Bihar Board 12th Chemistry Guess Question Answer 2024 :- यहां पर रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में पूछे जाने की पूरी संभावना है यदि आप इंटरमीडिएट परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय रसायन विज्ञान है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board Inter Exam 2024 (3 February) Physics Viral Question | BSEB Class 12th Physics Guess Question 2024 | News
INTERMEDIATE EXAMINATION – 2024
इंटरमीडिएट परीक्षा – 2024 ( प्रथम पाली )
( ANNUAL / वार्षिक )
Chemistry ( रसायन विज्ञान ) Ɪ. Sc
bihar board 12th chemistry question paper 2024 pdf
1. फेनॉल तथा KMnO4 का 1 – 2 % घोल का उपयोग किस रूप में किया जाता है ?
(A) विसंक्रामी
(B) प्रतिरोधी एंटीसेप्टिक
(C) एंटी मलेरियल
(D) इनमें से सभी
Ans – A
2. पेट में अत्यधिक अम्ल को बनाने से रोका जा सकता है
(A) प्रत्यम्ल
(B) पीड़ाहारी
(C) ज्वरनाशी
(D) प्रतिजैविक
Ans – A
3. पारासिटामोल है :
(A) पीड़ाहारी
(B) प्रतिजैविक
(C) ‘ A ’ और ‘ B ’दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
4. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस का उदाहरण है ?
(A) NaCl
(B) ZnS
(C) काँच
(D) SiC
Ans – C
5. बेरवादार ठोस का उदाहरण है :
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) नमक
(D) रबर
Ans – D
6. निम्नलिखित में से कौन सा ऑक्साइड लौह चुम्बकत्व प्रदर्शित करता है ?
(A) CrO2
(B) MnO2
(C) Fe3O4
(D) V2O5
Ans – A
7. hcp इकाई सेल में परमाणुओं की संख्या है :
(A) 4
(B) 6
(C) 12
(D) 7
Ans – C
8. सिंपल क्यूबिक एकक सेल की संकुलन क्षमता होती है :
(A) 20%
(B) 30%
(C) 52%
(D) 62%
Ans – C
9. मूल क्रिस्टल तंत्रों की संख्या होता है :
(A) 4
(B) 7
(C) 14
(D) 8
Ans – A
10. विद्युत धारा जब किसी चालक से इलेक्ट्रॉनों के द्वारा प्रवाहित होती है तो चालक को कहते हैं
(A) धात्विक चालक
(B) विद्युत अपघटय चालक
(C) कुचालक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
bihar board 12th question paper 2022 pdf with answers
11. टिंडल प्रभाव पाया जाता है
(A) विलयन में
(B) अवक्षेप में
(C) सॉल में
(D) वाष्पों में
Ans – C
12. 234 .2 ग्राम चीनी के घोल में 34.2 ग्राम चीनी है घोल का मोलर सांद्रण क्या है ?
(A) 0.1
(B) 0.5
(C) 5.5
(D) 55
Ans – B
13. निम्न में से विलयन के लिए कौन अनुसंख्यक गुण है ?
(A) परासरण
(B) पृष्ठ तनाव
(C) चालकता
(D) अर्द्ध आयु
Ans – A
14. इनमें से कौन – से जलीय घोल की हिमांक बिंदु न्यूनतम है ?
(A) 0.01 M NaCl
(B) 0.005 M C2H5OH
(C) 0.005 M MgI2
(D) 0.005 M MgSO4
Ans – A
15. मानव रक्त का pH होता है ?
(A) 6.5
(B) 7.0
(C) 7.4
(D) 8.2
Ans – C
16. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है :
(A) 4.8 × 10–10 कूलॉम
(B) 1.6 × 10–19 कूलॉम
(C) 4.8 × 10–10 a.m.u
(D) 1.5 × 10–11 a.m.u
Ans – B
17. निम्नलिखित में से कौन सबसे शक्तिशाली ऑक्सीकारक पदार्थ है
(A) F2
(B) Cl2
(C) I2
(D) Br2
Ans – A
18. जलीय घोल में हाइड्रोजन ( H2 ) इनमें किसे अवकृत नहीं करेगा ?
