Class 10th Political Science Objective Question :- दोस्तों यदि आप Class 10th Social Science Questions Answer की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Political Science ( लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी ) Objective दिया गया है जो आपके Board Exam Social Science Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
Class 10th Political Science Objective Question
[ 1 ] भारत में कहां औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ?
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) मंत्रिमंडल
(D) पंचायती राज्य संस्थाएं
[ 2 ] सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि –
(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है ।
(B) देश की एकता को कमजोर करती है ।
(C) फैसले लेने में देरी कराती है ।
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है ।
[ 3 ]भारतीय संविधान के बारे में इनमे से कौन सा कथन सही है ?
(A)या धर्म के आधार पर भेदभाव को मनाही करता है ।
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है ।
(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है।
(D)किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है ।
[ 4 ] जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है –
(A) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर
(B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएं
(C)लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को मतदान का अधिकार ना मिलना
(D) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात
[ 5 ]सांप्रदायिक राजनीति किस आधार पर की जाती है ?
(A) एक धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है
(B)विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं
(C) एक धर्म के अनुयाई एक समुदाय बनाते हैं
(D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व बाकी सभी धर्मों पर कायम रहने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है
[ 6 ]निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे ?
(A) किंग मार्टिन लूथर
(B) महात्मा गांधी
(C) ओलंपिक धावक टॉमी स्मिथ एवं जॉन कॉर्लेंस
(D) जेड गुडी
[ 7 ] भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मूल अधिकार दिया गया है ?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 8 ] वर्तमान में नेपाल की शासन-प्रणाली क्या है ?
(A) लोकसभा
(B) राजतंत्र
(C) सैनिक तंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 9 ]अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 7 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 10 मार्च
[ 10 ] सांप्रदायिक राजनीति आधारित होती है –
(A) धर्म पर
(B) जाति पर
(C) क्षेत्र पर
(D) कोई नहीं
[ 11 ] बेल्जियम के किस शहर के स्कूलों में फ्रेंच बोलने पर रोक लगा दी गई है ?
(A) बेलोनिया
(B) ब्रुसेल्स
(C) मर्चटेम
(D) मोंस
Social Science Objective Class 10th Matric Pariksha
[ 12 ] श्रीलंका के बहुसंख्यक समुदाय की भाषा है –
(A) सिंहली
(B) तमिल
(C) हिंदी
(D) फ्रेंच
[ 13 ] 2001 की जनसंख्या के अनुसार भारत में साक्षर महिलाओं का प्रतिशत है –
(A) 54.16
(B) 75.85
(C) 65.38
(D) 53.70
[ 14 ] बिहार की साक्षरता है –
(A) 40%
(B) 61.80%
(C) 49%
(D) 50%
[ 15 ] डरबन में नस्लभेद विरोधी सम्मेलन हुआ –
(A) 1980 में
(B) 1990 में
(C) 2001 में
(D) 2009 में
[ 16 ]अमेरिका में अश्वेत शक्ति आंदोलन उग्र रूप से कब उभरा ?
(A) 1950 में
(B) 1970 में
(C) 1965 में
(D) 1966 में
[ 17 ] 15वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की कुल संख्या है ?
(A) 25
(B) 35
(C) 59
(D) 65
[ 18 ] श्रीलंका की आबादी में तमिलों की संख्या है –
(A) 74%
(B) 18%
(C) 13%
(D) 28%
[ 19 ] भारत की वित्तीय राजधानी कहलाती है –
(A) पटना
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) चेन्नई
[ 20 ] सामाजिक विभाजनों को संभालने के संदर्भ में इनमें से कौन-सा बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता है ?
(A)लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते सामाजिक विभाजन ओं की छाया राजनीति पर भी पड़ती है
(B)लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें जाहिर करना संभव है
(C) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों को हल करने का सबसे अच्छा तरीका है
(D)लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर समाज को विखंडन की ओर ले जाता है
[ 21 ] ‘ इंडिका ’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) मेगास्थनीज
(B) कमल किशोर शर्मा
(C) एस .एम . सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 22 ]इनमें से कौन व्यक्ति ऐसे हैं जिनका नाम दलितों के उत्थान से संबंधित नहीं है ?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(C) पेरियार रामास्वामी नायर
(D) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
[ 23 ] काले दस्ताने और बंधी हुई मुठिया प्रतीक थी ?
