P Block VVI Objective Chemistry Class 12th 2024 :- दोस्तों यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए रसायन विज्ञान का प्रश्नावली P Block VVI Objective Chemistry से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो | S and P block Elements mcqs Class 12th | inter Exam p-block Chemistry Objective Question 2024 | Bihar board Chemistry Ka Question Answer 2024 | P Block VVI Objective Chemistry
P Block VVI Objective Question answer 2024 Chemistry Class 12th
1. आवर्त सारणी में ग्रुप 16 में ऑक्सीजन के अलावा पाए जाने वाला तत्व है :
(A) सल्फर
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) नाइट्रोजन
Answer ⇒ A |
2. ओलियम का सूत्र है :
(A) H2S2O7
(B) H2SO4
(C) H2SO3
(D) H2SO5
Answer ⇒ A |
3. अभिक्रिया N2 + 3H2 ⇌ 2NH3 + Q cals में ताप बढ़ाने पर
(A) अमोनिया (NH3) का उत्पादन बढ़ जाता है
(B) अमोनिया (NH3) का उत्पादन घट जाता है
(C) अमोनिया (NH3) के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
4. नल जल का सूत्र है :
(A) H2O
(B) H3O
(C) H3O
(D) D2O
Answer ⇒ A |
5. निम्नलिखित में सबसे बड़ा बॉन्ड कोण किसमें पाया जाता है ?
(A) H2O
(B) PH3
(C) H2S
(D) NH3
Answer ⇒ D |
6. साधारण नमक का सूत्र है :
(A) NaCl
(B) KCI
(C) NaOH
(D) KCIO3
Answer ⇒ A |
7. टिन का संकेत है :
(A) Sn
(B) Tn
(C) Ti
(D) Fe
Answer ⇒ A |
8. कार्बन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
(A) 1s2, 2s2, 2p2
(B) 1s2, 2s2, 2p1
(C) 1s2, 2s2, 2p3
(D) 1s2, 2s2, 2p4
Answer ⇒ A |
9. NaOH है एक :
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) सभी
Answer ⇒ B |
P एवं S- ब्लॉक के तत्व 12th Chemistry Objective 2024
10. C2 अणु में σ और π बन्धन की संख्या है :
(A) 1σ और 1π
(B) 1σ और 2π
(C) सिर्फ 2π
(D) 1σ और 3π
Answer ⇒ C |
11. किस अणु का द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है ?
(A) NF3
(B) BF3
(C) ClO2
(D) CH2Cl2
Answer ⇒ B |
12. LiCl, NaCl और KCI के विलयन का अनन्त तनुता पर समतुल्यांक सूचालकता का क्रम है :
(A) LICI > NaCl > KCI
(B) KCl > NaCl > LiCI
(C) NaCl > KCL > LiCl
(D) LiCl > KCI > NaCl
Answer ⇒ B |
13. सिलिका और हाइड्रोजन फ्लोराइड के प्रतिक्रिया से प्राप्त प्रतिफल है।
(A) SiF4
(B) H2SiF6
(C) H2SiF4
(D) H2SiF3
Answer ⇒ C |
14. बिस्मथ की सबसे स्थायी ऑक्सीकरण अवस्था है:
(A) +3
(B) +5
(C) +3 और +5 दोनों
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ A |
15. निम्नलिखित में कौन P-खण्ड का तत्त्व नहीं है ?
(A) Sn
(B) P
(C) S
(D) Ba
Answer ⇒ D |
16. उत्कृष्ट गैसों का मुख्य स्रोत है
(A) वायुमण्डल
(B) समुद्र
(C) चट्टानें
(D) झरने
Answer ⇒ A |
17. H3PO4 है एक :
(A) एकभास्मिक अम्ल
(B) द्विभास्मिक अम्ल
(C) त्रिभास्मिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
18. चक्रीय मेटाफॉस्फोरिक अम्ल में p-o-p बंध की संख्या है
(A) दो
(B) शून्य
(C) तीन
(D) चार
Answer ⇒ C |
19. निम्नलिखित में कौन-सा सबसे शक्तिशाली ऑक्सीकारक पदार्थ है ?
(A) F2
(B) C2
(C) I2
(D) Br2
Answer ⇒ A |
p-block elements objective questions 2024 in hindi
20. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बंधन नहीं बनाता है ?
(A) NH3
(B) H2O
(C) HCI
(D) HF
Answer ⇒ A |
21. ऑक्सीजन और ओजोन है :
(A) समभारिक
(B) समावयवी
(C) अपररूप
(D) समस्थानिक
Answer ⇒ C |
22. निम्नलिखित में कौन-सा धातु साधारण तापक्रम पर द्रव होता है ?
(A) जिंक
(B) पारा
(C) ब्रोमिन
(D) जल
Answer ⇒ B |
23. निम्नलिखित में सबसे कम भास्मिक है ?
(A) NCI3
(B) NBr3
(C) NI3
(D) NF3
Answer ⇒ C |
24. H2SO4 है :
(A) अम्ल
(B) भस्म
(C) क्षार
(D) लवण
Answer ⇒ A |
25. सल्फाइड अयस्क का समाहरण किया जाता है
(A) फेन उत्प्लावन विधि द्वारा
(B) विद्युत् विच्छेदन द्वारा
(C) भर्जन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
26. सोडियम आवर्त सारणी में किस ग्रुप का सदस्य है ?
(A) ग्रुप I
(B) ग्रुप II
(C) ग्रुप IV
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
27. XeF4 की आकृति है
(A) कोणीय
(B) वर्ग समतलीय
(C) ऑक्टाहेड्रल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
28. बल्बों में भरने हेतु उत्कृष्ट गैस है
(A) He
(B) Ne
(C) Ar
(D) Kr
Answer ⇒ C |
29. PCl5 एक है :
(A) ऑक्सीकारक
(B) अवकारक
(C) ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ A |
30. सर्वाधिक विसरण क्षमता पायी जाती है :
(A) He में
(B) Ne में
(C) Ar में
(D) Kr में
Answer ⇒ A |
P Block VVI Objective 2024 12th Chemistry PDF Download
31. हीलियम का मुख्य स्रोत क्या है ?
(A) पृथ्वी
(B) कोयला की खाने
(C) सूर्य
(D) रेडियम
Answer ⇒ C |
32. प्रबलतम ऑक्सीकारक है।
(A) F2
(B) Cl2
(C) I2
(D) Br2
Answer ⇒ A |
33. निम्न में सर्वाधिक आयनन विभव किसका है :
(A) Al
(B) P
(C) Si
(D) Mg
Answer ⇒ B |
34. Al2O3 एक ऑक्साइड है।
(A) उभयधर्मी
(B) अम्लीय
(C) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
35. वायु का मुख्य अवयव है :
(A) CO2,N2 एवं O2
(B) N2 NO एवं NO2
(C) CO, CO2 एवं SO2
(D) Cl2, SO2 एवं O2
Answer ⇒ A |
36. p आर्बिटल का आकार होता है :
(A) गोलीय
(B) डम्बवेल
(C) डबल डम्बवेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
37. गंधक का फ्लुओरीन की अधिकता में बनने वाला उत्पाद है :
(A) S1F2
(B) SF4
(C) SF6
(D) (SF)2
Answer ⇒ C |
38. साल्ट केक भट्टी द्वारा निम्न में से कौन-सा अम्ल बनाया जाता है ?
(A) HF
(B) HCL
(C) HBr
(D) Hi
Answer ⇒ B |
39. क्लोरीन यौगिक नहीं तत्व है यह सिद्ध किया था:
(A) शीले ने
(B) प्रीस्टले ने
(C) लेवोशिये ने
(D) डेवी ने
Answer ⇒ D |
40. सूती वस्त्रों के विरंजन हेतु प्रयुक्त अभिकर्मक है :
(A) नवजात F2
(B) नवजात Cl2
(C) नवजात Br2
(D) नवजात I2
Answer ⇒ B |
p-block elements class 12 important question 2024
41. अम्ल राज एक मिश्रण है:
(A) 3 HCl : 1 HNO3
(B) 2HCL : 1 HNO3
(C) 1 HCl : HNO3
(D) 3 HCL : 3HNO3
Answer ⇒ A |
42. हीरे में कार्बन का संकरण है:
(A) sp3
(B) sp2
(C) sp
(D) dsp2
Answer ⇒ A |
43. ऑर्गन एक गैस है :
(A) द्वि-परमाण्विक
(B) एक परमाण्विक
(C) त्रि-परमाण्विक
(D) अष्ट-परमाण्विक
Answer ⇒ B |
44. HE, HCL, HBr तथा HI में प्रबलतम अम्ल होता है :
(A) HF
(B) HCI
(C) HBr
(D) HI
Answer ⇒ D |
45. निम्न में से कौन-सा यौगिक ज्ञात नहीं है ?
(A) XeF2
(B) XeF4
(C) XeF6
(D) XeCl4
Answer ⇒ D |
46. ऐल्युमिनियम की ऑक्सीकरण अवस्था है :
(A) +3
(B) + 2
(C) + 1
(D) – 3
Answer ⇒ A |
47. नोबुल गैस होते हैं :
(A) द्विपरमाण्विक
(B) एक-परमाण्विक
(C) त्रिपरमाण्विक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
48. समुद्री जल से पाये जाने वाला तत्व है :
(A) मैग्नेशियम
(B) सोडियम
(C) आयोडिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
49. कार्बनिक यौगिक में तत्व उपस्थित होना चाहिए :
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
Answer ⇒ B |
50. त्रिक्षारकीय अम्ल है :
(A) H3PO4
(B) H3PO3
(C) H3PO2
(D) HPO3
Answer ⇒ A |
Bihar Board 12th Chemistry P block Objective 2024
51. XeF2 के अणु की आकृति होती है :
(A) समतल त्रिकोणीय
(B) वर्ग समतल
(C) रेखीय
(D) पिरॅमिडी
Answer ⇒ C |
52. सफेद फास्फोरस (P4) अणु में इनमें से क्या सही नहीं है:
(A) 6 p-p सिंगल बॉण्ड होता है
(B) 4 p-p सिंगल बॉण्ड होता है
(C) 4 lone pair इलेक्ट्रॉन होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
53. निम्नलिखित में सबसे प्रबल अम्ल है:
(A) BF3
(B) BCl3
(C) BBr3
(D) Bl3
Answer ⇒ D |
54. SF6 में सल्फर का ऑक्सीकरण अवस्था है :
(A) +6
(B) –6
(C) +4
(D) – 4
Answer ⇒ A |
55. PCI5 का ज्यामितीय आकार है :
(A) ट्राईगोनल बाईपिरामिडल
(B) अष्टफलकीय
(C) चतुष्फलकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
56. निम्नलिखित में कौन p-block तत्व नहीं है ?
(A) Sn
(B) Al
(C) Mg
(D) Pb
Answer ⇒ C |
57. निम्नलिखित में किसका बन्धन कोण सबसे अधिक है ?
(A) NH3
(B) H2S
(C) BF3
(D) CH4
Answer ⇒ C |
58. अमोनिया गैस कॉपर सल्फेट के घोल से प्रवाहित करने पर गहरा नीला रंग उत्पन्न होता है, गहरे नीले रंग का अणु सूत्र है
(A) [Cu (NH3)4 ] SO4
(B) [Cu (NH3)6 ] SO4
(C) [Cu (NH3)2] SO4
(D) CuSO4 . 4NH3
Answer ⇒ A |
59. किस यौगिक का द्विध्रुव आघूर्ण सबसे अधिक है?
(A) HF
(B) HCl
(C) HBr
(D) HI
Answer ⇒ A |
60. किसका अनुचुम्बकीय आघूर्ण अधिक है ?
(A) NO
(B) NO+
(C) O2
(D) O–2
Answer ⇒ D |
Class 12 Chemistry Objective Questions 2024 pdf in Hindi
61. सान्द्र HNO3 में कौन-सी धातु अक्रियाशील हो जाती है ?
(A) Cu
(B) Zn
(C) Al
(D) Pb
Answer ⇒ C |
62. Na2S2O3 + I2 → [Y] + Nal, इस प्रतिक्रिया में [Y] है :
(A) Na2S
(B) Na2 S4 O6
(C) Na2 SO4
(D) Na2 S4 O8
Answer ⇒ B |
63. नाइट्रोजन और ऑक्सीजन है
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ B |
64. नाइट्रिक अम्ल का सूत्र है :
(A) HNO3
(B) H2N2O2
(C) HNO2
(D) HNO4
Answer ⇒ A |
65. निम्नलिखित में से कोन सी गैस जल पर एकत्र नहीं की जा सकती है ?
(A) O2
(B) H2S
(C) SO2
(D) N2
Answer ⇒ C |
66. निम्नलिखित में कौन-सी गैस एकल परमाण्विक है ?
(A) क्लोरीन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
Answer ⇒ B |
67. हीलियम का सूत्र है :
(A) He
(B) Hi
(C) Hm
(D) सभी
Answer ⇒ A |
68. उजला और पीला फॉस्फोरस है :
(A) अपरूप
(B) समस्थानिक
(C) समभारिक
(D) समन्यूट्रॉनिक
Answer ⇒ A |
69. ओलियम में H2SO4 के साथ और कौन सा अवयव उपस्थित है ?
(A) SO2
(B) SO3
(C) H2S
(D) HSO(–)4
Answer ⇒ B |
70. नाइट्रिक अम्ल तैयार किया जाता है :
(A) सम्पर्क विधि
(B) ओस्टवाल्ड विधि
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) हेबर विधि
Answer ⇒ B |
Bihar Board Inter Exam P Block lament Objective Questions 2024
71. आवर्त सारणी के द्वितीय आवर्त में तत्वों की संख्या है:
(A) 2
(B) 8
(C) 18
(D) 32
Answer ⇒ B |
72. आव सारणी के ग्रुप I के तत्वों को जाना जाता है :
(A) क्षारीय धातु
(B) क्षारीय भूमिज धातु
(C) अक्रिय गैस
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ A |
73. अनुचुम्बकत्व प्रदर्शित करने वाला पदार्थ है :
(A) H2O
(B) O2
(C) NaCl
(D) C6H6
Answer ⇒ B |
74. वर्ग 16 के तत्त्व कहलाते हैं :
(A) हैलोजन
(B) कैल्कोजन
(C) संक्रमण तत्त्व
(D) उत्कृष्ट गैसें
Answer ⇒ B |
75. निम्न में कौन-सा बन्ध सबसे ज्यादा प्रबल होता है ?
(A) F – F
(B) Cl – Cl
(C) I – I
(D) Br – Br
Answer ⇒ B |
76. श्वेत फॉस्फोरस को पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड के विलयन के साथ उबालने पर निम्नांकित में कौन पदार्थ बनता है ?
(A) फॉस्फोरस हाइड्रॉक्साइड
(B) फॉस्फोरस पेंटॉक्साइड
(C) फॉस्फीन
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C |
77. अस्थि राख (bone ash) मुख्यतः
(A) कैल्सियम फॉस्फाइड है
(B) कैल्सियम फॉस्फेट है
(C) जांतव कोयला है
(D) फॉस्फोरस है
Answer ⇒ B |
78. नाइट्रोजन अक्रिय होता है, क्योंकि
(A) यह प्रबल विद्युतऋणात्मक होता है।
(B) इसका आकार बहुत छोटा होता है
(C) इसकी विघटन ऊर्जा उच्च होती है
(D) यह स्थाई होता है।
Answer ⇒ C |
79. निम्नलिखित में कौन रंगीन होता है ?
(A) NH3
(B) N2O
(C) NO
(D) NO2
Answer ⇒ D |
80. वह गैस जो जल के ऊपर नहीं एकत्र की जा सकती है :
(A) H2
(B) O2
(C) CH4
(D) SO2
Answer ⇒ D |
12th class Chemistry P block ke tatva objective 2024
81. ऑक्सीजन के साथ निम्नलिखित में कौन सीधे संयोग नहीं करता है ?
(A) Zn
(B) Ti
(C) Pt
(D) Fe
Answer ⇒ C |
82. संपर्क विधि में बनाता है :
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) ओलियम
(C) सल्फ्यूरस अम्ल
(D) 20% H2SO4
Answer ⇒ D |
83. पारा और ओजोन की अभिक्रिया से बनता हैं :
(A) HgO
(B) HgO3
(C) Hg2O
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C |
84. सल्फर का पेरॉक्साइड है :
(A) H2SO4
(B) H2S2O8
(C) H2SO3
(D) H2S2O3
Answer ⇒ B |
85. फोटोग्राफिक फिल्म प्लेट में किसका आवश्यक घटक होता है ?
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) सिल्वर ब्रोमाइड
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) ओलिक अम्ल
Answer ⇒ B |
86. निम्नलिखित में किसमें pπ – dπ बंधन है ?
(A) PO4–3
(B) SO3–2
(C) CO32–
(D) NO3–
Answer ⇒ B |
87. क्लोरीन अमोनिया की अधिकता से अभिक्रिया करके बनाता है :
(A) NH4Cl
(B) N2 + HCl
(C) N2 + NH4Cl
(D) N2 + NCl3
Answer ⇒ C |
88. निम्नांकित में उत्कृष्ट गैस कौन हैं ?
(A) N2
(B) He, Ne, Ar
(C) O3
(D) H2
Answer ⇒ B |
89. सबसे हलकी एवं अज्वलनशील गैस है :
(A) H
(B) Ar
(C) He
(D) Rn
Answer ⇒ C |
90. गोताखोरी में श्वसन हेतु यंत्रों में किन गैसों का मिश्रण प्रयुक्त होता है :
(A) नाइट्रोजन + ऑक्सीजन
(B) कार्बन + ऑक्सीजन
(C) हीलियम + ऑक्सीजन
(D) क्रिप्टन + ऑक्सीजन
Answer ⇒ C |
2024 VVI Objective Chemistry Bihar Board 12th
91. सबसे प्रबल अम्ल है :
(A) HCIO4
(B) HClO3
(C) HCIO2
(D) HCIO
Answer ⇒ A |
92. निम्नलिखित में किसकी आकृति वर्गतलीय होती है :
(A) XeF6
(B) XeF4
(C) XeO3
(D) XeF2
Answer ⇒ B |
93. उत्कृष्ट गैसें रासायनिक दृष्टि से अक्रिय होती हैं, क्योंकि
(A) ये एक परमाणुक होती है
(B) इनके क्वथनांक निम्न होते हैं।
(C) इनके संयोजी शेल पूर्णतः भरे हुए होते हैं
(D) ये दुर्लभ तत्त्व हैं
Answer ⇒ C |
94. सबसे कम क्वथनांकवाली गैस है:
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) आर्गन
Answer ⇒ B |
95. निम्नलिखित में किसका अस्तित्व नहीं है :
(A) XeOF4
(B) NeF2
(C) XeF2
(D) XeO3
Answer ⇒ B |
96. H2SO4 है एक :
(A) द्विभास्मिक अम्ल
(B) एकल भास्मिक अम्ल
(C) एकल अम्लीय भस्म
(D) द्वि अम्लीय भस्म
Answer ⇒ A |
P Block VVI Objective Chemistry objective
BSEB Intermediate Exam 2024 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
7 | 12th All Subject Online Test | Click Here |
Class 12th Chemistry – Objective | ||
1 | ठोस अवस्था | Click Here |
2 | विलयन | Click Here |
3 | विद्युत रसायन | Click Here |
4 | रासायनिक बल गतिकी | Click Here |
5 | पृष्ठ रसायन | Click Here |
6 | तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रिया | Click Here |
7 | P एवं S – ब्लॉक तत्व | Click Here |
8 | D- एवं F- ब्लॉक तत्व | Click Here |
9 | उप-सहसंयोजक यौगिक | Click Here |
10 | हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स | Click Here |
11 | अल्कोहल, ईथर एवं फिनोल | Click Here |
12 | एल्डिहाइड कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्ल | Click Here |
13 | एमिन | Click Here |
14 | बहुलक | Click Here |
15 | जैव अणु | Click Here |
16 | दैनिक जीवन में रसायन | Click Here |