Chemistry Objective Question Class 12th Bihar Board :- दोस्तों यहां पर Class 12 Chemistry Chapter 6 Ka Objective Question 2024 दिया गया है जो BSEB 12th Exam 2024 Chemistry Objective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Intermediate Exam Chemistry Objective Questions, Class 12th Chemistry Objective Question 2024
Chemistry Objective Question Class 12th Bihar Board
1. निम्नलिखित में से कौन जिंक का अयस्क नहीं है ?
(A) जिंक ब्लेण्ड
(C) जिंकाइट
(B) कैलेमाइन
(D) बॉक्साइड
Answer ⇒ D |
2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) सभी अयस्क खनिज होते हैं
(B) सभी खनिज अयस्क होते हैं
(C) सभी क्षार भस्म नहीं हैं।
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ A |
3. खनिज जिससे धातु का निष्कर्षण होता है, कहा जाता है :
(A) अयस्क
(B) गैंग
(C) स्लैग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
4. वात्य भट्टी में, निम्नलिखित में किस ऑक्साइड का अपचयन होता है ?
(A) आयरन का ऑक्साइड
(B) कॉपर का ऑक्साइड
(C) सोडियम ऑक्साइड
(D) जिंक ऑक्साइड
Answer ⇒ A |
5. कॉपर का मुख्य अयस्क है।
(A) कॉपर पाइराइट
(B) कॉपर ग्लांस
(C) गेलेना
(D) सिडेराइट
Answer ⇒ B |
6. जब किसी धातु के ऑक्साइड को कार्बन के साथ गर्म किया जाता है, तो धातु का निर्माण होता है MxOy + yC → xM + yCO, यहाँ कार्बन है :
(A) ऑक्सीकारक
(B) अवकारक
(C) स्टेबालाइजर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
7. कॉपर सल्फेट के घोल में अधिक K I डालने पर उजला अवक्षेप प्राप्त होता है। यह उजला अवक्षेप है
(A) Cul3
(B) Cu2l2
(C) Cu2SO4
(D) I2
Answer ⇒ A |
8. जिंक ब्लेन्ड अयस्क का सान्द्रण किस विधि से होता है ?
(A) गुरुत्व पृथक्करण विधि
(B) चुम्बकीय पृथक्करण विधि
(C) फेन उत्प्लावन विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
9. अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहते हैं:
(A) फ्लक्स
(B) गैंग
(C) स्लैग
(D) मिश्रधातु
Answer ⇒ B |
तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धान्त 12th Chemistry
10. कॉपर पायराइट का सूत्र है:
(A) CuFeS
(B) CuFeS2
(C) Cu2S
(D) Cu2FeS2
Answer ⇒ B |
11. एल्युमिनियम का अयस्क है :
(A) बॉक्साइट
(B) हेमाटाइट
(C) डोलोमाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
12. मैलेकाइट अयस्क है :
(A) लोहा
(B) कॉपर
(C) सिल्वर
(D) जिंक
Answer ⇒ B |
13. सिल्वर युक्त अयस्क है
(A) सिल्वर ग्लांस
(B) डोलोमाइट
(C) लिमोनाइट
(D) मैग्नेटाइट
Answer ⇒ A |
14. कौन-सी धातु को उनके लवण विलयन के विद्युत् अपघटन से प्राप्त नहीं किया जा सकता है
(A) Ag
(B) Au
(C) Cu
(D) Al
Answer ⇒ D |
15. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु भू-पर्पटी में प्रचुरता से पायी जाती है :
(A) Mg
(B) Na
(C) Al
(D) Fe
Answer ⇒ C |
16. सिनेबार कहा जाता है :
(A) HgS
(B) PbS
(C) ZnS
(D) H2S
Answer ⇒ A |
17. पायराइट को गर्म करके सल्फर का निष्कासन कहलाता है :
(A) प्रगलन
(B) निस्तापन
(C) द्रवीकरण
(D) भर्जन
Answer ⇒ D |
18. सल्फाइड अयस्क से Cu के निष्कर्षण में Cu2O के अपचयन से धातु में का निर्माण किसके साथ होता है:
(A) FeS
(B) Co
(C) Cu2S
(D) SO2
Answer ⇒ B |
19. निम्नलिखित में से कार्बोनिट अयस्क है :
(A) पायरोल्यूसाइट
(B) मैलेकाइट
(C) डायस्पोर
(D) कैसीटेराइट
Answer ⇒ B |
General Principles of Extraction of Elements 12th Chemistry Objective
20. किसके धातुकर्म में स्वतः अपचयन प्रक्रम का प्रयोग नहीं किया जाता हैं :
(A) Hg
(B) Cu
(C) Pb
(D) Fe
Answer ⇒ D |
21. कॉपर के विद्युत् अपघटनी शोधन में कुछ धातुएँ अशुद्धियों के रूप में ऐनोड पंक के रूप में व्यवस्थित हो जाती हैं, ये हैं :
(A) Fe तथा Ni
(B) Ag तथा Au
(C) Pb तथा Zn
(D) Se तथा Ag
Answer ⇒ B |
22. कैसीटेराइट अयस्क है :
(A) Mn का
(B) Ni का
(C) Sb का
(D) Sn का
Answer ⇒ D |
23. विद्युतीय अवकरण प्रक्रिया निष्कर्षण में नहीं अपनाई जाती है
(A) Mg
(B) Al
(C) Ca
(D) Fe
Answer ⇒ D |
24. निम्न में से वह लवण जो खनिजों में सबसे कम पाया जाता है, है ।
(A) क्लोराइड
(B) सल्फेट
(C) सल्फाइड
(D) नाइट्रेट
Answer ⇒ D |
25. ऐल्युमिनो थर्मिक विधि द्वारा निष्कर्षित होता है।
(A) Au
(B) Pb
(C) Fe
(D) Cr
Answer ⇒ D |
26. विद्युत विच्छेदन विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है।
(A) Pb
(B) C
(C) Cu
(D) Si
Answer ⇒ C |
27. कॉपर पाइराइट अयस्क है :
(A) Fe का
(B) Na का
(C) Al का
(D) Cu का
Answer ⇒ D |
28. गैंग और फ्लक्स मिलकर बनाता।
(A) स्लैग
(B) अयस्क
(C) खनिज
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
29. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु विद्युत-विच्छेदन से प्राप्त की जाती है :
(A) Ca
(B) Zn
(C) Cu
(D) Fe
Answer ⇒ C |
इंटर परीक्षा रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
30. स्पेलटर है:
