Uttar Pradesh Matric Exam Hindi Laghu Uttariya Question

Uttar Pradesh Matric Exam Hindi ka Laghu Uttariya Question | Class 10th UP Board Hindi Subjective Question

UP Board Class 10th

Uttar Pradesh Matric Exam Hindi Laghu Uttariya Question :- उत्तर प्रदेश मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए इस पोस्ट में आप सभी को Hindi Laghu Uttariya Question  है जो उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े | 10th UP Board Hindi Subjective Question | उत्तर प्रदेश बोर्ड हिंदी सब्जेक्टिव प्रश्न


Class 10th UP Board Hindi Subjective Question Answer

प्रश्न 1. नामवर सिंह किस विधा के प्रमुख लेखक हैं ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

उत्तर नामवर सिंह आलोचना विद्या के प्रमुख लेखक के रूप में जाने जाते हैं।

प्रश्न 2. प्रेमचंद के समकालीन किन्ही दो लेखकों के नाम बताइए।

उत्तर प्रेमचंद के समकालीन दो लेखक के नाम है — (1) श्री जयशंकर प्रसाद तथा (2) श्री सूर्यकांत त्रिपाठी ‘ निराला ’

प्रश्न 3. छायावादी युग के गद्य साहित्य की किन्ही चार विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर छायावादी युग के गद्य साहित्य की चार विशेषताएं हैं —
(1) प्रतीकात्मकता (2) लक्षणिकता (3) आलंकारिकता (4) वक्रता।

प्रश्न 4. महादेवी वर्मा की किसी एक रेखाचित्र विधा की रचना का नाम लिखिए।

उत्तर (i) जयशंकर प्रसाद — चंद्रगुप्त तथा

(ii) महादेवी वर्मा — स्मृति की रेखाएं ( रेखाचित्र विद्या )

प्रश्न 5. शुक्लोत्तर युग के साहित्य की किन्ही दो प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

उत्तर (1) शुक्लोत्तर युग का साहित्य मार्क्सवादी विचारधारा से अनुप्राणित था। (2) शुक्लोत्तर युग का गद्य सहज , व्यवहारिक , सामाजिक , प्रवाहपूर्ण , विचारशीलता और विषय – वैविध्य से ओत – प्रोत था।

प्रश्न 6. महादेवी वर्मा (आधुनिक मीरा ) की किन्ही दो गद्य रचनाओं के नाम निर्दिष्ट कीजिए।

उत्तर (1) पथ के साथी तथा (2) स्मृति की रेखाएं

प्रश्न 7. हजारी प्रसाद द्विवेदी तथा विनय मोहन शर्मा किस काल के लेखक थे ?

उत्तर आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी तथा विनय मोहन शर्मा छायावादोत्तर काल के लेखक थे।

प्रश्न 8. हिंदी गद्य की किन्ही दो नवीन विधाओं के नाम लिखिए।

उत्तर हिंदी गद्य की दो नवीन विधाएं हैं (i) डायरी तथा (ii) रिपोर्ताज।

प्रश्न 9. ‘ रानी केतकी की कहानी ’ और ‘ कलम का सिपाही ’ के लेखकों के नाम लिखिए।

उत्तर ‘ रानी केतकी की कहानी ’ के लेखक का नाम मुंशी इंशा अल्ला खाँ व ‘ कलम का सिपाही ’ के लेखक का नाम अमृत राय है।

प्रश्न 10. हिंदी गद्य की किन्ही दो विधाओं के नाम लिखिए।

उत्तर (1) निबंध — श्यामसुंदर दास , रामचंद्र शुक्ल , रामवृक्ष बेनीपुरी , हजारी प्रसाद द्विवेदी।
(2) नाटक – जयशंकर प्रसाद , वृंदावनलाल वर्मा , उपेंद्रनाथ ‘अश्क’ मोहन राकेश।
(3) कहानी – प्रेमचंद , जैनेंद्र कुमार , यशपाल , जयशंकर प्रसाद।
(4) उपन्यास — प्रेमचंद , वृंदालालवर्मा, किशोरीलाल गोस्वामी, आचार्य चतुरसेन शास्त्री।


Uttar Pradesh Matric Exam Hindi Laghu Uttariya Question

प्रश्न 11. विचारात्मक निबंध और वर्णनात्मक निबंध में अंतर बताइए।

उत्तर विचारात्मक निबंध में तर्कपूर्ण विवेचन , विश्लेषण एवं खोजपूर्ण अध्ययन की प्रधानता होती है , किंतु वर्णनात्मक निबंध का लेखक किसी वस्तु घटना या दृश्य का वर्णन निरीक्षण के आधार पर करता है।

प्रश्न 12. वर्णनात्मक एवं विवरणात्मक निबंध का अंतर स्पष्ट कीजिए।

उत्तर वर्णनात्मक निबंध ओं में किसी भी वर्णनीय वस्तु , स्थान, व्यक्ति, दृश्य आदि का निरीक्षण के आधार पर आकर्षक, सरस तथा रमणीय रूप में वर्णन होता है; जबकि विवरणात्मक निबंधों में प्रायाः ऐतिहासिक तथा सामाजिक घटनाओं, स्थानों , दृश्यों , पात्रों तथा जीवन के अन्य विविध कार्यकलापों का विवरण दिया जाता है।

प्रश्न 13. भावात्मक निबंधों की किन्हीं दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

उत्तर भावात्मक निबंधों की दो विशेषताएं हैं —

(1) भावात्मक अर्थात ह्रदय तत्व की प्रधानता

(2) सरल एवं सरस भाषा का प्रयोग।

प्रश्न 14. हिंदी साहित्य के दो विचारात्मक निबंधकारों के नाम लिखिए

उत्तर (1) बाबू श्यामसुंदर दास तथा (2) आचार्य रामचंद्र शुक्ल।

प्रश्न 15. ‘ ध्रुवस्वामिनी ’ के लेखक का नाम लिखिए।

उत्तर हिंदी नाटक के विकास में श्री जयशंकर प्रसाद का सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके द्वारा लिखित दो नाटक है — ‘ आजातशत्रु ’ और ‘ ध्रुवस्वामिनी ’ ।

प्रश्न 16. जयशंकर प्रसाद के दो ऐतिहासिक नाटकों का नामोल्लेख कीजिए।

उत्तर (1) चंद्रगुप्त और (2) स्कंदगुप्त; जयशंकर प्रसाद के दो ऐतिहासिक नाटक है।

प्रश्न 17. जयशंकर प्रसाद के परवर्ती (बाद के) नाटककारो व उनकी एक एक रचना का नाम लिखिए।

उत्तर (1) लक्ष्मी नारायण मिश्र – गरुड़ध्वज , (2) हरि कृष्ण ‘ प्रेमी ’ – आन का मान (3) राजकुमार वर्मा – दीपदान। (4) सेठ गोविंद दास – हर्ष , (5) उदय शंकर भट्ट – मुक्ति पथ और (6) उपेंद्रनाथ ‘ अश्क ’ – जय पराजय; जयशंकर प्रसाद के बाद के नाटककार और उनकी रचनाएं हैं।

प्रश्न 18. उदयशंकर भट्ट किस गद्य विधा के प्रमुख लेखक हैं ?

उत्तर उदय शंकर भट्ट गद्य की नाटक विधा के प्रमुख लेखक हैं।

प्रश्न 19. हिंदी के प्रथम नाटक और उनके नाटककार का नाम लिखिए।

उत्तर हिंदी के प्रथम नाटक का नाम ‘ नहुष ’ है, जिसकी रचना गोपालचंद्र गिरिधरदास (भारतेंदु हरिश्चंद्र के पिता) द्वारा की गई है।

प्रश्न 20. कहानी किसे कहते हैं ?

उत्तर कहानी गद्य की वह विधा है, जो छोटी होती हुई भी बड़े से बड़े भाव की व्यंजना करने में समर्थ होती है। इसका आरंभ तथा अंत कलात्मक व प्रभावपूर्ण होता है। यह गद्य – विधा पाठकों को अपने यथार्थपरता और मनोवैज्ञानिकता के कारण निश्चित रूप से प्रभावित करती है।


उत्तर प्रदेश बोर्ड 10th Class हिंदी सब्जेक्टिव प्रश्न 2022

प्रश्न 21. प्रेमचंद कि किसी एक प्रसिद्ध कहानी का नाम लिखिए।

उत्तर प्रेमचंद – पंच परमेश्वर तथा (2) जयशंकर प्रसाद — ममता।

प्रश्न 22. आपको किस कहानी ने सबसे अधिक प्रभावित किया है ? इसके लेखक का नाम लिखिए।

उत्तर श्री चंद्रधर शर्मा ‘ गुलेरी ’ की कहानी ‘ उसने कहा था ’ ने अपनी संवेदनशीलता के कारण हमें सर्वाधिक प्रभावित किया है।

प्रश्न 23. प्रेमचंद के चार उपन्यासों के नाम बताइए।

उत्तर प्रेमचंद द्वारा लिखित चार प्रमुख उपन्यास है — (1) गोदान , (2) गबन , (3) सेवासदन तथा (4) निर्मला।

प्रश्न 24. हिंदी की किन्ही दो साहित्यिक आत्मकथा ओं का उल्लेख कीजिए।

उत्तर पाण्डेय बेचन शर्मा ‘ उग्र ’ की आत्मकथा ‘ अपनी खबर ’ तथा (2) हरिवंशराय बच्चन की आत्मकथा ‘ क्या भूलूं क्या याद करूँ ’

प्रश्न 25. हिंदी की किसी प्रेरणाप्रद आत्मकथा का नाम लिखिए।

उत्तर डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित मेरी आत्मकथा हिंदी की एक प्रेरणाप्रद आत्मकथा है।

प्रश्न 26. आत्मकथा विधा के एक प्रसिद्ध लेखक का नाम लिखिए।

उत्तर श्यामसुंदर दास , वियोगी हरि , डॉ. राजेंद्र प्रसाद , बाबू गुलाब राय , पाण्डेय बेचन शर्मा ‘ उग्र ’ हरिवंशराय ‘ बच्चन ’ , आदि श्रेष्ठ आत्मकथा लेखक है। हरिवंश राय बच्चन की आत्मकथा चार खंडों में विभक्त है — (1) क्या भूलूं क्या याद करूं , (2) नीड़ का निर्माण फिर , (3) बसेरे से दूर तथा(4) दशद्वार से सोपान तक।

प्रश्न 27. जीवनी और आत्मकथा में क्या अंतर है ?

उत्तर जीवनी में किसी अन्य व्यक्ति के जीवन की घटनाओं का वर्णन होता है, जब की आत्मकथा में लेखक स्वयं अपने जीवन की कथा पाठको के समक्ष आत्मीयता के साथ प्रस्तुत करता है।

प्रश्न 28. ‘ कलम का सिपाही ’ किस साहित्यकार की जीवनी है ?

उत्तर ‘ कलम का सिपाही ’ हिंदी के प्रमुख कहानीकार , उपन्यासकार अमृतराय की जीवनी है।

प्रश्न 29. शुक्लोत्तर युग के दो प्रमुख जीवनी लेखकों एवं उनकी कृतियों का उल्लेख कीजिए।

उत्तर (1) विष्णु प्रभाकर — आवारा मसीहा
(2) रामविलास शर्मा निराला की साहित्य साधना।

प्रश्न 30. आत्मकथा से आप क्या समझते हैं ? किन्ही दो आत्मकथा लेखकों और उनकी रचनाओं के नाम लिखिए।

उत्तर लेखक जब स्वयं अपने जीवन की कथा को पाठकों के समक्ष पूर्ण आत्मीयता के साथ प्रस्तुत करता है तो उसे आत्मकथा कहते हैं। बाबू गुलाबराय और पाण्डेय बेचन शर्मा ‘ उग्र ’ हिंदी के प्रसिद्ध आत्मकथा लेखक हैं और उनकी आत्मकथा का नाम क्रमशः ‘ मेरी असफलताएं ’ और ‘ अपनी खबर ’ है।

प्रश्न 31. अज्ञेय की किसी एक रचना का नाम लिखिए।

उत्तर शेखर: एक जीवनी ( दो भाग) , उपन्यास विधा।

प्रश्न 32. हिंदी का प्रथम मौलिक उपन्यास और उसके लेखक का नामोल्लेख कीजिए।

उत्तर प्रथम मौलिक उपन्यास— परीक्षागुरु। लेखक — श्रीनिवास दास।

प्रश्न 33 . किसी एक संस्मरण लेखक का नाम लिखिए।

उत्तर बनारसीदास चतुर्वेदी, पद्मासिंह शर्मा , कन्हैयालाल मिश्र, कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर आदि हिंदी के प्रमुख संस्मरण लेखक है


मैट्रिक परीक्षा का क्वेश्चन पेपर | Uttar Pradesh Matric Exam Hindi

Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *