Bihar Board 12th Model Paper Psychology :- दोस्तों यदि आप Class 12 Exam Psychology Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Psychology Ka Model Paper Question दिया गया है जो आपके 12th Exam 2023 Psychology Model Paper Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 12th Model Paper
1. जब दो अभिप्रेरकों के बीच संघर्ष होता है उसे कहा जाता है:
(A) संवेगों का संघर्ष
(B) मनोवृत्तियों का संघर्ष
(C) अभिप्रेरकों का संघर्ष
(D) इच्छाओं का संघर्ष
2.निम्नांकित में कौन मनोविच्छेदी विकार नहीं है
(A) मनोविच्छेदी स्मृति लोप
(B) मनोविच्छेदी आत्म विस्मृति
(C) तीव्र तनाव विकार
(D) व्यक्तित्व लोप विकार
3.कौन समूह ‘हम समूह’ कहलाता है ?
(A) औपचारिक समूह
(B) प्राथमिक समूह
(C) अंत: समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
4. एकाकी परिवार की संरचना कैसी होती है ?
(A) सरल
(B) जटिल
(C) घनिष्ठता
(D) बिखरा हुआ
5. निर्धनता के पर्यावरणीय कारकों में निम्नांकित में से किसे नहीं शामिल करेंगे ?
(A) कम मजदूरी
(B) बेरोजगारी
(C) सामाजिक रूढ़िवादिता
(D) आलस्य
6. वुण्ट कहाँ के रहने वाले थे?
(A) फ्रांस
(B) इंग्लैण्ड
(C) जर्मनी
(D) इटली
7. गार्डनर ने अभी तक कुल कितने प्रकार के बुद्धि का पहचान ‘किया है?
(A) पाँच
(B) छह
(C) सात
(D) आठ
8. ‘स्टर्नबर्ग’ के अनुसार बुद्धि की श्रेणी है
(A) 55
(B) 2
(C) 1
(D) 3
9. किस अभिक्षमता को ए०एस०टी० के नाम से जाना जाता है?
(A) विभेदक अभिक्षमता
(B) सामान्य अधिक्षमता
(C) आर्ल्ड सर्विसेज अभिक्षमता
(D) व्यावसायिक अभिक्षमता
10. निम्नांकित में से विशिष्ट बालक नहीं है?
(A) प्रतिभाशाली बालक
(B) सामान्य बालक
(C) मानसिक दुर्बल बालक
(D) विकलांग बालक
11. निम्न में से कौन प्रतिबल का स्रोत नहीं है?
(A) चिंता
(B) सामाजिक प्रतिबल
(C) कुंठा
(D) संघर्ष
12. टी०टी० व्यक्तित्व मापन किस प्रकार का परीक्षण है ?
(A) प्रश्नावली
(B) आत्म विवरण आविष्कारिका
(C) कागज-पेन्सिल जाँच
(D) प्रक्षेपी
13. व्यक्तित्व सिद्धान्त के विशेषक उपागम का अग्रणी है-
(A) फ्रायड
(B) युंग
(C) ऑलपोर्ट
(D) क्रेश्मर
14. निम्नलिखित में से कौन शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत समझा जाता है?
(A) अंतर्मुखी
(B) बहिर्मुखी
(C) गोलाकार
(D) उभयमुखी
इंटर परीक्षा मनोविज्ञान मॉडल पेपर
15. निम्नांकित में से कौन स्व का एक प्रकार नहीं है?
(A) पहचान स्व
(B) व्यक्तिगत स्व
(C) सामाजिक स्व
(D) संबंधात्मक स्व
16. किसने आत्मसिद्ध की अवधारणा को प्रस्तुत किया?
(A) मास्लो
(B) रोजर्स
(C) फ्रायड
(D) युंग
17. निम्नांकित में कौन स्व (अहम) का संज्ञानात्मक पहलू है?
(A) आत्मसंप्रत्ययं
(B) आत्मक्षमता
(C) आत्मसम्मान
(D) इनमें से सभी
18. व्यक्ति का विशेषक सिद्धान्त……………….द्वारा दिया गया हैं?
(A) फ्रायड
(B) ऑलपोर्ट
(C) सुल्लीमान
(D) कैटेल
19. ‘बड़े पंच’ में निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया गया है?
(A) बहिर्मुखता
(B) मनस्ताप
(C) कर्त्तव्यनिष्ठता
(D) प्रभुत्व
20. निम्नलिखित में कौन आत्म-नियंत्रण के लिए मनोवैज्ञानिक तकनीक है?
(A) आत्म-अनुदेश
(B) अपने व्यवहार का प्रेक्षण
(C) आत्म प्रबलन
(D) उपरोक्त सभी
21. किसने कुंठा-आक्रमण सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है?
(A) फ्रायड
(B) स्कीनर
(C) एलडर एवं युंग
(D) मिलर तथा डोलार्ड
22. एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक की विशेषता होती है
(A) सामर्थ्य
(B) वैज्ञानिक मानसिकता
(C) उत्तरदायित्व का बोध
(D) इनमें से सभी
23. जब व्यक्ति अपने अहं को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा की प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिंता से अपने आपको बचाता है तो उसे कहा जाता है
(A) यौक्तिकीकरण
(B) प्रतिक्रया निर्माण
(C) प्रक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं
24. किस अवस्था में जननेन्द्रियों पर फोकस होता है?
(A) गुदा अवस्था
(B) लिंग प्रधानावस्था
(C) जननन्द्रियावस्था
(D) मुखा अवस्था
25. एनोरेक्सिया नर्वोसा की विशिष्टता होती है
(A) स्नायविक दुर्बलता
(B) अपर्याप्त भोजन से वजन में कमी
(C) निद्रा व्याघात
(D) इनमें से कोई नहीं
26. फ्रायड के अनुसार ऑडियर की अवधि में चालक प्रतियोगिता करता है
(A) बहन के साथ
(B) भाई के साथ
(C) माता के साथ
(D) पिता के साथ
27. अपने संबंधियों से बातचीत करने में किस दूरी का उपयोग किया। जाता है?
(A) व्यक्तिगत दूरी
(B) सामाजिक दूरी
(C) सार्वजनिक दूरी
(D) इनमें से कोई नहीं
28. हाइपोथैलेमस कितने माध्यम से किया प्रारंभ करता है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
12th Psychology Ka Model Paper Question
29. तनाव के कई कारण होते हैं जिससे तनाव उत्पन्न होता है, उन्हें कहा जाता है?
(A) प्रतिगमन
(B) प्रतिबलक
(C) प्रत्याहार
(D) अनुकरण
30. “भिड़ो या भागो अनुक्रिया’ का संबंध है
(A) डोलार्ड एवं मिलर से
(B) कैनन से
(C) कोहेन से
(D) ग्लास एवं सिंगर से
31. किस मनोवैज्ञानिक ने दबाव का सामना करने हेतु संकल्पना निर्धारण एक गत्यात्मक प्रक्रिया के रूप में किया?
(A) काइमैन
(B) हिटलर
(C) लेजारस तथा फोकमैन
(D) एडलर तथा पार्कर
32. निम्नांकित में से कौन संघर्ष समाधान युक्ति है?
(A) समझौता वार्ता
(B) पारस्परिक संपर्क
(C) अनुकूल विधान
(D) इनमें से सभी
33. असामान्य व्यवहार तथा सामान्य व्यवहार में अन्तर होता है
(A) क्रम का
(B) मात्रा का
(C) गुण का
(D) इनमें से कोई नहीं
34. किसी सामान्य प्रक्रिया को असामान्य रूप से बार-बार दुहराने की व्याधि को क्या कहते हैं?
(A) दुर्भाति
(B) आतंक
(C) सामान्यीकृत दुश्चिंता
(D) मनोग्रस्ति बाध्यता
35. नलिकाविहीन ग्रंथि का नाम है
(A) बहि:स्रावी ग्रंथि
(B) अंतःस्रावी ग्रंथि
(C) एड्रीनल ग्रंथि
(D) कंठ ग्रंथि
36. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक प्रतिबल है ?
(A) इन्ड
(B) कुंठा
(C) भूकम्प
(D) विवाह विच्छेद
37. निम्नांकित में कौन मनोविदालिता का एक प्रकार नहीं है?