(A) Fe3+
(B) Cu2+
(C) Au2+
(D) Ag+
Ans – A
19. 96500 कूलॉम विद्युत धारा CuSO4 के गोल से मुक्त करती है :
(A) 63 .5 g Cu
(B) 31.75g Cu
(C)96500g Cu
(D) 100g Cu
Ans –B
20. फैराडे का विद्युत विच्छेदन का द्वितीय नियम संबंधित है
(A) धनायन के परमाणु संख्या के
(B) विद्युत अपघट्य के समतुल्य भार के
(C) ऋणायन के परमाणु संख्या के
(D) धनायन के वेग से
Ans –B
21. प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अर्द्ध आयु निर्भर नहीं करता है
(A) प्रतिकारक के प्रारंभिक सांद्रण पर
(B) तापक्रम पर
(C) दाब पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – D
brilliant guess paper 2024 12th chemistry
22. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए t½ का मान होता है
(A) 0.6 / k
(B) 0.693 / k
(C) 0.10 / k
(D) 0.93 / k
Ans – B
23. किसी वस्तु के प्रतिक्रिया करने का दर निर्भर करता है
(A) परमाणु भार
(B) समतुल्य भार
(C) अणु भार
(D) सक्रिय भार
Ans – D
24. P2O5 अच्छा है एक
(A) अधिशोषक
(B) अवशोषक
(C) अवकारक
(D) रंग विनाशक
Ans – B
25. निम्न में से किस में टिंडल प्रभाव नहीं पाया जाता है
(A) चीनी के घोल
(B) सोने का कोलाइडी घोल
(C) सस्पेन्शन
(D) इमल्शन
Ans – A
26. निम्नलिखित में से कौन जिंक का अयस्क नहीं है
(A) जिंक ब्लेड
(B) कैलेमाइन
(C) जिंकाइट
(D) बॉक्साइड
Ans – D
27. खनिज जिससे धातु का निष्कर्षण होता है कहा जाता है
(A) अयस्क
(B) गैंग
(C) स्लैग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
28. वात्य भट्टी में निम्नलिखित में किस ऑक्साइड का अपचयन होता है ?
(A) आयरन का ऑक्साइड
(B) कॉपर का ऑक्साइड
(C) सोडियम ऑक्साइड
(D) जिंक ऑक्साइड
Ans – A
29. NaOH इनमें से किसे कहते हैं
(A) काॅस्टिक सोडा
(B) धोबिया सोडा
(C) काॅस्टिक पोटाश
(D) इनमें सभी
Ans – A
30. एलुमिनियम का अयस्क है :
(A) हेमाटाइट
(B) डोलोमाइट
(C) बॉक्साइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – C
31. कॉपर पायराइट का सूत्र है
(A) CuFeS
(B) CuFeS2
(C) Cu2S
(D)CuFeS2
Ans – B
32. सिनेबार कहा जाता है
(A) Hgs
(B) Pbs
(C) ZnS
(D) H2S
Ans – A
important questions for class 12 chemistry bihar board 2024
33. मैलेकाइट अयस्क है :
(A) लोहा
(B) कॉपर
(C) सिल्वर
(D) जिंक
Ans – B
34. कॉपर का मुख्य अयस्क है
(A) कॉपर पाइराइट
(B) कॉपर ग्लांस
(C) गेलेना
(D) सिडेराइट
Ans – B
35. जिंक ब्लेड अयस्क का सांद्रण किस विधि से होता है
(A) गुरुत्व पृथक्करण विधि
(B) चुंबकीय पृथक्करण विधि
(C) फेन उत्प्लावन विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – C
36. निम्नलिखित में से कौन सी धातु भूपर्पटी में प्रचुरता से पायी जाती है
(A) Mg
(B) Na
(C) Al
(D) Fe
Ans – C
37. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बंधन नहीं बनाता है ?
(A) NH3
(B) H2O
(C)HCl
(D) HF
Ans – A
38. निम्नलिखित में सबसे बड़ा बॉन्ड कोण किसमें पाया जाता है ?
(A) H2O
(B) PH3
(C) H2S
(D) NH3
Ans – D
39. निम्नलिखित में सबसे कम भास्मिक है
(A) NCI3
(B) NBr3
(C) NI3
(D) NF3
Ans – C
40. कार्बन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
(A) 1s2 , 2s2 , 2p2
(B) 1s2 , 2s2 2p1
(C) 1s2 , 2s2 , 2p3
(D) 1s2 , 2s2 , 2p4
Ans – A
41. NaOH है एक :
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) सभी
Ans – B
42. उत्कृष्ट गैसों का मुख्य स्रोत है ?
(A) वायुमंडल
(B) समुद्र
(C) चट्टाने
(D) झरने
Ans – A
43. H3PO3 है एक :
(A) एकभास्मिक अम्ल
(B) द्विभास्मिक अम्ल
(C) त्रिभास्मिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – B
bihar board 12th question paper 2024 pdf with answers
44. LiCl, NaCl, KCl के विलियन का अनन्त तनुता पर समतुल्यांक सूचालकता का क्रम है
(A) LiCl > NaCl > KCl
(B) KCl > NaCl > LiCl
(C) NaCl > KCl > LiCl
(D) LiCl > KCl > NaCl
Ans – B
45. किसी अणु का द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है ?
(A) NF3
(B) BF3
(C) ClO2
(D) CH2Cl2
Ans – B
46. ओलियम का सूत्र है
(A) H2S2O7
(B) H2SO4
(C) H2SO3
(D) H2SO5
Ans – A
47. साधारण नमक का सूत्र है
(A) NaCl
(B) KCl
(C) NaOH
(D) KClO3
Ans – A
48. सोडियम आवर्त सारणी में किस ग्रुप का सदस्य है
(A) ग्रुप I
(B) ग्रुप II
(C) ग्रुप IV
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
49. PCl5 एक है
(A) ऑक्सीकारक
(B) अवकारक
(C) ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों
(D) कोई नहीं
Ans – A
50. हीरे में कार्बन का संकरण है
(A) sp3 ,,
(B) sp2
(C) sp
(D) dsp2
Ans – A
51. निम्नलिखित में कौन p – block तत्व नहीं है ?
(A) Sn
(B) Al
(C) Mg
(D) Pb
Ans – C
52. उजला और पीला फास्फोरस है
(A) अपरूप
(B) समस्थानिक
(C) समभारिक
(D) समन्यूट्रॉनिक
Ans – A
53. वर्ग 16 के तत्व कहलाते हैं
(A) हैलोजन
(B) कैल्कोजन
(C) संक्रमण तत्व
(D) उत्कृष्ट गैसें
Ans – B
54. अनुचुम्बकत्व प्रदर्शित करने वाला पदार्थ है
(A) H2O
(B) O2
(C) NaCl
(D) C6H6
Ans – B
important questions 2024 for class 12 chemistry
55. आवर्त सारणी के द्वितीय आवर्त में तत्वों की संख्या है
(A) 2
(B) 8
(C) 18
(D) 32
Ans – B
56. निम्नलिखित में से कौन धातु अम्ल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त नहीं करता है ?
(A) Fe
(B) Zn
(C) Cu
(D) Mg
Ans – C
57. कॉपर सदस्य हैं
(A) प्रथम संक्रमण श्रेणी का
(B) द्वितीय संक्रमण श्रेणी का
(C) तृतीय संक्रमण श्रेणी का
(D) चतुर्थ संक्रमण श्रेणी का
Ans – A
58. निम्नलिखित में से कौन एक प्रथम संक्रमण श्रेणी का तत्व नहीं है
(A) लोहा ( Fe)
(B) क्रोमियम (Cr)
(C) मैग्नीशियम (Mg)
(D) निकेल (Ni)
Ans – C
59. कौन सी धातु का नाइट्रेट की उष्णीय विघटन होने पर रंगहीन गैस मुक्त करता है ?
(A) NaNO3
(B) Cu ( NO3 ) 2
(C) Ba ( NO3) 2
(D) Hg ( NO3)2
Ans – D
60. d – ऑर्बिटल का आकार होता है
(A) गोलीय
(B) डम्बवेल
(C) डबल डम्बवेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – C
61. s – ऑर्बिटल का आकार होता है
(A) गोलीय
(B) डम्बवेल
(C) डबल डम्बवेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
62. निम्नलिखित संक्रमण धातु के आयनों में कौन प्रतिचुंबकीय है ?
(A) Co2+
(B) Ni²+
(C) Cu²+
(D) Zn²+
Ans – D
63. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व कमरे के तापमान पर द्रव है
(A) Zn
(B) Hg
(C) Cu
(D) Au
Ans – B
64. K4 [ Fe(CN)6] में Fe की ऑक्सीकरण संख्या है
(A) +2
(B) +3
(C) –2
(D) –3
Ans – A
65. निम्न में किसकी आकृति चतुष्फलक होती है
(A) [ Ni(CN)4]2–
(B) [ Pd (CN4) ]2–
(C) [ PdCl4]2–
(D) [ NiCl4]2–
Ans – D
Bihar Board Inter Exam 2024 VVI Chemistry Question
66. एल्किन का सामान्य सूत्र है :
(A) CnH2n
(B) CnH2n+2
(C) CnH2n–2
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
67. सामान्य सूत्र CnH2n+2 वाले योगिक है
(A) ऐल्कीन
(B) ऐल्काईन
(C) ऐल्केन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – C
68. मेथेनॉल का सूत्र है
(A) CH3OH
(B) CH3ONa
(C) HCHO
(D) CH4
Ans – A
69. फेनॉल का सूत्र है
(A) C6H5OH
(B) C2H5OH
(C) C3H7OH
(D) C6H6
Ans – A
70. CH3OC2H5 का IUPAC नाम है
(A) मिथौक्सी मिथेन
(B) इथोक्सी इथेन
(C) इथौक्सी मिथेन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – D
Class 12th Chemistry – Objective | ||
1 | ठोस अवस्था | Click Here |
2 | विलयन | Click Here |
3 | विद्युत रसायन | Click Here |
4 | रासायनिक बल गतिकी | Click Here |
5 | पृष्ठ रसायन | Click Here |
6 | तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रिया | Click Here |
7 | P एवं S – ब्लॉक तत्व | Click Here |
8 | D- एवं F- ब्लॉक तत्व | Click Here |
9 | उप-सहसंयोजक यौगिक | Click Here |
10 | हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स | Click Here |
11 | अल्कोहल, ईथर एवं फिनोल | Click Here |
12 | एल्डिहाइड कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्ल | Click Here |
13 | एमिन | Click Here |
14 | बहुलक | Click Here |
15 | जैव अणु | Click Here |
16 | दैनिक जीवन में रसायन | Click Here |