12th Bihar Board Arts Home Science Question 2024 | Bihar Board 12th Home Science ( गृह विज्ञान ) Objective 2024

12th Bihar Board Arts Home Science Question 2024 :- दोस्तों यदि आप Bihar Board 12th Home Science ( गृह विज्ञान ) Objective 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th home science objective question 2024 दिया गया है जो आपके home science exam objective question answer 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Class 12th Bihar Board Arts


12th Bihar Board Arts Home Science Question 2024

1. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है?

(A) घेंघा रोग

(B) मधुमेह

(C) बौनापन

(D) रिकेट्स

Answer A

2. निम्न में से कौन मास्टर ग्रंथि है?

(A) पिट्यूटरी

(B) एड्रीनल

(C) थॉयरायड

(D) पाराथॉयरायड

Answer A

3. निम्न में से किस हार्मोन के स्राव के कारण पुरुष में पुरुषत्व का गुण आता है?

(A) टेस्टोस्टेरोन

(B) एस्ट्रोजन 

(C) प्रोजेस्ट्रॉन

(D) प्रोलैक्टिन

Answer A

4. निषेचित डिब का विकास कहाँ होता है?

(A) गर्भाशय

(B) अंडाशय

(C) शुक्राशय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer A

5. भोजन का मनोवैज्ञानिक कार्य क्या है?

(A) संतुष्टि प्रदान करना

(B) ऊर्जावान बनाये रखना

(C) स्वस्थ

(D) इनमें से सभी

Answer A

6. ऊर्जा देने वाले खाद्य पदार्थ क्या हैं?

(A) प्रोटीन

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) वसा

(D) इनमें से कोई नही

Answer D

7. दूषित जल पीने से कौन-सा रोग होता है?

(A) पीलिया

(B) क्षय रोग

(C) मधुमेह

(D) मलेरिया

Answer A

8. विनियोग के साधन क्या हैं?

(A) बैंक

(D) मलेरिया

(C) बाजार

(D) (A) और (B) दोनों

Answer D

9. निम्न में से कौन कुपोषण का कारण है?

(A) निर्धनता

(B) पौष्टिक भोजन की कमी

(C) अज्ञानता

(D) इनमें से सभी

Answer D

10. कृषि संबंधी उत्पादों के लिए भारत सरकार द्वारा मानक चिह्न कौन है?

(A) एगमार्क

(B) आई० एस० आई०

(C) हॉल मार्क

(D) इनमें से सभी

Answer A

11. सूर्य की रोशनी से कौन-सा विटामिन मिलता है?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D

Answer D

12. पारिवारिक साधनों का सदुपयोग क्या कहलाता है ?

(A) अंत: सज्जा

(B) मूल्यांकन

(C) अर्थव्यवस्था

(D) गृह प्रबंध

Answer D

13. प्लास्टिक द्वारा मुख्यतः किस प्रकार का प्रदूषण होता है ?

(A) भूमि

(B) ध्वनि

(C) वायु

(D) जल

Answer A

12th Bihar Board Arts Home Science Question 2024


14. निम्न में से कौन प्राथमिक रंग है?

(A) लाल

(B) हरा

(C) बैंगनी

(D) नारंगी

Answer A

15. निम्न में से किस प्रकार के भोजन में जीवाणुओं की वृद्धि तीव्र गति से होती है?

(A) प्रोटीनयुक्त भोजन

(B) वसायुक्त भोजन

(C) खनिज णयुक्त भोजन

(D) विटामिनयुक्त भोजन

Answer A


16. निम्न में से कौन-सी बीमारी दूषित भोज्य पदार्थों को खाने से होता है?

(A) अतिसार

(B) हैजा

(C) पेचिश

(D) इनमें से सभी

Answer D

17. निम्नलिखित में से कौन-सा आंतरिक सजावट का एक क्षेत्र है ?

(A) बगीचे की सज्जा

(B) छत की सज्जा

(C) आस-पास की सज्जा

(D) कमरों की सज्जा

Answer D

18. लाल और पीले रंग के संयोग से कौन-सा रंग बनता है ?

(A) नारंगी

(B) बैंगनी

(C) हरा

(D) कत्थई रंग

Answer A

19. नॉन-बैंकिंग प्रणाली के अंतर्गत आते हैं-

(A) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया

(B) भारतीय जीवन बीमा निगम

(C) जनरल इन्स्योरेंस ऑफ इंडिया

(D) इनमें से सभी

Answer D

20. बच्चों में विटामिन A की कमी से कौन-सा रोग होता है ?

(A) रतौंधी

(B) बेरी-बेरी

(C) पोलियो

(D) अतिसार

Answer A

21. निम्न में से कौन एक आई० एस० आई० मार्क उत्पाद है?

(A) गैस चूल्हा

(B) जैम

(C) सोना

(D) घी

Answer A

22. परिधान के उपयोग के बाद किस गतिविधि की आवश्यकता तुरंत होती है

(A) मरम्मत

(B) आयरन करना

(C) धब्बे छुड़ाना

(D) हवा देना

Answer D

23. निम्न में से कौन वस्त्रों पर लगे धब्बे का छुड़ाने की विधि नहीं है?

(A) रासायनिक विधि

(B) वृषक विधि

(C) घोलक विधि

(D) भौतिक विधि

Answer D

24. निम्न में से किनकी सहायता मिलावट रोकने में अपेक्षित है?

(A) खाद्य निरीक्षक

(B) आम आदमी

(C) खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम

(D) इनमें से सभी

Answer D

25. निम्न में से किसकी सफाई प्रतिदिन करना आवश्यक नहीं है ?

(A) फर्श

(B) बर्तन

(C) स्लैब

(D) खिड़की और दरवाजा

Answer D

26. कपड़ों को सुखाने की सर्वोत्तम विधि है

(A) धूप तथा हवा द्वारा

(B) ड्रायर द्वारा

(C) इस्त्री द्वारा

(D) हीटर द्वारा

Answer A

Bihar Board Exam Home Science Objective Question 2024


27. आंतरिक सज्जा नहीं की जाती है

(A) घर में

(B) दुकान में

(C) कार्यालय में

(D) सार्वजनिक सुविधा में

Answer D

28. नमी युक्त वस्त्रों पर किस चीज की दाग लग जाती है?

(A) फफूंदी

(B) खमीर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer A

29. किस प्रकार के कपड़ों को स्टार्च किया जाता है?

(A) पॉलिएस्टर

(B) सूती

(C) ऊनी

(D) टेरीलीन

Answer B

30. मानव की मूल आवश्यकता नहीं है—

(A) मनोरंजन

(B) भोजन

(C) वस्त्र

(D) आवास

Answer A

31. निम्नलिखित में से किसमें विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?

(A) नींबू

(B) लौकी

(C) आलू

(D) बैंगन

Answer A

32. विटामिन ए घुलनशील है—

(A) जल में

(B) वसा में

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

33. एड्स कैसे फैलता है?

(A) हाथ मिलाने से

(B) साथ-साथ खेलने से

(C) संक्रमित सूइयों से

(D) जल और भोजन से

Answer C

34. पौधे का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग खाने योग्य है ?

(A) बीज

(B) पत्ते

(C) फूल

(D) इनमें से सभी

Answer D

35. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) गर्भावस्था में पौष्टिक भोजन लेना चाहिए

(B) गर्भावस्था के दौरान अधिक पानी पीना चाहिए

(C) शराब व नशीले पदार्थ का सेवन करना चाहिए

(D) वजन के बढ़ने का ध्यान रखना चाहिए

Answer C

36 कि विटामिन की कमी से बच्चों में अंगों की अस्थियाँ मुड़ जाती हैं?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D

Answer D

37. शिशु के लिए किस प्रकार के वस्त्रों का चयन करना उचित होता है?

(A) कीमती एवं टिकाऊ

(B) आकर्षक एवं कम मँहगे

(C) टिकाऊ एवं रेशमी

(D) नायलॉन एवं रेशमी

Answer B

38. मानकीकरण चिह्न देने का कार्य किस संस्था द्वारा किया जाता है?

(A) भारतीय मानकीकरण बोर्ड

(B) भारतीय मानक ब्यूरो 

(C) विज्ञापन प्रचार-प्रसार निगम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

39. निम्न में से कौन जीवन बीमा निगम का लाभ है?

(A) जोखिम कवरेज

(B) ऋण सुविधा

(C) कर-लाभ

(D) इनमें से सभी

Answer D

Home Science Inter Exam Objective Question 2024


40 बच्चे को सुर्यग्य बनने के लिए क्या आवश्यक है?

(A) उचित भोजन

(B) अच्छे वस्त्र

(C) अच्छा घर

(D) उचित निर्देशन

Answer D

41. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक रेशा है ?

(A) सिल्क

(B) पॉलिएस्टर

(C) नायलॉन

(D) विस्कॉस

Answer A

42. जल प्रदूषण के कारणों के लिए मुख्य रूप से निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार है ?

(A) वनरोपण

(B) तेल रिफाइनरी

(C) कागज कारखाना

(D) (B) और (C) दोनों

Answer D

43. वानस्पतिक दाग-धब्बों को किस  माध्यम द्वारा हटाया जाता है?

(A) बोरेक्स

(B) अमोनिया

(C) वाशिंग सोडा

(D) इनमें से सभी

Answer D

44. कार्बोहाइड्रेट का सबसे सरल रूप होता है

(A) फ्रक्टोज

(B) ग्लूकोज

(C) गैलेक्टोज

(D) इनमें से सभी

Answer B

45. निम्न में से कौन-सा तत्त्व विकास को प्रभावित नहीं करता?

(A) रोग एवं चोट

(B) पोषण

(C) वातावरण

(D) धन

Answer D

46. निम्न में से कौन गर्भावस्था की कठिनाई है?

(A) गर्भपात

(B) अपरिपक्व जन्म

(C) गर्भकालीन विषाक्ता

(D) इनमें से सभी

Answer D

47. विटामिन C की कमी से कौन-सी बीमारी होती है ?

(A) स्कर्वी

(B) एनीमिया

(C) रतौंधी

(D) बेरी-बेरी

Answer A

48. क्षयरोग से बचने के लिए कौन-सा टीका लगाया जाता है ?

(A) डी०पी०टी०

(B) एम०एम०आर०

(C) बी०सी०जी०

(D) हेपेटाइटिस बी

Answer C

49 माँ का पहला दूध क्या कहलाता है?

(A) कोलोस्ट्रम

(B) प्रोटीन

(C) विटामिन

(D) कैल्सियम

Answer A

50. सिरका होता है

(A) चिकनाई आवशोषक

(B) अम्लीय अभिकारक

(C) क्षारीय अभिकारक

(D) चिकनाई विलायक

Answer B

51. विकासात्मक मनोविज्ञान लाभदायक है

(A) बच्चों के लिए

(B) शिक्षकों के लिए

(C) अभिभावकों के लिए

(D) इनमें से सभी के लिए

Answer D

52. जंग का धब्बा है

(A) प्राणिज धब्बा

(B) खनिज धब्बा 

(C) चिकनाई युक्त धब्बा

(D) वानस्पति धब्बा

Answer B
mcq questions for home science class 12

53. भारतीय शिशु की औसत जन्म ऊँचाई क्या है?

(A) 30 सेमी

(B) 40 सेमी

(C) 50 सेमी

(D) 80 सेमी

Answer C

54. कौन-सी रेखा ऊँचाई का भ्रम है?

(A) खड़ी रेखा

(B) पड़ी रेखा

(C) वक्र रेखा

(D) क्रॉस रेखा

Answer A

55. शारीरिक विकास की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था है

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था 

(C) प्रौढ़ावस्था

(D) वृद्धावस्था

Answer B

56. प्राथमिक रंग कितने प्रकार के होते हैं?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 8

Answer A

57. ब्याज एवं लाभांश पारिवारिक आय का कौन-सा प्रकार है ?

(A) मानसिक आय

(B) प्रत्यक्ष वास्तविक आय

(C) अप्रत्यक्ष वास्तविक आय

(D) मौद्रिक आय

Answer D

58. रोग निरोधी क्षमता कितने प्रकार के होते हैं?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 6

Answer A

59. निम्न में से किस बर्तन में खाद्य पदार्थों को अधिक समय तक रखने पर विषाक्ता उत्पन्न हो जाती है?

(A) स्टील

(B) ताँबा

(C) शीशा

(D) लोहा

Answer B

60. आहारीय मिलावट का अर्थ है—-

(A) खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता का स्तर निम्न होना

(B) खाद्य पदार्थ का विषैला होना

(C) खाद्य पदार्थ का दूषित होना 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer A


61. प्रसवोत्तर अवधि है

(A) गर्भधारण से प्रसव तक

(B) गर्भधारण से प्रसव पूर्व तक 

(C) प्रसव से 45 दिनों तक

(D) प्रसव से छ: मास तक

Answer C

62. निम्न में से कौन द्वितीयक रंग है?

(A) लाल

(B) हरा

(C) नीला

(D) पीला

Answer B

63. निम्न से कौन-सा कीड़ा कपड़ों को नुकसान पहुँचाता है?

(A) तिलचट्टा

(B) सिल्वर फिश

(C) मक्खियाँ

(D) खटमल

Answer B

64. निम्न में से कौन ध्वनि प्रदूषण का सामान्य स्रोत है?

(A) लाउडस्पीकर

(B) पटाखे

(C) सड़क यातायात

(D) मकान निर्माण कार्य

Answer C

65. घरेलू वायु प्रदूषण का क्या कारण है?

(A) खाना पकाने के लिए प्रयुक्त ईंधन

(B) मच्छर मारक

(C) तम्बाकू धूमपान

(D) इनमें से सभी

Answer D

66. निम्न में से किस अवसर पर विशिष्ट परिधान की आवश्यकता नहीं होती है ?

(A) विवाह

(B) मृत्यु

(C) जन्म

(D) पार्टी

Answer C

67. निम्न में से कौन खाद्य संरक्षण का

(A) खाद्य का सड़ने से बचाव

(B) वर्ष भर खाद्य की उपलब्धता

(C) खाद्य का स्वाद बरकरार

(D) इनमें से सभी

Answer D

68.मानव शरीर का सबसे बड़ी ग्रंथि निम्न में से कौन है?

(A) यकृत

(B) थायराइड

(C) वृषण

(D) अंडाशय

Answer A

69. शुद्ध जल होता है

(A) रंगहीन

(B) गंधहीन

(C) स्वादहीन

(D) इनमें से सभी

Answer D

70. अंतःस्रावी प्रणाली से संबंधित आजकल का सबसे आम रोग है—-

(A) मधुमेह

(B) वृद्धि विकार

(C) लैंगिक विकार

(D) प्रजनन

Answer A

12th Bihar Board Arts Question Answer 2024


 BSEB Intermediate Exam 2023
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 8दर्शनशास्त्रClick Here
 912th All Subject Online Test   Click Here
 10Class 12th Model Paper   Click Here
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here

Leave a Comment