(A) शुद्ध जिंक
(B) अशुद्ध जिंक
(C) अशुद्ध एल्युमिनियम
(D) अशुद्ध पारा
Answer ⇒ B |
31. डोलामाइड खनिज में पाया जाता है
(A) Mg
(B) Al
(C) Ca
(D) K
Answer ⇒ A |
32. नीला थोथा का रासायनिक सूत्र है
(A) CuSO4
(B) CuSO4 . 5H2O
(C) CuSO4 . 2H2O
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
33. NaOH इनमें से किसे कहते हैं ?
(A) कॉस्टिक सोडा
(B) धोबिया सोडा
(C) कॉस्टिक पोटाश
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ A |
34. कॉपर धातु का शोधन निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा किया जाता है ?
(A) वैद्युत अपघटनी शोधन
(B) मण्डल परिष्करण
(C) वर्णलेखिकी
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ A |
35. लोहे का मुख्य अयस्क है :
(A) मैग्नेटाइट
(B) सिडेराइट
(C) हेमेटाइट
(D) सभी
Answer ⇒ D |
36. प्रगलन विधि में धातु के ऑक्साइड के अपचयन में प्रयुक्त होता है ?
(A) Al
(B) C
(C) Mg
(D) CO
Answer ⇒ B |
37. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है:
(A) फेन-उत्प्लावन विधि द्वारा
(B) विद्युत-विच्छेदन विधि द्वारा
(C) भर्जन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
38. निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है ?
(A) सोडियम
(B) लोहा
(C) जिंक
(D) प्लैटिनम
Answer ⇒ B |
39. उत्प्लवन विधि से अयस्क को सांद्रित करने में अयस्क के कण झाग के साथ तैरने लगते हैं, क्योंकि :
(A) वे द्रव में अविलेय होते हैं
(B) वे द्रव में आसानी से नहीं भीगते हैं
(C) वे हलके होते हैं
(D) वे द्रव के साथ अभिक्रिया नहीं करते हैं
Answer ⇒ B |
VVI Objective Chemistry Class 12th
40. हेमाटाइट से लोहा प्राप्त करने में चूनापत्थर का उपयोग किस रूप में किया जाता है ?
(A) द्रावक
(B) धातुमल
(C) अवकारक
(D) ऑक्सीकारक
Answer ⇒ A |
41. गेलेना किसका अयस्क है ?
(A) Sn
(B) Pb
(C) Si
(D) Ag
Answer ⇒ B |
42. ऐलुमिनोथर्मिक विधि में ऐलुमिनियम कार्य करता है:
(A) ऑक्सीकारक का
(B) अवकारक का
(C) द्रावक का
(D) उत्प्रेरक का
Answer ⇒ B |
43. सायनाइड विधि द्वारा प्राप्त होता है
(A) क्रोमियम
(B) कॉपर
(C) सिल्वर
(D) ऐलुमिनियम
Answer ⇒ C |
44. निक्षालन द्वारा अयस्क का किया जाता है :
(A) ऑक्सीकरण
(B) सांद्रण
(C) अवकरण
(D) जारण
Answer ⇒ B |
45. वैद्युत अपघटन पर आधारित किसी अशुद्ध धातु के शोधन की प्रक्रिया कहलाती है—
(A) वैद्युतशोधन
(B) वैद्युत अवकरण
(C) स्व-अवकरण
(D) द्रवण
Answer ⇒ A |
46. प्रबल विद्युतधनात्मक धातुओं को उनके द्रवित लवण का वैद्युत अपघटन करके प्राप्त करना, कहलाता है—
(A) वैद्युतशोधन
(B) वैद्युत धातुकर्म
(C) निक्षालन
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ B |
Chemistry Objective Question Class 12th
Class 12th Chemistry – Objective | ||
1 | ठोस अवस्था | Click Here |
2 | विलयन | Click Here |
3 | विद्युत रसायन | Click Here |
4 | रासायनिक बल गतिकी | Click Here |
5 | पृष्ठ रसायन | Click Here |
6 | तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रिया | Click Here |
7 | P एवं S – ब्लॉक तत्व | Click Here |
8 | D- एवं F- ब्लॉक तत्व | Click Here |
9 | उप-सहसंयोजक यौगिक | Click Here |
10 | हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स | Click Here |
11 | अल्कोहल, ईथर एवं फिनोल | Click Here |
12 | एल्डिहाइड कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्ल | Click Here |
13 | एमिन | Click Here |
14 | बहुलक | Click Here |
15 | जैव अणु | Click Here |
16 | दैनिक जीवन में रसायन | Click Here |
BSEB Intermediate Exam 2024 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
7 | 12th All Subject Online Test | Click Here |
S.N | Class 12th Science Question Bank | Solution |
1 | PHYSICS | Click Here |
2 | CHEMISTRY | Click Here |
3 | BIOLOGY | Click Here |
4 | ENGLISH | Click Here |
5 | HINDI | Click Here |