(A) अश्वेत शक्ति का
(B) नीले लोगों की शक्ति का
(C) श्वेत शक्ति का
(D) सभी शक्तियों का
Loktantra Mein Satta Ki Sajhedari Objective 10th
[ 24 ] अलग-अलग भाषा बोलने वालेलोगों के आधार पर सामुदायिक सरकार का गठन करने का अधिकार किस देश के नागरिकों को दिया गया है ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) बेल्जियम
(D) चिली
[ 25 ] इनमें किस संस्था में महिलाओं को 50% आरक्षण प्रदान किया गया है ?
(A) लोकसभा
(B) स्थानीय पंचायती राज्य संस्था
(C) विधानसभा
(D) राज्यसभा
[ 26 ] भारतीय संविधान के अनुसार भारत वर्ष को घोषित किया गया है –
(A) हिंदू राज्य
(B) धर्म सापेक्ष राज्य
(C) बहुभाषी राज्य
(D) धर्मनिरपेक्ष राज्य
[ 27 ] भारत में बहुसंख्यक आबादी है –
(A) सिख समुदाय
(B) मुस्लिम समुदाय की
(C) हिंदू समुदाय की
(D) ईसाई समुदाय की
[ 28 ]श्रीलंका में तमिल मुख्य रूप से रहते हैं –
(A) उत्तर-पूर्वी प्रांतों में
(B) पश्चिम-दक्षिण प्रांतों में
(C) पश्चिम-उत्तर प्रांतों में
(D) दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में
[ 29 ]भारत में वर्तमान में कितने प्रतिशत महिलाओं को संसद में प्रतिनिधित्व प्राप्त है ?
(A) 20.2
(B) 10.86
(C) 19.06
(D) 11.7
[ 30 ] निम्नांकित देशों में से किसी धार्मिक एवं जाती है पहचान के आधार पर व्यापक रूप से विखंडन का परिणाम भुगतना पड़ा ?
(A) भारत
(B) नीदरलैंड
(C) युगोस्लाविया
(D) बेल्जियम
[ 31 ]सत्ता की साझेदारी की एक अनोखी एवं सर्वोत्तम प्रणाली किस देश ने विकसित की गई है ?
(A) नेपाल में
(B) बेल्जियम में
(C) श्रीलंका में
(D) भारत में
[ 32 ] ऑस्ट्रेलियाई धावक पीटर नॉर्मन ने एफ्रो अमेरिकी धावक के प्रति पुरस्कार वितरण समारोह में अपना समर्थन किस प्रकार व्यक्त किया ?
(A) काला झंडा पारा कर
(B) मानवाधिकार बिल्ला लगाकर
(C) काला चश्मा लगाकर
(D) काला बिल्ला लगाकर
[ 33 ] सत्ता की साझेदारी की अधिकाधिक आवश्यकता कहां पड़ती है ?
(A) प्रत्येक लोकतांत्रिक राज्य में
(B) क्षेत्रीय विभाजन वाले बड़े राज्य
(C) क्षेत्रीय विभाजन वाले छोटे राज्य में
(D)जाति , भाषा , क्षेत्र , संप्रदाय के आधार पर बटे हुए समाज में
[ 34 ] अमेरिका में चलाए गए नागरिक अधिकार आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था –
(A) नस्ल आधारित भेदभाव मिटाना
(B) धर्म आधारित भेदभाव मिटाना
(C) क्षेत्र आधारित भेदभाव मिलाना
(D) भाषा आधारित भेदभाव मिटाना
[ 35 ] इनमें कौन-सा कथन भारत के संदर्भ में सही है ?
(A) भारत एक विविध समुदायों का देश है
(B)भारत में धर्मनिरपेक्षता का सिद्धांत लागू है
(C) भारत में धार्मिक सौहार्द्र एवं भाईचारे के सिद्धांत को तरजीह दी जाती है
(D) इनमें सभी कथन सही
Class 10th Political Science Objective
[ 36 ] इनमें कौन सा कथन सही है ?
(A)सामाजिक विभाजन अधिकांशत: जन्म पर आधारित होता है ?
