दैनिक जीवन में रसायन ( Dainik Jeevan Mein Rasayan ) Class 12th | BSEB 12th Chemistry Ka Objective Question 2025

Dainik Jeevan Mein Rasayan Class 12th :– दोस्तों यहां पर  Class 12th Chemistry Objective Question 2025 का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है | Bihar Board Inter Exam 2025 Chemistry Question Paper,  | यदि आप भी बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 BSEB 12th Chemistry Ka Objective Question 2024 विषय में 90 अंक लाना चाहते हैं तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें | Chemistry ka objective inter exam 2025 | Pai Classes


Bihar Board Inter Exam Chemistry Dainik Jeevan Mein Rasayan Objective 2025

1. निम्नलिखित में से अवसादक कौन है ?

(A) सैकोनल

(B) स्ट्रैप्टोमाइसिन

(C) मॉर्फीन

(D) फिनेसैटिन

View Answer
(A) सैकोनल

2. नॉवल्जिन एक सामान्य :

(A) पीड़ाहारी है

(B) प्रतिजैविक है

(C) ज्वरनाशी है

(D) प्रतिमलेरियल है

View Answer
(A) पीड़ाहारी है

3. इनमें से कौन प्रतिरोधी क्रीम है :

(A) पैरासीटामोल

(B) ग्वानीडीन

(C) एल्कासीट्रॉन

(D) फ्यूरासीन

View Answer
(D) फ्यूरासीन

4. जिस जीव के कारण रोग उत्पन्न होता है उसे कहते हैं :

(A) पैथोजेन

(B) प्रतिजैविक

(C) बैक्टीरिया

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) पैथोजेन

5. वह पदार्थ जो शरीर के ताप को कम करता है, कहलाता :

(A) ज्वरनाशी

(B) पीड़ाहारी

(C) प्रतिजैविक

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) ज्वरनाशी

 6. किसका प्रयोग प्रशांतक के रूप में किया जाता है:

(A) नेप्रोक्सेन

(B) टेट्रासाइक्लिन

(C) क्लोरोफेनेरामाइन

(D) इक्वैनिल

View Answer
(D) इक्वैनिल

7. डिटौल का उपयोग है:

(A) एटिसेप्टिक (पूर्तिरोधी) के रूप में

(B) एटिपाइरेटिक के रूप में

(C) एनालजेसिक के रूप में

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) एटिसेप्टिक (पूर्तिरोधी) के रूप में

8. ऐस्पिरीन का दूसरा नाम है।

(A) 2-ऐसीटॉक्सी बेजोइक ऐसिड

(B) 2-मेथॉक्सी बेजोइक एसिड

(C) सिर्फ बेंजोइक एसिड

(D) TNT

View Answer
(A) 2-ऐसीटॉक्सी बेजोइक ऐसिड

9. इक्वैनिल का उपयोग होता है:

(A) अवसाद मिटाने में

(B) तनाव पैदा करने में

(C) कैन्सर उपचार में

(D) एलर्जी में

View Answer
(A) अवसाद मिटाने में

दैनिक जीवन में रसायन Objective 12th

10. निम्नलिखित में से प्रतिजैविक नहीं है:

(A) क्लोरोम्फेनिकोल

(B) सेप्टलोस्पोरिन

(C) पेनिसिलीन

(D) बाइथायोनल

View Answer
(D) बाइथायोनल

11. एस्प्रिन है:

(A) प्रतिजैविक

(B) ज्वरनाशी

(C) पूर्तिरोधी

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) ज्वरनाशी

12. औषध जो दर्द निवारण का कार्य करती है, कहलाती है:

(A) ज्वरनाशी

(B) पीड़ाहारी

(C) प्रतिजैविक

(B) पीड़ाहारी

View Answer
(B) पीड़ाहारी

13. निम्न में से कौन-सा पीड़ाहारी व्यसन उत्पन्न करता है:

(A) मॉर्फीन

(B) N -एसोटिल पैरा ऐमीनोफीनॉल

(C) नॉवल्जिन

(D) नैप्रोक्सिन

View Answer
(A) मॉर्फीन

14. LSD (लाइसर्जिक ऐसिड डाइ एथिल ऐमाइड)

(A) मधुरक

(B) संश्लेषित तन्तु

(C) साइकोडेलिक औषध

(D) प्रतिजैविक

View Answer
(C) साइकोडेलिक औषध

15. रेजरपाइन है:

(A) प्रशांतक

(B) प्रतिजैविक

(C) विटामिन

(D) हॉर्मोन

View Answer
(D) हॉर्मोन

16. प्रोमेचाजीन एक है :

(A) पीड़ाहारी

(B) प्रतिहिस्टामीन

(C) प्रतिकैंसर

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) प्रतिहिस्टामीन

17. टिक्चर आयोडीन है :

(A) I2 का जलीय विलयन

(B) KI में I2 का जलीय विलयन

(C) I2 का ऐल्कोहॉलीय विलयन

(D) KI का जलीय विलयन

View Answer
(C) I2 का ऐल्कोहॉलीय विलयन

18. सल्फाडाइजीन है :

(A) एक सल्फाआषधि

(B) एक पीड़ाहारी

(C) ऐन्टी कैंसर

(D) एक प्रशांतक

View Answer
(C) ऐन्टी कैंसर

19. वे पदार्थ जो पेट की अम्लता को प्रभावहीन करते हैं, कहलाते हैं :

(A) प्रशांतक

(B) प्रतिक्षार

(C) प्रतिअम्ल

(D) इनमें से सभी

View Answer
(C) प्रतिअम्ल

Dainik Jeevan Mein Rasayan Objective 2025 Class 12th Bihar Board

20. ऐल्किन बेंजीन सल्फोनेट एक अपमार्जक है :

(A) धनायनी

(B) ऋणायनी

(C) अनायनी

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) ऋणायनी

21. विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविक होते हैं।

(A) पैरासिटामोल

(B) पैन्सिलिन

(C) एस्प्रिन

(D) क्लोराम्फिनीकोल

View Answer
(D) क्लोराम्फिनीकोल

22. निम्न में कौन-सा प्रशांतक है?

(A) सीकॉनल

(B) स्ट्रप्टोमाइसीन

(C) मोर्फीन

(D) फिनेसीटीन

View Answer
(A) सीकॉनल

23. प्रति AIDS रूप में उपयोग औषध है ?

(A) इमोपिड E

(B) AZT

(C) BHT

(D) LSD

View Answer
(B) AZT

24. निम्न में कौन-सी औषध विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविक नहीं है ?

(A) टैट्रा साइक्लिन

(B) क्लोरो माइसिटिन

(C) पेनीसिलीन

(D) कोई नहीं

View Answer
(C) पेनीसिलीन

25. ज्वर को कम करने के लिए उपयोगी दवा को कहते हैं। 

(A) ज्वरनाशी

(B) पीड़ाहारी

(C) प्रत्यम्ल

(D) कोई नहीं

View Answer
(A) ज्वरनाशी

26. बारब्यूटरिक अम्ल का उपयोग होता है ?

(A) प्रतिअवसादक

(B) प्रतिजैविक

(C) पूर्तिरोधी

(D) प्रशांतक

View Answer
(D) प्रशांतक

27. कौन-सा बारब्यूटरिक अम्ल का व्युत्पन्न नहीं है ? 

(A) विरोनाल

(B) इक्वेनिल

(C) सिकोनाल

(D) ल्यूमीनल

View Answer
(B) इक्वेनिल

28. निम्न में कौन-सा औषध स्वापक पीड़ाहारी है ?

(A) हिरोइन

(B) ईबूप्रोफिन

(C) नापरोक्सिन

(D) एस्प्रीन

View Answer
(B) ईबूप्रोफिन

29. निम्न में कौन-सा कृत्रिम मधुरक है ?

(A) एक्यूनिल

(B) सुक्रोज

(C) सुक्रोलोस

(D) ग्लूकोस

View Answer
(C) सुक्रोलोस


इंटरमीडिएट परीक्षा रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न 2025

30. निम्न में कौन-सा प्रति जैविक है ?

(A) पेनिसिलन

(B) सल्फापाइरीडिन

(C) सिपरो फ्लोक्सासीन

(D) सभी

View Answer
(D) सभी

31. प्रतिजैविक जिसका प्रयोग टाइफाइड के निदान में किया जाता है, है: 

(A) पेनिसिलीन

(B) क्लोरोम्फेनिकोल

(C) टेरामाइसिन

(D) सल्फाडाइजीन

View Answer
(B) क्लोरोम्फेनिकोल

32. कपड़ा धोने का सोडा होता है :

(A) Na2CO3 . 10H2O

(B) Na2CO3 . 5H2O

(C) Na2CO3

(D) NaOH

View Answer
(A) Na2CO3 . 10H2O

33. बुझा हुआ चुना है

(A) CaO

(B) CaCO3

(C) Ca(OH)2

(D) CaCl2

View Answer
(C) Ca(OH)2

34. बोरेक्स का रासायनिक नाम है :

(A) सोडियम टेट्राबोरेट

(B) सोडियम मेटाबोरेट

(C) सोडयम आर्थोबोरेट

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) सोडियम टेट्राबोरेट

35. पारासिटामोल है :

(A) पीड़ाहारी

(B) प्रतिजैविक

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) पीड़ाहारी

36. पेट में अत्यधिक अम्ल को बनने से रोका जा सकता है: 

(A) प्रत्यम्ल

(B) पीड़ाहारी

(C) ज्वरनाशी

(D) प्रतिजैविक

View Answer
(A) प्रत्यम्ल

37. मॉरफीन के दो — OH समूह का ऐसीटिक ऐन्हाइड्राइड द्वारा ऐसिलीकरण करने से प्राप्त होता है

(A) कोडीन

(B) हेरोइन

(C) कोकेन

(D) क्वीनीन

View Answer
(B) हेरोइन

 38. निम्न में से किसमें मैग्नीशियम है ?

