ।

( a ) उत्तल दर्पण

( b ) अवतल दर्पण

( c ) समतल दर्पण

( d ) उत्तल और अवतल दोनों प्रकार के दर्पण


30. रोगियों की नाक , कान , गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग

( a ) अवतल दर्पण का

( b ) उत्तल दर्पण का

( c ) अवतल लेंस का

( d ) उत्तल लेंस का

BSEB 10th Science Objective Question Answer


31. पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा :

( a ) अधिक होती है

( b ) कम होती है

( c ) अपरिवर्तित रहती है

( d ) इनमें से कोई नहीं


32. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है :

( a ) बराबर और सीधा

( b ) वास्तविक और उलटा

( c ) वास्तविक और सीधा

( d ) इनमें से कोई नहीं


33. उत्तल लेंस द्वारा काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है जब बिंब :

( a ) फोकस पर रहता है ।

( b ) फोकसान्तर से कम दूरी पर रहता है ।

( c ) अनंत पर रहता है ।

( d ) फोकसान्तर की दुगुनी दूरी तथा अनंत के बीच रहता है ।


34. लेंस की क्षमता होती है :

( a ) फोकस दूरी की दुगनी

( b ) फोकसदूरी के बराबर

( c ) फोकस दूरी की व्युत्क्रम

( d ) फोकस दूरी की तिगुनी


35. उत्तल लेंस में जब बिंब और 2 के बीच रखा जाता है , तब बना प्रतिबिंब होता है :

( a ) बड़ा और वास्तविक

( b ) छोटा और वास्तविक

( c ) छोटा और काल्पनिक

( d ) बड़ा और काल्पनिक


36. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं

( a ) गोलीय दर्पण

( b ) त्रिज्या

( c ) गोलीय लेंस

( d ) समतल दर्पण


37. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है ।

( a ) अवतल लेंस

( b ) उत्तल लेंस

( c ) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस

( d ) बेलनाकार लेंस


38. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिंब की दूरी ली जाती है 

( a ) धनात्मक

( b ) ऋणात्मक

( c ) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक

( d ) इनमें से कोई नहीं :


39. प्रत्येक लेंस के दो वक्रता केन्द्र होते हैं क्योंकि :

( a ) लेंस की दो वक्र सतहें होती हैं ।

( b ) लेंस की एक सतह वक्र तथा दूसरी समतल होती है ।

( c ) लेंस की दोनों सतहें समतल होती हैं ।

( d ) इनमें से कोई नहीं ।

Bihar Board Science Objective Class 10th 2024


41. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी ० है । उसकी वक्रता – त्रिज्या होगी :

( a ) 28 सेमी

( b ) 20 सेमी ०

( c ) 6 सेमी ०

( d ) 12 सेमी ०


42. एक गोलीय दर्पण की वक्रता – त्रिज्या 28 सेमी है । इसकी फोकस दूरी

( a ) 10 सेमी ०

( b ) 40 सेमी .

( c ) 14 सेमी .

( d ) 2.0 सेमी .


43. 10 सेमी ० फोकस दूरी वाले एक अवतल दर्पण के सामने 20 सेमी ० की दूरी पर एक बिंब रखने पर उसका प्रतिबिंब बनेगा :

( a ) दर्पण के वक्रता – केन्द्र पर

( b ) दर्पण के फोकस पर

( c ) दर्पण के पीछे

( d ) दर्पण और फोकस के बीच


44. एक गोलीय दर्पण से 5 सेमी ० की दूरी पर रखे बिंब का प्रतिबिंब दर्पण से 30 सेमी की दूरी पर उसी ओर बनता है जिस ओर बिंब है , तो आवर्धन है :

( a ) +5

( b ) -6

( c ) -30

( d ) +6 V


45. एक उत्तल लेंस से 30 सेमी . की दूरी पर एक बिंब रखी गई है । लेंस से बराबर दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब बनता है । लेंस की फोकस दूरी

( a ) 30 सेमी

( b ) 20 सेमी

( c ) 15 सेमी

( d ) 10 सेमी


46. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी . है । लेंस की क्षमता होगी :

( a ) + 0.5 डाइऑप्टर

( b ) -0.5 डाइऑप्टर

( c ) +5 डाइऑप्टर

( d ) -5 डाइऑप्टर


47. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिब का प्रतिबिंब एक पर्दे पर प्राप्त किया जाता है । दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्ता को मापने की जरूरत है :

( a ) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी को

( b ) दर्पण तथा बिंब के बीच की दूरी को

( c ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं


48. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है :

( a ) मुख्य फोकस

( b ) वक्रता त्रिज्या

( c ) प्रधान अक्ष

( d ) गोलीय दर्पण का द्वारक


49. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है ?