(B) सामाजिक विभाजन अधिकांशत: पारिवारिक होता है
(C) सामाजिक विभाजन अधिकांशत: आर्थिक होता है
(D) सामाजिक विभाजन अधिकांशतः राजनीतिक होता है
[ 37 ]सत्ता में साझेदारी के प्रमुख कारण इनमें कौन नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए
(B)राष्ट्र की राजनीतिक व्यवस्था में अस्तित्व के लिए
(C) अधिक से अधिक लोगों तथा समूह को सत्ता से जुड़ने के लिए
(D) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए
[ 38 ]सत्ता में साझेदारी का वास्तविक लाभ क्या है ?
(A) स्थिरता एवं आंतरिक कलह में बढ़ोतरी
(B) मतभेदों में वृद्धि
(C) समुदायों के मध्य टकराव में कमी
(D) निर्णय लेने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब
[ 39 ] सत्ता की साझेदारी के संबंध में इनमें कौन सा कथन सही है ?
(A)सत्ता की साझेदारी से स्थिरता एवं आपसी फूट को बढ़ावा मिलता है
(B) सत्ता की साझेदारी से देश की एकता कमजोर होती है
(C)सत्ता की साझेदारी विभिन्न समुदायों के बीच टकराव को कम करती है
(D)सत्ता की साझेदारी से निर्णय लेने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब होता है
[ 40 ]सत्ता में साझेदारी का वास्तविक अर्थ होता है –
(A)राज्य के नागरिकों द्वारा सरकारी स्तर पर निर्णय लेना
(B)राज्य के नागरिकों द्वारा सरकारी स्तर पर निर्णय को लागू करना
(C)राज्य के नागरिकों द्वारा सरकारी स्तर पर न्याय करना
(D)राज्य के नागरिकों द्वारा सरकारी स्तर पर निर्णय लेने अथवा निर्णय निर्माण की प्रक्रिया को प्रभावित करना
[ 41 ] इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A)उत्तरी आयरलैंड में वर्ग और धर्म के बीच गहरी समानता है गहरी
(B)नीदरलैंड में वर्ग और धर्म के बीच गहरी खाई है
(C)उत्तरी आयरलैंड और नीदरलैंड दोनों ही ईसाई बहुल देश है
(D)उत्तरी आयरलैंड के कैथोलिक समुदाय आर्थिक रूप से काफी संपन्न एवं खुशहाल हैं
[ 42 ] इनमें से कौन सा कथन सही है ?
(A)नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
(B)श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
(C)बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
(D)भारत की राजधानी दिल्ली में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
[ 43 ]सामाजिक विभाजन को संभालने के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता है ?
(A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते सामाजिक विभाजनों की छाया राजनीति पर भी पड़ती है
(B) लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें व्यक्त करना संभव है
(C)लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों को हल करने का सर्वोत्तम तरीका है
(D)लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर समाज को विखंडन की ओर ले जाता है
[ 44 ] इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A)लोकतंत्र को सामाजिक विभेद से उत्पन्न समस्याओं के समाधान करने पर सर्वोत्तम तरीका माना गया है
(B)लोकतंत्र में विभिन्न समुदाय द्वारा अपनी जायज मांगों को शांतिपूर्ण ढंग से सरकार के सामने रखा जा सकता है
(C)लोकतंत्र में सामाजिक विभेद का राजनीति पर गहरा प्रभाव अवश्य पड़ता है
(D)लोकतंत्र में सामाजिक विभेद के आधार पर देश को विखंडित करने में कारगर होता है
[ 45 ] इनमें से कौन सा कथन सही है ?
(A) श्रीलंका में ‘श्रीलंका केवल तमिलों के लिए है’की मांग करना तमिल समुदाय की पहचान एवं उसके हितों के खिलाफ थी
(B) श्रीलंका में‘श्रीलंका केवल बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए’की मांग करना सीख ली समुदाय के हितों के खिलाफ थी
(C) श्रीलंका में ‘श्रीलंका केवल सिंहलियों के लिए ’की मांग करना तमिल समुदाय की पहचान और उसके हितों के खिलाफ थी
(D) इनमें कोई कथन सही नहीं है
[ 46 ] इनमें से कौन सा कथन सही है ?
(A)केवल भारत जैसे बड़े देशों में सामाजिक विभाजन होते हैं
(B)जहां सामाजिक अंतर एक दूसरे से टकराते हैं वहां सामाजिक विभाजन होता है
(C)क्यों लोकतांत्रिक देशों में सामाजिक विभाजन होते हैं
(D)युगोस्लाविया में सामाजिक विभाजन के उदाहरण कभी नहीं देखने को मिलते हैं
[ 47 ] इनमें कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) प्रायःप्रत्येक देश में किसी न किसी तरह के सामाजिक विभाजन होते रहते हैं
(B)कुछ सामाजिक अंतर सामाजिक विभाजन का रूप ले लेते हैं
(C)यह कोई जरूरी नहीं है कि सामाजिक विभाजन की सारी राजनीतिक अभिव्यक्तिया खतरनाक ही हो
(D)सामाजिक विभाजन की प्रत्येक अभीव्यक्ति को राष्ट्र विरोधी कहा जा सकता है
[ 48 ] निम्नांकित में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A)व्यावहारिक तौर पर यह संभव है कि एक व्यक्ति की अनेक पहचान है
(B) केवल भारत में, अमेरिका जैसे देशों में ही सामाजिक विभाजन दिख पढ़ते हैं
(C)बेल्जियम में सामाजिक विभाजन का आधार नसल एवं जाति नहीं बल्कि भाषा है
(D)श्रीलंका में सामाजिक विभाजन का आधार क्षेत्रीय एवं सामाजिक यानी दोनों स्तर पर कायम है
[ 49 ]राजनीति में धर्म उस वक्त एक विकराल समस्या के रूप में खड़ी हो जाती है जब –
(A)संविधान को राष्ट्र का मुख्य आधार मान लिया जाता है
(B)शिक्षा को राष्ट्र का मुख्य आधार मान लिया जाता है
(C)धर्म एवं संप्रदाय को राष्ट्र का मुख्य आधार मान लिया जाता है
(D) कानून को राष्ट्र का मुख्य आधार मान लिया जाता है
[ 50 ]श्रीलंका में सत्ता की साझेदारी से संबंधित कथनों में निम्नांकित में कौन सही है ?
(A)बहुसंख्यक सिंहली भाषा के हितों की अनदेखी का प्रयास
(B) अल्पसंख्यकों का प्रभुत्व कायम रखने का प्रयास
(C)संघीय शासन पद्धति अपनाकर सभी क्षेत्रों के हितों का ध्यान
(D)श्रीलंकाई सरकार की नीतियों द्वारा सिंहली भाषी बहुसंख्यको का वर्चस्व कायम रखने का प्रयास
[ 51 ]लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में सत्ता की साझेदारी के सिद्धांत का पालन करते हुए किस बात पर विशेष बल दिया गया है ?
(A)सत्ता की साझेदारी में अधिकाधिक लोगों को शामिल करने पर
(B)सत्ता की साझेदारी में कम से कम लोगों को शामिल करने पर
(C)सत्ता की साझेदारी में किसी विशेष समुदाय को शामिल करने पर
(D)सत्ता की साझेदारी में शिक्षित लोगों को शामिल करने पर
Social Science Class 10th Political Science Objective
इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE | ||
1 | यूरोप में राष्ट्रवाद | Click Here |
2 | समाजवाद एवं साम्यवाद | Click Here |
3 | हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन | Click Here |
4 | भारत में राष्ट्रवाद | Click Here |
5 | अर्थव्यवस्था और आजीविका | Click Here |
6 | शहरीकरण एवं शहरी जीवन | Click Here |
7 | व्यापार और भूमंडलीकरण | Click Here |
8 | प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद | Click Here |
भूगोल [ GEOGRAPHY ] – OBJECTIVE | ||
1 | भारत संसाधन एवं उपयोग | Click Here |
2 | कृषि | Click Here |
3 | निर्माण उद्योग | Click Here |
4 | परिवहन संचार एवं व्यापार | Click Here |
5 | बिहार कृषि एवं वन संसाधन | Click Here |
6 | मानचित्र अध्ययन | Click Here |