Class 12th Biology VVI Objective 2024:- दोस्तों यहां पर कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान का प्रश्नावली खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न Bihar Board 12th Class Biology Khadya Utpadan Badhane Ke liye Upay दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे आप सभी लोग शुरू से अंत तक पढ़े |12th Class Biology VVI Objective 2024 | Class 12th Biology Objective Question 2024
Khadya Utpadan Badhane Ke liye Upay Objective Question 2024 Class 12th
1. निम्नांकित किसकी आनुवंशिक विविधता भारत में अत्यधिक है ?
(A) गेहूँ
(B) दाल
(C) चाय
(D) आम
Answer ⇒ D |
2. सिल्क धागे में कौन-सा प्रोटीन होता है ?
(A) फ्रीबोईन
(B) एल्ब्यूमिन
(C) ग्लोब्यूलीन
(D) किरैटीन
Answer ⇒ A |
3. क्लोरेला किसका उदाहरण है ?
(A) एकल कोशिका प्रोटीन
(B) शैवाल
(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों
(D) साइनोबैक्टीरिया
Answer ⇒ C |
4. सर्वप्रथम निर्मित पारजीवी गाय का नाम इनमें से कौन था ?
(A) डेजी
(B) मेजी
(C) डॉली
(D) रोजी
Answer ⇒ D |
5. इनमें से कौन एक जैव खाद नहीं है ?
(A) अजोटोबैक्टर
(B) बैसिलस थुरिन्जिएंसिस
(C) क्लॉस्ट्रीडियम
(D) अजोला
Answer ⇒ B |
6. ‘फ्लेवर सेवर’ इनमें से क्या है ?
(A) पीड़क नाशी
(B) चूजों की प्रजाति
(C) पारजीवी टमाटर
(D) कीटनाशी प्रोटीन
Answer ⇒ C |
7. स्पाइरुलिना किसका प्रचुर स्रोत है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) खनिज
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ A |
8. एकल कृषि में उगाए जाने वाले फसल पौधे कैसे होते हैं ?
(A) कम उत्पादन करने वाले
(B) अंतःजातीय स्पर्धा से मुक्त
(C) क्षीण मूल तन्त्र के अभिलक्षण वाले
(D) पीड़कों के लिए अति प्रवृत्त
Answer ⇒ D |
9. ऊतक संवर्धन द्वारा विषाणु-मुक्त पौधे प्राप्त करने की सबसे अच्छ विधि क्या है ?
(A) जीवद्रव्यक संवर्ध
(B) भ्रूण ‘रेस्क्यू’
(C) पराग संवर्ध
(D) विभज्योतक संवर्ध
Answer ⇒ B |
12th Class Biology खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय Objective Question 2024
10. भूमि की उर्वरा शक्ति को परिपोषित करने वाला जीव समूह है :
(A) माइक्रोब्स
(B) जैविक खाद
(C) जैविक कीटाणुनाशक
(D) यीस्ट
Answer ⇒ B |
11. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक है :
(A) कीटनाशक
(B) जैविक खाद
(C) यीस्ट
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ B |
12. भारतीय भैंस का जन्तु वैज्ञानिक नाम है :
(A) ब्यूबैलस ब्यूबैलस
(B) बोस इंडिकस
(C) बोस टॉरस
(D) गैलस गैलस
Answer ⇒ A |
13. विश्व की सबसे अच्छी दुधारू नस्ल है:
(A) चित्तागोन्ग
(B) देवनी
(C) होल्स्टैन-फ्रीसिअन
(D) सिन्धी
Answer ⇒ C |
14. तीन फसलों जो विश्व खाद्य उत्पादन का सबसे अधिक भाग बनाती हैं:
(A) गेहूँ, चावल और मक्का
(B) गेहूँ, चावल और जौ
(C) गेहूँ, मक्का और ज्वार
(D) चावल, मक्का और ज्वार
Answer ⇒ A |
15. विश्व की बेशकीमती ऊन देने वाली ‘पस्मीना’ नस्ल है :
(A) भेड़ की
(B) बकरी की
(C) भेड़-बकरी संकरण
(D) कश्मीर भेड़-अफगान भेड़ संकर से
Answer ⇒ D |
16. सोमैटिक हाइब्रिडाइजैशन सम्पादित किया जाता है :
(A) प्रोटोप्लास्ट संलयन द्वारा
(B) अगुणित परागकोष द्वारा
(C) कोशिका कल्चर द्वारा
(D) टोटीपोटेन्सी द्वारा
Answer ⇒ A |
17. निम्न में से कौन-सा एक कुक्कुट रोग है:
(A) एन्थ्रेक्स
(B) पेब्राइन रोग
(C) रानीखेत रोग
(D) मुँहपका-खुरपका रोग
Answer ⇒ C |
18. ट्रिटिकेल मनुष्य द्वारा निर्मित प्रथम धान्य फसल है, यह गेहूँ का किसके साथ संकरण करके तैयार की गई है ?
(A) राई
(B) बाजरा
(C) गन्ना
(D) जौ
Answer ⇒ A |
19. संकर ओज प्रेरित किया गया है:
(A) क्लोनन वरण द्वारा
(B) पादप संकरण द्वारा
(C) दो पादपों के संकरण द्वारा
(D) जाति विभेदन द्वारा
Answer ⇒ C |
Bihar Board 12th Class Biology Measures to Increase Food Production
20. नॉर्मन बोरलॉग हरित क्रांति के जनक कहलाते हैं, उन्होंने किसकी नई किस्म उत्पन्न की :
(A) धान
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) गन्ना
Answer ⇒ C |
21. रुक्षांस (roughage) के अधिकता होती है :
(A) अंडे में
(B) खनिज पदार्थों में
(C) अनाज में
(D) घास, भूसा, चारा में
Answer ⇒ D |
22. शहद का निर्माण करती है :
(A) नर मधुमक्खी या ड्रोन
(B) कार्यकर्त्ता या सेवक मधुमक्खी
(C) रानी मधुमक्खी
(D) ‘A’ एवं ‘C’ दोनों
Answer ⇒ B |
23. निम्नांकित में कौन मुर्गियों की बीमारी नहीं है ?
(A) रानीखेत
(B) हैजा
(C) स्मट
(D) बर्ड फ्लू
Answer ⇒ C |
24. मेहसाणा किसकी प्रजाति है ?
(A) गाय की
(B) भैंस की
(C) भेड़ की
(D) बकरी की
Answer ⇒ B |
25. निम्न में से कौन-सा अधिकतम पोषक है ?
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) बाजरा
(D) चावल
Answer ⇒ C |
26. निम्नांकित में सोनालिका और कल्याण सोना किसकी किस्म है ?
(A) धान की
(B) गेहूँ की
(C) मक्का की
(D) मटर की
Answer ⇒ B |
27. अँगुलिकाएँ किस जीव से संबंधित है ?
(A) मुर्गी
(B) मधुमक्खी
(C) मछली
(D) रेशमकीट
Answer ⇒ C |
28. हिसरडैल किसकी किस्म है ?
(A) गाय की
(B) भैंस की
(C) भेड़ की
(D) मछली की
Answer ⇒ C |
29. खच्चर की उत्पत्ति में किनके मध्य संकरण होता है ?
(A) नर गधा तथा मादा गधा
(B) नर घोड़ा तथा मादा गधा
(C) सॉढ़ तथा गधी
(D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं
Answer ⇒ B |
BSEB Inter Biology VVI Objective Question 2024
30. वीर्य का किसमें हिमीकृत किया जाता है ?
(A) जल में
(B) सामान्य रेफ्रिजेरेटर में
(C) तरल नाइट्रोजन में
(D) इनमें किसी में नहीं
Answer ⇒ C |
31. निम्न में से कौन-सा एक कुक्कुट रोग है ?
(A) स्मट
(B) हैजा
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) टाइफाइड
Answer ⇒ B |
32. अधिकांश कृष्य पौधे होते हैं :
(A) ऑटो पॉलीप्लाइड
(B) एलोपॉली प्लाइड
(C) एन्यूप्लॉइड्स
(D) हैप्लोइड्स
Answer ⇒ B |
33. भारतीय नस्ल की किस नस्ल के संकरण से जर्सी गाय प्राप्त है ?
(A) साहीवाल
(B) नागौरी
(C) माल्पी
(D) सिन्धी
Answer ⇒ C |
34. गोल्डेन / सुनहरा धान में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?
(A) B12
(B) A
(C) D
(D) C
Answer ⇒ B |
35. इनमें से कौन सी मछली ‘मेजर कार्प’ नहीं है ?
(A) रोहू
(B) कतला
(C) नैनी
(D) मांगुर
Answer ⇒ C |
36. ‘कोकीन’ इनमें से किसके द्वारा प्राप्त होता है ?
(A) इरिथ्रोजाइलम कोका
(B) एट्रोपा बेलाडोना
(C) धतूरा एल्बा
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ A |
37. ‘लेगहॉर्न’ इनमें से किसकी एक उन्नत किस्म है ?
(A) मवेशी
(B) चूजा
(C) सुअर
(D) कुत्ता
Answer ⇒ B |
38. ‘सुनहरा धान’ में इनमें से कौन-सा प्रचूर मात्रा में पाया जाता है
(A) थाइमिन
(B) फॉलिक अम्ल
(C) बीटा कैरोटिन
(D) राइबोफ्लेबिन
Answer ⇒ C |
39. पिसी कल्चर (मत्स्य पालन) किससे सम्बन्धित है ?
(A) जलीय पौधों से
(B) जलीय जन्तुओं से
(C) रेशम के कीट से
(D) लाह के कीट से
Answer ⇒ B |
40. ताईचुंग इनमें से किसकी किस्म है ?
(A) धान की
(B) गेहूँ की
(C) मक्का की
(D) ईख की
Answer ⇒ A |
41. जल धारण क्षमता इनमें से किसका गुण है ?
(A) मृदा का
(B) पौधों का
(C) जल का
(D) जन्तुओं का
Answer ⇒ A |
42. निम्नांकित में कौन-सी बीमारी मुर्गियों में होती है ?
(A) हैजा
(B) बर्ड फ्लू
(C) रानीखेत
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
43. निम्नलिखित में कौन पशुपालन में सम्मिलित नहीं है ?
(A) मधुमक्खी पालन
(B) कुक्कुट पालन
(C) मत्स्यकी
(D) कार्बनिक खेती
Answer ⇒ D |