Bihar Board 12th Chemistry Solid State ( ठोस अवस्था ) Objective :- दोस्तों यहां पर Class 12th Chemistry ठोस अवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आपके Class 12th Chemistry Objective Questions 2025 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Inter Exam 2025 Chemistry Objective , बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 रसायन विज्ञान का ऑब्जेक्टिव 12th Hindi 100 Marks
12th Chemistry Solid State Chemistry Objective Questions
1. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस का उदाहरण है ?
(A) NaCl
(B) ZnS
(C) काँच
(D) SiC
2. रवा में जब इलेक्ट्रॉन ऋणायन द्वारा खाली स्थान में पकड़ लिया जाता है तब कौन-सा दोष होता है ?
(A) शॉट्की दोष
(B) फ्रेंकेल दोष
(C) F- centre ठोस
(D) इनमें से सभी
3. बेरवादार ठोस का उदाहरण है ?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) नमक
(D) रबर
4. hcp इकाई सेल में परमाणुओं की संख्या है
(A) 4
(B) 6
(C) 12
(D) 7
5. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड लौह-चुम्बकत्व प्रदर्शित करता है ?
(A) CrO2
(B) MnO2
(C) Fe3O4
(D) V2O5
6. क्रिस्टल होते हैं
(A) चार प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) सात प्रकार के
(D) इनमें से सभी
7. रवादार ठोस है
(A) हीरा
(B) काँच
(C) रबर
(D) इनमें से कोई नहीं
8. निम्नलिखित में कौन-सा गुण क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ का नहीं है ?
(A) विभिन्न दिशाओं में समान गुण
(B) सुस्पष्ट द्रवणांक
(C) निश्चित ज्यामितीय आकृति
(D) उच्च अंतराण्विक बल
9. घनाकार क्रिस्टल में ब्रेवेस जालकों की संख्या होती है
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 14
Class 12th Chemistry (ठोस अवस्था) Objective 2025
10. किसी क्रिस्टल के दो समानांतर तलों के मिलर निर्देशांक होते है :
(A) समान
(B) भिन्न-भिन्न
(C) शून्य
(D) इनमें कोई नहीं
11. निम्नलिखित संरचनावाले ठोस के बिंदु B की समन्वयन संख्या होती है
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
12. hep संरचना में पैकिंग-प्रभाज होता है
(A) 0.68
(B) 0.74
(C) 0.54
(D) 0:50
13. मूल क्रिस्टल तंत्रों की संख्या होता है।
(A) 4
(B) 7
(C) 14
(D) 8
14. bcc इकाई सेल में मुक्त खाली जगह का प्रतिशत है।
(A) 32%
(B) 34%
(C) 28%
(D) 30%
15. एक धातु का रवाकरण हेक्सागोनल क्लोज पैक (hep) संरचना में होता है, तो धातु की कॉर्डिनेशन संख्या है।
(A) 12
(B) 8
(C) 4
(D) 6
16. निम्नलिखित में कौन-से जोड़े में क्रमशः चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है ?
(A) bcc और fcc
(B) hcp और सिम्पल क्यूबिक
(C) hcp और ccp
(D) bcc और hcp
17. क्रिस्टल तंत्र AB में निम्नलिखित में से किस क्रिस्टल तंत्र में ab [C] एवं] a ≠ b ≠ c एवं α = β = γ = 90° पैमाना (पैरामीटर) वर्तमान रहता है ?
(A) त्रिनताक्ष
(B) आर्थोराम्बिक
(C) घनाकार
(D) एकनाथ
18. पोटैशियम का क्रिस्टलन होता है: अथवा, NaCl Crystal की संरचना होती है:
(A) फलक केन्द्रित घनीय जालक में
(B) अन्त केन्द्रित घनीय जालक में
(C) सरल घनीय जालक में
(D) त्रिनताक्ष क्रिस्टल में
19. सोडियम क्लोराइड का जालक है:
(A) षट्कोणीय
(B) अष्टफलकीय
(C) चतुष्फलकीय
(D) वर्ग समतलीय
Class 12 Chemistry Objective Questions 2025
20. निम्नलिखित में से किस धातु की समन्वय संख्या 8 होती है
(A) K
(B) Fe
(C) Zn
(D) Au
21.ब्रैग समीकरण है :
(A) nλ = d sin θ
(B) n = 2d sin θ
(C) nh = 2d
(D) nλ = 2d sin θ
22. बॉडी सेन्टर्ड क्युबिक एकक सेल में लैटिस बिन्दुओं की संख्या होती है :
(A) 4
(B) 3.
(C) 2
(D) 1
23. सिम्पल क्युबिक एकक सेल की संकुलन क्षमता होती है।
(A) 20%
(B) 30%
(C) 52%
(D) 62%
24. शॉटकी दोष के कारण ठोस का घनत्व
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) शून्य हो जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
25. फ्रेंकेल तथा शॉटकी दोष होते हैं:
(A) नाभिकीय दोष
(B) क्रिस्टल दोष
(C) परमाणु दोष
(D) अणु दोष
26. bcc एकल सेल की संकुलन क्षमता होती है
(A) 58%
(B) 68%
(C) 78%
(D) 88%
27. fcc एकक सेल की संकुलन क्षमता होती है:
(A) 54%
(B) 64%
(C) 74%
(D) 84%
28. फलक केन्द्रित पनीय जालक में एक एकक कोष्ठिका कितनी एकक कोष्ठिकाओं के साथ सहभाजित होती है:
(A) 8
(B) 4
(C) 2
(D) 6
29. एक क्रिस्टल में कितने प्रकार के क्रिस्टल जालक सम्भव है।
(A) 23
(B) 7
(C) 230
(D) 14
Class 12th Chemistry Chapter 1 Ka Objective 2025
30. fcc एक जालक में कितने परमाणु होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
31. CsCI की क्रिस्टल संरचना है:
(A) scc
(B) fcc
(C) bcc
(D) इनमें से कोई नहीं
32. निम्नलिखित आयनिक यौगिकों के क्रिस्टल में आप किसमें धनायनों तथा ऋणायनों के केन्द्रों में अधिकतम दूरी होगी:
(A) LiF
(B) CsF
(C) CsI
(D) Lil
33. p – प्रकार के डोपित अर्द्ध-चालकों को प्राप्त करने में मिलाई गई अशुद्धि में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी :
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 5
34. Na2O में सोडियम की उप-सहसंयोजन संख्या है :
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) 2
35. अन्तः केन्द्रित घनीय संरचना में उप-सहसंयोजन संख्या होती है :
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 12
36. X तथा Y तत्वों से निर्मित यौगिक घनीय संरचना में क्रिस्टलित होता है जिसमें X परमाणु घन के कोनों पर तथा Y परमाणु फलक के केन्द्रों पर उपस्थित है। यौगिक का सूत्र है :
(A) XY3
(B) X3Y
(C) XY
(D) XY2
37. डायमण्ड क्रिस्टल में प्रत्येक कार्बन परमाणु अन्य कार्बन परमाणुओं से जुड़ा रहता है। इनकी संख्या होती है :
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 1
38. ट्रॉजिस्टर सेटों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला तत्व है :
(A) Al
(B) Si
(C) Cu
(D) Zn
39. निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता
(A) SiO2
(B) MgO
(C) SO2 (S)
(D) CrO2
Solid State Chemistry Class 12 Important Questions
40. निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है ? अथवा, निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस है ?
(A) Graphite (C)
(B) Quartz Glass (SiO2)
(C) Chrome Alum
(D) Silicon Carbide (SiC)
41. किस प्रकार के क्रिस्टल में ब्रेवेस जालकों की संख्या सबसे अधिक होती है ?
(A) घनाकार
(B) ट्राइक्लिनिक
(C) ऑर्थोरॉम्बिक
(D) टेट्रागोनल
42. पिंड-केंद्रित घनाकार इकाई में परमाणुओं की संख्या होती है :
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 12
43. सदृश परमाणुवाले एक फलक केंद्रित घनाकार इकाई सेल में चतुष्फलक रिक्तियों की संख्या होती है :
(A) 8
(B) 4
(C) 6
(D) 12
44. घनाकार संरचना में पिंड-केंद्रित परमाणु की समन्वय संख्या होती है :
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 9
Bihar Board 12th Chemistry Solid State
BSEB Intermediate Exam 2025 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
7 | 12th All Subject Online Test | Click Here |