(A) क्लोरोफिल

(B) हीमोसायनिन

(C) कार्बोनिक ऐनहाइड्रेज

(D) विटामिन B12

View Answer
(A) क्लोरोफिल

39. निम्न में प्रायः किस परिरक्षक का उपयोग किया जाता है ?

(A) सोडियम साइक्लोमेट

(B) सोडियम बेंजोएट

(C) सोडियम ऐसीटेट

(D) वेलियम

View Answer
(B) सोडियम बेंजोएट

40. निम्न में कौन कृत्रिम मीठा अभिकर्ता है ? 

(A) सैकरीन

(B) ऐस्पारटेम

(C) सोडियम साइक्लोमेट

(D) इनमें सभी

View Answer
(D) इनमें सभी

41. क्लोरामिन-T है

(A) ऐंटिमैलेरियल

(B) ऐनालजेसिक

(C) उपमाशक

(D) ऐंटिसेप्टिक

View Answer
(D) ऐंटिसेप्टिक

Bihar Board 12th Chemistry Chapter 16 Ka Objective 2025

42. वेलियम का उपयोग होता है :

(A) ऐंटिबॉयोटिक के रूप में

(B) ऐनालजेसिक के रूप में

(C) बेहोशी की दवा के रूप में

(D) उपशामक के रूप में

View Answer
(D) उपशामक के रूप में

43. अत्यधिक दर्द में ऐनालजेसिक के रूप में निम्न में किसका उपयोग किया जाता है ?

(A) ऐस्प्रिन

(B) फिनासेटिन

(C) पारासीटामॉल

(D) मॉरफीन

View Answer
(D) मॉरफीन

44. यौगिक    photo   है :

(A) ऐंटासिड

(B) ऐंटिसेप्टिक

(C) ऐनालजेसिक

(D) ऐंटिफर्टिलिटी दवा

View Answer
(C) ऐनालजेसिक

45. फिनॉल है :

(A) कीटाणुनाशक

(B) ऐंटिसेप्टिक

(C) डिसइनफेक्टैंट

(D) ऐंटासिड

View Answer
(C) डिसइनफेक्टैंट

46. क्लोरोमाइसेटिन का उपयोग कौन-सी बीमारी में किया जाता है ?

(A) मलेरिया

(B) टायफॉयड

(C) कोलेरा

(D) टयूबरक्यूलोसिस

View Answer
(B) टायफॉयड

47. क्लोरोमाइसेटिन है :

(A) ऐनालजेसिक

(B) ऐंटिबायोटिक

(C) ऐंटिसेप्टिक

(D) उपशामक

View Answer
(B) ऐंटिबायोटिक

48. ब्रॉड स्पेक्ट्रम ऐंटिबायोटिक है :

(A) पारासीटामॉल

(B) पेनिसिलीन

(C) एस्प्रिन

(D) क्लोरेमफेनिकॉल

View Answer
(D) क्लोरेमफेनिकॉल

49. ओलेइक, स्टिएरिक, पामिटिक अम्ल है :

(A) न्यूक्लिक अम्ल

(B) ऐमीनो अम्ल

(C) वसीय अम्ल

(D) इनमें कोई नहीं

View Answer
(C) वसीय अम्ल

50. फेनॉल तथा KMnO4 का 1- 2% घोल का उपयोग किस रूप में किया जाता है ?

(A) विसंक्रामी

(B) प्रतिरोधी (ऐन्टी सेप्टिक)

(C) ऐन्टी-मलेरियल

(D) इनमें से सभी

View Answer
(A) विसंक्रामी

Dainik Jeevan Mein Rasayan Class 12th


Also Read….

सारांश:- दोस्तों आप सभी के लिए यहां पर रसायन विज्ञान का प्रश्नावली 16 का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा इंटरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा में पूछे जाएंगेइस परीक्षा पैटर्न को देखते हुए प्रश्न दिया गया है तो आप सभी लोग इसे जरूर पढ़ें और किसी भी प्रश्न में त्रुटि पाई जाती है तो हमसे संपर्क करें

Leave a Comment