Bihar Board 12th Chemistry Chapter-9 Objective 2025:- दोस्तों यहां पर Bihar Board 12th Chemistry Chapter-9 Objective दिया गया है जो Class 12th Exam 2025 Chemistry Objective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Class 12 Chemistry Objective Questions 2025 | Class 12th Hindi
BSEB 12th Chemistry Chapter-9 Objective 2025
1. Na3[Cr(C2O4)3] में Cr के उपसहसंयोजक की संख्या है :
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
2. लिगण्ड सक्षम होते हैं, जो कम से कम :
(A) एक जोड़ी इलेक्ट्रॉन प्रदान कर सकते हैं।
(B) एक इलेक्ट्रॉन प्रदान कर सकते हैं।
(C) तीन इलेक्ट्रॉन प्रदान कर सकते हैं।
(D) इनमें से सभी
3. H2 [ PtCl6 ] का IUPAC नाम है :
(A) डाइहेक्सा क्लोरोप्लैटेनिक (IV) एसीड
(B) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोरो प्लेटिनेट (II)
(C) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोरोइडो Pt (IV)
(D) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोरोइडो Pt (II)
4. निम्नलिखित जटिल यौगिकों में किसका अणुचुम्बकीय आघूर्ण सबसे अधिक है
(A) [Cr(H2O)6 ]3+
(B) [Fe(H2O)6 ]Cl2
(C) [Fe(CN)6 ]4–
(D) [Ni (CO)4 ]
5. [Co(NH3)6 ]Cl3 किस प्रकार का जटिल यौगिक है ?
(A) धनायनि जटिल यौगिक
(B) ऋणायनि जटिल यौगिक
(C) उदासीन जटिल यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं
6. वह संक्रमण धातु जो जिगलर-नाटा उत्प्रेरक के रूप में काम में लाया जाता है :
(A) TI
(B) Th
(C) Ti
(D) Te
7. T.E.L. अर्थात् टैट्रा एथिल लैड का प्रमुख उपयोग है:
(A) बहुलक के रूप में
(B) प्रतिध्वनि यौगिक के रूप में
(C) तापरोधी के रूप में
(D) विलायक के रूप में
8. पोटाश ऐलम का जलीय विलयन होता है।
(A) अम्लीय प्रकृति का
(B) क्षारीय प्रकृति का
(C) उदासीन प्रकृति का
(D) उभयधर्मी प्रकृति का
9. पोटाश-ऐलम उदाहरण है :
(A) लवण का
(B) सरल लवण का
(C) द्विक् लवण का
(D) जटिल लवण का
10. धनविद्युती लिगैण्ड का उदाहरण है:
(A) NH2 – NH2
(B) NH2 – NH+3
(C) NH2–
(D) इनसे भिन्न
BSEB 12th Chemistry Chapter-9 Ka VVI Objective 2025
11. K4 [Fe(CN)6 ] में Fe का प्रसंकरण क्या है?
(A) dsp2
(B) sp3
(C) d2sp3
(D) sp3 d2
12. जटिल यौगिक [CO (C2O4)2 (NH3)2 ] के कितने संभव समावयव है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
13. निम्न में किसकी आकृति चतुष्फलक होती है :
(A) [Ni(CN)4 ]2–
(B) [Pd(CN4)]2–
(C) [PdCl4]2–
(D) [NiCI4 ] 2–
14. K4 [Fe(CN)6 ] में Fe की ऑक्सीकरण संख्या है :
(A) +2
(B) +3
(C) −2
(D) −3
15. निम्न में से हरा थोथा है :
(A) FeSO4 .7H2O
(B) CuSO4 .5H2O
(C) CuSO4 . 2H2O
(D) इनमें से कोई नहीं
16. [Co (H2O)6 ]2+ में अयुग्मित इलेक्ट्रॉन है। (Co की परमाणु संख्या = 27 )
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4
17. संकर यौगिक [Pt (NH3)6 ]CI2 देता है :
(A) 5 आयन
(B) 4 आयन
(C) 3 आयन
(D) 2 आयन
18. मोहर लवण का सूत्र है।
(A) FeSO4.7H2O
(B) FeSO4. (NH4)2 SO4
(C) FeSO4 (NH4)2 SO4 .7H2O
(D) FeSO4 . 5H2O
19. संकुल होते हैं:
(A) एक प्रकार के
(B) दो प्रकार के
(C) तीन प्रकार के
(D) चार प्रकार के
12th Chemistry Sub-Covalent Compound Objective 2025
20. K4 (Fe (CN)6 ] एक उदाहरण है :
(A) आयनिक संकुल का
(B) आणविक संकुल का
(C) सेतु संकुल
(D) इनसे भिन्न
21. हेक्साऐमाइन प्लेटिनम (IV) क्लोराइड का सही सूत्र है :
(A) [Pt(NH3)6 ]Cl4
(B) [Pt(NH3)6 ]Cl2
(C) [Pt(NH3)2 ]Cl3
(D) [Pt(NH3)6 ]Cl6
22. [Cr(H2O)4Cl2 ]+ संकुल में Cr की ऑक्सीकरण संख्या है :
(A) +1
(B) +3
(C) +5
(D) +6
23. [Ni (CO)4 ] में निकिल का ऑक्सीकरण अंक होता है :
(A) शून्य
(B) +4
(C) +2
(D) – 4
24. K3 [Cr(C2O4)3 ] में Cr की उपसहसंयोजन संख्या है :
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
25. उदासीन लिगैण्ड का उदाहरण है:
(A) साइनाइड समूह
(B) हैलोजन समूह
(C) नाइट्रो समूह
(D) जल का अणु
26. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बधात्विक यौगिक नहीं है :
(A) CH3 –Mg–Br
(B) (CH3)4 Pb
(C) C2H5ONa
(D) (CH3)4 Sn
27. निम्न में से किसमे पश्च आबन्धन (Back Bonding) पाया जाता है :
(A) [ (CH3)3 Al ]2
(B) CH3 –Mg–Br
(C) [(CH3)4Si
(D) (C2H5 )2Fe
28. [Cr (CO)6 ] में क्रोमियम की ऑक्सीकरण अवस्था होती है :
(A) +6
(B) +4
(C) 0
(D) +3
29. समन्वयी संख्या छः (6) रखने वाले संकुल का उदाहरण है:
(A) [Ni (CO)4 ]0
(B) [Cu (NH3)4 ] SO4
(C) [Fe (CO)5]0
(D) [Co (NH3)6] Cl3
30. रिंग यौगिक [Fe (H2O)5 NO] SO4 में आयरन की ऑक्सीकरण अवस्था होती हैं :
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Class 12th Chemistry VVI Objective Questions 2025
31. निम्न में से कौन-सा आयन सर्वाधिक स्थायी संकुल बनायेगा ?
(A) Cu2+
(B) Ni2+
(C) Fe2+
(D) CO2+
32. निम्न में से दुर्बलतम लिगैण्ड का उदाहरण है :
(A) CI –
(B) OH –
(C) CN–
(D) OH+
33. K3 [Cr(Ox)3 ] में Cr का उप सह-संयोजक संख्या क्या होगी?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
34. कोबाल्ट की प्रभावी परमाणु संख्या [CO(en)2 Cl2 ] कम्पलेक्स आयन में क्या होगी ?
(A) 27
(B) 36
(C) 33
(D) 35
35. किस यौगिक के केन्द्रीय धातु का प्रसंकरण dsp2 है ?
(A) [Fe (CO)5]
(B) [Ni (CO)4 ]
(C) [Ni (CN)4 ]2–
(D) [Cr (H2O)6]3+
36. K3 [Fe(CN)6 ] एक है :
(A) द्विक लवण
(B) उपसहसंयोजक यौगिक
(C) अम्लीय लवण
(D) साधारण लवण
37. एथिलीन डाइऐमीन है :
(A) यूनिडेंटेट लिगेंड
(B) बाइडेंटेट लिगेंड
(C) ट्राइडेंटेट लिगेड
(D) ऐम्बीडेंटेट लिगेंड
38. [Ni(CO)4 ] का IUPAC नाम है :
(A) टेट्राकार्बोनीलनिकेलेट (II)
(B) टेट्राकार्बोनीलनिकेल (II)
(C) टेट्राकार्बोनीलनिकेल
(D) टेट्राकार्बोनीनिकेल (O)
39. जटिल यौगिक [Co(NH3)5 Cl ]Cl2 के विलयन में आयनों की संख्या होती है :
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 6
40. K[Co(CO)4 ] में कोबाल्ट की ऑक्सीकरण संख्या है :
(A) +1
(B) +3
(C) −1
(D) −2
Bihar Board Class 12 Chemistry Objective Question 2025
41. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक स्थाई हैं ?
(A) [Fe(H2O)6 ]3+
(B) [Fe(CN)6 ]4–
(C) [Fe(CN)6 ]3–
(D) [Fe(C2O4)3 ]3–
42. निम्नलिखित में किस लिगेंड का Δo न्यूनतम हैं ?
(A) CO
(B) NH3
(C) CN–
(D) F–
43. उपसहसंयोजन यौगिक K4 [Ni(CN4) ] में निकेल की ऑक्सीकरण अवस्था है :
(A) 0
(B) +1
(C) +2
(D) – 1
44. निम्नलिखित में कौन आंतरिक ऑर्बिटल जटिल आयन है
(A) [Fe(CN)6 ]4–
(B) [Fe(NH3)6 ]3+
(C) [FeF6 ]3–
(D) इनमें कोई नहीं
45. [Ni(CO)4 ] का ज्यामिति निम्नलिखित में क्या है ?
(A) चतुष्फलकीय
(B) वर्ग-समतलीय
(C) अष्टफलकीय
(D) इनमें कोई नहीं
BSEB 12th Chemistry Chapter-9 Objective 2025
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न