( a ) + 8 cm

( b ) -8cm

( c ) + 16 cm

( d ) -16 cm


50. यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी ? 

( a ) वास्तविक और उल्टा

( b ) वास्तविक और सीधा

( c ) आभासी और सीधा

( d ) आभासी और उल्टा

Science Model Paper 2024 class 10 bihar board pdf


51. गोलीय दर्पण का परावर्त्तक पृष्ठ वक्रित हो सकता है :

( a ) अन्दर की ओर

( b ) बाहर की ओर

( c ) अन्दर या बाहर की ओर

( d ) इनमें कोई नहीं


52. वह गोलीय दर्पण जो अन्दर की तरफ वक्रित हो , कहलाता है :

( a ) अवतल दर्पण

( b ) उत्तल दर्पण

( c ) समतल दर्पण

( d ) इनमें से सभी


53. बह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो , कहलाता है :

( a ) अवतल दर्पण

( b ) समतल दर्पण

( c ) उत्तल दर्पण

( d ) इनमें से कोई नहीं


54. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ के केन्द्र को दर्पण का कहा जाता

( a ) मध्य

( b ) ध्रुव

( c ) गोलार्द्ध

( d ) अक्ष


55. गोलीय दर्पण का वक्रता केन्द्र को किस अक्षर से निरूपित किया जाता है ?

( a ) C

( b ) P

( c ) O

( d ) F


56. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?

( a ) m

( b ) cm

( c ) mm

( d ) मात्रकविहीन


57. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?

( a ) अवतल लेंस

( b ) उत्तल लेंस

( c ) समतल – अवतल लेंस

( d ) इनमें से कोई नहीं


58. गोलीय दर्पण के ध्रुव तथा वक्रता त्रिज्या से गुजरने वाली सीधी रेखा को कहते है :

( b ) सेमी

( c ) मिमी

( b ) मुख्य अक्ष

( d ) वक्रता त्रिज्या ( a ) वक्रता केन्द्र ( c ) मुख्य ध्रुव


59. सूर्य के प्रकाश के संकेन्द्रण से उत्पन्न ऊष्मा के कारण जल उठता

( a ) कागज

( b ) पत्थर

( c ) लौहे के चूर्ण

( d ) बालू का कण


60. गोलीय दर्पण के परावर्तन पृष्ठ का वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास दर्पण का कहलाता है :

( a ) द्वारक

( b ) वक्रता

( c ) फोकस

( d ) इनमें से कोई नहीं

Class 10th Physics Chapter 1 Objective 


61. टॉर्च एवं वाहनों के उग्रदीपों ( Headlights ) में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?

( a ) अवतल दर्पण

( b ) उत्तल दर्पण

( c ) समतल दर्पण

( d ) इनमें सभी


62. दो पृष्ठों से घिरा हुआ कोई पारदर्शी माध्यम जिसका एक या दोनों पृष्ठ गोलीय हो , कहलाता है

( a ) लेंस

( b ) दर्पण

( c ) वक्रता

( d ) NOT


63. उत्तल लेंस को कहते हैं ।

( a ) अभिसारी लेंस

( b ) द्वि – उत्तल लेंस

( c ) अपसारी लेंस

( d ) इनमें से कोई नहीं


64. लेंस के कितने वक्रता केन्द्र होते हैं :

( a ) दो

( b ) तीन

( c ) एक

( d ) दो या तीन


65 , लेंस के केन्द्रीय बिन्दु को कहते हैं :

( a ) वक्रता केन्द्र

( b ) प्रकाशिक केन्द्र

( c ) द्वारक केन्द्र

( d ) अक्ष केन्द्र


66. जब किसी लेंस पर समान्तर किरणें आपतित होती है तो क्या होता है ?

( a ) कागज सुलगने लगता है

( b ) धुआँ उत्पन्न होने लगता

( c ) ( a ) और ( b ) दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं


67. लेंस में कितने फोकस होते हैं :

( a ) दो

( b ) तीन

( c ) एक

( d ) दो या तीन


68. लेंस के क्षमता का S.I मात्रक होता है :

( a ) डाइऑप्टर

( b ) ऐंग्स्ट्रम

( c ) ल्यूमेन

( d ) लक्स


69 , उत्तल लेंस की क्षमता होती है

( a ) धनात्मक

( b ) ऋणात्मक

( c ) ( a ) और ( b ) दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं


70. अवतल लेंस की क्षमता होती है

( a ) ऋणात्मक

( b ) धनात्मक

( c ) ( a ) और ( b ) दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं


71. प्रकाश गमन करता है

( a ) सीधी रेखा में

( b ) तिरछी रेखा में

( c ) टेढ़ी – मेढ़ी रेखा में

( d ) इनमें से कोई नहीं


72 , एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 20 cm है । एक वस्तु दर्पण के ध्रुव से 30 cm की दूरी पर रखी गई है तो प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा :

( a ) दर्पण से 60 cm की दूरी पर वस्तु की ही ओर

( b ) दर्पण से 50 cm की दूरी पर वस्तु की ही ओर

( c ) दर्पण से 60 cm की दूरी पर दर्पण की ओर

( d ) दर्पण से 50 cm की दूरी पर दर्पण की ओर


73. किसी अवतल दर्पण के सामने 30 cm की दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब दर्पण के पीछे 40 cm पर बनता है तो दर्पण की फोकस दूरी क्या होगी ?

( a ) 130 cm

( b ) 120 cm

( c ) 125 cm

( d ) 122 cm


74. एक गोलीय दर्पण की वक्रता – त्रिज्या 20 cm है तो इसकी फोकस दूरी कितनी होगी ?

( a ) 10 cm

( b ) 20 cm

( c ) 25cm

( d ) इनमें से कोई नहीं

10th physics objective question in Hindi pdf


75. जिस वस्तु से प्रकाश निकलता है उसे कहा जाता है :

( a ) किरण आरेख

( b ) किरण पुंज

( c ) दीप्तिमान वस्तु

( d ) इनमें से सभी


76. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते है :

( a ) प्रकाश स्रोत

( b ) किरण पुंज

( c ) किरण पुंज

( d ) प्रकीर्णन


77. प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने – वाले चित्रों को कहा जाता

( a ) प्रकाश स्रोत

( b ) फोकस

( c ) प्रदीप्त

( d ) इनमें सभी


78. आवर्द्धन का S.I. मात्रक

( a ) m

( b ) cm

( c ) mm

( d ) इनमें से कोई नहीं


79. उत्तल दर्पण के सामने एक वस्तु को रखा गया है , जिसकी प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होगी ?

( a ) काल्पनिक

( b ) वास्तविक

( c ) वास्तविक या काल्पनिक

( d ) इनमें से कोई नहीं


80. किसी लेंस की क्षमता 2D है , इसकी फोकस दूरी होगी-

( a ) 0.5 m

( b ) 0.5 cm

( c ) -0.5 cm

( d ) -0.5 m


81. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है ?

( a ) वायु

( c ) काँच

( b ) बर्फ

( d ) हीरा


82. निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं ?

( a ) उत्तल लेंस

( b ) अवतल लेंस

( c ) उत्तल एवं अवतल लेंस दोनों

( d ) बाइफोकल लेंस


83. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब सीधा प्रतीत होता है तो वह दर्पण है

( a ) केवल समतल

( b ) केवल अवतल

( c ) केवल उत्तल

( d ) या तो समतल अथवा उत्तल


84. निम्नलिखित में किस माध्यम में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होता

( a ) काँच

( b ) पानी

( c ) लोहा

( d ) निर्वात

BSEB 10th Science Important Objective Question


 S.N  भौतिक विज्ञान  [ PHYSICS ] 
 1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
 2 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
 3 विधुत धारा
 4 विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
 5 उर्जा के स्त्रोत
 S.N   BSEB MATRIC EXAM 2022  PDF 
 1  विज्ञान Click Here
 2  सामाजिक विज्ञान  Click Here
 3  संस्कृत  Click Here
 4  गणित  Click Here
 5  हिन्दी  Click Here
 6  अंग्रेजी  Click Here
 7 10th Bank Solution Click Here
 8 10th Online Test Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *