Jeet Jeet Mein Nirkhat Hun 10th Class Hindi

10th Class Hindi Objective Question Answer | जीत जीत मैं निरखत हूँ हिंदी ऑब्जेक्टिव

BSEB 10th Hindi

10th Class Hindi Objective Question Answer :- दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड 10th हिंदी क्वेश्चन पेपर की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th Hindi ( जीत जीत मैं निरखत हूँ) Ka Objective Question दिया गया है जो आपके 10th Hindi Bihar Board Question 2023 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


10th Class Hindi objective question

[ 1 ] जीत -जीत में निरखत हूं है:

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) कहानी
(B) निबंध
(C) ललित रचना
(D) साक्षात्कार


[ 2 ] बिरजू महाराज के बहनों का जन्म हुआ था?

(A) रामपुर में
(B) बीकानेरमें
(C) जौनपुर में
(D) दुलारपुर में


[ 3 ] बिरजू महाराज को क्या पहनने का बहुत शौक था?

(A) घड़ी
(B) टोपी
(C) चश्मा
(D) अंगूठी


[ 4 ] हिंदुस्तान डांस एकेडमी में थी?

(A) कपिला जी
(B) लीला कृपलानी
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 5 ] बिरजू कितने साल के थे जब उनके पिता की मृत्यु हुई थी?

(A) 8 साल के
(B) साढे 9 साल के
(C) 10 साल के
(D) साढे 7 साल के


[ 6 ] बिरजू महाराज ने अपने पिता के साथ आखरी प्रोग्राम कहां पर किया था?

(A) मैनपुरी
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जौनपुर


[ 7 ] पंडित बिरजू महाराज हैं:

(A) गायक
(B) लेखक
(C) कहानीकार
(D) नर्तक


[ 8 ] बिरजू महाराज का साक्षात्कार किसने लिया है?

(A) रश्मि बाजपेई
(B) सरस्वती
(C) दीपा
(D) अर्चना


[ 9 ] पंडित बिरजू महाराज का जन्म कहां हुआ था?

(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) पटना
(D) कानपुर


[ 10 ] बिरजू महाराज किस लड़के को डांस सिखाते थे?

(A) राधेश्याम बागला
(B) गौरी शंकर बागला
(C) सीताराम बागला
(D) राधा मोहन बागला


Class 10 2023 Hindi Question Solution

[ 11 ] पंडित बिरजू महाराज की गुरुवाइन कौन थी?

(A) उनकी मां 
(B) उनकी चाची
(C) उनकी बहन
(D) उनकी मौसी


[ 12 ] जब बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड मिला तब उनकी उम्र क्या थी?

(A) 27 वर्ष
(B) 26 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 24 वर्ष


[ 13 ] बिरजू महाराज अपने पिता के 10वें एवं 13वीं करने के लिए कितने पैसे इकट्ठा किए?

(A) ₹300
(B) ₹600
(C) ₹700
(D) ₹500


[ 14 ] बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार कब प्राप्त हुआ?

(A) 1965 ईस्वी में
(B) 1968 ईस्वी में
(C) 1970 ईस्वी में
(D) 1972 ईस्वी में


[ 15 ] बिरजू महाराज खुद को किसका शागिर्द मानते थे?

(A) मां का
(B) पिता का
(C) मामा का
(D) भाई का


[ 16 ] बिरजू महाराज की ख्याति किस रूप में है?

(A) शहनाई वादक
(B) नर्तक
(C) तबला वादक
(D) संगीतकार


[ 17 ]- बिरजू महाराज किस शैली के नर्तक हैं?

(A) कथक
(B) मणिपुरी
(C) कुचिपुड़ी
(D) कारबा


[ 18 ] बिरजू महाराज का संबंध किस घराने से है?

(A) लखनऊ
(B) डुमराव
(C) बनारस
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 19 ] बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ था?

(A) 4 जनवरी 1938
(B) 4 फरवरी 1938
(C) 4 मार्च 1938
(D) 4 अप्रैल 1938


[ 20 ] बिरजू महाराज के पिता क्या थे?

(A) प्रसिद्ध संगीतज्ञ
(B) प्रसिद्ध नाटककार
(C) प्रसिद्ध कलाप्रेमी
(D) प्रसिद्ध नर्तक


[ 21 ] बिरजू महाराज को प्रारंभिक शिक्षा किससे प्राप्त हुई थी?

(A) पिताजी से
(B) माताजी से
(C) कपिला जी से
(D) इसमें से सभी


10th Class Hindi Objective Question Answer

[ 22 ] बिरजू महाराज का संबंध है?

(A) बांसुरी वादन से
(B) तबला वादन से
(C) कत्थक नृत्य से
(D) संतूर वादन से


[ 23 ] किस उम्र में बिरजू महाराज नृत्य कला में पारंगत हो गए?

(A) 7 वर्ष
(B) 8 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 10 वर्ष


[ 24 ] बिरजू महाराज की पहली शिष्य थ?

(A) दुर्गा
(B) अनुराधा
(C) रश्मि
(D) रमा


[ 25 ] इबादत का अर्थ है:

(A) उपासना
(B) लाना
(C) ईट
(D) ईख


[ 26 ] किसने शास्त्रीय नृत्य कला को गति और चमक प्रदान की?

(A) रचिन बाजपेई
(B) बिरजू महाराज
(C) कपिला जी
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 27 ] पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने के किस पीढ़ी के कलाकार थे?

(A) 6ठी पीढ़ी
(B) 7वीं पीढ़ी
(C) 9 वी पीढ़ी
(D) 8 वीं पीढ़ी


[ 28 ] बिरजू महाराज के किस उम्र के पड़ाव पर उनके पिताजी की मृत्यु हो गई?

(A) 11 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 8 वर्ष


[ 29 ] बिरजू महाराज की कितनी संताने थी?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 30 ] बिरजू महाराज के चाचा का नाम क्या था?

(A) शंभू महाराज
(B) कोदई महाराज
(C) श्री महाराज
(D) विष्णु महाराज


[ 31 ] शंभू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे?

(A) मौसा
(B) भाई
(C) चाचा
(D) पिता


[ 32 ] बिरजू महाराज ने ठुमरियाॅ किससे सीखे?

(A) अम्मा से
(B) बाबू जी से
(C) चाचा से
(D) मामा से


[ 33 ] बिरजू महाराज ने कितने प्रोग्राम करके बाबूजी की दसवीं और तेरा भी करवाई को जन्म

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D )5

Matric Exam 10th Hindi Objective Question 


 

Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *