BSEB 12th Physics Viral Question Paper 2025 :- यहां पर Physics का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में पूछे जाने की पूरी संभावना है कक्षा 12वीं Science प्रथम पाली भौतिक विज्ञान परीक्षा के लिए 70 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यदि आप इंटरमीडिएट परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय Physics है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board Inter Exam 2025 (2 February) Physics Viral Question | BSEB Class 12th Physics Guess Question 2025 | Class 12th Hindi
INTERMEDIATE EXAMINATION – 2025
इंटरमीडिएट परीक्षा – 2025 ( प्रथम पाली )
( ANNUAL / वार्षिक )
PHYSICS ( भौतिक विज्ञान ) Ɪ. Sc
1. प्रकाश का वेग महत्तम होता है
(a) हवा में
(b) शीशा में
(c) पानी में
(d) निर्वात में
2. सूर्य के प्रकाश का स्पेक्ट्रम होता है
(a) संतत
(b) रैखिक स्पेक्ट्रम
(c) काली रेखा का स्पेक्ट्रम
(d) काली पट्टी का स्पेक्ट्रम
3. प्रकाश की किरण विचलित नहीं होती है
(a) समतल दर्पण से लंबवत परिवर्तित होने पर
(b) समतल दर्पण से तिरछा परिवर्तित होने पर
(c) प्रिज्म से होकर निकलने पर
(d) आयताकार पट्टिका की समांतर सतहों पर अपरिवर्तित होकर निकलने पर
4. कांच ( n = 1.5 ) के पतले प्रिज्म में न्यूनतम विचलन कोण δm तथा अपवर्तन कोण r में संबंध होगा
(a) δm = r
(b) δm = 1.5 r
(c) δm = 2r
(d) δm = 0.5 r
5. वायुमंडल की अनुपस्थिति में पृथ्वी से आसमान का रंग दिखाई देगा
(a) काला
(b) नीला
(c) नारंगी
(d) लाल
6. इंद्रधनुष का निर्माण जिस कारण से होता है वह है
(a) प्रकीर्णन
(b) विवर्तन
(c) वर्ण विक्षेपण
(d) अपवर्तन
7. प्रकाश की अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति पुष्टि करता है
(a) व्यतिकरण को
(b) परावर्तन को
(c) वर्ण विक्षेपण को
(d) ध्रुवन को
8. जब प्रकाश की एक किरण स्लैब में प्रवेश करती है, तो इसका तरंगदैर्ध्य
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) आंकड़े पूर्ण नहीं है
9. यदि नीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E1 और पीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E2 हो तो
(a) E1 = E2
(b) E1 > E2
(c) E1 < E2
(d) E1 = E2
10. आसमान का रंग नीला दिखने का कारण है
(a) प्रकीर्णन
(b) व्यतिकरण
(c) वर्ण विक्षेपण
(d) विवर्तन
11. बलाकार लेंस का व्यवहार किया जाता है, आंख के उस दोष को दूर करने के लिए, जिसे कहा जाता है
(a) निकट दृष्टिता
(b) दीर्घ दृष्टिता
(c) एस्टिग मैटिज्म
(d) जरा दृष्टिता
12. समान समायोजन में खगोलीय दूरदर्शक की नली की लंबाई होगी
(a) fo – fe
(b) fo × fe
(c) f / fe
(d) fo + fe
13. किसी दूरबीन के अभिदृश्यक एवं नेत्रिका की फोकस दूरियाँ क्रमशः 20 सेमी तथा 2 सेमी है। इस दूरबीन की आवर्धन क्षमता है
(a) 2
(b) 10
(c) 20
(d) 22
14. एक दीर्घ दृष्टि वाले व्यक्ति को आवश्यकता होगी
(a) उत्तल लेंस की
(b) अवतल लेंस की
(c) बेलनाकार लेंस की
(d) समतलावतल लेंस की
BSEB Class 12th Physics Guess Question 2025
15. जब सूक्ष्मदर्शी की नली की लंबाई बढ़ाई जाती है, तब उसकी आवर्धन क्षमता
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) शून्य हो जाती है
(d) अपरिवर्तित रहती है
16. किसी वस्तु का मनुष्य की आंख के रेटिना पर बना प्रतिबिंब है
(a) काल्पनिक , सीधा
(b) वास्तविक , सीधा
(c) काल्पनिक , उल्टा
(d) वास्तविक , उल्टा
17. प्रकाश के रंग का कारण है
(a) इसकी आवृत्ति
(b) इसका वेग
(c) इसकी कला
(d) इसका आयाम
18. प्रकाश वर्ष किस भौतिक राशि का मात्रक है
(a) दूरी
(b) समय
(c) ऊर्जा
(d) प्रकाश की तीव्रता
19. क्रांतिक कोण सघन माध्यम में वह आपतन कोण है जिसके संगत विरल माध्यम में अपवर्तन कौन होता है
(a) 0°
(b) 57°
(c) 90°
(d) 180°
20. एक पिन छिद्र कैमरा किस सिद्धांत पर कार्य करता है
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन पर
(b) परावर्तन पर
(c) प्रकाश के रेखीय प्रसारण पर
(d) अपवर्तन पर
21. जल और कांच के अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 तथा 3/2 है। जल का कांच के सापेक्ष अपवर्तनांक होगा
(a) 2
(b) 1/2
(c) 9/8
(d) 8/9
22. किस कारण वायु का बुलबुला पानी के अंदर चमकता दिखाई देता है
(a) परावर्तन के
(b) अपवर्तन के
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के
(d) विवर्तन के
23. 1 amu बराबर होता है
(a) 1.6 × 10–27 kg
(b) 1.6 × 1027 kg
(c) 1.6 × 10–31 kg
(d) 1.6 × 10–19 kg
24. नाभिक का घनत्व लगभग होता है
(a) 2.29 × 107 kg m–3
(b) 2.29 × 10–7 kg m–3
(c) 2.29 × 1017 kg m–3
(d) 2.29 × 10–17 kg m–3
25. एक तत्व की परमाणु संख्या Z और द्रव्यमान संख्या A है। इसके परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी
(a) A + Z
(b) A
(c) A – Z
(d) Z
26. नाभिकीय रिएक्टर में नियंत्रक छड़े ( Controller rods ) बनी होती है :
(a) कैडमियम की
(b) यूरेनियम की
(c) ग्रेफाइट की
(d) प्लूटोनियम की
27. निम्नांकित में किसके लिए भेदन क्षमता महत्तम है
(a) a – किरणें
(b) कैथोड किरणें
(c) X – किरणें
(d) γ किरणें
28. सूर्य अपनी विकिरण ऊर्जा प्राप्त करता है
(a) नाभिकीय विखंडन से
(b) नाभिकीय विघटन से
(c) नाभिक में रासायनिक क्रिया से
(d) नाभिकीय संलयन से
29. हाइड्रोजन बम आधारित है
(a) केवल नाभिकीय विखंडन पर
(b) विखंडन व संलयन दोनों पर
(c) केवल नाभिकीय संलयन पर
(d) उनके तोरण के परिमाण बराबर होंगे
physics important question class 12th
30. 90Th230 के एक परमाणु में न्यूट्रॉनो की संख्या है
(a) 90
(b) 140
(c) 230
(d) 320
31. क्षय गुणांक का S.i मात्रक है
(a) मीटर
(b) प्रोटॉन
(c) प्रति मीटर
(d) हटर्ज
32. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन सी श्रेणी दृश्य भाग में पढ़ती है
(a) लाइमन श्रेणी
(b) बामर श्रेणी
(c) पाश्चन श्रेणी
(d) ब्रैकेट श्रेणी
33. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन सी श्रेणी अवरक्त भाग में नहीं पड़ती
(a) हम्फ्रीस श्रेणी
(b) फुंड श्रेणी
(c) ब्रैकेट श्रेणी
(d) लाइमन श्रेणी
34. रिडबर्ग नियतांक की विमा है
(a) M0 L–1 T0
(b) M0 L0 T–1
(c) M0 LT–1
(d) ML2 T–1
35. कैथोड किरणें होती है
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) फोटॉन
36. सौर सेल पैनल का उपयोग किया जाता है
(a) मंगल ग्रह पर
(b) कृत्रिम उपग्रह में
(c) चंद्रमा पर
(d) इनमें से कोई नहीं
37. आइंस्टीन को निम्न कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया
(a) सापेक्षता का सिद्धांत
(b) लेजर सिद्धांत
(c) प्रकाश विद्युत प्रभाव
(d) धातुओं का विशिष्ट ऊष्मा है
38. λ तरंगदैर्घ्य वाले फोटॉन की ऊर्जा होती है
(a) hcλ
(b) hc / λ
(c) hλ / c
(d) λ / hc
39. निम्न में से किस धातु का विद्युतीय कार्य फलन न्यूनतम है
(a) लोहा
(b) तांबा
(c) बेरियम
(d) सोडियम
40. यदि किसी धातु का कार्य फलन 2.8 eV हो तो देहली तरंगदैर्घ्य होगी
(a) 4000 å
(b) 5000 å
(c) 4433 å
(d) 3344 å
41. द्रव्य तरंग सिद्धांत के प्रतिपादक थे
(a) डी ब्रोग्ली
(b) हाइगेन्स
(c) एच० ए० विल्सन
(d) फ्रेस्नेल
42. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (eV ) द्वारा मापा जाता है
(a) आवेश
(b) विभवांतर
(c) धारा
(d) ऊर्जा
43. इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश होता है
(a) 1.8 × 1011 C/kg
(b) 1.8 × 10–19 C/kg
(c) 1.8 × 10–19 C/kg
(d) 1.8 × 1018 C/kg
44. प्लांक नियतांक का मान होता है
(a) 6.63 × 10–34 J.S
(b) 6.6 × 10–24 J.S–1
(c) 6.67 × 10–11 NKg–1
(d) इनमें से कोई नहीं
45. प्लांक नियतांक की विमा है
(a) ML2 T–1
(b) ML2 T–2
(c) MLT–1
(d) MLT–2
inter exam physics guess question paper
46. फ्रेनल दूरी Zf का मान होता है
(a) a / λ
(b) a2 / λ
(c) λ / a
(d) λ / a2
47. बूस्टर का नियम है ?
(a) μ = sin ip
(b) μ = cos ip
(c) μ = tan ip
(d) μ = tan2 ip
48. जीवाश्म की आयु पता की जाती है
(a) कार्बन डेटिंग से
(b) X – ray से
(c) गामा किरण से
(d) लेजर
49. साबुन का बुलबुला सूर्य के प्रकाश में रंगीन दिखाई देता है इसका कारण है
(a) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
(b) प्रकाश का प्रकीर्णन
(c) प्रकाश का ध्रुवण
(d) प्रकाश का व्यतिकरण
50. स्वस्थ आँख की विभेदन सीमा होती है
(a) 1′
(b) 1”
(c) 1 °
(d) 0.5°
51. एक पतले फिल्म के रंग का कारण है
(a) प्रकीर्णन
(b) व्यतिकरण
(c) वर्ण विक्षेपण
(d) विवर्तन
52. निम्नलिखित में किस का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है
(a) काँच
(b) पानी
(c) लोहा
(d) हीरा
53. हाइगेन्स के अनुसार प्रकाश की तरंगे होती है
(a) यांत्रिक , अनुदैर्ध्य
