BSEB 12th Exam Geography Objective Question 2024 | Inter Exam Geography Objective PDF

BSEB 12th Exam Geography Objective 2024 :-  दोस्तों यदि आप लोग Inter Board Exam Geography Objective 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको भूगोल UNIT – IV मानव बस्तियाँ का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जो आने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB Class 12th Geography Objective 2024 | 12th Hindi 100 Marks, Bihar Board Today News


Inter Exam 2022 Geography Objective Question 2024

1. भिलाई किस वर्ग का है?

(A) औद्योगिक नगर

(B) व्यापारिक नगर

(C) खनन नगर

(D) परिवहन नगर

Answer ⇒ A

2. उदयपुर किस राज्य में स्थित है ?

(A) गुजरात में

(B) पंजाब में

(C) हरियाणा में

(D) राजस्थान में

Answer ⇒ D

3. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी के तट पर अवस्थित नहीं है?

(A) आगरा

(B) कोलकाता

(C) पटना

(D) भोपाल

Answer ⇒ B

4. 2011 की जनणना के अनुसार भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था?

(A) तमिलनाडु

(B) गोवा

(C) महाराष्ट्र

(D) केरल

Answer ⇒ B

5. नगर जो पूर्वी भारत में अवस्थित नहीं है:

(A) पटना

(B) धनबाद

(C) जमशेदपुर

(D) नासिक

Answer ⇒ D

6. इनमें कौन पर्यटन नगर नहीं है ?

(A) मसूरी

(B) उडगमंडलम

(C) माउंट आबू

(D) अंकलेश्वर

Answer ⇒ D

7. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है?

(A) कानपुर

(B) दुर्ग

(C) चंडीगढ़

(D) बोधगया

Answer ⇒ C

8. फरीदाबाद किस राज्य का एक शहर है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) पंजाब

(C) राजस्थान

(D) हरियाणा

Answer ⇒ D

9. निम्नलिखित में से कौन नगर समुद्र तट पर स्थित नहीं है?

(A) कोच्चि

(B) आगरा

(C) विशाखापत्तनम

(D) कांडला

Answer ⇒ B

12th Ka Geography Ka Question Answer 2024

10. इनमें से कौन औद्योगिक नगर नहीं है?

(A) दुर्गापुर

(B) जमशेदपुर

(C) रूड़की

(D) सलेम

Answer ⇒ C

11. भारतीय जनगणना विभाग के अनुसार किसी नगर के श्रमिक बल का कितना प्रतिशत भाग गैर-कृषि धंधों में लगा होना चाहिए?

(A) 15

(B) 25

(C) 50

(D) 75

Answer ⇒ D

12. हुबली किस राज्य में है?

(A) आंध्रप्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) गुजरात

(D) तमिलनाडु

Answer ⇒ B

13. नोएडा किस राज्य में स्थित है ?

(A) दिल्ली

(B) उत्तरप्रदेश

(C) हरियाणा

(D) पंजाब

Answer ⇒ B

14. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है?

(A) मध्यप्रदेश

(B) उत्तरप्रदेश

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒ C

15. भारत में केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या कितनी है?

(A) 7

(B) 9

(C) 28

(D) 10

Answer ⇒ A


16. निम्न में से कौन एक उत्तर-पूर्वी भारत का दक्षिणतम राज्य है?

(A) तमिलनाडु

(B) त्रिपुरा

(C) मणिपुर

(D) असम

Answer ⇒ B

17. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है?

(A) नागपुर

(B) कानपुर

(C) गोरखपुर

(D) रायपुर

Answer ⇒ D

18. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है?

(A) पटना

(B) जमशेदपुर

(C) मथुरा

(D) मैसूर

Answer ⇒ A

19. निम्न में से कौन प्राचीन नगर है?

(A) भोपाल

(B) गंगानगर

(C) पटना

(D) जमशेदपुर

Answer ⇒ C

20. मेगा नगर की जनसंख्या कितनी होती है?

(A) 10 लाख

(B) 50 लाख से अधिक

(C) 50 लाख से कम

(D) 1 लाख

Answer ⇒ B

BSEB 12th Exam Geography Objective 2024


21. इनमें कौन नगर सबसे बाद में बसाया गया है ?

(A) अदीस अबाबा

(B) चंडीगढ़

(C) केनबरा

(D) जोहांसबर्ग

Answer ⇒ B

22. निम्नलिखित में कौन गंगा के मैदान के महत्वपूर्ण मानव अधिवास है?

(A) विरल

(B) अर्द्ध विरल

(C) सघन

(D) अर्द्ध सघन

Answer ⇒ C

23. निम्नलिखित में से किस पर्यावरण में परिक्षिप्त ग्रामीण बस्तियों की अपेक्षा नहीं की जा सकती?

(A) गंगा का जलोढ़ मैदान

(B) हिमालय की निचली घाटियाँ

(C) राजस्थान के शुष्क और अर्ध-शुष्क प्रदेश

(D) उत्तर-पूर्व के वन और पहाड़ियाँ

Answer ⇒ A

24. किस पर्वत पर ऊटी पर्यटक केन्द्र अवस्थित है?

(A) अरावली

(B) नीलगिरि

(C) सतपुड़ा

(D) विंध्य

Answer ⇒ B

25. भारत में नगरीय आबादी है

(A) 31%

(B) 41%

(C) 51%

(D) 61%

Answer ⇒ A

26. राँची किस राज्य की राजधानी है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) गोवा

(C) बिहार

(D) झारखण्ड

Answer ⇒ D

27. तेलंगाना राज्य की राजधानी है

(A) विजयवाड़ा

(B) हैदराबाद

(C) विशाखापत्तनम

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

28. कौन राज्य चीन की सीमा पर स्थित है?

(A) असम

(B) गुजरात

(C) नागालैण्ड

(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer ⇒ D

29. मणिकरण है —

(A) पंजाब में

(B) बिहार में

(C) हिमाचल प्रदेश में

(D) उत्तर प्रदेश में

Answer ⇒ C

30. इनमें से कौन एक प्राचीन नगर है?

(A) नालंदा

(B) चंडीगढ़

(C) बरौनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A


31.भारत में ग्रामीण अधिवासों के प्रकारों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 4

(B) 2

(C) 8

(D) 14

Answer ⇒ A

32. इन शहरों में कौन पश्चिमी भारत में अवस्थित है?

(A) राजकोट

(B) धनबाद

(C) पुरी

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

33. निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक निर्मित किया?

(A) रेटजेल

(B) प्रो० अमर्त्य सेन

(C) डॉ० महबूब उल हक

(D) अरूनभा घोष

Answer ⇒ C

34. किस प्रकार की बस्ती सड़क, नदी और नहर के किनारे पायी जाती हैं?

(A) वृत्ताकार

(B) रेखीय

(C) वर्गाकार

(D) चौक पट्टी

Answer ⇒ D

BSEB 12th Exam Geography VVI Objective Question 2024


 BSEB Intermediate Exam 2022
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3राजनीतिक शास्त्रClick Here
 4समाज शास्त्रClick Here
 5मनोविज्ञानClick Here
 6MathClick Here
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 812th All Subject Online Test Click Here

Leave a Comment