Chemistry Objective Question 2025 Class 12th Bihar Board :- दोस्तों यहां पर Class 12 Chemistry Chapter 6 Ka Objective Question 2025 दिया गया है जो BSEB 12th Exam 2025 Chemistry Objective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Intermediate Exam Chemistry Objective Questions, Class 12th Chemistry Objective Question 2025
Chemistry Objective Question 2025 Class 12th Bihar Board
1. निम्नलिखित में से कौन जिंक का अयस्क नहीं है ?
(A) जिंक ब्लेण्ड
(C) जिंकाइट
(B) कैलेमाइन
(D) बॉक्साइड
2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) सभी अयस्क खनिज होते हैं
(B) सभी खनिज अयस्क होते हैं
(C) सभी क्षार भस्म नहीं हैं।
(D) इनमें से सभी
3. खनिज जिससे धातु का निष्कर्षण होता है, कहा जाता है :
(A) अयस्क
(B) गैंग
(C) स्लैग
(D) इनमें से कोई नहीं
4. वात्य भट्टी में, निम्नलिखित में किस ऑक्साइड का अपचयन होता है ?
(A) आयरन का ऑक्साइड
(B) कॉपर का ऑक्साइड
(C) सोडियम ऑक्साइड
(D) जिंक ऑक्साइड
5. कॉपर का मुख्य अयस्क है।
(A) कॉपर पाइराइट
(B) कॉपर ग्लांस
(C) गेलेना
(D) सिडेराइट
6. जब किसी धातु के ऑक्साइड को कार्बन के साथ गर्म किया जाता है, तो धातु का निर्माण होता है MxOy + yC → xM + yCO, यहाँ कार्बन है :
(A) ऑक्सीकारक
(B) अवकारक
(C) स्टेबालाइजर
(D) इनमें से कोई नहीं
7. कॉपर सल्फेट के घोल में अधिक K I डालने पर उजला अवक्षेप प्राप्त होता है। यह उजला अवक्षेप है
(A) Cul3
(B) Cu2l2
(C) Cu2SO4
(D) I2
8. जिंक ब्लेन्ड अयस्क का सान्द्रण किस विधि से होता है ?
(A) गुरुत्व पृथक्करण विधि
(B) चुम्बकीय पृथक्करण विधि
(C) फेन उत्प्लावन विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
9. अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहते हैं:
(A) फ्लक्स
(B) गैंग
(C) स्लैग
(D) मिश्रधातु
तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धान्त 12th Chemistry
10. कॉपर पायराइट का सूत्र है:
(A) CuFeS
(B) CuFeS2
(C) Cu2S
(D) Cu2FeS2
11. एल्युमिनियम का अयस्क है :
(A) बॉक्साइट
(B) हेमाटाइट
(C) डोलोमाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
12. मैलेकाइट अयस्क है :
(A) लोहा
(B) कॉपर
(C) सिल्वर
(D) जिंक
13. सिल्वर युक्त अयस्क है
(A) सिल्वर ग्लांस
(B) डोलोमाइट
(C) लिमोनाइट
(D) मैग्नेटाइट
14. कौन-सी धातु को उनके लवण विलयन के विद्युत् अपघटन से प्राप्त नहीं किया जा सकता है
(A) Ag
(B) Au
(C) Cu
(D) Al
15. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु भू-पर्पटी में प्रचुरता से पायी जाती है :
(A) Mg
(B) Na
(C) Al
(D) Fe
16. सिनेबार कहा जाता है :
(A) HgS
(B) PbS
(C) ZnS
(D) H2S
17. पायराइट को गर्म करके सल्फर का निष्कासन कहलाता है :
(A) प्रगलन
(B) निस्तापन
(C) द्रवीकरण
(D) भर्जन
18. सल्फाइड अयस्क से Cu के निष्कर्षण में Cu2O के अपचयन से धातु में का निर्माण किसके साथ होता है:
(A) FeS
(B) Co
(C) Cu2S
(D) SO2
19. निम्नलिखित में से कार्बोनिट अयस्क है :
(A) पायरोल्यूसाइट
(B) मैलेकाइट
(C) डायस्पोर
(D) कैसीटेराइट
General Principles of Extraction of Elements 12th Chemistry Objective 2025
20. किसके धातुकर्म में स्वतः अपचयन प्रक्रम का प्रयोग नहीं किया जाता हैं :
(A) Hg
(B) Cu
(C) Pb
(D) Fe
21. कॉपर के विद्युत् अपघटनी शोधन में कुछ धातुएँ अशुद्धियों के रूप में ऐनोड पंक के रूप में व्यवस्थित हो जाती हैं, ये हैं :
(A) Fe तथा Ni
(B) Ag तथा Au
(C) Pb तथा Zn
(D) Se तथा Ag
22. कैसीटेराइट अयस्क है :
(A) Mn का
(B) Ni का
(C) Sb का
(D) Sn का
23. विद्युतीय अवकरण प्रक्रिया निष्कर्षण में नहीं अपनाई जाती है
(A) Mg
(B) Al
(C) Ca
(D) Fe
24. निम्न में से वह लवण जो खनिजों में सबसे कम पाया जाता है, है ।
(A) क्लोराइड
(B) सल्फेट
(C) सल्फाइड
(D) नाइट्रेट
25. ऐल्युमिनो थर्मिक विधि द्वारा निष्कर्षित होता है।
(A) Au
(B) Pb
(C) Fe
(D) Cr
26. विद्युत विच्छेदन विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है।
(A) Pb
(B) C
(C) Cu
(D) Si
27. कॉपर पाइराइट अयस्क है :
(A) Fe का
(B) Na का
(C) Al का
(D) Cu का
28. गैंग और फ्लक्स मिलकर बनाता।
(A) स्लैग
(B) अयस्क
(C) खनिज
(D) इनमें से कोई नहीं
29. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु विद्युत-विच्छेदन से प्राप्त की जाती है :
(A) Ca
(B) Zn
(C) Cu
(D) Fe
इंटर परीक्षा 2025 रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
30. स्पेलटर है:
(A) शुद्ध जिंक
(B) अशुद्ध जिंक
(C) अशुद्ध एल्युमिनियम
(D) अशुद्ध पारा
31. डोलामाइड खनिज में पाया जाता है
(A) Mg
(B) Al
(C) Ca
(D) K
32. नीला थोथा का रासायनिक सूत्र है
(A) CuSO4
(B) CuSO4 . 5H2O
(C) CuSO4 . 2H2O
(D) इनमें से कोई नहीं
33. NaOH इनमें से किसे कहते हैं ?
(A) कॉस्टिक सोडा
(B) धोबिया सोडा
(C) कॉस्टिक पोटाश
(D) इनमें सभी
34. कॉपर धातु का शोधन निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा किया जाता है ?
(A) वैद्युत अपघटनी शोधन
(B) मण्डल परिष्करण
(C) वर्णलेखिकी
(D) कोई नहीं
35. लोहे का मुख्य अयस्क है :
(A) मैग्नेटाइट
(B) सिडेराइट
(C) हेमेटाइट
(D) सभी
36. प्रगलन विधि में धातु के ऑक्साइड के अपचयन में प्रयुक्त होता है ?
(A) Al
(B) C
(C) Mg
(D) CO
37. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है:
(A) फेन-उत्प्लावन विधि द्वारा
(B) विद्युत-विच्छेदन विधि द्वारा
(C) भर्जन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
38. निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है ?
(A) सोडियम
(B) लोहा
(C) जिंक
(D) प्लैटिनम
39. उत्प्लवन विधि से अयस्क को सांद्रित करने में अयस्क के कण झाग के साथ तैरने लगते हैं, क्योंकि :
(A) वे द्रव में अविलेय होते हैं
(B) वे द्रव में आसानी से नहीं भीगते हैं
(C) वे हलके होते हैं
(D) वे द्रव के साथ अभिक्रिया नहीं करते हैं
VVI Objective Chemistry Class 12th Exam 2025
40. हेमाटाइट से लोहा प्राप्त करने में चूनापत्थर का उपयोग किस रूप में किया जाता है ?
(A) द्रावक
(B) धातुमल
(C) अवकारक
(D) ऑक्सीकारक
41. गेलेना किसका अयस्क है ?
(A) Sn
(B) Pb
(C) Si
(D) Ag
42. ऐलुमिनोथर्मिक विधि में ऐलुमिनियम कार्य करता है:
(A) ऑक्सीकारक का
(B) अवकारक का
(C) द्रावक का
(D) उत्प्रेरक का
43. सायनाइड विधि द्वारा प्राप्त होता है
(A) क्रोमियम
(B) कॉपर
(C) सिल्वर
(D) ऐलुमिनियम
44. निक्षालन द्वारा अयस्क का किया जाता है :
(A) ऑक्सीकरण
(B) सांद्रण
(C) अवकरण
(D) जारण
45. वैद्युत अपघटन पर आधारित किसी अशुद्ध धातु के शोधन की प्रक्रिया कहलाती है—
(A) वैद्युतशोधन
(B) वैद्युत अवकरण
(C) स्व-अवकरण
(D) द्रवण
46. प्रबल विद्युतधनात्मक धातुओं को उनके द्रवित लवण का वैद्युत अपघटन करके प्राप्त करना, कहलाता है—
(A) वैद्युतशोधन
(B) वैद्युत धातुकर्म
(C) निक्षालन
(D) इनमें कोई नहीं
Chemistry Objective Question 2025 Class 12th
BSEB Intermediate Exam 2025 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
7 | 12th All Subject Online Test | Click Here |