Class 10th Hindi Question

Class 10th Hindi Question Objective Bihar Board | हिंदी कक्षा 10 परंपरा का मूल्यांकन ऑब्जेक्टिव प्रश्न

BSEB 10th Hindi

Class 10th Hindi Question Objective :- दोस्तों यदि आप Class 10th Hindi Objective Questions की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको हिंदी कक्षा 10th परंपरा का मूल्यांकन ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आपके 10th Exam 2023 Hindi Question Answer के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


Class 10th Godhuli Bhag 2 Hindi Objective Question 

[ 1 ] वह विचारधारा जो चेतना या भाव को मूल पदार्थ मानती हो कहते हैं

(A) मार्क्सवाद
(B) निर्विवाद
(C) समाजवाद
(D) भौतिकवाद


[ 2 ] सारे युरोप के लोग किस सभ्यता से प्रभावित थे?

(A) क्रिट की सभ्यता से
(B) मिस्र की सभ्यता से
(C) एथेंस की सभ्यता से
(D) इनमें सभी


[ 3 ] शेली और वायरन कहां के थे?

(A) अमेरिका के
(B) यूनान के
(C) भारत के
(D) अफ्रीका के


[ 4 ] रूस की क्रांति कब हुई थी?

(A) 1916 ईस्वी में
(B) 1917 ईस्वी में
(C) 1921 ईस्वी में
(D) 1920 ईस्वी में


[ 5 ] व्यास जी और बाल्मीकि जी की रचना है

(A) गीता -रामायण
(B) उपनिषद- महाभारत
(C) रामायण -महाभारत
(D) महाभारत- रामायण


[ 6 ] ‘परंपरा का मूल्यांकन’ किसकी पुस्तक है?

(A) रामविलास शर्मा
(B) नामवर सिंह
(C) जगदीश गुप्त
(D) डॉ नगेंद्र


[ 7 ] सभ्यता का हर स्तर क्या नहीं होता?

(A) धर्म युद्ध
(B) कर्म युद्ध
(C) वर्ग युद्ध
(D) द्वंद युद्ध


[ 8 ] सहित सापेक्ष रुप में क्या होता है?

(A) पराधीन
(B) जड़
(C) पर दांत
(D) स्वाधीन


[ 9 ] वायरन किस भाषा के कवि है?

(A) हिंदी
(B) संस्कृत
(C) अंग्रेजी
(D) फ्रेंड्स


[ 10 ] एथेंस किस महादेश में है?

(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया


Matric Exam Hindi VVI Objective Question

[ 11 ] ‘परंपरा का मूल्यांकन’ निबंध किस पुस्तक से संकलित है?

(A) भाषा और समाज
(B) परंपरा का मूल्यांकन
(C) भारत की भाषा समस्या
(D) प्रेमचंद और उनका युग


[ 12 ] शेक्सपियर कौन थे?

(A) नाटककार
(B) कहानीकार
(C) उपन्यासकार
(D) निबंधकार


[ 13 ] निराला की साहित्य साधना कितने खंडों में रचित की गई है?

(A) दो खंडों में
(B) तीन खंडों
(C) चार खंडों में
(D) पांच खंडों में


[ 14 ] रामविलास शर्मा का जन्म कहां हुआ?

(A) नंदगांव, मथुरा
(B) हरनौत ,बिहार
(C) ऊंचगांव ,सानी
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 15 ] रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ?

(A) 10 अक्टूबर 1912
(B) 12 अक्टूबर 1914
(C) 14 अक्टूबर 1916
(D) 16 अक्टूबर 1918


[ 16 ] प्रेमचंद और उनका युग किसकी रचना है?

(A) प्रेमचंद
(B) डॉ रामविलास शर्मा
(C) दिनकर
(D) डॉ मुरली मनोहर जोशी


[ 17 ] लैटिन कवि कौन है?

(A) वर्जिन
(B) वायरल
(C) शेक्सपियर
(D) रेनर मरिया रिल्के


[ 18 ] ‘तारसप्तक’ में कितने कवियों की कविताएं संग्रहित है?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7


[ 19 ] अजय ने ‘तारसप्तक’ कब संपादित किया?

(A) 1941 ईस्वी में
(B) 1943 ईस्वी में
(C) 1945 ईस्वी में
(D) 1947 ईस्वी में


[ 20 ] रामविलास शर्मा को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ ?

(A) प्रेमचंद और उनका युग
(B) नई कविता और अस्तित्ववाद
(C) निराला और साहित्य साधना
(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र


[ 21 ] ‘आदिम’ का शाब्दिक अर्थ है?

(A) अति प्राचीनल
(B) अति सुखदाई
(C) अति सुंदर
(D) अति कुरूप


[ 22 ] डॉ रामविलास शर्मा की मृत्यु कब और कहां हुई?

(A) 1999 महाराष्ट्र
(B) 2000 दिल्ली
(C) 2001 मालदा
(D) 2002 कानपुर


[ 23 ] साहित्य की परंपरा का पूर्ण ज्ञान किस अवस्था में संभव है

(A) सामंतवादी व्यवस्था
(B) पूंजीवाद व्यवस्था
(C) समाजवादी व्यवस्था
(D) इसमें से सभी


[ 24 ] परंपरा का ज्ञान किसके लिए आवश्यक है?

(A) जो लकीर के फकीर है
(B) जो उपयोगी सहित की रचना ना करें
(C) जो लकीर के फकीर ना होकर क्रांतिकारी सहित की रचना करें
(D) जो उपयोगी सहित की रचना ना करें


[ 25 ] भारती की राष्ट्रीय क्षमता का पूर्ण विकास किस अवस्था में संभव है?

(A) सामंतवादी व्यवस्था
(B) पूंजीवादी व्यवस्था
(C) समाजवादी व्यवस्था
(D) इसमें से कोई नहीं

Hindi Objective Question Class 10th Matric Exam


 

Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *