Class 12th Psychology Subjective Question Answer 2024 | Psychology Subjective Question 12th Arts

Class 12th Psychology Subjective Question Answer 2024 :- दोस्तों यदि आप लोग Bihar Board 12th Exam Psychology Question Paper 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Psychology Ka Subjective Question 2024 का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है | 12th vvi Psychology Question Answer 2024 PDF In Hindi


Class 12th Psychology Subjective Question Answer 2024

1. समूह संघर्ष के मनोवैज्ञानिक कारकों को लिखें।

उत्तर ⇒  समूह संघर्ष के मनोवैज्ञानिक कारक के अन्तर्गत असमान के प्रति नापसन्दी तथा निराशा आता है। मनुष्य की यह एक प्रवृति है कि वह अपने से भिन्न या असमान को पसन्द नहीं करता है, जो समूह संघर्ष का एक मनोवैज्ञानिक कारक है। दूसरा महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक कारक निराशा है। जब किसी समूह को अपने लक्ष्य को पूरा करने में असफलता होती है तो वह निराशा का शिकार बन जाता है। इसके समाधान हेतु वह दूसरे समूह के प्रति आक्रमण तथा हिंसक, व्यवहार करने लगता है।


2. सहभागी प्रेक्षण कौशल क्या है?

उत्तर ⇒ सहभागी प्रेक्षण में प्रेक्षणकर्ता प्रेक्षित समूह अथवा परिस्थिति के एक सक्रिय सदस्य के रूप में स्वयं सम्मिलित होकर प्रेक्षण करता है।


3. प्रेक्षण कौशल क्या है?

उत्तर ⇒  प्रेक्षण कौशल का सम्बन्ध वैसे कौशल से होता है जिसके माध्यम से मनोवैज्ञानिक अपने आस-पास के वातावरण में वस्तुओं, घटनाओं एवं अन्य लोगों के व्यवहारों का प्रेक्षण कर किसी सही निष्कर्ष पर पहुँचने की कोशिश करते हैं। क्योंकि सूक्ष्म, छोटा तथा अप्रासांगिक सा दिखने वाला संकेत भी मानव व्यवहार को प्रभावित करता है ।


4. संचार या सम्प्रेषण कौशल से आप क्या समझते हैं?

उत्तर ⇒  एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक संवाद के रूप में स्थानान्तरण की प्रक्रिया को सम्प्रेषण कहते हैं। सम्प्रेषण कौशल से तात्पर्य एक ऐसे कौशल से होता है जिसमें संप्रेषक, संचार प्राप्त करने वाले तक ठीक-ठीक अपने विचारों एवं भावों को संचारित कर पाता है और संचार प्राप्त करने वाला उनके विचारों एवं भावों का वही अर्थ निकाल पाता है जो संप्रेषण के लिये होता है। यदि कोई सम्प्रेषण कौशल में निपुण है, तो वह सफलता की उच्चतम ऊँचाई तक पहुँचेगा।


5. परामर्श में नैतिक नियम से आप क्या समझते हैं?.

उत्तर ⇒ परामर्शदाता को परामर्श की प्रक्रिया सम्पन्न करने में कुछ नैतिक नियमों का पालन करना होता है। इसके लिए अमेरीकन मनोवैज्ञानिक संघ ने कुछ खास-खास नैतिक नियमावली बना रखा है जिसे परामर्शदाता को निभाना आवश्यक होता है। इनमें गोपनीयता, व्यावसायिक खुलापन, व्यावसायिक संबंध तथा दूसरे विशेषज्ञ के पास भेजना तथा खास ढंग से परामर्श समापन की क्रिया को करना आदि होता है।


6. परीक्षण कौशल क्या है? (What is testing skill ? )

उत्तर ⇒ मनोवैज्ञानिक परीक्षण कौशल से तात्पर्य कई तरह की सामर्थ्यता जिसमें मनोवैज्ञानिक मापन, मूल्यांकन, समुदाय, संगठन, समूह तथा व्यक्तियों से संबंधित समस्याओं को समाधान करने की क्षमता आदि सम्मिलित होती है। मनोवैज्ञानिक मापन कौशल एक प्रमुख कौशल है जिसकी जरूरत किसी भी मनोवैज्ञानिक को होती है। इसमें साक्षात्कार, मनोवैज्ञानिक परीक्षण कार्य तथा मनोवैज्ञानिक सेवाओं के परिणाम का मूल्यांकन पर आधारित व्यक्तियों का विस्तृत एवं समाकलित मापन के बारे में ज्ञान से होता है।

Bihar Board 12th Exam Psychology Question Paper 2024


7. परामर्श कौशल के मुख्य तत्त्वों के नाम बताएँ।

उत्तर ⇒  परामर्श में निम्नलिखित तत्त्व होते हैं

(i)  परामर्श में सेवार्थी (लाभार्थी) के अनुभवों, विचारों, व्यवहारों के अनुरूप अनुक्रिया करना सम्मिलित होता है।

(ii) परामर्श में लाभार्थी के प्रत्यक्षण एवं भावनाओं की आधारभूत स्वीकृति होती है।

(iii) गोपनीयता एवं निजता परामर्श के आवश्यक संघटक होते हैं।

(iv) परामर्श स्वैच्छिक होता है।

(v) परामर्शदाता तथा लाभार्थी दोनों वाचिक तथा अवाचिक संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं।


8. साक्षात्कार कौशल क्या है?

उत्तर ⇒ साक्षात्कार कौशल से तात्पर्य साक्षात्कारकर्ता के उन सभी सामर्थ्यताओं से होता है, जिनके माध्यम से वह उत्तरदाता के बारे में यथार्थ सूचनाओं को प्राप्त करने में सफल हो जाता है। एक सफल मनोवैज्ञानिक में उसमें उत्तम साक्षात्कार कौशल का होना जरूरी है क्योंकि इसका उपयोग मनोवैज्ञानिक मनोविज्ञान के व्यवहारिक शाखाओं में करते हैं।


9. परामर्श कौशल क्या है?

उत्तर ⇒  परामर्श एक सेवा के रूप में निर्देश से संबंधित अनेक सेवाओं में से एक घटक है। परामर्श व्यक्ति को अपनी विविध समस्याओं का अपने स्तर पर समाधान करने हेतु समर्थ बनाता है। ‘बिले’ तथा ‘ऐण्ड्रयू’ (Willey and Andrew) के अनुसार “परामर्श आपस में सीखने की एक प्रक्रिया है जिसमें दो व्यक्ति होते हैं। परामर्श देने वाला व्यक्ति प्रशिक्षित होता है जो परामर्श लेनेवाले व्यक्ति की समस्याओं के निराकरण करने में तथा उसके लक्ष्य तक पहुँचाने में तथा उसी वातावरण में अधिक विकास कर सकने में सहायता पहुँचाता है।


10. मानव व्यवहार पर इलेक्ट्रॉनिक प्रदूषण के प्रभाव का वर्णन करें।

उत्तर ⇒  मानव व्यवहार पर विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक प्रदूषण का प्रभाव पड़ता है। जैसे कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। जिसके उपयोग के दौरान अदृश्य तरंगों का प्रवाह होती है जिसके प्रभाव से मस्तिष्क स्वच्छंद रूप में कार्य नहीं कर पाता, सामान्य हार्ट रिदीम में हस्तक्षेप श्रवण दोष, मस्तिष्क ट्यूमर तथा प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है। इलेक्ट्रॉनिक बेस्ट के जलाने से विषैली गैस उत्पन्न होती है जो मानव की शाररिक विकास, प्रतिरोधक क्षमता तथा हार्मोनल स्राव को प्रभावित करता है।


11. पर्यावरणी मनोविज्ञान के उद्देश्य या लक्ष्य क्या हैं?

उत्तर ⇒  पर्यावरणीय मनोविज्ञान के उद्देश्य अथवा लक्ष्य निम्नलिखित हैं

(i) इस मनोविज्ञान का एक लक्ष्य यह निर्धारित करना है कि भौतिक सामाजिक पर्यावरण का प्रभाव मानव व्यवहार को किस तरह प्रभावित करता है।

(ii) पर्यावरणीय मनोविज्ञान का एक उद्देश्य पर्यावरण या व्यवहार के बीच पारस्परिक क्रिया का अध्ययन करना तथा इसके लाभप्रद पक्षों को उजागर करना है। यह मनोविज्ञान व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने का लक्ष्य रखता है।

(iii) संक्षेप में कहा जा सकता है कि पर्यावरण मनोविज्ञान का चरम उद्देश्य मानव कल्याण है।


12. प्राकृतिक पर्यावरण से आप क्या समझते हैं?

उत्तर ⇒  पर्यावरण हमारे चारों ओर का वह आवरण है जिसमें हम सभी रहते पर्यावरण दो तरह का होता है— (क) प्राकृतिक पर्यावरण तथा (ख) निर्मित पर्यावरण प्रकृति का वह अंश जिसके निर्माण में मानव की कोई हाथ नहीं होता, वह प्राकृतिक पर्यावरण कहलाता है। हमारे चारों ओर के पर्यावरण में वन, पर्वत, नदियाँ, झीलें आदि ये सभी प्राकृतिक पर्यावरण कहलाते हैं।

12th VVI Psychology Question Answer 2024 PDF In Hindi


13. अच्छे स्वास्थ्य से आपका क्या तात्पर्य है?

उत्तर ⇒ अच्छे स्वास्थ्य एक ऐसी तंदुरूस्ती या कुशल- क्षेत्र की अवस्था होती है जिसमें दैहिक, सांस्कृतिक, मनोसामाजिक, आर्थिक तथा आध्यात्मिक गुण होते हैं न कि सिर्फ रोग की अनुपस्थिति पाई जाती है। इस परिभाषा से यह स्पष्ट है कि स्वास्थ्य में कई तरह के कारकों का एक समन्वय पाया जाता है तथा इसमें रोग की अनुपस्थिति होती है। व्यक्ति जब इन सभी करकों से प्रभावित होते हुए अपने आपको एक संतुलित अवस्था में बनाए रखने में सक्षम होता है, तो उसका स्वास्थ्य अच्छा कहलाता है।


14. स्वास्थ्य को उन्नत बनाने के उपायों का वर्णन करें।

अथवा, स्वास्थ्य को उन्नत कैसे बनाया जा सकता है? स्पष्ट करें।

उत्तर ⇒  स्वास्थ्य को उन्नत बनाने के निम्नलिखित उपाए हैं—

(i) उपयुक्त आहार (Proper diet) — स्वास्थ्य को उन्नत बनाने के लिए उपयुक्त भोजन का इस्तेमाल करना आवश्यक है, अनाज, हरी सब्जी, दूध तथा फल का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य ठीक रहता है।

(ii) उपयुक्त शारीरिक व्यायाम से भी स्वास्थ्य उन्नत बनता है। अतः नियमित चहलकदमी से भी स्वास्थ्य उन्नत बन जाता है।

(iii) प्रतिबल प्रबन्ध (stress management) से भी स्वास्थ्य को उन्नत बनाने में मदद मिलती


15. परामर्शदाता की किन्हीं दो विशेषताओं का वर्णन करें।

उत्तर ⇒  परामर्शदाता की दो विशेषतायें निम्नलिखित हैं

(i) स्वयं की समझ और जागरूकता (Understanding self and consciousness) — परामर्शदाता के अपनी सामर्थ्य, भावनाओं और सीमाओं की समझ होनी चाहिए।

(ii) लाभार्थी के प्रति सहानुभूति एवं सम्मान की भाव —  परामर्शदाता को लाभार्थी के प्रति सहानुभूति एवं सम्मान का भाव प्रदर्शित करना चाहिए तभी लाभार्थी में आत्मसम्मान का भाव उत्पन्न हो पाएगा और अपनी समस्या से बाहर आ पाएगा।


16. अच्छे आहार से आपका क्या तात्पर्य है?

उत्तर ⇒ अच्छे आहार का तात्पर्य आहार में वे पौष्टिक तत्व जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उत्तम हो तथा ऊर्जा प्रदान करें। ये पौष्टिक तत्व प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन एवं लवण होते हैं। इन पौष्टिक तत्वों से युक्त खाद्य सामग्री अच्छे आहार होता है।


17. द्वन्द्व एवं कुंठा का प्रतिबल के स्रोत के रूप में वर्णन करें।

उत्तर ⇒  प्रतिबल का एक मुख्य कारण द्वन्द्व (Conflict) तथा कुण्ठा (Frustration) होता है। जब व्यक्ति अपने लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर पाता है तो उसे कुण्ठा या निराशा का अनुभव होता है जो प्रतिबल का कारण बन जाता है। इसी प्रकार से विभिन्न प्रकार के द्वन्द्व भी प्रतिबल का स्रोत बन जाता है। द्वन्द्व एक ऐसी अवस्था है जिसमें दो या दो से अधिक विरोधी प्रेरणाएँ उत्पन्न हो जाती हैं जिसकी एक साथ तृप्ति संभव नहीं है।


18. मनोग्रस्तता – मनोबाध्यता विकार क्या है?

उत्तर ⇒  मनोग्रस्तता – मनोबाध्यता विकार से तात्पर्य असुखद एवं अवांछित विचार का मन में बार-बार आना तथा फिर किसी कार्य जैसे हाथ धोना, गिनती करना, बन्द किये गए ताले को बार-बार आकर देखना कि वह ठीक ढंग से बन्द हुआ है या नहीं, को न चाहकर भी करते जाना ।


19. दुर्भाति विकार से आप क्या समझते हैं?

उत्तर ⇒ दुर्भीति या फोबिया एक प्रकार का असंगत भय है जो वास्तव में बिना भय की परिस्थितियों में होता है। यह बहुत कुछ चिंता, क्षोभोन्माद से मिलता-जुलता है। इसलिए प्रारंभ में
मनोवैज्ञानिकों ने इसे भी चिंता, क्षोभोन्माद का एक प्रकार माना परंतु वास्तव में चिन्ता, क्षोभोन्माद की अपेक्षा इसमें असंगत भय ज्यादा तीव्र होता है। फोबिया में यह भय बिना कारण के होता है। इसलिए पीड़ित रोगी बिना किसी वास्तविक कारण के ही भयभीत रहते हैं।

Class 12th Psychology Subjective Question 2024


20. मनोग्रस्ति तथा बाध्यता में अंतर करें।

मनोग्रस्तता (Obsession)— एक ऐसी अवस्था होती है जिसमें बार-बार किसी उत्तर अतार्किक एवं असंगत विचारों को न चाहते हुए भी मन में दोहराते रहता है। रोगी ऐसे विचारों की अर्थहीनता, असंगतता तथा अतार्किकता स्वरूप को भली-भांति समझता है और उनसे छुटकारा भी पाना चाहता है। परंतु वह लाचार रहता है और विचार बार-बार उसके मन में आकर उसमें मानसिक अशांति उत्पन्न करते रहता है।

बाध्यता (Compulsion) — एक तरह की व्यावहारिक प्रतिक्रिया है जिसमें रोगी अपनी इच्छा के विरुद्ध किसी क्रिया को बार-बार करने के लिए बाध्य रहता है। ऐसी क्रियाएँ अवांछित ही नहीं बल्कि अतार्किक एवं असंगत भी होती है।


21. मनोविदालिता के धनात्मक लक्षण से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर ⇒ मनोविदालिता के धनात्मक लक्षण से तात्पर्य वैसे लक्षणों से होता है जो रोगी में सामान्य कार्यों की मनोवैज्ञानिक बहुलता दिखलाता है। ऐसे लक्षणों में व्यामोह, विभ्रम, विघटित चिन्तन तथा संभाषण, अनुपयुक्त भाव आदि प्रमुख हैं।

Class 12th Psychology Subjective Question Paper 2024


 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 8संगीत Click Here
9Hindi 100 MarksClick Here
10English 100 MarksClick Here
1112th Arts All Chapter Mock TestClick Here
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here

Leave a Comment