(b) यांत्रिक , अनुप्रस्थ
(c) विद्युत चुंबकीय
(d) यांत्रिक गोलीय
54. रेडियो तरंग की उत्पत्ति किसके द्वारा होती है
(a) दोलित इलेक्ट्रॉन द्वारा
(b) क्लिस्ट्रॉन नली द्वारा
(c) ‘ A ’ तथा ‘ B ’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं है
55. विद्युत चुंबकीय तरंगों की प्रकृति होती है
(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैर्ध्य
(c) अनुप्रस्थ एवं अनुदैर्ध्य दोनों
(d) यांत्रिक
56. चुंबकीय क्षेत्र (B) तथा विद्युत क्षेत्र (E) के अनुपात ( B / E) का मात्रक होता है
(a) ms–1
(b) sm–1
(c) ms
(d) ms–2
57. कोहरे में फोटोग्राफी के लिए प्रयुक्त फिल्म होती है
(a) पोलेराॅइड
(b) पराबैंगनी
(c) साधारण
(d) अवरक्त
58. विद्युत चुंबकीय तरंगों के अस्तित्व की प्रायोगिक पुष्टि करने वाले वैज्ञानिक थे
(a) फैराडे
(b) मैक्सवेल
(c) हर्ट्ज
(d) मारकोनी
59. तरंगदैर्ध्य के बढ़ते क्रम में प्रकाश के रंग है
(a) लाल, पीला, नीला
(b) पीला, लाल, नीला
(c) नीला, लाल, पीला
(d) नीला, पीला, लाल
60. अवरक्त किरणों के अध्ययन के लिए जिस पदार्थ का प्रिज्म में प्रयुक्त करते हैं, वह है
(a) क्रॉन्कच
(b) रॉक साल्ट
(c) फ्लिण्ट काँच
(d) क्वार्ट्ज
12th Board Exam Physics Question Paper
61. दूरसंचार के लिए उपयुक्त विकिरण है
(a) पराबैंगनी
(b) दृश्य प्रकाश
(c) X – किरणे
(d) माइक्रो – तरंगे
62. विद्युत चुंबकीय तरंगे विक्षेपित हो सकती है
(a) सिर्फ विद्युत क्षेत्र द्वारा
(b) सिर्फ चुंबकीय क्षेत्र द्वारा
(c) (A) और (B) दोनों के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
63. विस्थापन धारा का मात्रक है
(a) ऐम्पियर
(b) Am
(c) OmA
(d) J
64. कोणीय आवृत्ति ω वाले प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में L प्रेरकत्व वाले प्रेरक द्वारा उत्पन्न प्रेरणिक प्रतिघात का मान है:
(A) ω / L
(B) ω . L
(C) 1 / ω . L
(D) L / ω
65. LR परिपच का शक्ति गुणांक होता है:
(A) R2 + ωL
(B) ωL / R
(C)
(D)
66. गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर बनाने में जरूरत है।
(A) उच्च प्रतिरोध का
(B) निम्न प्रतिरोध का
(C) संधारित्र का
(D) प्रेरण कुंडली का
67. एक हेनरी बराबर होता है:
(A) 103 mH
(B) 106 mH
(C) 10–3 mH
(D) 10–6 mH
68. प्रेरण कुण्डली एक यंत्र है जिसके द्वारा उत्पन होती है।
(A) उच्च धारा
(B) उच्च वोल्टता
(C) अल्प धारा
(D) अल्प वोल्टता
69. लेंज का नियम पालन करता है
(A) बॉयो-सावर्त नियम का सिद्धांत
(B) संवेग संरक्षणता का सिद्धांत
(C) ऊर्जा संरक्षणता का सिद्धांत
(D) आवेश संरक्षणता का सिद्धांत
70. यदि dA क्षेत्र पर डाला गया लम्ब चुम्बकीय क्षेत्र के साथ θ कोण बनाता हो तब dA क्षेत्र पर मुम्बकीय फ्लक्स होगा:
(A) B.dA cos θ
(B) B.dA.sin θ
(C) B.dA
(D) शून्य
BSEB 12th Physics Viral Question Paper 2025
बिहार बोर्ड रसायन विज्ञान क्लास 12th का प्रश्न