Dainik Jivan Mein Rasayan

12th Chemistry Objective 2024 | Dainik Jivan Mein Rasayan Objective Class 12th Bihar Board

BSEB 12th Chemistry

Dainik Jivan Mein Rasayan Objective Class 12th :– दोस्तों यहां पर  Class 12th Chemistry Objective Question 2024 का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है | Bihar Board Inter Exam 2024 Chemistry Question Paper, BSEB 12th Chemistry VVI Objective Question, 12th Chemistry Important Question Answer 2024 | यदि आप भी बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 रसायन विज्ञान विषय में 90 अंक लाना चाहते हैं तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें | Chemistry ka objective inter exam 2024


Bihar Board Inter Exam Chemistry Dainik Jivan Mein Rasayan Objective 2024

1. निम्नलिखित में से अवसादक कौन है ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) सैकोनल

(B) स्ट्रैप्टोमाइसिन

(C) मॉर्फीन

(D) फिनेसैटिन

Answer ⇒ A

2. नॉवल्जिन एक सामान्य :

(A) पीड़ाहारी है

(B) प्रतिजैविक है

(C) ज्वरनाशी है

(D) प्रतिमलेरियल है

Answer ⇒ A

3. इनमें से कौन प्रतिरोधी क्रीम है :

(A) पैरासीटामोल

(B) ग्वानीडीन

(C) एल्कासीट्रॉन

(D) फ्यूरासीन

Answer ⇒ D

4. जिस जीव के कारण रोग उत्पन्न होता है उसे कहते हैं :

(A) पैथोजेन

(B) प्रतिजैविक

(C) बैक्टीरिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

5. वह पदार्थ जो शरीर के ताप को कम करता है, कहलाता :

(A) ज्वरनाशी

(B) पीड़ाहारी

(C) प्रतिजैविक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

 6. किसका प्रयोग प्रशांतक के रूप में किया जाता है:

(A) नेप्रोक्सेन

(B) टेट्रासाइक्लिन

(C) क्लोरोफेनेरामाइन

(D) इक्वैनिल

Answer ⇒ D

7. डिटौल का उपयोग है:

(A) एटिसेप्टिक (पूर्तिरोधी) के रूप में

(B) एटिपाइरेटिक के रूप में

(C) एनालजेसिक के रूप में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

8. ऐस्पिरीन का दूसरा नाम है।

(A) 2-ऐसीटॉक्सी बेजोइक ऐसिड

(B) 2-मेथॉक्सी बेजोइक एसिड

(C) सिर्फ बेंजोइक एसिड

(D) TNT

Answer ⇒ A

9. इक्वैनिल का उपयोग होता है:

(A) अवसाद मिटाने में

(B) तनाव पैदा करने में

(C) कैन्सर उपचार में

(D) एलर्जी में

Answer ⇒ A

दैनिक जीवन में रसायन Objective 12th

10. निम्नलिखित में से प्रतिजैविक नहीं है:

(A) क्लोरोम्फेनिकोल

(B) सेप्टलोस्पोरिन

(C) पेनिसिलीन

(D) बाइथायोनल

Answer ⇒ D

11. एस्प्रिन है:

(A) प्रतिजैविक

(B) ज्वरनाशी

(C) पूर्तिरोधी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

12. औषध जो दर्द निवारण का कार्य करती है, कहलाती है:

(A) ज्वरनाशी

(B) पीड़ाहारी

(C) प्रतिजैविक

(B) पीड़ाहारी

Answer ⇒ B

13. निम्न में से कौन-सा पीड़ाहारी व्यसन उत्पन्न करता है:

(A) मॉर्फीन

(B) N -एसोटिल पैरा ऐमीनोफीनॉल

(C) नॉवल्जिन

(D) नैप्रोक्सिन

Answer ⇒ A

14. LSD (लाइसर्जिक ऐसिड डाइ एथिल ऐमाइड)

(A) मधुरक

(B) संश्लेषित तन्तु

(C) साइकोडेलिक औषध

(D) प्रतिजैविक

Answer ⇒ C

15. रेजरपाइन है:

(A) प्रशांतक

(B) प्रतिजैविक

(C) विटामिन

(D) हॉर्मोन

Answer ⇒ D

16. प्रोमेचाजीन एक है :

(A) पीड़ाहारी

(B) प्रतिहिस्टामीन

(C) प्रतिकैंसर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

17. टिक्चर आयोडीन है :

(A) I2 का जलीय विलयन

(B) KI में I2 का जलीय विलयन

(C) I2 का ऐल्कोहॉलीय विलयन

(D) KI का जलीय विलयन

Answer ⇒ C

18. सल्फाडाइजीन है :

(A) एक सल्फाआषधि

(B) एक पीड़ाहारी

(C) ऐन्टी कैंसर

(D) एक प्रशांतक

Answer ⇒ C

19. वे पदार्थ जो पेट की अम्लता को प्रभावहीन करते हैं, कहलाते हैं :

(A) प्रशांतक

(B) प्रतिक्षार

(C) प्रतिअम्ल

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ C

Dainik Jivan Mein Rasayan Objective 2024 Class 12th Bihar Board

20. ऐल्किन बेंजीन सल्फोनेट एक अपमार्जक है :

(A) धनायनी

(B) ऋणायनी

(C) अनायनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

21. विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविक होते हैं।

(A) पैरासिटामोल

(B) पैन्सिलिन

(C) एस्प्रिन

(D) क्लोराम्फिनीकोल

Answer ⇒ D

22. निम्न में कौन-सा प्रशांतक है?

(A) सीकॉनल

(B) स्ट्रप्टोमाइसीन

(C) मोर्फीन

(D) फिनेसीटीन

Answer ⇒ A

23. प्रति AIDS रूप में उपयोग औषध है ?

(A) इमोपिड E

(B) AZT

(C) BHT

(D) LSD

Answer ⇒ B

24. निम्न में कौन-सी औषध विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविक नहीं है ?

(A) टैट्रा साइक्लिन

(B) क्लोरो माइसिटिन

(C) पेनीसिलीन

(D) कोई नहीं

Answer ⇒ C

25. ज्वर को कम करने के लिए उपयोगी दवा को कहते हैं। 

(A) ज्वरनाशी

(B) पीड़ाहारी

(C) प्रत्यम्ल

(D) कोई नहीं

Answer ⇒ A

26. बारब्यूटरिक अम्ल का उपयोग होता है ?

(A) प्रतिअवसादक

(B) प्रतिजैविक

(C) पूर्तिरोधी

(D) प्रशांतक

Answer ⇒ D

27. कौन-सा बारब्यूटरिक अम्ल का व्युत्पन्न नहीं है ? 

(A) विरोनाल

(B) इक्वेनिल

(C) सिकोनाल

(D) ल्यूमीनल

Answer ⇒ B

28. निम्न में कौन-सा औषध स्वापक पीड़ाहारी है ?

(A) हिरोइन

(B) ईबूप्रोफिन

(C) नापरोक्सिन

(D) एस्प्रीन

Answer ⇒ B

29. निम्न में कौन-सा कृत्रिम मधुरक है ?

(A) एक्यूनिल

(B) सुक्रोज

(C) सुक्रोलोस

(D) ग्लूकोस

Answer ⇒ C


इंटरमीडिएट परीक्षा रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न 2024

30. निम्न में कौन-सा प्रति जैविक है ?

(A) पेनिसिलन

(B) सल्फापाइरीडिन

(C) सिपरो फ्लोक्सासीन

(D) सभी

Answer ⇒ D

31. प्रतिजैविक जिसका प्रयोग टाइफाइड के निदान में किया जाता है, है: 

(A) पेनिसिलीन

(B) क्लोरोम्फेनिकोल

(C) टेरामाइसिन

(D) सल्फाडाइजीन

Answer ⇒ B

32. कपड़ा धोने का सोडा होता है :

(A) Na2CO3 . 10H2O

(B) Na2CO3 . 5H2O

(C) Na2CO3

(D) NaOH

Answer ⇒ A

33. बुझा हुआ चुना है

(A) CaO

(B) CaCO3

(C) Ca(OH)2

(D) CaCl2

Answer ⇒ C

34. बोरेक्स का रासायनिक नाम है :

(A) सोडियम टेट्राबोरेट

(B) सोडियम मेटाबोरेट

(C) सोडयम आर्थोबोरेट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

35. पारासिटामोल है :

(A) पीड़ाहारी

(B) प्रतिजैविक

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

36. पेट में अत्यधिक अम्ल को बनने से रोका जा सकता है: 

(A) प्रत्यम्ल

(B) पीड़ाहारी

(C) ज्वरनाशी

(D) प्रतिजैविक

Answer ⇒ A

37. मॉरफीन के दो — OH समूह का ऐसीटिक ऐन्हाइड्राइड द्वारा ऐसिलीकरण करने से प्राप्त होता है

(A) कोडीन

(B) हेरोइन

(C) कोकेन

(D) क्वीनीन

Answer ⇒ B

 38. निम्न में से किसमें मैग्नीशियम है ?

(A) क्लोरोफिल

(B) हीमोसायनिन

(C) कार्बोनिक ऐनहाइड्रेज

(D) विटामिन B12

Answer ⇒ A

39. निम्न में प्रायः किस परिरक्षक का उपयोग किया जाता है ?

(A) सोडियम साइक्लोमेट

(B) सोडियम बेंजोएट

(C) सोडियम ऐसीटेट

(D) वेलियम

Answer ⇒ B

40. निम्न में कौन कृत्रिम मीठा अभिकर्ता है ? 

(A) सैकरीन

(B) ऐस्पारटेम

(C) सोडियम साइक्लोमेट

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

41. क्लोरामिन-T है

(A) ऐंटिमैलेरियल

(B) ऐनालजेसिक

(C) उपमाशक

(D) ऐंटिसेप्टिक

Answer ⇒ D

Dainik Jivan Mein Rasayan Objective 2024

42. वेलियम का उपयोग होता है :

(A) ऐंटिबॉयोटिक के रूप में

(B) ऐनालजेसिक के रूप में

(C) बेहोशी की दवा के रूप में

(D) उपशामक के रूप में

Answer ⇒ D

43. अत्यधिक दर्द में ऐनालजेसिक के रूप में निम्न में किसका उपयोग किया जाता है ?

(A) ऐस्प्रिन

(B) फिनासेटिन

(C) पारासीटामॉल

(D) मॉरफीन

Answer ⇒ D

44. यौगिक    photo   है :

(A) ऐंटासिड

(B) ऐंटिसेप्टिक

(C) ऐनालजेसिक

(D) ऐंटिफर्टिलिटी दवा

Answer ⇒ C

45. फिनॉल है :

(A) कीटाणुनाशक

(B) ऐंटिसेप्टिक

(C) डिसइनफेक्टैंट

(D) ऐंटासिड

Answer ⇒ C

46. क्लोरोमाइसेटिन का उपयोग कौन-सी बीमारी में किया जाता है ?

(A) मलेरिया

(B) टायफॉयड

(C) कोलेरा

(D) टयूबरक्यूलोसिस

Answer ⇒ B

47. क्लोरोमाइसेटिन है :

(A) ऐनालजेसिक

(B) ऐंटिबायोटिक

(C) ऐंटिसेप्टिक

(D) उपशामक

Answer ⇒ B

48. ब्रॉड स्पेक्ट्रम ऐंटिबायोटिक है :

(A) पारासीटामॉल

(B) पेनिसिलीन

(C) एस्प्रिन

(D) क्लोरेमफेनिकॉल

Answer ⇒ D

49. ओलेइक, स्टिएरिक, पामिटिक अम्ल है :

(A) न्यूक्लिक अम्ल

(B) ऐमीनो अम्ल

(C) वसीय अम्ल

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ C

50. फेनॉल तथा KMnO4 का 1- 2% घोल का उपयोग किस रूप में किया जाता है ?

(A) विसंक्रामी

(B) प्रतिरोधी (ऐन्टी सेप्टिक)

(C) ऐन्टी-मलेरियल

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
712th All Subject Online Test Click Here
Class 12th Chemistry – Objective
 1ठोस अवस्थाClick Here
 2  विलयनClick Here
 3विद्युत रसायनClick Here
 4रासायनिक बल गतिकीClick Here
 5पृष्ठ रसायनClick Here
 6तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रियाClick Here
 7P एवं S – ब्लॉक तत्वClick Here
 8D- एवं F- ब्लॉक तत्वClick Here
 9उप-सहसंयोजक यौगिकClick Here
 10हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्सClick Here
 11अल्कोहल, ईथर एवं फिनोलClick Here
 12एल्डिहाइड कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्लClick Here
 13एमिनClick Here
 14बहुलकClick Here
 15जैव अणुClick Here
 16दैनिक जीवन में रसायनClick Here
Class 12th – Physics Objective 
 1विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेशClick Here
 2विद्युत विभव एवं धारिताClick Here
 3विद्युत धारा एवं परिपथClick Here
 4विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभावClick Here
 5चुंबकत्वClick Here
 6विद्युत चुंबकीय प्रेरणClick Here
 7प्रत्यावर्ती धाराClick Here
 8विद्युत चुंबकीय तरंगेClick Here
 9किरण प्रकाशिकीClick Here
 10तरंग प्रकाशिकीClick Here
 11प्रकाश विद्युत प्रभावClick Here
 12परमाणु एवं नाभिकClick Here
 13अर्द्ध – चालक युक्तियां : लॉजिक गेटClick Here
 14संचार तंत्रClick Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *