D and F Block Elements 12th Chemistry Objective Question 2024 :- दोस्तों यहां पर Class 12th के लिए Chemistry का प्रश्नावली D and F Block Elements 12th Chemistry दिया गया है | Inter Ka Chemistry Objective Question Answer 2024, inter exam 2024 ka objective question answer 12th Class App Download
D एवं F ब्लॉक के तत्त्व 12th Chemistry Objective Question 2024
1. निम्नलिखित में से कौन धातु अम्ल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त नहीं करता है ?
(A) Fe
(B) Zn
(C) Cu
(D) Mg
Answer ⇒ C |
2. कॉपर सदस्य है :
(A) प्रथम संक्रमण श्रेणी का
(B) द्वितीय संक्रमण श्रेणी का
(C) तृतीय संक्रमण श्रेणी का
(D) चतुर्थ संक्रमण श्रेणी का
Answer ⇒ A |
3. निम्नलिखित में से किस आयन का जलीय विलयन रंगीन (Coloured) होता है :
(A) Cu+1
(B) Ag+1
(C) Fe+1
(D) Zn2+
Answer ⇒ C |
4. पिटवाँ लोहा में कार्बन परमाणु की प्रतिशत मात्रा पायी जाती है :
(A) 0.4%
(B) .04%
(C) .02%
(D) .03%
Answer ⇒ C |
5. किसका +2 ऑक्सीकरण अवस्था सबसे स्थिर है?
(A) Sn
(B) Ag
(C) Fe
(D) Pb
Answer ⇒ D |
6. मरक्यूरिक क्लोराइड अमोनिया गैस से प्रतिक्रिया कर उजला अवक्षेप बनाता है। उजले अवक्षेप का अणुसूत्र है।
(A) HgCl2 . 2NH3
(B) Hg(NH3)2Cl2
(C) Hg (NH2)Cl2
(D) Hg (NH2) Cl
Answer ⇒ C |
7. जब Fe (OH)3 सॉल में NaCl का घोल मिलाया जाता है तो :
(A) [Fe(OH)3 ]Fe3+ प्राप्त होता है ।
(B) [Fe(OH)3 ]CI– प्राप्त होता है।
(C) [Fe(OH)3 ]Na+ प्राप्त होता है ।
(D) Fe(OH)3 अवक्षेपित हो जाता है।
Answer ⇒ D |
8. निम्नलिखित में कौन नेसलर अभिकारक के साथ पीला या भूरा अवक्षेप देता है ?
(A) CO2
(B) NH3
(C) NaCl
(D) KI
Answer ⇒ D |
9. कौन-सी धातु का नाइट्रेट की उष्णीय विघटन होने पर रंगहीन गैस मुक्त करता है ?
(A) NaNO3
(C) Ba(NO3)2
(B) Cu(NO3)2
(D) Hg (NO3)2
Answer ⇒ D |
D and F Block Elements 12th Chemistry Objective
10. निम्नलिखित में से कौन संक्रमण धातु का आयन प्रतिचुम्बकीय है ?
(A) Co2+
(B) Ni2+
(C) Cu2+
(D) Zn 2 +
Answer ⇒ D |
11. निम्नलिखित में से कौन एक प्रथम संक्रमण श्रेणी का तत्व नहीं है ?
(A) लोहा (Fe)
(B) क्रोमियम (Cr)
(C) मैग्नीशियम (Mg)
(D) निकेल (Ni)
Answer ⇒ C |
12. भूपर्पटी पर सर्वाधिक पाये जाने वाला तत्व हैं :-
(A) Si
(B) Al
(C) Zn
(D) Fe
Answer ⇒ A |
13. निम्न में कौन क्षारीय भूमिज तत्व है ?
(A) कार्बन
(B) सोडियम
(C) जिंक
(D) लोहा
Answer ⇒ B |
14. किस ग्रुप के तत्वों को संक्रमण तत्व कहा जाता है? अथवा, संक्रमण तत्वों को और किस नाम से जाना जाता है ?
(A) p-ब्लॉक
(B) s-ब्लॉक
(C) d-ब्लॉक
(D) f-ब्लॉक
Answer ⇒ C |
15. निम्न में से किस धातु का घनत्व अधिकतम पाया जाता है ?
(A) Pd
(B) Pt
(C) Rh
(D) Hg
Answer ⇒ D |
16. निम्नलिखित युग्मों में संक्रमण तत्त्व है :
(A) Na और Ca
(B) Mg और Al
(C) S और P
(D) Cu और Fe
Answer ⇒ D |
17. निम्न में से द्रव धातु कौन-सा तत्व है ?
(A) Li
(B) Ga
(C) Hg
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ C |
18. निम्न में से किस धातु का क्वथनांक न्यूनतम होता है ?
(A) Na
(B) Cs
(C) Zn
(D) Hg
Answer ⇒ D |
19. निम्न में से किस धातु का घनत्व न्यूनतम अथवा सबसे कम होता है ?
(A) Zn
(B) Sc
(C) Ti
(D) Cr
Answer ⇒ B |
D and F Block Elements vvi objective inter exam
20. d कक्षकों के तीन अयुग्मित इलेक्ट्रॉन रखने वाला समूह है :
(A) Ti3+, Cu2+
(B) Cr3+ , Co2+
(C) Mn2+ , Fe3+
(D) Ni2+ , Cu2+
Answer ⇒ B |
21. निम्नलिखित आयनों में वर्ष आयन का उदाहरण है :
(A) Co3+
(B) Fe3+
(C) Cu2+
(D) Ni3+
Answer ⇒ A |
22. समान चुम्बकीय आघूर्ण (B.M.) वाले समूह है :
(A) Ti3+ , V4+
(B) Ti3+ , V3+
(C) Ti3+, Cr3+
(D) Ti3+ , Co2+
Answer ⇒ A |
23. संक्रमण श्रेणी के पहले तत्व स्कैण्डियम Sc21 की स्थायी ऑक्सीकरण अवस्था होती है :
(A) + 1
(B) + 2
(C) + 3
(D) + 4
Answer ⇒ C |
24. प्रथम संक्रमण श्रेणी (3d श्रेणी) के तत्वों में घनत्व में वृद्धि होती है :
(A) Sc से Cr तक
(B) Sc से Fe तक
(C) Sc से Ni तक
(D) Sc से Zn तक
Answer ⇒ C |
25. Ln+3 में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Answer ⇒ A |
26. लैन्थेनाइड जिसकी +II तथा +III ऑक्सीकरण अवस्थाएँ सामान्य है :
(A) La
(B) Nd
(C) Ce
(D) Eu
Answer ⇒ D |
27. घण्टा धातु (Bell metal) मिश्रधातु है :
(A) Cu + Pb की
(B) Cu + Sn की
(C) Cu + Zn की
(D) Cu + Ni की
Answer ⇒ B |
28. निम्न से कौन-सा तत्व पिंग आयरन में मुख्य अशुद्धि के रूप में पाया जाता है
(A) Si
(B) O
(C) S
(D) ग्रेफाइट
Answer ⇒ D |
29. लैन्थेनाइडों की सामान्य ऑक्सीकरण अवस्था होती है :
(A) +1
(B) +2
(C) +3
(D) +4
Answer ⇒ C |
BSEB Inter Exam Chemistry Objective
30. ऐक्टिनाइडों की अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था होती है
(A) +3
(B) +4
(C) +5
(D) +6
Answer ⇒ D |
31. ऐक्टिनाइड श्रेणी में अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाने वाला तत्व होता है :
(A) Am
(B) Cm
(C) Bk
(D) Cf
Answer ⇒ A |
32. परायूरेनिक तत्व निम्न में से कौन-सा है ?
(A) Pr
(B) Pu
(C) Pm
(D) P
Answer ⇒ B |
33. Ce के अलावा अन्य लैन्थेनाइड तत्वों के कौन ऑक्सीकरण अवस्था स्थायी है ?
(A) +1
(B) + 4
(C) + 3
(D) +2
Answer ⇒ C |
34. ढलवाँ लोहा में कार्बन परमाणु की प्रतिशत मात्रा पायी जाती है :
(A) 04%
(B) 06%
(C) 08%
(D) 10%
Answer ⇒ A |
35. निम्नलिखित में Mn की आयनिक त्रिज्या किसमें सबसे कम होती है?
(A) MnO
(B) MnO2
(C) KMnO4
(D) KMnSO4
Answer ⇒ C |
36. प्रथम संक्रमण श्रेणी में उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करनेवाला तत्त्व है :
(A) Ni
(B) Cr
(C) Fe
(D) Mn
Answer ⇒ D |
37. संक्रमण तत्वों की कुल ज्ञात श्रेणियाँ हैं:
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer ⇒ B |
38. संक्रमण धातुओं की पूर्ण (Complete) श्रेणियाँ होती हैं :
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer ⇒ B |
39. निम्नलिखित में से कौन-से तत्व परिवर्ती संयोजकता दर्शाते हैं :
(A) वर्ग 1 के तत्व
(B) वर्ग 13 के तत्व
(C) वर्ग 3 से 11 तक के तत्व
(D) वर्ग संख्या 18 के तत्व
Answer ⇒ C |
Bihar Board Intermediate Exam Chemistry Objective
40. निम्नलिखित में से किस तत्त्व में 4f ऊर्जा स्तर क्रमिक रूप से भरता है ?
(A) लैन्थेनाइड
(B) एक्टिनाइड
(C) संक्रमण धातु
(D) मुद्रा धातु
Answer ⇒ A |
41. 3d श्रेणी में कौन-सा तत्व परिवर्ती संयोजकता नहीं दर्शाता है ?
(A) Fe
(B) Cu
(C) Ti
(D) Zn
Answer ⇒ D |
42. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म रंगहीन तथा प्रतिचुम्बकीय होगा ?
(A) Sc3+ , Ti4+
(B) Ti4+ + V3+
(C) Cu1+ , Zn2+
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
43. हमेशा स्वतंत्र अवस्था में पाया जानेवाला धातु हैं
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) कॉपर
(D) सोडियम
Answer ⇒ A |
44. 22Ti के निम्नलिखित विभिन्न ऑक्सीकरण अवस्थायें हैं
(A) सिर्फ + 2
(B) सिर्फ + 3
(C) +2, +3 तथा +4
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
45. Cu ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है।
(A) सिर्फ +1
(B) सिर्फ + 2
(C) + 1 तथा + 2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
46. लोहे का जंग लगने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है
(A) आयरन कैथोड बनाकर
(B) खारे जल में इसे रखकर
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
47. जर्मन सिल्वर का मुख्य अवयव है :
(A) Cu, Zn, Ni
(B) Cu, Zn, Sn
(C) Ag, Cu, Au
(D) Fe, Cr, Ni
Answer ⇒ A |
48. निकिल कार्बोनिल में निकिल का ऑक्सीकरण अंक होता है :
(A) 0
(B) +1
(C) −1
(D) +4
Answer ⇒ A |
49. आयरन कार्बोनिल में Fe का ऑक्सीकरण अंक होता है :
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 0
Answer ⇒ D |
12th Class Chemistry VVI Objective Question 2024
50. क्रोमियम कार्बोनिल में क्रोमियम का ऑक्सीकरण अंक होता है :
(A) 1
(B) 0
(C) 6
(D) 3
Answer ⇒ B |
51. विद्युत की सबसे अधिक सुचालक धातु कौन-सी होती है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) सोना
(D) चाँदी
Answer ⇒ D |
52. रोल्ड-गोल्ड (Rold-Gold) का मुख्य अवयव होता है:
(A) Cu तथा Al
(C) Cu तथा Sn
(B) Cu तथा Al
(D) Cu तथा Cr
Answer ⇒ A |
53. पीतल (Brass) का मुख्य अवयव होता है :
(A) Cu तथा Zn
(B) Cu तथा Sn
(C) Cu तथा Hg
(D) Cu, Fe तथा Ni
Answer ⇒ A |
54. d आर्बिटल का आकार होता है:
(A) गोलीय
(B) डम्बवेल
(C) डबल डम्बवेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
55. s-आर्बिटल का आकार होता है।
(A) गोलीय
(B) डम्बवेल
(C) डबल डम्बवेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
56. निम्नलिखित संक्रमण धातु आयन, जिसका चुम्बकीय आधूर्ण अधिकतम होगा, उसके बाह्यत्तम कक्षा का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास होगा :
(A) 3d5
(B) 3d2
(C) 3d7
(D) 3d9
Answer ⇒ A |
57. संक्रमण तत्वों के सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
(A) (n – 1) d1–10 ns1–2
(B) (n – 1) d5 ns2
(C) (n – 1) d1–5 ns0
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
58. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व कमरे के तापक्रम पर द्रव हैं ?
(A) Zn
(B) Hg
(C) Cu
(D) Au
Answer ⇒ B |
59. संक्रमण तत्व है :
(A) धातु
(B) अधातु
(C) d-खण्ड के तत्व
(D) गैस
Answer ⇒ C |
D and F Block Elements 12th Chemistry
60. निम्नलिखित में रेडलेड कौन है ?
(A) Pb3O4
(B) Pb2O3
(C) PbO
(D) PbO2
Answer ⇒ A |
61. CuSO4 के घोल में लोहे का टुकड़ा डालने पर घोल का नीला रंग परिवर्तित हो जाता है :
(A) काले में
(B) हरे में
(C) भूरे में
(D) रंगहीन में
Answer ⇒ C |
62. जलीय नाइट्रेट के घोल में ताजा FeSO4 का घोल मिलाने के बाद उसमें सान्द्र H2SO4 मिलाने पर दोनों घोल के मिलन बिन्दु पर भूरे वलय का निर्माण होता है। भूरा वलय का अणुसूत्र है
(A) [Fe (H2O)5 (NO)] SO4
(B) [Fe (H2O)6] SO4
(C) [Fe(NO)3 (H2O)3 ] SO4
(D) [Fe (NO)5 HO2 ] SO4
Answer ⇒ A |
63. क्रोमियम के लवण रंगीन होते हैं, क्योंक यह एक :
(A) सामान्य तत्त्व है।
(B) प्रारूपिक तत्त्व है।
(C) संक्रमण तत्त्व है।
(D) लैन्थेनाइड तत्त्व है
Answer ⇒ C |
64. निम्नलिखित मे कौन सी संक्रमण तत्त्वों का सर्वमान्य गुण है ?
(A) ये धातु होते है
(B) ये सभी विभिन्न ऑक्सीकरण अवस्थाएँ प्रदर्शित करते हैं ।
(C) ये सभी अनुचुम्बकीय होते है ।
(D) ये सभी जटिल यौगिक बनाते है ।
Answer ⇒ A |
65. निम्नलिखित में किस संक्रमण तत्त्व की परमाणु त्रिज्या सबसे कम होगी ?
(A) Sc
(B) Ni
(C) Cu
(D) Zn
Answer ⇒ D |
66. 3d संक्रमण श्रेणी में किस परमाणु संख्यावाले तत्त्व होते हैं ?
(A) 22 से 30
(B) 21 से 30
(C) 21 से 31
(D) 21 से 29
Answer ⇒ B |
67. क्रोमियम की अधिकतम स्थाई ऑक्सीकरण अवस्था है :
(A) +5
(B) +3
(C) +2
(D) +4
Answer ⇒ B |
68. किसका चुंबकीय घूर्ण सर्वाधिक है ?
(A) V3+
(B) Cr3+
(C) Fe3+
(D) Co3+
Answer ⇒ C |
69. संक्रमण धातुएँ प्रायः अनुचुंबकीय होती हैं:
(A) उच्च द्रवणांक तथा क्वथनांक के कारण
(B) रिक्त d-ऑर्बिटलों की उपस्थिति के कारण
(C) अयुग्मित इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति के कारण
(D) आघातवर्धनीयता तथा तन्यता के कारण
Answer ⇒ C |
inter exam 2024 D and F Block Elements Chemistry objective
70. निम्न में कौन सर्वाधिक ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित कर सकता है ?
(A) Sc
(B) Fe
(C) Zn
(D) Mn
Answer ⇒ D |
71. निम्नलिखित संक्रमण धातु के आयनों में कौन प्रतिचुंबकीय है ?
(A) Co2+
(B) Ni2+
(C) Cu2+
(D) Zn2+
Answer ⇒ D |
Class 12th Chemistry – Objective | ||
1 | ठोस अवस्था | Click Here |
2 | विलयन | Click Here |
3 | विद्युत रसायन | Click Here |
4 | रासायनिक बल गतिकी | Click Here |
5 | पृष्ठ रसायन | Click Here |
6 | तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रिया | Click Here |
7 | P एवं S – ब्लॉक तत्व | Click Here |
8 | D- एवं F- ब्लॉक तत्व | Click Here |
9 | उप-सहसंयोजक यौगिक | Click Here |
10 | हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स | Click Here |
11 | अल्कोहल, ईथर एवं फिनोल | Click Here |
12 | एल्डिहाइड कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्ल | Click Here |
13 | एमिन | Click Here |
14 | बहुलक | Click Here |
15 | जैव अणु | Click Here |
16 | दैनिक जीवन में रसायन | Click Here |
BSEB Intermediate Exam 2024 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
7 | 12th All Subject Online Test | Click Here |
S.N | Class 12th Science Question Bank | Solution |
1 | PHYSICS | Click Here |
2 | CHEMISTRY | Click Here |
3 | BIOLOGY | Click Here |
4 | ENGLISH | Click Here |
5 | HINDI | Click Here |