Class 12th Geography Ka Objective Question 2024 | कक्षा 12वीं भूगोल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024

Class 12th Geography Ka Objective 2024 :- दोस्तों यदि आप लोग Inter Board Exam Geography Objective 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको भूगोल UNIT – V भू-संसाधन तथा कृषि का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 दिया गया है जो आने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Class 12th Pariksha Bhugol Objective Question 2024,  Bihar Board Today News


कक्षा 12वीं भूगोल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024

1. इनमें से कौन उत्तर भारत में रबी की फसल है?

(A) गेहूँ

(B) कपास

(C) बाजरा

(D) मक्का

Answer ⇒ A

2. कॉफी उत्पादक राज्य है

(A) कर्नाटक

(B) बिहार

(C) ओडिशा

(D) पंजाब

Answer ⇒ A

3. भारत में हरित क्रांति का सूत्रपात कब हुआ?

(A) 1947

(B) 1950-51

(C) 1967-68

(D) 1997-98

Answer ⇒ C

4. SFDA किस संदर्भ में वर्णित है?

(A) वनरोपण

(B) सीमांत किसान विकास

(C) लघुकृषक विकास

(D) नहर प्रणाली

Answer ⇒ A

5. इनमें कौन क्षेत्र सूखा संभावी क्षेत्र है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) उत्तरप्रदेश

(C) गुजरात

(D) उत्तराखंड

Answer ⇒ C

6. निम्नलिखित में कौन फसल शुष्क कृषि संबंधित नहीं है?

(A) मूँगफली

(B) गन्ना

(C) ज्वार

(D) रागी

Answer ⇒ B

7. निम्नलिखित में से कौन पेय फसल है?

(A) चाय

(B) कॉफी

(C) दोनों (A) और (B)

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ C

8. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है?

(A) अक्टूबर से मार्च

(B) अप्रैल से जून

(C) सितंबर से जनवरी

(D) जून से सितंबर

Answer ⇒ D

9. रबी की फसल पैदा होती है

(A) शीत ऋतु में

(B) वर्षा ऋतु में

(C) ग्रीष्म ऋतु में

(D) सभी ऋतु में

Answer ⇒ A

10. भारत में गेहूँ उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ D

Class 12th Pariksha Geography VVI Objective 2024


11. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है?

(A) नर्मदा नदी

(B) गंगा नदी

(C) कोसी नदी

(D) दामोदर नदी

Answer ⇒ A

12. देश की सकल आय में कृषि का योगदान कितना है?

(A) 10%

(B) 15%

(C) 25%

(D) 50%

Answer ⇒ C

13. भारत-विभाजन से किस फसल का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र हमारे हाथ से जाता रहा?

(A) धान

(B) गेहूँ

(C) कपास

(D) जूट

Answer ⇒ C

14. इनमें कपास का महत्त्वपूर्ण उत्पादक कौन नहीं है?

(A) महाराष्ट्र

(B) उड़ीसा

(C) गुजरात

(D) पंजाब

Answer ⇒ B

15. निम्नलिखित राज्यों में कौन कपास उत्पादक नहीं है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) हरियाणा

(D) छत्तीसगढ़

Answer ⇒ C


16. इनमें से किस राज्य में प्रति हेक्टेयर चावल का उत्पादन सर्वाधिक है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

Answer ⇒ B

17. निम्नलिखित में कौन रेशेदार फसल है?

(A) कॉफी

(B) चाय

(C) गेहूँ

(D) कपास

Answer ⇒ D

18. हरित क्रांति संबंधित है

(A) खाद्यान्न उत्पादन से

(B) चाय उत्पादन से

(C) दूध उत्पादन से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

19. निम्नलिखित में कौन भारतीय कृषि की समस्या है ?

(A) निम्न उत्पादकता

(B) विखंडित जोत

(C) अनियमित मानसून

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

20. ऑपरेशन फ्लड संबंधित है—

(A) गेहूँ से

(B) नारियल से

(C) कपास से

(D) दूध से

Answer ⇒ D

21. भारत में सिंचाई का साधन है–

(A) तालाब

(B) कुआँ

(C) नहर

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

22. कौन राज्य सूर्यमुखी का अग्रणी उत्पादक है?

(A) कर्नाटक

(B) आंध्रप्रदेश

(C) तेलंगाना

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

Class 12th Geography Ka Objective Question Paper 2024


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3राजनीतिक शास्त्रClick Here
 4समाज शास्त्रClick Here
 5मनोविज्ञानClick Here
 6MathClick Here
PART – A ⇒ मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
 UNIT – Iमानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
 UNIT – IIविश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
 UNIT – IIIजनसंख्या संघटन
 UNIT – IVमानव विकास
 UNIT – Vप्राथमिक क्रियाएँ
 UNIT – VIद्वितीयक क्रियाएँ
 UNIT – VIIतृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
 UNIT – VIIIपरिवहन एवं संचार
 UNIT – IXअंतरराष्ट्रीय व्यापार
 UNIT – Xमानव बस्ती
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here

Leave a Comment