(A) विघटित मनोविदालिता
(B) व्यामोहाभ मनोविदालिता
(C) मिश्रित मनोविदालिता
(D) विद्रोही मनोविदालिता
38. निम्नलिखित में कौन निकोटिन की श्रेणी में आता है?
(A) हशीश
(B) हेरोइन
(C) तंबाकू
(D) इनमें से कोई नहीं
39, मेसकालाइन एक-
(A) विभ्रांति उत्पादक है
(B) निकोटिन है
(C) शामक
(D) ओपिऑयड है
40. निम्नलिखित में कौन काय आलंबिता विकार के लक्षण नहीं है?
(A) खूब खाना
(B) सिरदर्द
(C) थकान
(D) उलटी करना
41.सामान्य, असामान्य तथा श्रेष्ठ में केवल का अंतर होता है?
(A) मात्रा का
(B) क्रम का
(C) दूरी का
(D) समय का
42. डीएसएम-IV में कितने आयाम हैं?
(A) पाँच
(B) छह
(C) चार
(D) सात
Bihar Board 12th Model Paper PDF Download
43. किस मनोवैज्ञानिक ने मेस्मेरिय चिकित्सा सिद्धान्त की स्थापना की?
(A) मेक्सवेल
(B) जीन एस्क्यूरल
(C) डिजिगर
(D) ऐन्टन मेस्मर
44. संवेदन मंदक औषधियों का मुख्य कार्य होता है
(A) पीड़ादायक प्रभाव को कम करना
(B) उत्तेजना को बढ़ाना
(C) विभ्रम उत्पन्न करना
(D) इनमें से कोई नहीं
45. व्यवहार चिकित्सा की निम्न में से कौन-सी तकनीक उपयोग में लायी जाती है?
(A) क्रमिक विसंवेदीकरण
(B) मॉडलिंग तकनीक
(C) बायो-फीडबैक
(D) उद्बोधक चिकित्सा
46. व्यक्ति का शारीरिक हाव-भाव किस श्रेणी का कौशल है?
(A) परामर्श कौशल
(B) संचार कौशल
(C) साक्षात्कार कार्य कौशल
(D) मनोवैज्ञानिक परीक्षण कार्य कौशल
47. सेवार्थी केन्द्रित चिकित्सा को किसने प्रतिपादित किया?
(A) मास्तो
(B) रोजर्स
(C) फ्रायड
(D) इनमें से कोई नहीं
48. मनोवृत्ति परिवर्तन में संतुलन का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) फेस्टिंगर
(B) हाईडर
(C) मोहसिन
(D) इनमें से कोई नहीं
49. निम्नांकित में कौन जैव-आयुर्विज्ञान चिकित्सा नहीं है?
(A) सेवार्थी केन्द्रित चिकित्सा
(B) औषधि चिकित्सा
(C) आधात चिकित्सा
(D) शल्य चिकित्सा
50. शारीरिक बनावट पर सर्वाधिक प्रभाव किस तत्व या शक्ति का पड़ता है?
(A) परिवार
(B) शारीरिक बनावट
(C) वंशानुक्रम
(D) शारीरिक रचना
51. निम्नलिखित में से दुर्भाति का लक्षण है
(A) पेट में विकार
(B) सिरदर्द
(C) शरीर में दर्द
(D) मन्द हृदय गति
52. निम्न में से कौन परामर्श का क्षेत्र नहीं है?
(A) निजी
(B) शैक्षिक
(C) निर्देशन
(D) व्यवसायात्मक
53. उत्तम स्वास्थ्य हेतु किस भारतीय मनीषी ने अष्टांग मार्ग को प्रतिपादित किया है?
(A) गौतम
(B) पतंजलि
(C) याज्ञवल्क्य
(D) सुकरात
54. निम्नांकित में से कौन मनोवृत्ति का तत्व नहीं है?
(A) संज्ञानात्मक तत्व
(B) भावात्मक तत्व
(C) स्मृति तत्व
(D) व्यवहारपरक तत्व
55. सामान्य अनुकूलन संलक्षण या जी.ए. एस. के संप्रत्यय को किसने प्रस्तुत किया?
(A) मिम्बाडों
(B) हंस सेली
(C) मार्टिन सेलिगमैन
(D) इनमें से कोई नहीं
56. छवि निर्माण की प्रक्रिया में निम्न में से कौन भी उप-प्रक्रिया होती है?
(A) चयन
(B) अनुमान
(C) संगठन
(D) उपरोक्त सभी
57. निम्न में से कौन छवि निर्माण की प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं है?
(A) चयन
(B) संगठन
(C) भूमिका निर्वाह
(D) अनुमान
Bihar Board 12th Model Paper Arts PDF Download
58. समूह संघर्ष का कारण कौन नहीं है?
(A) संचार की कमी
(B) सापेक्ष पंचन
(C) प्रत्यक्षित असमानता
(D) पुरस्कार संरचना
59. किसी समूह में यदि समाता बहुत अधिक मात्रा में बढ़ जाती है, तो उसका क्या परिणाम होता है?
(A) समूह सोच की उत्पति होती है
(B) सामाजिक सरलीकरण होता है।
(C) सामाजिक श्रमावनयन होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
60. किसी शिक्षक द्वारा अपने छात्र को आदेश देना उदाहरण है
(A) अनुरूपता का
(B) अनुपालन का
(C) आज्ञापालन का
(D) चाटुकारिता का
61. निम्नांकित में कौन समूह संरचना का तत्व नहीं है?
(A) भूमिका
(B) मानक
(C) पदवी
(D) समूह सोच
62. किसने समूह का वर्गीकरण प्राथमिक समूह तथा द्वितीयक समूह में किया है?
(A) मैकाइवर
(B) आलपोर्ट
(C) डब्ल्यू जी समनर
(D) चार्ल्स कूले
63. अनुरूपता पर अग्रगमन प्रयोग किन मनोवानिकों द्वारा किया गया है?
(A) शेम्स
(B) शैरिफ एवं ऐश
(C) मेयर
(D) स्टर्नवर्ग
64. निम्न में से कौन अनुरूपता का निर्धारक है?
(A) समूह का आकार
(B) समूह का संघटन
(C) समूह की शक्ति
(D) इनमें से सभी
65. समूह ध्रुवीकरण से संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया?
(A) फ्रेशनर तथा म्यूलर
(B) फ्रेशनर एवं शेल्डन
(C) मोसकोविसी एवं फ्रेजर
(D) इनमें से कोई नहीं
66. पर्यावरणीय मनोवैज्ञानिकों ने पर्यावरण संरक्षण के किस माध्यम पर बल दिया है?
(A) पूर्व व्यवहार अनुबोधक
(B) पश्च व्यवहार पुनर्बलन
(C) पर्यावरणीय शिक्षा
(D) उपर्युक्त सभी
67. वातावरणीय प्रदूषण किस रूप में हो सकता है?
(A) वायु प्रदूषण
(B) जल प्रदूषण
(C) मिट्टी प्रदूषण
(D) इनमें से सभी
68. साक्षात्कार का उद्देश्य है
(A) आमने-सामने के सम्पर्क से सूचना प्राप्त करना
(B) परिकल्पनाओं के स्रोत
(C) अवलोकन के लिए अवसर पाना
(D) इनमें से सभी
69. निम्नलिखित में किसे मनोविज्ञान में मूल्यांकन विधि के यंत्र के रूप में नहीं समझा जाता है?
(A) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
(B) केस अध्ययन
(A) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
(D) साक्षात्कार
70. इनमें से कौन परामर्श की प्रविधियाँ नहीं है?
(A) निर्देशक परामर्श
(C) समझौतावादी परामर्श
(B) अनिर्देशक परामर्श
(D) प्रोत्साहन परामर्श
Bihar Board 12th Model Paper 2023 Arts
Class 12th History Model Paper | |
1 | 12th History Model Paper |
2 | 12th History Model Paper |
3 | 12th History Model Paper |
4 | 12th History Model Paper |
5 | 12th History Model Paper |
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | इतिहास | Click Here |
2 | भूगोल | Click Here |
3 | राजनीतिक शास्त्र | Click Here |
4 | अर्थशास्त्र | Click Here |
5 | समाज शास्त्र | Click Here |
6 | मनोविज्ञान | Click Here |
7 | गृह विज्ञान | Click Here |
8 | दर्शनशास्त्र | Click Here |
9 | 12th All Subject Online Test | Click Here |
10 | Class 12th Model Paper | Click Here |